सोमवार, 26 मार्च 2012

खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रूणिचा रा धणिया.

खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रूणिचा रा धणिया...  
कूंपावास रामदेव की बेरी पर भजन संध्या



बालोतरा सिवाना क्षेत्र के कूंपावास गांव की सरहद में स्थित श्री रामदेवजी की बेरी पर शनिवार रात को भजन संध्या एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम का आयोजन हुआ। संन्यासी आश्रम आबूरोड़ के महंत जगदीशनंद सरस्वती महाराज, हनुमान बगेची समदड़ी, गादीपति नृसिंहदास महाराज व रामदेव की बेरी कूंपावास महंत योगेन्द्र गिरी महाराज के सान्निध्य में भजनों की प्रस्तुतियां दी।

भजन संध्या का आगाज गायक कलाकार प्रकाश माली ने गणपति वंदना म्हें थाने सिंवरू गणपत देवा... से किया। उन्होंने गुरू महिमा सतगुरु आया पावणा... सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने महाराणा प्रताप की गाथा को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजनों पर कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी।

भजन संध्या में सरपंच हुकमसिंह खींची, लालाणा सरपंच हेमाराम, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, गुणेशाराम चौधरी कनाना, वगताराम मेली, समाज सेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर, राधेश्याम माली, भैरूलाल डागा, भिक्षु ग्रुप बालोतरा के नरेश भंडारी, महावीर डागा, दीपाराम प्रजापत जसोल, गणपतसिंह कुसीप, नेनाराम चौधरी पूर्व सरपंच सहित हजारों की संख्या में स्त्री, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे। मंच का संचालन ओम महावार ब्यावर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें