गुरुवार, 22 मार्च 2012

जसवंतसिंह ने संसद में उठाया डीएनपी का मुद्दा


जसवंतसिंह ने संसद में उठाया डीएनपी का मुद्दा

बाड़मेर। पूर्व विदेश मंत्री और दार्जिलिंग सांसद जसवंतसिंह ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रीय मरू उद्यान डीएनपी का मुद्दा उठाया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि यहां के बाईस गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इन गांवों में कुएं से पानी निकालने के लिए बिजली नहीं देते है।

उन्होंने कहा कि डेजर्ट नेशनल पार्क का अनुवाद क्या करूं? इस पर श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि मरू स्थल राष्ट्रीय उद्यान। जसवंतसिंह ने उनसे सवाल किया कि मरू स्थल में उद्यान कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि मेरा गांव, मेरा घर इन बाईस गांवों के छोर पर है, जहां मैने बचपन बिताया है। हम कुओं से पानी नहीं निकाल पाएंगे तो धंधा क्या करेंगे?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें