ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 मरे, 10 घायल
नेड़ली मामजी के मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे एक ही परिवार के सदस्य, बागावास सरहद में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
बालोतरा मंडली थाना अंतर्गत बागावास-नेड़ली संपर्क सड़क पर बागावास सरहद में एक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से उसमें सवार एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। वहीं दस अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया, जहां से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
मंडली थानाधिकारी रेंवतसिंह भाटी के अनुसार साथुणी पुरोहितान निवासी एक ही परिवार के सदस्य ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर नेड़ली स्थिति मामाजी के थान पर दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे। बागावास सरहद में मोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में देवाराम (25) पुत्र अमाना राम प्रजापत व सुगनोदेवी (45) भीखाराम प्रजापत निवासी साथूणी पुरोहितान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पचपदरा एंबुलेंस 108 को सूचना मिलने पर ईएमटी दलाराम खारवाल व पायलट सुरेश माली घायलों को राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाए। घायलों में किशनोदेवी (35) पत्नी मोहनराम व तारों देवी (18) पत्नी डायाराम की स्थिति गंभीर होने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं अन्य घायलों हेमाराम पुत्र भीखाराम, अखाराम पुत्र दुर्गाराम, कमला देवी पत्नी मूलाराम, मूली पत्नी दुर्गाराम, उगमोदेवी पत्नी रेवताराम, मुकनाराम पुत्र दुर्गाराम व जमनादेवी पत्नी तगाराम का उपचार बालोतरा अस्पताल में चल रहा है।
बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
भिंयाड़ कानासर गांव में रविवार सुबह बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कानासर निवासी मेघाराम पुत्र सुराराम (30) व रमेश कुमार गुर्जरों की ढाणी से कानासर जा रहे थे। करीब नौ बजे पीछे से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर दोनों को राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान मेघाराम की मौत हो गई। वहीं रमेश का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें