सोमवार, 26 मार्च 2012

सुबह से शाम तक मंदिरों में लग रही कतारें


सुबह से शाम तक मंदिरों में लग रही कतारें

नवरात्रा जगह-जगह चल रहे हैं अनुष्ठान, भजनों पर झूम रहे श्रद्धालु  

जैसलमेर नवरात्रा महोत्सव के चलते इन दिनों देवी भक्तों में श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है। सुबह व शाम के समय आरती के दौरान सभी देवी मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहते हैं। वहीं दिन भर मंदिरों में भक्तों की रेलमपेल लगी रहती है। कई देवी मंदिरों में यज्ञ, हवन तथा स्तुतियों भी चल रही है। जिसमें साधक व श्रद्धालु श्रद्धा के साथ भाग ले रहे है। शहर के कालेडूंगर रॉय मंदिर सुखिया नाड़ा, खेजडिय़ा मंदिर, हिंगलाज मंदिर, बोर्डर होम गार्ड मंदिर, भणियाणी सा के मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। वहीं देर रात्रि तक भजन मंडलियों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। भजन संध्याओं में देर रात्रि तक श्रद्धालु भजनों की धुनों पर नाचते गाते देखे जा सकते है। साथ ही देवी मंदिरों को विशेष एवं चकाचक रोशनी से भी सजाया गया है। शहर के आसपास स्थित प्रमुख शक्तिपीठों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देगराय मंदिर, कालेडूंगर रॉय मंदिर, नभ डूंगर, खाभा सहित अन्य देवी मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। कई जगहों पर शतचंडी यज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही अन्य जिलों से भी श्रद्धालु देवी के दर्शनों के लिए शक्तिपीठों पर उमड़ रहे है।

डेजर्ट क्लब में भी हो रहे हैं आयोजन: नवरात्रा के दौरान डेजर्ट क्लब में भी महिलाओं द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे है।ऑफिसर लेडिज क्लब की ओर से नवरात्रा के दौरान डेजर्ट क्लब प्रांगण में नववर्ष व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर होने वाले आयोजनों में महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें