बंगलौर. यहां के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (फर्स्ट ईयर) के छात्र को रैगिंग का खौफनाक रूप झेलना पड़ रहा है। लड़के को उसके हॉस्टल के बाथरूम में बुरी तरह जला हुआ पाया गया। उसका शरीर 60 फीसदी जल चुका है। अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय यह छात्र जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने माना है कि यह मामला कॉलेज रैगिंग से जुड़ा हुआ है।
बेल्लारी रोड पर येलाहंका वायु सेना स्टेशन के पास स्थित इस कॉलेज के छात्र ने खुद आग लगाई या उसे किसी ने आग के हवाले किया, पुलिस यह पता करने में जुटी है। लेकिन लड़के के माता-पिता के मुताबिक मामला संदेहास्पद है और उनके बेटे को किसी ने आग के हवाले किया है।
जानकारी के मुताबिक, केरल के कन्नूर जिले का रहने वाला अजमल यहां एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसके कॉलेज के सीनियर्स का एक ग्रुप उसे लगातार परेशान करता रहता था। वे लोग उसे डराते धमकाते रहते थे। इनकी प्रताड़ना से बचने के लिए अजमल मे अपनी मां के लाखों के गहने चोरी करके उन्हें दे दिए थे। वे फिर भी नहीं माने। वे उससे लगातार पैसों की मांग करते रहते थे।
अजमल के पिता अबु-धाबी में एक प्राइवेट फर्म में ड्राइवर का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह यहां आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्टल के कॉमन बाथरूम में ज्वलनशील स्प्रीट रखी हुई थी। जब अजमल नहाने के लिए गया तो अचानक लाइट चली गई और उसके बाद बाथरूम में आग लग गई। पूरा मामला संदेहास्पद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें