अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार
जैसलमेरपुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में सत्यदेव आडा थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय एवं जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर सीताराम पुत्र भानीराम बावरी उम्र 17 साल निवासी 19 एनटी रायसिंहनगर, जिला गंगानगर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से 05 लीटर हथकडी शराब रखने पर गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामग में दर्ज किया।
सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए 01 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना पोकरण के पुलिस चौकी भणियाणा हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 सुरेश कुमार मय जाब्ता द्वारा गस्त करने के दौरान शिक्षण संस्थान के पास सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए भाउलाल पुत्र कंवरलाल छीम्पा निवासी भणियाणा को धुम्रपान अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
तेज ध्वनि से टेप बजाना पडा महंगा, 01 टेक्सी चालक गिरफतार
जैसलमेरपुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 21.03.2012 को विनोद पुत्र भंवरलाल देशांतरी निवासी कुम्भारो की प्रोल पोकरण को, शक्ति स्थल पोकरण के पास से हैड कानि0 जेठूसिंह पुलिस थाना मय जाब्ता द्वारा थ्री विलर टैक्सी का टेप तेज ध्वनि से बजाकर राहगीरो को परेशान करता हुआ पाया जाने पर गिरफतार किया जाकर टेक्सी चालक के द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने पर गिरफतार किया गया।
शांति भंग के आरोप में 02 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु हरीश उर्फ गुटका पुत्र तेजाराम प्रजापत उम्र 24 साल निवासी गफूर भट्टा एवं ओमप्रकाश पुत्र कुम्भाराम भील उम्र 18 सालन निवासी गफूर भट्टा को शोभसिंह सउनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने से धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
शराब पीकर उत्पात मचाकर लोगो को परेशान करते 01 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 21.03.2012 को शैतानसिंह पुत्र रामलाल सोलकी उम्र 45 साल निवासी तालरिया पाडा जैसलमेर को थार ऑचलिक ग्रामीण बैंक के पास शराब पीकर उत्पात मचाकर लोगो को बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हैड कानि0 रमेश कुमार पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में एक बालक गुमशुदा
पुलिस थाना खुहडी में श्री माणकराम मेघवाल निवासी भू जिला जैसलमेर ने रिपोर्ट दी कि ॔॔मेरा पुत्र 01 माह 20 दिन पूर्व अपने ननिहाल खुहड़ी गया था उसके बाद लोगों ने बताया कि जैसलमेर गया है मगर कोई पता नहीं चला जिसकी तलाश आसपास के क्षैत्रो में की गई मगर नहीं मिला। जिसका का नाम श्री हनुमानाराम पुत्र माणकाराम मेघवाल निवासी भू पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर हुलिया उम्र 15 वर्ष, रंग गेहुंआ, गाल पर तिले व ऑखे भूरे रंग की है जिसके बिदामी कलर का जोकेट व पेन्ट शर्ट पहने हुए है। जिस पुलिस थाना खुहड़ी में गुमसुदगी दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई। उक्त के बारे में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत उसकी सुचना निम्नलिखित टेलिफोन नम्बरो पर देवे।
जिला पुलिस अधीक्षकवृताधिकारीथानाधिकारी
जैसलमेर वृत जैसलमेरपु0था0 खुहड़ी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें