जनप्रतिनिधियों के सामने निरुत्तर हुए अफसर जिला परिषद की बैठक में बिजली व पानी के मुद्दे पर हंगामा, मंत्री ने कहा: अफसर बैठक में तैयारी के साथ आएं बाड़मेरजिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली के मुद्दे पर अफसरों को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। मंत्री व जिला परिषद सदस्यों के सवालों की बौछार के आगे अफसर निरुत्तर हो गए। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की धीमी गति को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों को जमकर लताड़ पिलाई। बिजली के कृषि कनेक्शनों में देरी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों पर गुस्सा झाड़ा। जलदाय विभाग के अफसरों की गैर मौजूदगी पर काफी देर तक शोर शराबा हुआ। यहां तक राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आए। इसके अलावा पंचायत समितियों की बैठकों में जलदाय विभाग के अफसर उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की। जिला परिषद की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख मदन कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बिजली के मुद्दे पर श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से बीपीएल परिवारों को लाभांवित करने में भेदभाव बरता जा रहा है। अभी तक पचास फीसदी परिवारों को भी बिजली के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में पारदर्शिता की जरूरत है। जिस व्यक्ति के नाम से मीटर इश्यू हुआ है, उसके घर पर ही मीटर लगाया जाए, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जनप्रतिनिधियों के सवालों का डिस्कॉम के अफसर जवाब नहीं दे पाए तो राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि आधी अधूरी तैयारी के साथ बैठक में आने की बजाय पूरी तैयारी के साथ आया करें। बायतु विधायक कर्नल सोना राम चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाए। शेष पेज त्न१९ पेयजल के मुद्दे पर जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी ने कहा कि गांवों की जलप्रदाय योजना विफल साबित हो रही है। गांवों में नियमित जलापूर्ति ठप है। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि पंचायत समितियों की बैठकों में जलदाय विभाग के अधिशाषी व अधीक्षण अभियंता अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।शिव प्रधान गंगासिंह राठौड़ ने कहा कि सीएचसी शिव में सर्पदंश के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। बीपीएल व गैर बीपीएल परिवारों को महंगे दामों पर बाजार से इंजेक्शन खरीदने पड़ रहे हैं। इस मौके पर कलेक्टर भानु प्रकाश एटुरु ने योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान एसपी राहुल बारहट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल समेत अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बिजली के कृषि कनेक्शनों का मुद्दा उठाया जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी ने कहा कि शिव क्षेत्र के किसानों ने सामान्य व स्पेशल बिजली कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा करवा रखी है। मगर डिस्कॉम के पास सामग्री नहीं होने से कनेक्शन नहीं दिए जा रहे । सैकड़ों किसान लंबे समय से डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इस पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने कहा कि डिमांड राशि जमा करवाने वाले किसानों को दीपावली से पहले बिजली के कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। कौन से थे फर्जी अफसर जिला परिषद बैठक में फर्जी अफसर बनकर स्कूलों में पोषाहार की जांच करने का मुद्दा सामने आया। पोषाहार सप्लायर्स की ओर से तर्क दिया गया कि जिला परिषद के अधिकारियों की ओर से स्कूलों में पोषाहार का निरीक्षण नहीं किया जाकर कुछ लोग फर्जी अफसर बनकर स्कूलों में पहुंचे थे। इस आशय की बीईईओ ने भी शिकायत कर रखी है। जिसकी जांच मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर रहे हैं। |
शनिवार, 27 अक्टूबर 2012
जनप्रतिनिधियों के सामने निरुत्तर हुए अफसर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें