शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

मेरा टिकट जनता के पास : सोनाराम


मेरा टिकट जनता के पास : सोनाराम

बायतु क्षेत्र की बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत में स्थित खेमा बाबा अरणेश्वर धाम में शुक्रवार को विधायक कोटे से निर्मित सभा भवन का लोकार्पण विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने किया।समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा टिकट जनता के पास है, जनता जैसा कहेगी वैसा करूंगा। चौधरी ने कहा कि तेल की रॉयल्टी का हिस्सा यहां के जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर खर्च हो इसके लिए आवाज उठाई तो तीन प्रतिशत मंजूरी मिली। बायतु क्षेत्र के गांवों को दूसरे चरण में इंदिरा गांधी नहर के पानी के लिए प्रथम चरण से बाहर किया पानी यहां के जनता की पहली आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसानों का महापड़ाव चौखला में हुआ जिसका नतीजा आपके सामने है। विधायक ने कहा कि सोनिया गांधी के आने से पूर्व ही 156 करोड़ की मंजूरी दे दी गई। उन्होंने कहा कि परिवार एपीएल हो या बीपीएल लाइट की सभी को जरूरत रहती है। सभी के बच्चे पढ़ते है, उजाले के लिए हर परिवार को कनेक्शन मिलेगा।उन्होंने पेयजल परियोजनाओं पर अधिक अधिकारी लगा कर कार्य को जल्दी पूरा करना चाहिए ताकि आमजन को गर्मियों में राहत मिले। विधायक चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। समारोह में प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बीसीसीबी अध्यक्ष डूंगरराम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चेतन राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष नेमीचंद, सरपंच बालीदेवी, रुपाराम जाणी, उपसरपंच मूलाराम सारण, समाजसेवी गोमा राम पोटलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें