चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर घर-घर में देवी आराधना का दौर शुरू हो जाएगा। इस मौके पर शुभ मुहूर्त में घर-घर में घट स्थापना की जाएगी। घट स्थापनाा का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6:31 से 7:34 तक रहेगा। राजस्थान ज्योतिष परिषद के महासचिव डॉ. विनोद शास्त्री के अनुसार सुबह 8:02 से 11:03 बजे तक लाभ व अमृत के चौघडि़ए में भी घटस्थापना शुभ है। अभिजित मुहूर्त में भी घटस्थापन करना श्रेष्ठ माना गया है जो दोपहर 12.09 से 12.57 तक रहेगा। इस बार नवरात्र में पंचमी तिथि की वृद्धि हो जाने के कारण दस दिन के नवरात्र रहेंगे। पंचमी तिथि पूर्ण होती है इसका बढऩा धन धान्य एवं समृद्धि की दृष्टि से अच्छा माना जाता है।
शिला मां के दरबार में विशेष इंतजाम : शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। आमेर के शिला माता मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए बैरिकेडिंग व टेंट लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
शुरू होगा विक्रमी संवत 2069 : विक्रमी संवत 2069 का शुभारंभ भी शुक्रवार से हो जाएगा। मेष राशि का सूर्य भी शुक्रवार को ही आ रहा है। इस कारण इस वर्ष का राजा एवं मंत्री दोनों पद शुक्र के हाथ लगे हैं। शुक्र अत्याधुनिक तकनीक का मालिक है तथा संचार एवं उर्जा का भी स्वामी है। इसलिए इस वर्ष संचार, ऊर्जा एवं नए वैज्ञानिक आविष्कारों में चमत्कार दिखाई देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें