महात्मा गांधी नरेगा में 22 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत
बाड़मेर, 22 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की चौहटन,सिणधरी एवं बालोतरा पंचायत समिति में 22 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत किए गए कार्यों में टांका निर्माण, सड़कें एवं नाडी खुदाई कार्य ामिल है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ 64 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत बुरहान का तला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 63 कार्य लागत 80.64 लाख, तालसर ग्राम पंचायत में वगत नाडी खुदाई 4.73 लाख, सोमराड नाडी 9.89 लाख, अमर नाडी खुदाई 5.09 लाख, भैर नाडी खुदाई 9.89 लाख, गोचर नाडी खुदाई कृष्ण का तला डिचकमबेंड 10.03 लाख, गोचर नाडी खुदाई वसिये का तला 10.03 लाख, ग्रेवल सड़क माखन का तला फांटा से सईद का तला सरहद तक 12.09 लाख, ग्रेवल सड़क सोमराड़ से पीएमजीवाई कृष्ण का तला स्कूल फांटा 16.19 लाख, ग्रेवल सड़क सोमराड़ से बीओपी 5 तक 16.19 लाख, ग्रेवल सड़क गंगूपुरा से जानू की बावड़ी 12.09 लाख कुल 106.22 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। गौहड़ का तला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 55 कार्य एवं ग्रेवल सड़क गौहड़ का तला से सैयद का तला 23.70 लाख एवं ग्रेवल सड़क आगनाह की ाणी से रावताराम की ाणी तक 8.03 लाख कुल 97.73 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बावड़ी कला ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई दूरा नाडी 9.62 लाख, नाडी खुदाई छछी नाडी 9.62 लाख एवं टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 97.09 लाख, नवातला जैतमाल ग्राम पंचायत में 55 टांका निर्माण कार्य, खीवसर नाडी खुदाई 9.11 लाख, नाडी खुदाई भीलों का तला 9.11 लाख,ग्रेवल सड़क बस स्टोन से मान घाट तक 14.84 लाख, ग्रेवल सड़क पंचायत भवन से भीलों का वास 14.84 लाख कुल 123.01 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। चौहटन ग्राम पंचायत में 33 टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क बस स्टेण्ड से बाईपास आंटिया मार्ग 12.46 लाख, सीनियर स्कूल से चन्द्रोखर मोची के घर तक 3.16 लाख, ग्रेवल सड़क कस्बा चौहटन से सणाउ जाने वाले मार्ग तक 3 किमी 18.59 लाख, ग्रेवल सड़क भाखरपुरा से अगराराम मेघवाल की ाणी तक 3 किमी 18.53 लाख, नाडी खुदाई कार्य चीपलनाडी 9.87 लाख,चोरलाई नाडी चौहटन 9.87 लाख कुल 112.08 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि ाोभाला जैतमाल ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क मोटासर में रणजीतपुरा 7.83 लाख, ग्रेवल सड़क बिणी से टिलुवाणियो की ाणी स्कूल तक 15.55 लाख, ग्रेवल सड़क लिडियाला से बिणियो की ाणी तक 15.55 लाख, टांका निर्माण के 70 कार्य कुल लागत 130.85 लाख, हाथला ग्राम पंचायत में 31 कार्य 37.20 लाख, धनाउ ग्राम पंचायत में बंधा निर्माण मगना पुत्र लाखा के बेरे के पास 2.10 लाख, बंधा निर्माण जुमा की ाणी के पास 3.50 लाख, टांका निर्माण के 16 कार्य कुल लागत 22.61 लाख, खारी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 13 कार्य, ग्रेवल सड़क अम्बावा से गंगासरिया तक 19.21 लाख, ग्रेवल सड़क सांवलासी से खवाला तक 19.21 लाख, ग्रेवल सड़क माडू का फांटा से पनोरिया सरहद 9.62 लाख कुल 63.64 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह ोक ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य, गे्रवल सड़क कालियों का तला से विरात्रा संपर्क सड़क 1 किमी से सुरजाणियो भीलो की ाणी तक 14.04 लाख, गंवाई भीलडी नाडी खुदाई 9.11 लाख, गंवाई नाडी खुदाई कार्य घोनिया 9.11 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। भंवरिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 39.44 लाख, रबासर ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के चार कार्य 27.45 लाख, पोकरासर में ग्रेवल संपर्क सड़क बिसारणिया से गोचर भूमि तक 20.96 लाख, अपूर्ण ग्रेवल सड़क डिडावा से मदावा तक 21.13 लाख, गे्रवल सड़क बोरला से साता 24.88 लाख कुल 47.01 लाख, जानपालिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 20 कार्य कुल लागत 29.42 लाख, धनाउ में टांका निर्माण के 22 कार्य, ग्रेवल सड़क ईटादा रोड़ से आबादी भूमि तक 4.37 लाख कुल 30.77 लाख, पनोरिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 20 कार्य,नाडी खुदाई 2 तथा ग्रेवल सड़क के दो कार्य कुल लागत 77.41 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह रमजान की गफन ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 48 कार्य एवं ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 104.54 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की कांकराला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य एवं नाडी खुदाई के 5 कार्य कुल 71.80 लाख, गंगावास ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य 54.48 लाख, सिणलीजागीर ग्राम पंचायत में 14 कार्य कुल लागत 16.80 लाख, मूंगड़ा में तीन नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क कार्य तथा टांका निर्माण के 12 कार्य कुल 52.52 लाख तथा गोल स्टोन ग्राम पंचायत में नया नाडा खुदाई खारची बेरी 5.86 लाख, टांका निर्माण के 46 कार्य 61.06 लाख, पचपदरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के दो कार्य 1.26 लाख, मूल की ाणी ग्राम पंचायत में तीन ग्रेवल सड़क एवं दो तालाब खुदाई कार्य 47. 35 लाख, कनाना ग्राम पंचायत में पनकी नाडी खुदाई कार्य 10 लाख, टांका निर्माण के 10 कार्य कुल लागत 22 लाख, खनोड़ा ग्राम पंचायत में खनोड़ा से खिदुपुरा तक ग्रेवल सडक 20.50 लाख, टांका निर्माण के 26 कार्य लागत 51.70 लाख तथा टापरा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क टापरा से हिगलाजिया बेरा तक 3.16 लाख तथा ग्रेवल सड़क टापरा से वरिया भगजी तक 30.45 लाख, कालेवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क आबादी भूमि क्षेत्र धनाणियो की ाणी 6.28 लाख तथा टांका निर्माण 1 कार्य, ाणी सांखला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण 3 कार्य, किटनोद ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य लागत 14.40 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि दूदवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य, तालाब खुदाई का एक तथा टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 111.22 लाख, चांदेसरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 14 कार्य कुल लागत 15.30 लाख, खटटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 6 कार्य, दो ग्रेवल सड़क तथा दो नाडी खुदाई के कार्य कुल लागत 33.66 लाख एवं टांका निर्माण के दो कार्य के लिए 2.40 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
श्रीमाली ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति की िवकर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य, ग्रेवल सड़क के तीन तथा 5 नाडी खुदाई कार्य के लिए 88.88 लाख, कमठाई ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 36 कार्य कुल लागत 43.20 लाख, नोखड़ा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 22 कार्य 26.40 लाख, सरनू चिमनजी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 47 कार्य 54 लाख, मालपुरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 4 कार्य 4.80 लाख, बोडवा में तालाब बंधाई 40.11 लाख, सेवनियाला में ग्रेवल सड़क 23.71 लाख, खुडाला में टांका निर्माण के 4 कार्य 4.80 लाख, छोटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 19 कार्य कुल लागत 22.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें