गुरुवार, 22 मार्च 2012

श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री पशु मेला परवान पर,

समापन से पहले शबाब पर आने लेगा मेला

श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री पशु मेला परवान पर, पुरस्कार वितरण समारोह आज, अब तक पहुंचे 14,133 पशु
loading... 
बालोतरा  श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री पशु मेला अब पूरे परवान पर है। दिन में जहां पशु प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, वहीं रात में मेला मैदान में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम पशुपालकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। बुधवार को मेले में आयोजित अश्व प्रतियोगिताओं ने आगंतुकों का मन मोह लिया। मेला अधिकारी बीआर जेदिया ने बताया कि मेले में बुधवार शाम तक कुल 14, 133 पशु पहुंचे। इनमें गोवंश 7,189, घोड़े 2177, ऊंट 4,177 और 3000 अन्य पशु पहुंचे हैं।

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता

मेले के दौरान क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जोधपुर एवं बाड़मेर इकाइयों की ओर से म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन रोचक प्रतियोगिताओं में मेलार्थियों एवं कलाकारों ने उत्साह से भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में मेला अधिकारी बीआर जैदिया, डॉ. अजय गोस्वामी, चैनसिंह भाटी, पुष्कर प्रदीप, मुकेश व्यास का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें