सोमवार, 26 मार्च 2012

बीएसएनएल का जबर्दस्त प्लान, मुफ्त में कीजिए लोकल-एसटीडी कॉल!

निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों को पटखनी देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जबर्दस्त स्कीम लॉन्च की है। बीएसएनएल ने अपने चेन्नई सर्किल में अनलिमिटे़ड प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत बीएसएनल के ग्राहक लैंडलाइन पर लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त में कर सकते हैं। जबकि बीएसएनल के मोबाइल पर कॉल की दर 60 पैसे प्रति मिनट होगी जबकि दूसरे नेटवर्क्स पर 1 रुपए प्रति मिनट होगी।
इसके लिए बीएसएनल ने दो प्लान लॉन्च किए हैं यूएल-450 और यूएल-600। यूएल-450 प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को 450 रुपए महीने रेंट होगा जिसके बदले वो बीएसएनएल लैंडलाइन पर लोकल और एसटीडी असीमित बातें कर पाएंगे जबकि बीएसएनएल मोबाइल पर 60 पैसे प्रति मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 1 रुपए प्रति मिनट की दर से बात होगी जबकि यूएल-600 प्लान में ग्राहकों को 600 रुपए महीना किराया देना होगा जिसमें वो बीएसएनएल लैंडलाइन और बीएसएनएल मोबाइल पर लोकल और एसडीटी असीमित बातें कर सकते हैं। जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने की दर 1 रुपया मिनट होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें