सोमवार, 26 मार्च 2012

बीएसएनएल का जबर्दस्त प्लान, मुफ्त में कीजिए लोकल-एसटीडी कॉल!

निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों को पटखनी देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जबर्दस्त स्कीम लॉन्च की है। बीएसएनएल ने अपने चेन्नई सर्किल में अनलिमिटे़ड प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत बीएसएनल के ग्राहक लैंडलाइन पर लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त में कर सकते हैं। जबकि बीएसएनल के मोबाइल पर कॉल की दर 60 पैसे प्रति मिनट होगी जबकि दूसरे नेटवर्क्स पर 1 रुपए प्रति मिनट होगी।
इसके लिए बीएसएनल ने दो प्लान लॉन्च किए हैं यूएल-450 और यूएल-600। यूएल-450 प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को 450 रुपए महीने रेंट होगा जिसके बदले वो बीएसएनएल लैंडलाइन पर लोकल और एसटीडी असीमित बातें कर पाएंगे जबकि बीएसएनएल मोबाइल पर 60 पैसे प्रति मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 1 रुपए प्रति मिनट की दर से बात होगी जबकि यूएल-600 प्लान में ग्राहकों को 600 रुपए महीना किराया देना होगा जिसमें वो बीएसएनएल लैंडलाइन और बीएसएनएल मोबाइल पर लोकल और एसडीटी असीमित बातें कर सकते हैं। जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने की दर 1 रुपया मिनट होगी।

राजस्थान बजट भाषण की शुरुआत हंगामे से

जयपुर। विधानसभा में जैसे ही मुख्यमंत्री ने बजट भाषण शुरू किया, एक सदस्य ने किसानों को लेकर जोर जोर से अपनी बात कहना शुरू कर दिया। इस पर खासा हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया कि किसानों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। वे यह भी आरोप लगा रहे थे कि विधानसभा के बाहर किसी भी प्रकार का पैकेज घोषित नहीं किया जाए। यह गंभीर मामला है।
इस बीच सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का इस बार का वित्तीय घाटा कम हुआ है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था सहित अपने कई कार्य गिनाए हैं। जननी सुरक्षा योजना से के अलावा बीपीएल आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करा रहे हैं। इंदिरा आवास योजना के तहत हुडको के सहयोग से 10 लाख ग्रामीण बीपीएल लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण शुरू : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में राज्य विधानसभा में बजट भाषण पढऩा शुरू कर दिया है। गहलोत के इस बजट में कई टैक्स और रियायतों को लेकर संभावनाएं, आशाएं बन रही हैं। बजट में गहलोत ने शुरुआत में राज्य में अब तक किए गए प्रावधानों, कार्यों का उल्लेख किया है। गहलोत का कहना है कि पिछले बजट में जो प्रावधान किए गए थे, उनमें से ज्यादातर पर काम हो रहा है।

सड़कों को सुदृढ़ किए जाने पर जोर: सार्वजनिक निर्माण में गांवों को ग्रेवल रोड से जोड़ा जाएगा। 250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। विश्व बैंक के सहयोग से 1000 गांवों को फायदा पहुंचाया जाएगा।
राज्य मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 2036 किलोमीटर लंबे मे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे। इनमें कोटपूतली-नीमका थाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल। 2600 किलोमीटर की जिला सड़कों को भी अच्छा बनाया जाएगा। इनमें ज्यादातर जिले शामिल होंगे।
 
 

सुबह से शाम तक मंदिरों में लग रही कतारें


सुबह से शाम तक मंदिरों में लग रही कतारें

नवरात्रा जगह-जगह चल रहे हैं अनुष्ठान, भजनों पर झूम रहे श्रद्धालु  

जैसलमेर नवरात्रा महोत्सव के चलते इन दिनों देवी भक्तों में श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है। सुबह व शाम के समय आरती के दौरान सभी देवी मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहते हैं। वहीं दिन भर मंदिरों में भक्तों की रेलमपेल लगी रहती है। कई देवी मंदिरों में यज्ञ, हवन तथा स्तुतियों भी चल रही है। जिसमें साधक व श्रद्धालु श्रद्धा के साथ भाग ले रहे है। शहर के कालेडूंगर रॉय मंदिर सुखिया नाड़ा, खेजडिय़ा मंदिर, हिंगलाज मंदिर, बोर्डर होम गार्ड मंदिर, भणियाणी सा के मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। वहीं देर रात्रि तक भजन मंडलियों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। भजन संध्याओं में देर रात्रि तक श्रद्धालु भजनों की धुनों पर नाचते गाते देखे जा सकते है। साथ ही देवी मंदिरों को विशेष एवं चकाचक रोशनी से भी सजाया गया है। शहर के आसपास स्थित प्रमुख शक्तिपीठों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देगराय मंदिर, कालेडूंगर रॉय मंदिर, नभ डूंगर, खाभा सहित अन्य देवी मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। कई जगहों पर शतचंडी यज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही अन्य जिलों से भी श्रद्धालु देवी के दर्शनों के लिए शक्तिपीठों पर उमड़ रहे है।

डेजर्ट क्लब में भी हो रहे हैं आयोजन: नवरात्रा के दौरान डेजर्ट क्लब में भी महिलाओं द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे है।ऑफिसर लेडिज क्लब की ओर से नवरात्रा के दौरान डेजर्ट क्लब प्रांगण में नववर्ष व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर होने वाले आयोजनों में महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

जैसलमेर, सोमवार, २६ मार्च, 201२

अवैध बंदूक व शराब जब्त, दो गिरफ्तार
रामगढ़ रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाधिकारी सत्यदेव आडा ने मय जाब्ते के दबिश देकर एक अवैध बंदूक व अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार नहरी क्षेत्र के रिड़मल सब माईनर चक संख्या एक पर अवैध शराब की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई तो वहां जगदीश पुत्र रिड़मलराम के कब्जे से 13 पव्वे अंग्रेजी व 63 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। तलाशी के दौरान रिड़मलराम पुत्र मुकनाराम निवासी हड्डा मोहनगढ़ हाल निवास रिड़मल सब माईनर के कब्जे से अवैध टोपीदार बंदूक भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को आबकारी अधिनियम व आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।



धूमधाम से निकली गणगौर-ईसर की सवारी

कन्याओं ने अच्छे वर व सुहागिनों ने अखंड सुहाग की कामना की
 पोकरण चैत्र शुक्ल तीज को मनाया जाने वाला महिलाओं का पर्व गणगौर पोकरण शहर सहित आस पास क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिनों की ओर से अमर सुहाग व कुंआरी कन्याओं की ओर से अच्छे वर की कामना को लेकर गणगौर का वृत रखकर भगवान शिव व पार्वती की आराधना कर मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की गई। महिलाओं व कन्याओं ने भगवान शिव के प्रतीक ईसर व पार्वती का प्रतीक गवर की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की तथा सुहागिनों ने अपने सुहाग के लम्बी उम्र की कामना की।

गवर व्रत का किया उत्थापन : सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लम्बी उम्र व जीवन में खुशहाली के लिए गवर का व्रत रखती है तथा उसका उत्थापन धूमधाम के साथ किया जाता है। उसी के अंतर्गत रविवार को जिन महिलाओं ने अपने व्रत का उत्थापन किया उन्होंने महिलाएं सज धज कर ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय पब्लिक पार्क में जाकर गणगौर की कथा व पूजा अर्चना की। जिसके चलते दिनभर शहर में नए परिधानों व आभूषणों से सजी-धजी महिलाओं, युवतियों व कन्याओं के समूह ढोल नगाड़ों के साथ पब्लिक पार्क, तालाब व बावडिय़ों ओर जाते हुए देखे गए। जिससे कस्बे में माहौल धर्ममय हो गया।

शाम को हुआ मेले का आयोजन: शाम के समय परंपरागत रूप से पोकरण फोर्ट में गणगौर मेले का आयोजन किया गया। यहां ईसर-गवर की प्रतिमाओं को शृंगार चौकी पर शाम पांच बजे सजाया गया। इस अवसर पर कस्बे की सैकड़ों महिलाओं ने उनकी पूजा-अर्चना की व अच्छे घर-वर की कामना की। इस अवसर पर पोकरण फोर्ट के ठाकुर नागेन्द्रसिंह द्वारा सपत्निक ईसर व गवर की पूजा अर्चना की। ईसर-गवर की प्रतिमाओं की सवारी निकाली गई। जो पोकरण फोर्ट में ही स्थित मेनमालिया भुर्ज व भीम कोठार के पास स्थित घने वृक्षों में उनका विधिविधान से विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। उसके पश्चात् प्रतिमाओं को पुन: फोर्ट में स्थित एक कक्ष में लाकर रखा गया।

खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रूणिचा रा धणिया.

खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रूणिचा रा धणिया...  
कूंपावास रामदेव की बेरी पर भजन संध्या



बालोतरा सिवाना क्षेत्र के कूंपावास गांव की सरहद में स्थित श्री रामदेवजी की बेरी पर शनिवार रात को भजन संध्या एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम का आयोजन हुआ। संन्यासी आश्रम आबूरोड़ के महंत जगदीशनंद सरस्वती महाराज, हनुमान बगेची समदड़ी, गादीपति नृसिंहदास महाराज व रामदेव की बेरी कूंपावास महंत योगेन्द्र गिरी महाराज के सान्निध्य में भजनों की प्रस्तुतियां दी।

भजन संध्या का आगाज गायक कलाकार प्रकाश माली ने गणपति वंदना म्हें थाने सिंवरू गणपत देवा... से किया। उन्होंने गुरू महिमा सतगुरु आया पावणा... सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने महाराणा प्रताप की गाथा को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजनों पर कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी।

भजन संध्या में सरपंच हुकमसिंह खींची, लालाणा सरपंच हेमाराम, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, गुणेशाराम चौधरी कनाना, वगताराम मेली, समाज सेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर, राधेश्याम माली, भैरूलाल डागा, भिक्षु ग्रुप बालोतरा के नरेश भंडारी, महावीर डागा, दीपाराम प्रजापत जसोल, गणपतसिंह कुसीप, नेनाराम चौधरी पूर्व सरपंच सहित हजारों की संख्या में स्त्री, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे। मंच का संचालन ओम महावार ब्यावर ने किया।

इंजीनियरिंग छात्र से वसूले लाखों, कर दिया आग के हवाले!


बंगलौर. यहां के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (फर्स्‍ट ईयर) के छात्र को रैगिंग का खौफनाक रूप झेलना पड़ रहा है। लड़के को उसके हॉस्‍टल के बाथरूम में बुरी तरह जला हुआ पाया गया। उसका शरीर 60 फीसदी जल चुका है। अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय यह छात्र जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने माना है कि यह मामला कॉलेज रैगिंग से जुड़ा हुआ है।


बेल्लारी रोड पर येलाहंका वायु सेना स्टेशन के पास स्थित इस कॉलेज के छात्र ने खुद आग लगाई या उसे किसी ने आग के हवाले किया, पुलिस यह पता करने में जुटी है। लेकिन लड़के के माता-पिता के मुताबिक मामला संदेहास्‍पद है और उनके बेटे को किसी ने आग के हवाले किया है।

जानकारी के मुताबिक, केरल के कन्नूर जिले का रहने वाला अजमल यहां एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसके कॉलेज के सीनियर्स का एक ग्रुप उसे लगातार परेशान करता रहता था। वे लोग उसे डराते धमकाते रहते थे। इनकी प्रताड़ना से बचने के लिए अजमल मे अपनी मां के लाखों के गहने चोरी करके उन्‍हें दे दिए थे। वे फिर भी नहीं माने। वे उससे लगातार पैसों की मांग करते रहते थे।

अजमल के पिता अबु-धाबी में एक प्राइवेट फर्म में ड्राइवर का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह यहां आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्टल के कॉमन बाथरूम में ज्वलनशील स्प्रीट रखी हुई थी। जब अजमल नहाने के लिए गया तो अचानक लाइट चली गई और उसके बाद बाथरूम में आग लग गई। पूरा मामला संदेहास्पद है।

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 मरे, 10 घायल



ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 मरे, 10 घायल
नेड़ली मामजी के मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे एक ही परिवार के सदस्य, बागावास सरहद में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर

बालोतरा मंडली थाना अंतर्गत बागावास-नेड़ली संपर्क सड़क पर बागावास सरहद में एक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से उसमें सवार एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। वहीं दस अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया, जहां से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।

मंडली थानाधिकारी रेंवतसिंह भाटी के अनुसार साथुणी पुरोहितान निवासी एक ही परिवार के सदस्य ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर नेड़ली स्थिति मामाजी के थान पर दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे। बागावास सरहद में मोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में देवाराम (25) पुत्र अमाना राम प्रजापत व सुगनोदेवी (45) भीखाराम प्रजापत निवासी साथूणी पुरोहितान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पचपदरा एंबुलेंस 108 को सूचना मिलने पर ईएमटी दलाराम खारवाल व पायलट सुरेश माली घायलों को राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाए। घायलों में किशनोदेवी (35) पत्नी मोहनराम व तारों देवी (18) पत्नी डायाराम की स्थिति गंभीर होने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं अन्य घायलों हेमाराम पुत्र भीखाराम, अखाराम पुत्र दुर्गाराम, कमला देवी पत्नी मूलाराम, मूली पत्नी दुर्गाराम, उगमोदेवी पत्नी रेवताराम, मुकनाराम पुत्र दुर्गाराम व जमनादेवी पत्नी तगाराम का उपचार बालोतरा अस्पताल में चल रहा है। 

बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

भिंयाड़ कानासर गांव में रविवार सुबह बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कानासर निवासी मेघाराम पुत्र सुराराम (30) व रमेश कुमार गुर्जरों की ढाणी से कानासर जा रहे थे। करीब नौ बजे पीछे से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर दोनों को राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान मेघाराम की मौत हो गई। वहीं रमेश का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
--

गुरुवार, 22 मार्च 2012

रामजन्म भूमि बम से उड़ाने की धमकी

रामजन्म भूमि बम से उड़ाने की धमकी

अयोध्या। देश की अतिसंवेदनशील अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि और फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां सनसनी फैल गई है। फैजाबाद के जिला जज रामवृक्ष यादव को स्पीड पोस्ट से मिले पत्र के बाद आनन-फानन में अयोध्या तथा फैजाबाद में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

अयोध्या और उसके आस पास के क्षेत्रों सहित फैजाबाद कचहरी में जगह जगह तलाशी लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के.चतुर्वेदी ने गुरूवार को यहां बताया कि फैजाबाद जिला जज को एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें श्रीराम जन्मभूमि और कचहरी को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। यह पत्र गुमनाम है और बाएं हाथ से लिखा गया है। इस पत्र को पाते ही यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जिले की हर जगहों और चौराहों पर तलाशी ली जा रही है।

बर्बाद हुआ झाखरड़ा, बेफिक्र सरकार?

बर्बाद हुआ झाखरड़ा, बेफिक्र सरकार?

बाड़मेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नारा है-पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ। बाड़मेर जिले के झाखरड़ा क्षेत्र के हालात मुख्यमंत्री के इस नारे की पोल खोल रहे हैं। हालत यह है कि लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, पानी के भराव के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा आ रही है और यहां का विद्युत ग्रिड सब स्टेशन भी पानी में डूबा है। इस क्षेत्र की हालत बद से आगे निकलकर बदतर हो गई है।

झाखरड़ा क्षेत्र में पिछले तीन वर्ष से करीब पांच किलोमीटर के दायरे में पानी फैला हुआ है। पानी का भराव एक फीट से लेकर तीस फीट तक हो गया है। इस पानी में चार डामर सड़कें डूबी हुई है, जिससे इस क्षेत्र के गांवों के रास्ते बदलकर लम्बे हो गए हैं। जिन्दगी यहां इतनी मुश्किल हो गई है कि जीने वाले पिछले तीन वष्ाü से तौबा-तौबा कर रहे हैं,लेकिन उनकी सुनने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं है।

प्रशासन व सरकार ने तो जैसे इस क्षेत्र से मुंह ही मोड़ लिया है। पानी से पीडित ग्रामीण विरधाराम व उनके साथ खड़े लोग बताते हैं कि हमने कलक्टर से लेकर मंत्रीजी (राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हेमाराम चौधरी) तक सबको बताया, लेकिन वे भी कहते हैं कि इसका तो क्या करें। अब तो ग्रामीणों ने पानी से होने वाली बर्बादी को अपनी नियति मानकर किसी को कुछ कहना ही छोड़ दिया है।

किसानों की जमीन बर्बाद
करीब पांच सौ मीटर दूर पानी में डूबी हुई एक झोपड़ी की ओर इशारा करते हुए किसान मोहनलाल मुंशीराम नैण बताते हैं कि वहां पर उनकी एक सौ बीघा खातेदारी जमीन है। झोपड़ी तो कब की छूट गई, लेकिन जमीन भी पानी में गई। कमोबेश बर्बादी की यह कहानी कई किसानों के माथे पर साफ नजर आती है। किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन को पानी व इससे उपजे खार ने बंजर बना दिया है।

पता लगवाते हंै कि क्या स्थिति है
झांकरड़ा के हालात के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। पता लगवाते हैं कि क्या स्थिति है। इस बाद ही कुछ कहना संभव होगा।
-अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर

वन्य प्राणी गायब पौधे पानी में
झाखरड़ा क्षेत्र में वन विभाग की करीब ढाई हजार बीघा जमीन है। अधिकांश जमीन पानी में डूब गई है। यहां रहने वाले वन्य प्राणी यथा हरिण, काला हरिण, खरगोश, लोमड़ी, तीतर इत्यादि वन्य जीव गायब हो गए हैं। ग्रामीण बताते हैं कि हजारों जीव डूबकर मर गए। वन विभाग ने यहां पर 1500 से अधिक पौधे लगाए, वह भी पानी में डूब गए।

नर्मदा से आता है पानी
राजस्थान गुजरात सीमा पर नर्मदा नहर पर एस्केप नहीं है। एस्केप नहीं होने के कारण नहर में पानी अधिक होने पर इसे झाखरड़ा क्षेत्र में खुले में छोड़ा जा रहा है। यह स्थिति पिछले तीन वर्ष से यथावत है। इसलिए पांच किलोमीटर की परिधि में समंदर बना हुआ है, जो बढ़ता ही जा रहा है।

जसवंतसिंह ने संसद में उठाया डीएनपी का मुद्दा


जसवंतसिंह ने संसद में उठाया डीएनपी का मुद्दा

बाड़मेर। पूर्व विदेश मंत्री और दार्जिलिंग सांसद जसवंतसिंह ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रीय मरू उद्यान डीएनपी का मुद्दा उठाया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि यहां के बाईस गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इन गांवों में कुएं से पानी निकालने के लिए बिजली नहीं देते है।

उन्होंने कहा कि डेजर्ट नेशनल पार्क का अनुवाद क्या करूं? इस पर श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि मरू स्थल राष्ट्रीय उद्यान। जसवंतसिंह ने उनसे सवाल किया कि मरू स्थल में उद्यान कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि मेरा गांव, मेरा घर इन बाईस गांवों के छोर पर है, जहां मैने बचपन बिताया है। हम कुओं से पानी नहीं निकाल पाएंगे तो धंधा क्या करेंगे?

श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री पशु मेला परवान पर,

समापन से पहले शबाब पर आने लेगा मेला

श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री पशु मेला परवान पर, पुरस्कार वितरण समारोह आज, अब तक पहुंचे 14,133 पशु
loading... 
बालोतरा  श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री पशु मेला अब पूरे परवान पर है। दिन में जहां पशु प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, वहीं रात में मेला मैदान में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम पशुपालकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। बुधवार को मेले में आयोजित अश्व प्रतियोगिताओं ने आगंतुकों का मन मोह लिया। मेला अधिकारी बीआर जेदिया ने बताया कि मेले में बुधवार शाम तक कुल 14, 133 पशु पहुंचे। इनमें गोवंश 7,189, घोड़े 2177, ऊंट 4,177 और 3000 अन्य पशु पहुंचे हैं।

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता

मेले के दौरान क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जोधपुर एवं बाड़मेर इकाइयों की ओर से म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन रोचक प्रतियोगिताओं में मेलार्थियों एवं कलाकारों ने उत्साह से भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में मेला अधिकारी बीआर जैदिया, डॉ. अजय गोस्वामी, चैनसिंह भाटी, पुष्कर प्रदीप, मुकेश व्यास का सहयोग रहा।

कल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र, मंदिरों में तैयारियां शुरू


चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर घर-घर में देवी आराधना का दौर शुरू हो जाएगा। इस मौके पर शुभ मुहूर्त में घर-घर में घट स्थापना की जाएगी। घट स्थापनाा का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6:31 से 7:34 तक रहेगा। राजस्थान ज्योतिष परिषद के महासचिव डॉ. विनोद शास्त्री के अनुसार सुबह 8:02 से 11:03 बजे तक लाभ व अमृत के चौघडि़ए में भी घटस्थापना शुभ है। अभिजित मुहूर्त में भी घटस्थापन करना श्रेष्ठ माना गया है जो दोपहर 12.09 से 12.57 तक रहेगा। इस बार नवरात्र में पंचमी तिथि की वृद्धि हो जाने के कारण दस दिन के नवरात्र रहेंगे। पंचमी तिथि पूर्ण होती है इसका बढऩा धन धान्य एवं समृद्धि की दृष्टि से अच्छा माना जाता है।


शिला मां के दरबार में विशेष इंतजाम : शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। आमेर के शिला माता मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए बैरिकेडिंग व टेंट लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।


शुरू होगा विक्रमी संवत 2069 : विक्रमी संवत 2069 का शुभारंभ भी शुक्रवार से हो जाएगा। मेष राशि का सूर्य भी शुक्रवार को ही आ रहा है। इस कारण इस वर्ष का राजा एवं मंत्री दोनों पद शुक्र के हाथ लगे हैं। शुक्र अत्याधुनिक तकनीक का मालिक है तथा संचार एवं उर्जा का भी स्वामी है। इसलिए इस वर्ष संचार, ऊर्जा एवं नए वैज्ञानिक आविष्कारों में चमत्कार दिखाई देंगे।

2 साल लिव इन के बाद प्रेमिका के कर दिए 8 टुकड़े

नई दिल्ली. इंद्रलोक इलाके से 17 मार्च को नाले में मिली एक युवती की लाश का रहस्य दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक शव पूजा नाम की लड़की था जिसकी हत्या उसके ही प्रेमी ने की। पुलिस के अनुसार पूजा पिछले दो साल से योगेश शर्मा नाम के लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बीती 16 मार्च को योगेश ने अपने दोस्ते के साथ मिलकर पूजा की हत्या कर दी और फिर उसके शव के आठ टुकड़े करके नाले में फेंक दिए।



17 मार्च से मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का कहना है कि उन्हें शव के पास एक फोटो भी फटा हुआ मिला था जिसके टुकड़े जोड़कर मृतका की पहचान पूजा के रूप में की गई। जांच में पता चला कि पूजा पिछले दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसकी बांह पर एक टैटू गुदा था जिस पर वाईएस लिखा था। पुलिस ने इसी जानकारी के आधार पर योगेश शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया।



योगेश ने पुलिस को बताया कि पूजा उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो उस पर शादी का दबाव बना रही थी। उसे पूजा पर धोखा देने का भी शक था जिसके चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूजा की हत्या की योजना बनाई। बीती 16 मार्च की रात को उसने पहले पूजा का गला दबाकर हत्या की फिर दोस्तों के साथ जमकर शराब पी और शव के 8 टुकड़े किए। बाद में उसने नालें में फेंककर लाश को ठिकाने लगा दिया।

तलाक लेना पड़ेगा महंगा, पत्‍नी को देना होगा संपत्ति में हिस्‍सा!

नई दिल्ली. सरकार विवाह से जुड़े कानूनों में बड़े बदलाव की तैयारी में है। विवाह कानून में यह संशोधन बिल शुक्रवार को कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता है, जिसके बाद इसे संसद के बजट सत्र में पेश किया जा सकता है।
 
अगर इन बदलावों को संसद से मंजूरी मिल गई तो तलाक और तलाकशुदा माता-पिता और उनके बच्चों के कानूनी अधिकारों में बड़ा बदलाव आ जाएगा। प्रस्तावित विवाह कानून (संशोधन) अधिनियम, 2010 के तहत विवाह के बाद पति द्वारा अर्जित जायदाद में उसकी पत्नी की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा नए कानून में गोद लिए गए बच्चों को कानूनन उतना ही हक मिलेगा, जितना किसी भी दंपती की संतान (जैविक) को मिलता है। इसके अलावा अगर इन संशोधनों ने अमली जामा पहना तो तलाक लेने के भी नियमों में बड़े बदलाव होंगे।

विवाह कानून (संशोधन) अधिनियम को दो साल पहले राज्य सभा में पेश किया गया था। इसे बाद में संसद की कानून, न्याय से जुड़ी स्थायी समिति के पास विचार के लिए भेज दिया गया था। प्रस्तावित बिल में 'विवाह संबंध टूटने और किसी भी सूरत में रिश्ता बहाल न होने' को भी तलाक मंजूर करने के लिए वजह माना गया है। संसद की स्थायी समिति ने पिछले साल मार्च में तलाक के लिए संयुक्त रूप से आवेदन करने से पहले कुछ समय प्रतीक्षा करने के नियम को खत्म करने का विरोध किया था।

कैबिनेट नोट के मुताबिक महिला को पुरुष के ऊपर एक अन्य अधिकार दिया जा सकता है, जिसमें 'शादी टूटने और दोबारा रिश्ता कायम न होने' की स्थिति में महिला के पास इस आधार पर अपील का अधिकार होगा, लेकिन पुरुष के पास ऐसा कोई कानूनी हक नहीं होगा।
स्थायी समिति की सिफारिश को आंशिक तौर पर मंजूर करते हुए सरकार ने तलाक से पूर्व प्रतीक्षा के समय को तय करने का अधिकार कोर्ट के विवेक पर छोड़ने का फैसला किया है। नए सिरे से ड्राफ्ट हुए बिल के मुताबिक अगर किसी बच्चे के माता-पिता तलाक लेकर किसी और से शादी करते हैं तो उस शख्स की संतान के अधिकार गोद लिए गए बच्चे की ही तरह होंगे। सरकार ने स्थायी समिति की उस सिफारिश को भी मान लिया है, जिसमें तलाक की स्थिति में महिला के पास पति की संपत्ति में हिस्सेदारी का अधिकार दिए जाने की बात कही गई है। लेकिन संपत्ति में कितना हिस्सा तलाक ले रही महिला को मिलेगा, इसका फैसला कोर्ट केस दर केस करेगा।

लालू एम्स में भर्ती

 

नई दिल्ली.राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालू को उच्च रक्तचाप और ब्लड शुगर की शिकायत है। लालू के करीबियों के मुताबिक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद एम्स में उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों के मुताबिक 63 वर्षीय लालू प्रसाद यादव इस समय खतरे से बाहर है। उन्हें बुधवार देर शाम अचानक तबियत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।

महात्मा गांधी नरेगा में 22 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत


महात्मा गांधी नरेगा में 22 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत 

बाड़मेर, 22 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की चौहटन,सिणधरी एवं बालोतरा पंचायत समिति में 22 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत किए गए कार्यों में टांका निर्माण, सड़कें एवं नाडी खुदाई कार्य ामिल है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ 64 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत बुरहान का तला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 63 कार्य लागत 80.64 लाख, तालसर ग्राम पंचायत में वगत नाडी खुदाई 4.73 लाख, सोमराड नाडी 9.89 लाख, अमर नाडी खुदाई 5.09 लाख, भैर नाडी खुदाई 9.89 लाख, गोचर नाडी खुदाई कृष्ण का तला डिचकमबेंड 10.03 लाख, गोचर नाडी खुदाई वसिये का तला 10.03 लाख, ग्रेवल सड़क माखन का तला फांटा से सईद का तला सरहद तक 12.09 लाख, ग्रेवल सड़क सोमराड़ से पीएमजीवाई कृष्ण का तला स्कूल फांटा 16.19 लाख, ग्रेवल सड़क सोमराड़ से बीओपी 5 तक 16.19 लाख, ग्रेवल सड़क गंगूपुरा से जानू की बावड़ी 12.09 लाख कुल 106.22 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। गौहड़ का तला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 55 कार्य एवं ग्रेवल सड़क गौहड़ का तला से सैयद का तला 23.70 लाख एवं ग्रेवल सड़क आगनाह की ाणी से रावताराम की ाणी तक 8.03 लाख कुल 97.73 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बावड़ी कला ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई दूरा नाडी 9.62 लाख, नाडी खुदाई छछी नाडी 9.62 लाख एवं टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 97.09 लाख, नवातला जैतमाल ग्राम पंचायत में 55 टांका निर्माण कार्य, खीवसर नाडी खुदाई 9.11 लाख, नाडी खुदाई भीलों का तला 9.11 लाख,ग्रेवल सड़क बस स्टोन से मान घाट तक 14.84 लाख, ग्रेवल सड़क पंचायत भवन से भीलों का वास 14.84 लाख कुल 123.01 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। चौहटन ग्राम पंचायत में 33 टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क बस स्टेण्ड से बाईपास आंटिया मार्ग 12.46 लाख, सीनियर स्कूल से चन्द्रोखर मोची के घर तक 3.16 लाख, ग्रेवल सड़क कस्बा चौहटन से सणाउ जाने वाले मार्ग तक 3 किमी 18.59 लाख, ग्रेवल सड़क भाखरपुरा से अगराराम मेघवाल की ाणी तक 3 किमी 18.53 लाख, नाडी खुदाई कार्य चीपलनाडी 9.87 लाख,चोरलाई नाडी चौहटन 9.87 लाख कुल 112.08 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि ाोभाला जैतमाल ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क मोटासर में रणजीतपुरा 7.83 लाख, ग्रेवल सड़क बिणी से टिलुवाणियो की ाणी स्कूल तक 15.55 लाख, ग्रेवल सड़क लिडियाला से बिणियो की ाणी तक 15.55 लाख, टांका निर्माण के 70 कार्य कुल लागत 130.85 लाख, हाथला ग्राम पंचायत में 31 कार्य 37.20 लाख, धनाउ ग्राम पंचायत में बंधा निर्माण मगना पुत्र लाखा के बेरे के पास 2.10 लाख, बंधा निर्माण जुमा की ाणी के पास 3.50 लाख, टांका निर्माण के 16 कार्य कुल लागत 22.61 लाख, खारी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 13 कार्य, ग्रेवल सड़क अम्बावा से गंगासरिया तक 19.21 लाख, ग्रेवल सड़क सांवलासी से खवाला तक 19.21 लाख, ग्रेवल सड़क माडू का फांटा से पनोरिया सरहद 9.62 लाख कुल 63.64 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह ोक ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य, गे्रवल सड़क कालियों का तला से विरात्रा संपर्क सड़क 1 किमी से सुरजाणियो भीलो की ाणी तक 14.04 लाख, गंवाई भीलडी नाडी खुदाई 9.11 लाख, गंवाई नाडी खुदाई कार्य घोनिया 9.11 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। भंवरिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 39.44 लाख, रबासर ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के चार कार्य 27.45 लाख, पोकरासर में ग्रेवल संपर्क सड़क बिसारणिया से गोचर भूमि तक 20.96 लाख, अपूर्ण ग्रेवल सड़क डिडावा से मदावा तक 21.13 लाख, गे्रवल सड़क बोरला से साता 24.88 लाख कुल 47.01 लाख, जानपालिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 20 कार्य कुल लागत 29.42 लाख, धनाउ में टांका निर्माण के 22 कार्य, ग्रेवल सड़क ईटादा रोड़ से आबादी भूमि तक 4.37 लाख कुल 30.77 लाख, पनोरिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 20 कार्य,नाडी खुदाई 2 तथा ग्रेवल सड़क के दो कार्य कुल लागत 77.41 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह रमजान की गफन ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 48 कार्य एवं ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 104.54 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 


जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की कांकराला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य एवं नाडी खुदाई के 5 कार्य कुल 71.80 लाख, गंगावास ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य 54.48 लाख, सिणलीजागीर ग्राम पंचायत में 14 कार्य कुल लागत 16.80 लाख, मूंगड़ा में तीन नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क कार्य तथा टांका निर्माण के 12 कार्य कुल 52.52 लाख तथा गोल स्टोन ग्राम पंचायत में नया नाडा खुदाई खारची बेरी 5.86 लाख, टांका निर्माण के 46 कार्य 61.06 लाख, पचपदरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के दो कार्य 1.26 लाख, मूल की ाणी ग्राम पंचायत में तीन ग्रेवल सड़क एवं दो तालाब खुदाई कार्य 47. 35 लाख, कनाना ग्राम पंचायत में पनकी नाडी खुदाई कार्य 10 लाख, टांका निर्माण के 10 कार्य कुल लागत 22 लाख, खनोड़ा ग्राम पंचायत में खनोड़ा से खिदुपुरा तक ग्रेवल सडक 20.50 लाख, टांका निर्माण के 26 कार्य लागत 51.70 लाख तथा टापरा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क टापरा से हिगलाजिया बेरा तक 3.16 लाख तथा ग्रेवल सड़क टापरा से वरिया भगजी तक 30.45 लाख, कालेवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क आबादी भूमि क्षेत्र धनाणियो की ाणी 6.28 लाख तथा टांका निर्माण 1 कार्य, ाणी सांखला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण 3 कार्य, किटनोद ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य लागत 14.40 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि दूदवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य, तालाब खुदाई का एक तथा टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 111.22 लाख, चांदेसरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 14 कार्य कुल लागत 15.30 लाख, खटटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 6 कार्य, दो ग्रेवल सड़क तथा दो नाडी खुदाई के कार्य कुल लागत 33.66 लाख एवं टांका निर्माण के दो कार्य के लिए 2.40 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
श्रीमाली ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति की िवकर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य, ग्रेवल सड़क के तीन तथा 5 नाडी खुदाई कार्य के लिए 88.88 लाख, कमठाई ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 36 कार्य कुल लागत 43.20 लाख, नोखड़ा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 22 कार्य 26.40 लाख, सरनू चिमनजी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 47 कार्य 54 लाख, मालपुरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 4 कार्य 4.80 लाख, बोडवा में तालाब बंधाई 40.11 लाख, सेवनियाला में ग्रेवल सड़क 23.71 लाख, खुडाला में टांका निर्माण के 4 कार्य 4.80 लाख, छोटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 19 कार्य कुल लागत 22.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 

बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष ने की समीक्षा 
अल्प संख्यकों के कल्याण को 
सार्थक प्रयास की हिदायत 

बाडमेर, 22 मार्च। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है तथा अल्प संख्यकों के उत्थान के लिए धन की कमी नहीं है। वह गुरूवार को अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। 
इस अवसर पर आजाद ने बताया कि सरकार ने अल्प संख्यकों का कल्याण सुनिचत करने के लिए पृथक से अल्प संख्यक कल्याण मामलात विभाग का गठन कर जिला स्तर पर जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी का कार्यालय स्थापित किया है। उन्होने बताया कि उनके माध्यम से जिले में अल्प संख्यक के कल्याण के कार्यक्रमों का प्रभावी कि्रयान्वयन करने के साथ साथ विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के द्वारा सभी योजनाओं के लाभार्थियों में अल्प संख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिचत की जाए। 
आजाद ने जिले में वशर 2011 की जनगणना के आंकडों के आधार पर अल्प संख्यक बाहुल्य वाले गांवों तथा खण्डों का चिन्हिकरण करने के निर्दो दिए ताकि उनमें अल्प संख्यक कल्याण की योजनाएं संचालित हो सकें। साथ ही उन्होने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में लाभार्थियों के आंकडे निकाल कर उनमें अल्प संख्यक समुदाय के लाभान्वितों को भी सुचीबद्ध करने के निर्दो दिए। उन्होने विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित अल्पसंख्यकों के आंकडे भी पृथक से अंकित करने को कहा ताकि प्रभावी मोनिटरिंग की जा सकें। प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा के पचात उन्होने कहा कि अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण मुहैया कराया जाएगा। उन्होने अल्प संख्यक बाहुल्य गांव में एकीकृत बाल विकास योजना व सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी िक्षा की उपलब्धता को सुधारना तथा उर्दू िक्षण के लिए संसाधन व विकल्प सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले में मदरसा िक्षा के आधुनिकीकरण व मदरसों में रिक्त िक्षा सहयोगियों के पदों की भर्ती के प्रस्ताव प्रेशित करने के निर्दो दिए। 
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने अल्प संख्यक समुदाय के मेघावी विद्यार्थियों के लिए पूर्व मेट्रिक, उत्तर मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए ताकि अधिकाधिक अल्प संख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो सकें। उन्होने मौलाना आजाद िक्षा प्रतिश्ठान के माध्यम से भौक्षिक अवसंरचना को उन्नत करना, गरीबों के लिए स्वरोंजगार तथा मजदूरी रोजगार योजना, तकनिकी िक्षा के माध्यम से कौाल उन्नन आदि कार्यक्रमों के प्रभावी कि्रयान्वयन की भी आवयकता जताई। 
विधायक मेवाराम जैन तथा पदमाराम मेघवाल ने अल्प संख्यक समुदाय बाहुल्य वाले वार्डो ंतथा कच्ची बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं तथा सुघार के लिए कहा। 
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की जिले में प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एस. मीणा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
-2- 
ठोसकचरा निस्तारण के पुख्ता प्रबंध 


बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर में ठोस कचरा निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए है। वह गुरूवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्रदूषण रोक थाम की समीक्षा कर रहे थे। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि जिले के पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होंने बाड़मेर में होटलों व अस्पतालों से निस्तारित ठोस कचरे के संबंध में उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेहू रोंड पर ठोस कचरा के निस्तारण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा समस्त शहर का कचरा संग्रहित कर यहां लाने के निर्देश दिए। 
उन्होने बताया कि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियां पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के कपों को भी सीधे नालों या नालियों में नहीं डालकर वहां कचरा पात्रों में संग्रहित करने के लिए संचालकों को पाबंद करने की हिदायत दी। उन्होंने केन्द्र सरकार गुटखों के पाउच पर रोक लगाने सम्बन्धी निर्णयों को भी कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए। 
डॉ. प्रधान ने हरित राजस्थान के तहत अगली सीजन के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग तथा अन्य विभागों की मांग के अनुरूप जिले की पारिस्थिति के अनुसार पौधे तैयार करने को कहा। साथ ही पूर्व में हरित राजस्थान के तहत किए गए पौधारोपण की जीवितता पर चर्चा की। 
बैठक में उपवन संरक्षक बी.आर. भादू, नगर पालिका आयुक्त हरीसिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बाड़मेर के पर्यटन स्थलों के संवर्द्धन 
पर ाई करोड रूपये व्यय होंगे 
बाड़मेर, 22 मार्च। 12वीं भाताब्दी के ऐतिहासिक महत्व के किराडू तथा जूना पतरासर के संवर्द्धन के लिए ाई करोड रूपये आगामी वितीय वशर में खर्च होंगे। इस आय का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है। गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित पर्यटन समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले के पर्यटन स्थलों का विकास कर इन्हे मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने को कहा। ताकि जिले में पर्यटन को बावा दिया जा सके। उन्होने बताया कि जिले में किराडू, महाबार के रेतीले टीबे तथा हस्तिल्प का पर्यटन के रूप में विकास किया जा सकता है। 
उन्होने पर्यटन समिति में दो सदस्यों के मनोनयन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्दो दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बबुगुलेरिया में कलेक्टर की रात्रि चौपाल 
विद्यालय में पेयजल कनेकन 
मुहैया कराने की मांग 
बाडमेर, 22 मार्च। जिले की रामसर तहसील के बबुगुलेरिया गांव में बुधवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान बबुगुलेरिया सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। 
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। ग्रामीणों ने विद्यालयों में पेयजल कनेकन दिलवाने की मांग की तथा लम्बे समय से रिक्त पडे िक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मांग की। ग्रामीण इलाकों की जर्जर सडकों की मरम्मत करवाने की भी मांग की। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया। 
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की। चौपाल में तहसीलदार जगदीा चन्द्र आचार्य समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
राज्य बीमा की दो स्लेब अधिक 
तक कटौती की जा सकेगी 
बाडमेर, 22 मार्च। राजस्थान सरकार के राज्य कर्मचारी राज्य बीमा की दो स्लेब तक अधिक कटौती करवाना चाहते है, वे मार्च देय अप्रेल के वेतन बिल से कटौती करवा सकते है। 
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदोक गुमनाराम लेघा ने बताया कि नव नियुक्त अध्यापक एवं प्रबोधक राज्य बीमा की कटौती अधिकतम 2200 रूपये प्रतिमाह करवा सकते है। उन्हें अपने घोशणा पत्र पूर्ति कर वेतन बिल के साथ प्रस्तुत करने होंगे। 
उन्होने बताया कि मार्च देय अप्रेल, 2012 से राजकीय आंदान की राि के लिए पृथक बिल बनाने के स्थान पर कर्मचारियों के वेतन बिल से प्राप्त आंदान की राि एक मुत जिला कार्यालय स्तर पर कोशालय से आहरित की जाएगी। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा केवल कर्मचारी के आंदान की राि का बिल ही कोश कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा, उसके समतुल्य राजकीय आंदान की राि कोशालय से प्राप्त की जाएगी। पंचायत समिति, जिला परिशद/प्रतिनियुक्ति पर गये कर्मचारियों का राजकीय आंदान संबंधित समिति या परिशद या संस्था द्वारा पूर्ववत समान राि का चैक इस कार्यालय को प्रेशित किया जाएगा। कोशालय एवं उप कोशालयों में मार्च देय अप्रेल 2012 माह में वेतन बिल उपर्युक्त आदोानुसार पारित किये जाएगें। 
0- 

तीन मासूमो समेत पांच लोगो की दर्दनाक मौत


तीन मासूमो समेत पांच लोगो की दर्दनाक मौत 

चन्दन सिंह भाटी 


बाड़मेर। अपने परिवार की खुशहाली और सलामती की खातिर वो सुबह की पहली पूजा का लाभ लेने की उम्मीद से घर से पूरे परिवार के साथ बाड़मेर से तीन सौ किलोमीटर दूर औसियां माताजी मंदिर के लिए रवाना हुआ था , सभी ख़ुशी ख़ुशी रवाना हुए और बच्चो की गाड़ी में हंसी मज़ाक में खोये हुए चले जा रहे थे ! लेकिन वो ये नहीं जानते थे कि हंसी मातम में बदलने वाली हैं और कुछ ही पलों में परिवार बिखर जायेंगा कई हमेशा के लिए फ़ना हो जायेंगे और कइयो को अपने जाने का पता होश में आने के बाद मिलेगा ! यही दर्दनाक दास्ताँ बाड़मेर के एक परिवार के साथ हुई इस परिवार के पांच लोग एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए और पीछे छूट गया रोता बिलखता परिवार !
 जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-112 स्थित नागणा थाने के गांव निवानियां की ढाणी के समीप तडके एक स्पेसियो गाड़ी अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे स्थित स्कूल की दीवार में जा घुसी। घटना में महिला, पुरूष्  सहित तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ,बाड़मेर के चौहटन थाने के गांव भाखरपुरा के एक परिवार के 14 लोग स्कार्पियो में सवार होकर धार्मिक  यात्रा के लिए ओसियां आ रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग-112 स्थित गांव निम्बानियो की ढाणी के समीप स्पेसियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे स्थित एक दीवार में जा घुसी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नागाना थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को बाहर निकाला।घटना में बाबूलाल (35), बाली (55), विस्वाराम (8 माह), लक्ष्मण (10 माह) व देवाराम (3 साल) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चालाक बाबूलाल को गाड़ी चलाते समय झपकी आ जाने से वो अपना नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना घटित हो गई ! मौके पर बिखरे गाड़ी के पूर्जे और हालत यह दर्शा रही हैं कि दुर्घटना कितनी भीषण और दर्दनाक रही होगी !
तीन मासूम बच्चे नहीं बचे ----
 इस दुर्घटना में तीन मासूम बच्चे हमेशा के लिए दुनिया से रुखसत हो गए जिनमे विस्वाराम मात्र तीन माह का ही था और उसने अपने आँखों को अब तक नहीं अच्छी तरह खोल कर दुनिया की कोई  झलक भी नहीं देखी थी ! और साथ में दो अन्य मासूमो की इस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ! बाड़मेर के अस्पताल में जब एक साथ तीन बच्चो की लाशें पहुंची तो वहां पहले से मौजूद बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक नाज़िम अली खान भी भावुक हो गए ! वही परिजनों के भी रो-रो कर बुरे हाल हैं !
भगवान के दर जा रहे थे पास ही बुला लिया
यह परिवार भगवान् के दर पर अरदास के लिए जा रहा था कि औसिया माता उनके परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करें लेकिन उनकी अरदास को भगवान् ने ज्यादा सुन लिया और हमेशा के लिए कइयो को अपने पास बुला लिया इस घटना के बाद इनके गाँव भाखरपुरा में मरघट से भयानक उदासी का सन्नाटा पसरा हैं ! सन्नाटे में घर उजड़ने का दर्द हर किसी को अनहोनी की ख़बर दे रहा हैं कि अप्राकृतिक मौतों ने इस गाँव के लोगो लम्बा शोक दे दिया हैं जो कई सालो तक लोगो को रह रह कर इस घटना की याद दिलाता रहेगा !  

जैसलमेर.....news today


अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार 


जैसलमेरपुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में सत्यदेव आडा थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय एवं जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर सीताराम पुत्र भानीराम बावरी उम्र 17 साल निवासी 19 एनटी रायसिंहनगर, जिला गंगानगर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से 05 लीटर हथकडी शराब रखने पर गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामग में दर्ज किया। 


सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए 01 व्यक्ति गिरफतार 
पुलिस थाना पोकरण के पुलिस चौकी भणियाणा हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 सुरेश कुमार मय जाब्ता द्वारा गस्त करने के दौरान शिक्षण संस्थान के पास सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए भाउलाल पुत्र कंवरलाल छीम्पा निवासी भणियाणा को धुम्रपान अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 


तेज ध्वनि से टेप बजाना पडा महंगा, 01 टेक्सी चालक गिरफतार 


जैसलमेरपुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 21.03.2012 को विनोद पुत्र भंवरलाल देशांतरी निवासी कुम्भारो की प्रोल पोकरण को, शक्ति स्थल पोकरण के पास से हैड कानि0 जेठूसिंह पुलिस थाना मय जाब्ता द्वारा थ्री विलर टैक्सी का टेप तेज ध्वनि से बजाकर राहगीरो को परेशान करता हुआ पाया जाने पर गिरफतार किया जाकर टेक्सी चालक के द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने पर गिरफतार किया गया। 


शांति भंग के आरोप में 02 व्यक्ति गिरफतार 


पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु हरीश उर्फ गुटका पुत्र तेजाराम प्रजापत उम्र 24 साल निवासी गफूर भट्टा एवं ओमप्रकाश पुत्र कुम्भाराम भील उम्र 18 सालन निवासी गफूर भट्टा को शोभसिंह सउनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने से धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 


शराब पीकर उत्पात मचाकर लोगो को परेशान करते 01 व्यक्ति गिरफतार 
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 21.03.2012 को शैतानसिंह पुत्र रामलाल सोलकी उम्र 45 साल निवासी तालरिया पाडा जैसलमेर को थार ऑचलिक ग्रामीण बैंक के पास शराब पीकर उत्पात मचाकर लोगो को बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हैड कानि0 रमेश कुमार पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 




पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में एक बालक गुमशुदा 




 पुलिस थाना खुहडी में श्री माणकराम मेघवाल निवासी भू जिला जैसलमेर ने रिपोर्ट दी कि ॔॔मेरा पुत्र 01 माह 20 दिन पूर्व अपने ननिहाल खुहड़ी गया था उसके बाद लोगों ने बताया कि जैसलमेर गया है मगर कोई पता नहीं चला जिसकी तलाश आसपास के क्षैत्रो में की गई मगर नहीं मिला। जिसका का नाम श्री हनुमानाराम पुत्र माणकाराम मेघवाल निवासी भू पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर हुलिया उम्र 15 वर्ष, रंग गेहुंआ, गाल पर तिले व ऑखे भूरे रंग की है जिसके बिदामी कलर का जोकेट व पेन्ट शर्ट पहने हुए है। जिस पुलिस थाना खुहड़ी में गुमसुदगी दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई। उक्त के बारे में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत उसकी सुचना निम्नलिखित टेलिफोन नम्बरो पर देवे। 


जिला पुलिस अधीक्षकवृताधिकारीथानाधिकारी 
जैसलमेर वृत जैसलमेरपु0था0 खुहड़ी 

बुधवार, 21 मार्च 2012

मल्लीनाथ पशु मेले में पहुंचे 14 हजार पशु

मल्लीनाथ पशु मेले में पहुंचे 14 हजार पशु
बालोतरा। देश विख्यात मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा में मंगलवार तक करीब 14 हजार पशु पहुंच चुके है। पूरे दिन मेला मैदान पर मेलार्थियों की चहल पहल बनी रही। मेलार्थियों ने मेले में से जरूरतमंद सामान की बढ़-चढ़ कर खरीदारी की। शाम को आयोजित पशु प्रतियोगिताओं में पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बुधवार को सफेद चिट्ठी कटने के साथ पशुओ की खरीद फरोख्त शुरू होगी।

सात शताब्दी से लूनी नदी की तलहटी में आयोजित हो रहे मेले में इस बार अधिक संख्या में पहुंचे पशुओं पर पूर्व के वर्षो की बजाए चहल पहल अधिक है। अब तक मेले में 13 हजार 629 पशु पहुंच चुके हैं, जिसमें से सर्वाधिक संख्या 7 हजार 480 बैलों की है। इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में पहुंचे घोड़े, घोडियां सभी के आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। इसके चलते मंगलवार को पूरे दिन मेले में अधिक चहल पहल देखने का नजर आई।

मेले का निहारने व जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए इस दिन हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचे। मेलार्थियों ने पूरे मेले मैदान में घूम फिरने का आनंद उठाने के अलावा घरेलू जरूरत के सामान की बढ़-चढ़ खरीदारी की। इसके अलावा मेले में राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, गुजरात से बड़ी संख्या में पहुंचे पशुपालकों ने मेले में पहुंचे पशुओं के मोल भाव किए, जिससे पशुपालक उत्साहित दिखाई दिए। बुधवार को सफेद चिट्टी कटने के साथ पशुओं की खरीद फरोख्त शुरू होगी।

इससे पूर्व रात्रि में मेला मैदान पर बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक द्वारा मेलार्थियों व पशुपालकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें जगदीश पंचारिया एण्ड पार्टी के कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी। कलाकारों के भवाई नृत्य को सभी ने खूब सराहा। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का मेलार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।

गोष्ठी आयोजित
मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में सोमवार शाम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संगोष्ठी व प्रतियोगिताएं हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मांजीवाला सरपंच कूंपाराम पंवार ने कहा कि पशुधन पशुपालक की आजीविका का मुख्य स्त्रोत है। पशुपालक उन्नत नस्ल के पशु अपनाएं। डॉ.बी.आर.जैदिया, डॉ.रमेश चौधरी, डॉ.संजय सिंघवी ने भी विचार व्यक्त किए। इसके बाद निदेशालय की ओर से मेले में घुड़ दौड़ व गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमें घुड़सवारों व गायकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को निदेशालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर बी.सी.सी.बी. बैंक के सहायक अधिशासी अधिकारी प्रेमसुंदर शर्मा, बैंक के शाखा प्रबंधक हरीश गहलोत, सरपंच सुश्री अन्नपूर्णा भाटी, मोहनसिंह, शोभसिंह, चैनसिंह भाटी, पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, पूर्व उप सरपंच जबरसिंह तिलवाड़ा, ग्रामसेवक दीपाराम चौधरी मौजूद थे।