शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

बाड़मेर।जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रवीवार को

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रवीवार को 

बाड़मेर। नईदिल्‍ली में कांग्रेस की प्रस्‍तावित महारैली को देखते हुए उप मुख्‍य सचेतक रतन देवासी और जिला सह प्रभारी भीखाराम की अध्‍यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का आयोजन रविवार 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में किया जाएगा।

जिला अध्‍यक्ष फतेह खान ने बताया कि आगामी 4 नवंबर को दिल्‍ली में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय स्‍तर की रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें बाड़मेर से अधिक से अधिक संख्‍या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिल्‍ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबध में विचार विर्मश करने के लिए उप मुख्‍य सचेतक रतन देवासी और जोधपुर संभाग सह प्रभारी भीखाराम की अध्‍यक्षता रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

फतेह मोहम्‍मद ने बताया कि इस बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, समस्‍त प्रधान, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, पालिकाध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें