सोमवार, 26 मार्च 2012

राजस्थान बजट भाषण की शुरुआत हंगामे से

जयपुर। विधानसभा में जैसे ही मुख्यमंत्री ने बजट भाषण शुरू किया, एक सदस्य ने किसानों को लेकर जोर जोर से अपनी बात कहना शुरू कर दिया। इस पर खासा हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया कि किसानों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। वे यह भी आरोप लगा रहे थे कि विधानसभा के बाहर किसी भी प्रकार का पैकेज घोषित नहीं किया जाए। यह गंभीर मामला है।
इस बीच सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का इस बार का वित्तीय घाटा कम हुआ है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था सहित अपने कई कार्य गिनाए हैं। जननी सुरक्षा योजना से के अलावा बीपीएल आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करा रहे हैं। इंदिरा आवास योजना के तहत हुडको के सहयोग से 10 लाख ग्रामीण बीपीएल लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण शुरू : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में राज्य विधानसभा में बजट भाषण पढऩा शुरू कर दिया है। गहलोत के इस बजट में कई टैक्स और रियायतों को लेकर संभावनाएं, आशाएं बन रही हैं। बजट में गहलोत ने शुरुआत में राज्य में अब तक किए गए प्रावधानों, कार्यों का उल्लेख किया है। गहलोत का कहना है कि पिछले बजट में जो प्रावधान किए गए थे, उनमें से ज्यादातर पर काम हो रहा है।

सड़कों को सुदृढ़ किए जाने पर जोर: सार्वजनिक निर्माण में गांवों को ग्रेवल रोड से जोड़ा जाएगा। 250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। विश्व बैंक के सहयोग से 1000 गांवों को फायदा पहुंचाया जाएगा।
राज्य मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 2036 किलोमीटर लंबे मे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे। इनमें कोटपूतली-नीमका थाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल। 2600 किलोमीटर की जिला सड़कों को भी अच्छा बनाया जाएगा। इनमें ज्यादातर जिले शामिल होंगे।
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें