अवैध बंदूक व शराब जब्त, दो गिरफ्तार
रामगढ़ रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाधिकारी सत्यदेव आडा ने मय जाब्ते के दबिश देकर एक अवैध बंदूक व अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार नहरी क्षेत्र के रिड़मल सब माईनर चक संख्या एक पर अवैध शराब की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई तो वहां जगदीश पुत्र रिड़मलराम के कब्जे से 13 पव्वे अंग्रेजी व 63 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। तलाशी के दौरान रिड़मलराम पुत्र मुकनाराम निवासी हड्डा मोहनगढ़ हाल निवास रिड़मल सब माईनर के कब्जे से अवैध टोपीदार बंदूक भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को आबकारी अधिनियम व आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
धूमधाम से निकली गणगौर-ईसर की सवारी
कन्याओं ने अच्छे वर व सुहागिनों ने अखंड सुहाग की कामना की
पोकरण चैत्र शुक्ल तीज को मनाया जाने वाला महिलाओं का पर्व गणगौर पोकरण शहर सहित आस पास क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिनों की ओर से अमर सुहाग व कुंआरी कन्याओं की ओर से अच्छे वर की कामना को लेकर गणगौर का वृत रखकर भगवान शिव व पार्वती की आराधना कर मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की गई। महिलाओं व कन्याओं ने भगवान शिव के प्रतीक ईसर व पार्वती का प्रतीक गवर की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की तथा सुहागिनों ने अपने सुहाग के लम्बी उम्र की कामना की।
गवर व्रत का किया उत्थापन : सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लम्बी उम्र व जीवन में खुशहाली के लिए गवर का व्रत रखती है तथा उसका उत्थापन धूमधाम के साथ किया जाता है। उसी के अंतर्गत रविवार को जिन महिलाओं ने अपने व्रत का उत्थापन किया उन्होंने महिलाएं सज धज कर ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय पब्लिक पार्क में जाकर गणगौर की कथा व पूजा अर्चना की। जिसके चलते दिनभर शहर में नए परिधानों व आभूषणों से सजी-धजी महिलाओं, युवतियों व कन्याओं के समूह ढोल नगाड़ों के साथ पब्लिक पार्क, तालाब व बावडिय़ों ओर जाते हुए देखे गए। जिससे कस्बे में माहौल धर्ममय हो गया।
शाम को हुआ मेले का आयोजन: शाम के समय परंपरागत रूप से पोकरण फोर्ट में गणगौर मेले का आयोजन किया गया। यहां ईसर-गवर की प्रतिमाओं को शृंगार चौकी पर शाम पांच बजे सजाया गया। इस अवसर पर कस्बे की सैकड़ों महिलाओं ने उनकी पूजा-अर्चना की व अच्छे घर-वर की कामना की। इस अवसर पर पोकरण फोर्ट के ठाकुर नागेन्द्रसिंह द्वारा सपत्निक ईसर व गवर की पूजा अर्चना की। ईसर-गवर की प्रतिमाओं की सवारी निकाली गई। जो पोकरण फोर्ट में ही स्थित मेनमालिया भुर्ज व भीम कोठार के पास स्थित घने वृक्षों में उनका विधिविधान से विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। उसके पश्चात् प्रतिमाओं को पुन: फोर्ट में स्थित एक कक्ष में लाकर रखा गया।
रामगढ़ रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाधिकारी सत्यदेव आडा ने मय जाब्ते के दबिश देकर एक अवैध बंदूक व अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार नहरी क्षेत्र के रिड़मल सब माईनर चक संख्या एक पर अवैध शराब की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई तो वहां जगदीश पुत्र रिड़मलराम के कब्जे से 13 पव्वे अंग्रेजी व 63 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। तलाशी के दौरान रिड़मलराम पुत्र मुकनाराम निवासी हड्डा मोहनगढ़ हाल निवास रिड़मल सब माईनर के कब्जे से अवैध टोपीदार बंदूक भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को आबकारी अधिनियम व आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
धूमधाम से निकली गणगौर-ईसर की सवारी
कन्याओं ने अच्छे वर व सुहागिनों ने अखंड सुहाग की कामना की
पोकरण चैत्र शुक्ल तीज को मनाया जाने वाला महिलाओं का पर्व गणगौर पोकरण शहर सहित आस पास क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिनों की ओर से अमर सुहाग व कुंआरी कन्याओं की ओर से अच्छे वर की कामना को लेकर गणगौर का वृत रखकर भगवान शिव व पार्वती की आराधना कर मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की गई। महिलाओं व कन्याओं ने भगवान शिव के प्रतीक ईसर व पार्वती का प्रतीक गवर की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की तथा सुहागिनों ने अपने सुहाग के लम्बी उम्र की कामना की।
गवर व्रत का किया उत्थापन : सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लम्बी उम्र व जीवन में खुशहाली के लिए गवर का व्रत रखती है तथा उसका उत्थापन धूमधाम के साथ किया जाता है। उसी के अंतर्गत रविवार को जिन महिलाओं ने अपने व्रत का उत्थापन किया उन्होंने महिलाएं सज धज कर ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय पब्लिक पार्क में जाकर गणगौर की कथा व पूजा अर्चना की। जिसके चलते दिनभर शहर में नए परिधानों व आभूषणों से सजी-धजी महिलाओं, युवतियों व कन्याओं के समूह ढोल नगाड़ों के साथ पब्लिक पार्क, तालाब व बावडिय़ों ओर जाते हुए देखे गए। जिससे कस्बे में माहौल धर्ममय हो गया।
शाम को हुआ मेले का आयोजन: शाम के समय परंपरागत रूप से पोकरण फोर्ट में गणगौर मेले का आयोजन किया गया। यहां ईसर-गवर की प्रतिमाओं को शृंगार चौकी पर शाम पांच बजे सजाया गया। इस अवसर पर कस्बे की सैकड़ों महिलाओं ने उनकी पूजा-अर्चना की व अच्छे घर-वर की कामना की। इस अवसर पर पोकरण फोर्ट के ठाकुर नागेन्द्रसिंह द्वारा सपत्निक ईसर व गवर की पूजा अर्चना की। ईसर-गवर की प्रतिमाओं की सवारी निकाली गई। जो पोकरण फोर्ट में ही स्थित मेनमालिया भुर्ज व भीम कोठार के पास स्थित घने वृक्षों में उनका विधिविधान से विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। उसके पश्चात् प्रतिमाओं को पुन: फोर्ट में स्थित एक कक्ष में लाकर रखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें