शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी
पटना। एक अनूठे प्रयोग करते हुए बिहार सरकार ने जेलों में जिम और लाइब्रेरी बनाने का फैसला लिया है। देश में ऎसा पहली बार होगा जब जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कैदियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इंस्पेक्टर जर्नल आंनद किशोर का कहना है कि वे यह योजना बिहार की 8 सेन्ट्रल और 31 जिला जेलों में लागू करने वाले हैं। वर्तमान में बिहार की जेलों में लगभग 25,000 कैदी बंद है।

किशार ने यह भी बताया कि सभी सेन्ट्रल जेलों में जिम बनाने के लिए 1 लाख प्रत्येक जेल के लिए मंजूर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले महीने तक बिहार की जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त करवा दी जाएगी।

जेल की लाइब्रेरी में धर्म,विज्ञान और मनोरंजन की किताबे होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें