सोमवार, 24 जून 2019

बाड़मेर, केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

बाड़मेर, केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया



बाड़मेर, 24 जून। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को जसोल में हुए हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर ढाढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चौधरी ने घायलों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को नाहटा अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को घायलों के उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जसोल गांव में मृतको के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान घाट तक खुद पैदल चलने के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि, ’ यह घटना बेहद दर्दनाक है। उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। वे जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में है। उनकी गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई है।मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है जो पीड़ितों के परिजनों तक पहुंच गया है।
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने एमडीएम अस्पताल में घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जोधपुर से बालोतरा पहुंचने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सीधे निजी अस्पतालों एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचे।
-0-
प्रभारी सचिव आज समीक्षा बैठक लेगी
बाड़मेर, 24 जून। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव वीणा प्रधान मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव वीणा प्रधान मंगलवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेगी। समस्त अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-
राज्यपाल ने दुःख व्यक्त किया
बाड़मेर। 24 जून। राज्यपाल  कल्याण सिंह ने बाड़मेर के जसोल में अंधड़ से हुए हादसे पर दुःख जताया है। सिंह ने इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है। राज्यपाल ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
-0-

बाड़मेर, जसोल पांडाल हादसा दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवारों के साथ - मुख्यमंत्री सीएम घायलों से मिले, घटनास्थल का भी जायजा लिया

बाड़मेर, जसोल पांडाल हादसा
दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवारों के साथ - मुख्यमंत्री
सीएम घायलों से मिले, घटनास्थल का भी जायजा लिया

बाड़मेर, 24 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार प्रातः जयपुर से बाड़मेर जिले के  जसोल पहुंचे और रामकथा के दौरान पांडाल गिरने से हुए हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिले। मुख्यमंत्री हैलीपेड से सीधे मृतकों के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। श्री गहलोत जसोल स्थित मुक्तिधाम भी गए और वहां मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ि़त परिवारों के साथ है।
मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का भी दौरा किया और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हादसे के समय घटना स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गेमाराम द्वारा तुरंत विद्युत तार हटाकर कई लोगों की जान बचाने की जानकारी मिलने पर दोनों पुलिसकर्मियों की सराहना की।

घायलों के समुचित इलाज के लिए दिए निर्देश

श्री गहलोत बालोतरा के नाहटा अस्पताल भी पहुंचे और वहां विभिन्न वार्डों में जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर घायलों को जोधपुर या जयपुर रेफर करने की पूरी व्यवस्था की गई है। बालोतरा में ब्लड बैंक खोलने की मांग पर उन्होंने कहा कि उसे जल्द खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बालोतरा में ट्रोमा सेन्टर खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही रिफाइनरी की रिव्यू मीटिंग के दौरान तय किया था कि रिफाइनरी आएगी, तो आईटीआई, स्कूल और हॉस्पिटल भी खोले जाने चाहिए। इन पर योजना बनाकर कार्य किया जा सकता है।
भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए एडवाइजरी जारी होगी

मुख्यमंत्री ने जसोल में कहा कि यह घटना बहुत दःुखद है और प्रदेश में जिसने भी इसके बारे में सुना उसका मन विचलित हुआ है। राज्य सरकार ने संभागीय आयुक्त जोधपुर को इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख एवं घायलों को अधिकतम 2-2 लाख सहायता राशि की घोषणा कल ही कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो और ऐसे आयोजनों के समय पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, श्री मानवेन्द्र सिंह,राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, विधायक सर्वश्री हेमाराम चौधरी, मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पूर्व सांसद बद्री जाखड़,  एवं अन्य जनप्रतिनिधि, संभागीय आयुक्त श्री बीएल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री सचिन मित्तल, बाड़मेर कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी एवं  विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि भी थे।
जोधपुर जाकर घायलों से मिले 

मुख्यमंत्री जसोल से जोधपुर पहुंचे और वहां मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती इस हादसे के पीडितों से मिले और चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। इसके बाद वे शास्त्री नगर गए और पांडाल हादसे में दिवंगत हुए जोधपुर गैस एजेन्सी के श्री अविनाश व्यास के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
-0-

बाड़मेर अवैध पोस्त डोडा पोस्त परिवहन में 09 माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध पोस्त डोडा पोस्त परिवहन में 09 माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार 
     

बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विष्ेाष अभियान के तहत श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी वृत गुडामालानी के निर्देषन में मन जेठाराम नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय टीम द्वारा थाना हाजा के प्रकरण संख्या 146 दिनांक 14.9.2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट  में फरार चल रहे आरोपीगण जेठाराम पुत्र भानाराम जाति जाट निवासी खामराई पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर को जिला कारागृह बाडमेर से व गोपाल मीणा पुत्र कालूलाल उर्फ कारूलाल मीणा निवासी नरसिंहपुरा (थडोली) पुलिस थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेष को नीमच से गिरप्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 14.9.2018 को तत्कालीन थानाधिकारी श्री गोपाल विष्नोई उनि एंव श्री सवाई सिंह उनि तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस थाना सायला जिला जालोर की संयुक्त कार्यवाही के दोरान सरहद गांव धनवा में एक पिक अप टोले मे से 365 किलो ग्राम अवैध पोस्त डोडा व एस्कोर्ट में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार मय एक पिस्टल बरामद कर मोका पर से मुलजिमान मनोहरसिंह व जगदीष विष्नोई को गिरप्तार किया गया। उक्त प्रकरण में मोका से फरार मुलजिम जेठाराम एंव शरीक मुलजिम गोपाल मीणा वक्त वाका फरार चल रहे थे।
पुलिस टीम के सदस्य-
1-जेठाराम नि पु थानाधिकारी
2-आईदानराम कानि 634
3-मनोहरलाल कानि 1022
4-रामाराम कानि 1239
5-संजय शर्मा कानि चालक 391

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज ने किया 71 यूनिट रक्तदान,रक्तदान महादान है कुंडल

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज ने किया 71 यूनिट रक्तदान,रक्तदान महादान है कुंडल

आनंदपाल सिंह सांवराद की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
एवं श्रद्धांजलि सभा
स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में सोमवार को स्वर्गीय आनंदपाल सिंह
सांवराद की द्वितीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा
का आयोजन जिला रावणा राजपूत समाज व मेजर दलपत शक्ति संगठन के संयुक्त
तत्वाधान में किया गया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप
सिंह पंवार ने बताया कि सर्व प्रथम प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल
जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ जिला महामंत्री फरस सिंह पंवार पूर्व
जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ पूर्व सभापति चैन सिंह भाटी नगर अध्यक्ष
अमोलक सिंह दईया पूर्व अध्यक्ष रेवत सिंह राठौड़ बालोतरा अध्यक्ष जबर
सिंह सोढा पूर्व सरपंच चैन सिंह तिलवाड़ा विशाला आगोर सरपंच भाखर सिंह
सोढा पूर्व सरपंच नाथू सिंह राठौड़ युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार
पार्षद बादल सिंह दईया भामाशाह वीर सिंह पदम सिंह सोढा के सानिध्य में
आनंदपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी
गई जिला महामंत्री गोविंद सिंह सोढा ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित
करते हुए भाखर सिंह सोढा ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए हमेशा तैयार
रहना चाहिए युवा समाज की ताकत हैं जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा
कि युवाओं को समय.समय पर सामाजिक खड़का करना चाहिए आनंदपाल सिंह ने समाज
में जागृति पैदा की हैं इसको अब बुझने नहीं देना है इनकी वजह से ही हमारे
विधानसभा में दो विधायक बने हैं युवाओं में आनंदपाल के प्रति उत्साह हैं
पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ ने कहा कि रक्तदान करने पर शरीर पर किसी
प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है युवाओं को समय.समय पर रक्तदान करना
चाहिए और युवाओं को शिक्षा पर जोर देना चाहिए जिला महामंत्री फरस सिंह
पवार ने कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक चुनाव में पूर्ण भागीदारी निभानी
चाहिए और सक्रिय होकर अब नगर निकाय और पंचायती राज की तैयारी करनी चाहिए
प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड सिंह कुंडल ने कहा कि युवाओं को समाज की एकता
पर ध्यान देना चाहिए अभी तक हमारे को आनंदपाल सिंह प्रकरण में न्याय नहीं
मिला है जब तक हमें न्याय नहीं मिलता है हम चुप नहीं रहेंगे और इस प्रकार
से रक्तदान सामाजिक व राष्ट्रहित के कार्य कर आनंदपाल की पुण्यतिथि मनाते
रहेंगे और राजस्थान सरकार से न्याय की मांग करते रहेंगे रक्तदान महादान
है जिससे किसी का जीवन बचा है राजस्थान में आज के दिन लगभग 15000 से भी
ज्यादा यूनिट रक्तदान रावणा राजपूत समाज ने किया है साथ ही युवाओं को
समाज के सक्रिय कार्य में पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए सभा को जबर सिंह
सोढा वीर सिंह खट्टू तग सिंह सिनेर लाल सिंह जसोल आदि ने संबोधित किया
मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ने सबका धन्यवाद
प्रकट किया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री हरि सिंह राठौड़ व युवा
जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार ने किया यह रहे कार्यक्रम में मौजूद
पार्षद रविंद्र सिंह भाटी विक्रम सिंह गोयल शंकर सिंह परमार खीमराज सिंह
सोढा मनोहर सिंह मेड़तिया दिलीप सिंह गोगादेव जेठु सिह दांता खीम सिंह
चौहान  पदम सिंह सोढा आसु सिंह परिहार  रघुवीर सिंह चौखला जब्बर सिंह
पचपदरा जयपाल सिंह भाटी दलपत सिंह काठोडी शैतान सिंह समदड़ी हनुमान सिह
चौहान सवाई सिह केकड लुण सिंह परिहार सवाई सिह सोढा  विशन सिंह साथिन हरि
सिंह इंदा जगदीश सिंह बाखासर जसोल स्वरूप सिंह चौहान जसोल आदि कई
कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रविवार, 23 जून 2019

बाड़मेर के जसोल में पाण्डाल हादसा मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त को जांच के निर्देश दिए मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि

बाड़मेर के जसोल में पाण्डाल हादसा

मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त को जांच के निर्देश दिए

मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि


जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा के दौरान आंधी-बारिश से पाण्डाल गिरने से हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जोधपुर के संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. कोठारी को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
श्री गहलोत ने इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबन्धन एवं चिकित्सा अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों एवं उपचार के लिए उचित निर्देश दिए। उन्होंने हादसे के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश प्रदान किए हैं। हादसे में घायलों को भी अधिकतम 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
श्री गहलोत ने इस दुर्घटना के मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है।
मुख्यमंत्री ने रविवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ हुई आपात बैठक में जसोल में हुए हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत देने और निःशुल्क उपचार के लिए जोधपुर संभागीय मुख्यालय से अतिरिक्त चिकित्सा टीमों, नर्सिंग स्टाफ, दवाईयांें की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पुलिस, प्रशासनिक सहायता एवं आपदा प्रबन्धन व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।
श्री गहलोत के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए संभागीय आयुक्त जोधपुर श्री बी.एल. कोठारी और पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज श्री सचिन मित्तल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
---

बाडमेर युवा सोषल मीडिया से दूर रहकर कामयाबी पाएः धनदे मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान का वार्शिक अधिवेषन आयोजित, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बाडमेर युवा सोषल मीडिया से दूर रहकर कामयाबी पाएः धनदे
मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान का वार्शिक अधिवेषन आयोजित, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान




बाड़मेर, 23 जून।
युवा सोषल मीडिया से दूर रहकर समय का सदुपयोग करे और कामयाबी की डगर पर अग्रसर हो। आज युवा सोषल मीडिया के कारण अपने षिक्षा के मुख्य उद्देष्य से भटक रहे है,  जो परिवार व समाज के लिए बहुत घातक हैं। यह बात जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने रविवार को आयोजित मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान के वार्शिक अधिवेषन के दौरान कही। 
उन्होने कहा कि समाज के लोगो को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी षिक्षा दिलाए, इसके लिए अगर संपति व घर भी गिरवी रखना पड़े तो करे। आने वाले समय में बच्चे की कामयाबी उन्हे पुनः वह सब दिला देगी। उन्होने कहा कि युवा समाज सेवा के साथ-साथ अपने माता-पिता का सबसे पहले सम्मान करे और उसके बाद समाज सेवा करे। जिस फील्ड में जावें, उसमंे पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करे। धनदे ने कहा कि यह षिक्षा का मंदिर आज जो दिख रहा हैं, उसके पीछे बहुत से लोगो की कई सालों की कड़ी मेहनत हैं। इसमें योगदान देने वाले सभी का समाज आभारी हैं। वर्तमान कार्यकारिणी को भविश्य की योजनाएं बनाते हुए बच्चों को ओर अधिक कैसे षिक्षार्जन की सुविधा दे सकते हैं, उस पर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि आज समय षिक्षा का हैं, हमारा समाज षिक्षा की ओर अग्रसर हैं, यह सबसे अच्छी बात हैं। लेकिन सामान्य षिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर षिक्षा के प्रति भी कड़ी मेहनत करनी होगी। आज का युग कम्प्यूटर का युग हैं। उन्होने समाज के सभी लोगो से आव्हान किया कि वह अपनी बेटियों को भी बराबरी का मौका देते हुए उन्हे षिक्षा दिलावें। एक बेटी आने वाले समय में दो परिवारों का भविश्य रोषन करेगी। साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार ग्रहण करने का आव्हान किया, कारण कि संस्कार वान बच्चे ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होने कहा कि आज जिस तरह से समाज आगे बढ़ रहा हैं, उस हिसाब से एकजुटता जो होनी चाहिए वह नहीं हैं। सभी लोगो को समाज की जाजम पर अपने मतभेद, राजनीतिक विचारधारा को अलग रखते हुए एकजुटता से कार्य करना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि आज यह समाज जो कुछ भी हैं वह बाबा साहब द्वारा संविधान में दिए गए प्रावधानों के कारण स्वतंत्र रूप से जी पा रहा हैं, इसलिए उनके बताए आदर्षो को जीवन में अंगीकार करते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथी चैहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों को मिटाने हुए आगे बढ़ना होगा। जब तक इन कुरीतियों का नाष नहीं करेगे तब तक युवा सफल नहीं हो पाएंगे। मेघवाल ने कहा कि समाज के लोग अपनपे बच्चों को अच्छी षिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिलाए। संस्कारवान बालक परिवार व समाज दोनो का भला कर पाएंगा। उन्होने कहा कि वह समाज के हर सुख-दुःख मंे साथ खड़े हैं। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथी जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि षिक्षा में बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। समाज में जो मतभेद व मनभेद हैं, वह बहुत खतरनाक हैं। इन्हे दूर कर एकजुटता से समाज की भलाई में कार्य करे। कार्यक्रम में औद्योगिक संगठन डिग्गी के अध्यक्ष संजीव डांगी ने कहा कि समाज के लोगो को नौकरी के साथ ही उद्योग मंे भी आगे बढ़ना होगा। आज सरकारी नौकरी सीमित हैं और अवसर भी कम हैं। इसलिए उद्योग अपनाकर नौकरी लेने की बजाए नौकरी देने वाला बने। तभी समाज एवं आर्थिक रूप से मजबूत बन पाएंगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने पर कई अन्य रास्ते भी खुल जाते हैं। उन्होने कहा कि कई योजनाए डिग्गी में हैं लेकिन अधिकांष लोगो को इसकी  जानकारी नहीं होने के कारण वह इसका फायदा उठा नहीं पाते हैं,  इसलिए अधिक से अधिक लोग इसकी जानकारी प्राप्त कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत राज पांचल ने कहा कि समाज के प्रत्येक को एक-दूसरे की मजबूरियों एवं परिस्थितियों को समझते हुए आगे बढते हुए एक-दूसरे का सहयोग करे, समाज में फैली भ्रांतियों को मिटाएं। उन्होने कहा कि समाज के गरीब तबके के साथ होने वाले अन्याय में नौकरषाह और समाज का षिक्षित वर्ग उनकी मदद करे। कार्यक्रम में गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धनाउ प्रधान श्रीमती भगवती मेघवाल ने भी षिक्षा के महत्व को समझते हुए सभी से बालिका षिक्षा पर विषेश जोर देने का आव्हान किया। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का भी संकल्प लेने की बात कही।
संस्थान अध्यक्ष टीकूराम पूनड़ ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को आष्वस्त किया कि संस्थान की नई टीम नई उर्जा के साथ सभी के सहयोग से संस्थान को ओर अधिक उंचाईयों तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेगा। उन्होने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में संस्थान का वार्शिक प्रतिवेदन आम्बाराम बोसिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भगवान बारूपाल ने किया। 
प्रतिभाओं का हुआ सम्मानः
मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान के वार्शिक अधिवेषन में अतिथियों द्वारा 10 वीं, 12 वी, आईआईटी, गेट, नीट में चयनित छात्र-छात्राओं को नकद राषि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भामाषाह का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महासचिव जयरामदास वनल, उपाध्यक्ष सवाईराम बृजवाल, मूलाराम मंसुरिया, धर्माराम पंवार, जसराज चैहान, सुनिल के पंवार, युवराज कागा, भीखाराम परमार, गोकलाराम कागड़ा, संयुक्त सचिव रमेष पंवार, दलपत बालवा, जूंजाराम पंवार, दीपाराम मेघवाल, भजनलाल पंवार सहित हजारों की संख्या मंे समाज के लोग उपस्थित थे।

जैसलमेरआई कृपा सैनिक अकेडमी का प्रतिभा सम्मान समारोह पूनम स्टेडियम में आयोजित* *होसलो और कड़ी मेहनत से ही सफलता सम्भव।।रूपाराम धनदे।।*

*जैसलमेरआई कृपा सैनिक अकेडमी का प्रतिभा सम्मान समारोह पूनम स्टेडियम में आयोजित*

*होसलो और कड़ी मेहनत से ही सफलता सम्भव।।रूपाराम धनदे।।*




जैसलमेर आई कृपा सैनिक अकेडमी जेसलमेर का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार प्रातः पूनम स्टेडियम में विधायक रूपाराम धनदे के मुख्य आतिथ्य,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशौक तँवर,सुजान सिंह हड्डा, नत्थू सिंह चौहान,जिला खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई,नखत सिंह भाटी,मांगीलाल सोलंकी,सवाई सिंह पिथला के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह में आसाराम सिंधी,नरेंद्र सिंह बेरिसियाल,चन्दन सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा,महिपाल सिंह डांगरी, नरपत सिंह राजगढ़,अशौक कुमार,कैप्टन अशौक शर्मा,प्रेम सिंह पारेवर,वीरेंद्र सिंह हमीरा,सवाई सिंह हमीरा,नरपत सिंह उगा,राजेन्द्र सिंह चौहान,मानव व्यास,देवी सिंह चौहान,चुन्नीलाल सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।।समारोह में अतिथियों द्वारा सैन्य गतिविधियों की तैयारियां कर रहे प्रतिभाशाली युवाओ को सम्मानित किया गया।।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर जैसे जिले में सैनिक अकेडमी संचालित करने बड़ी उपलब्धि है।इस अकेडमी से लगातार युवाओं का सेना में बड़ी संख्या में चयन होना खुशी और गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि सफलता अधिक पैसा खर्च करने से नही मिलती।उन्होंने कहा कि कम खर्च में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर बेहतरीन सफलता हासिल की जा सकती है।उन्होंने कहा कि अकेडमी के सहयोग के लिए वो सदैव तत्पर है।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जेसलमेर से युवा सेना में बड़ी संख्या में पहुंच रहे है यह गर्व की बात है।उन्होंने अकेडमी संचालकों के आभार जताते नए कहा कि कम सुविधाओ वाले जिले में कम खर्च में युवाओ को देश के लिए तैयार किया जा रहा है।।अशौक तँवर ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है युवाओ में हौसला हो।।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर युवाओ का देश की सेवार्थ सेना में जाना अच्छी शुरुआत है।।उन्होंने कहा कि वो अकेडमी के सहयोग के लिए सदैव तैयार रहेंगे ।समारोह को नत्थू सिंह चौहान,मानव व्यास,सवाई सिंह पिथला,कैप्टन अशौक शर्मा ने भी संबोधित किया।।इस अवसर पर राष्ट्रीय मैराथन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली जेसलमेर की बेटी प्राची शर्मा का भी सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली युवाओ का सम्मान किया गया।।कर्र्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने  शहीद पूनम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अकेडमी का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।।कर्र्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह ने किया।

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति समेत घर में काम करने वाली महिला की गला रेत कर हत्या

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति समेत घर में काम करने वाली महिला की गला रेत कर हत्या

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति समेत घर में काम करने वाली महिला की गला रेत कर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई है. यहां के वसंत अपार्टमेंट के एक घर में बुज़ुर्ग दंपत्ति और घर में काम करने वाली महिला की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि तीनों की हत्या गला रेतकर की गई है.  जिस दंपत्ति की हत्या हुई है उनका नाम विष्णु माथुर और शशि माथुर है, जबकि उनके घर काम कर रही महिला का नाम ख़ुशबू नौटियाल है. पुलिस का कहना है कि घटना साजिश के तहत की गई है. घटना स्थल से किसी भी तरह की लूटपाट की पुष्टि नहीं हुई है.

वसन्त विहार में इस घटना में मृतक का नाम विष्णु माथुर(80) था जो CGHS से रिटायर्ड थे और उनकी पत्नी का नाम शशि माथुर (75) था जो NDMC से रिटायर्ड थीं.  इनके साथ 24 घंटो के लिए एक महिला रखी गई थी जिसका नाम खुशबू नौटियाल (24) था. खुशबू इनकी देखभाल करती थी.

परिवार में दंपत्ति के बेटे की पहले एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है. एक बेटी है जो बाहर रहती है.  सुबह घर आने वाले लोगों ने घर के दरवाजे से खून बाहर निकले हुए देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बाडमेर *मानवेन्द्र सिंह ने जसोल हादसे पर दुख जताया,राहत बचाव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में*

*मानवेन्द्र सिंह ने जसोल हादसे पर दुख जताया,राहत बचाव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में*

*बाडमेर वरिष्ठ नेता मानवेन्द्र सिंह ने जसोल की घटना पर दुख जताया है।उन्होंने बयान जारी कर बताया जसोल में हुआ हादसा बहुत दुखद है।।मानवेन्द्र सिंह  जसोल घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में है साथ ही जिला प्रशासन को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने हादसे में घायलों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को कहा है।।मानवेन्द्र सिंह घटनाक्रम पर पूरी निगरानी बनाये हुए है।सरकार से सीधे संपर्क में है।।उन्होंने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओ के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।।उन्होंने घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से बातचीत की।।

बड़ी दुखद खबर बाड़मेर जसोल में आंधी से पंडाल गिरा ,15 श्रद्धालुओं की मौत ,सौ घायल ,बचाव कार्य शुरू

बड़ी दुखद खबर बाड़मेर जसोल में आंधी से पंडाल गिरा ,15 श्रद्धालुओं की मौत ,सौ घायल ,बचाव कार्य शुरू 



बाड़मेर जिले के जसोल धाम में चल रही कथा के दौरान अचानक मौसम में आये बदलाव से पंडाल गिरने से पंद्रह लोगो की मौत हो गयी ,सौ से अधिक घायल हो गए,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पे पहुंच बचाव राहत कार्य शुरू किये,जानकारी के अनुसार जसोल में माता रानी भटियाणी जी की कथा चल रही थी जिसमे बड़ी तादाद में श्रध्दालु उपस्थित थे ,  अचानक इस दौरान मौसम में आये बदलाव से आंधी बरसात के चलते पंडाल गिर गया जिससे बारिस के कारन पंडाल में करंट फेल गया,इस दौरान करीब पन्द्र श्रदालुओं की मौत हो गई ,सौ से अधिक घायल हो गए ,घटना की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची ,लोगो ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया ,घायलों को नाहटा अस्पताल उपचार के लिए ले जाया जा रहा हैं , 

जैसलमेर राज्य सरकार ने विषेष पैकेज के तहत दी राहत जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसानों एवं भूमिहीन पषु पालकों के पषुओं का पषु षिविरों में होगा संरक्षण

जैसलमेर  राज्य सरकार ने विषेष पैकेज के तहत दी राहत

    जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसानों

      एवं भूमिहीन पषु पालकों के पषुओं का पषु षिविरों में होगा संरक्षण

     जैसलमेर 23 जून। राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित गांवों में विषेष पैकेज के तहत नौ जिलों में अभाव की स्थिति में लघु एवं सीमान्त कृषकों के अतिरिक्त अन्य कृषकों तथा भूमिहीन पषु पालकों द्वारा छोड़े गये पषुओं का पषु षिविरों में संरक्षण की स्वीकृति प्रदान की है, इसके लिए संबंधित जिला कलक्टर को पषु षिविर स्वीकृत किए जाने के लिए अधिकृत किया गया है।

        जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार अब ग्राम में कम से कम 100 गायें होने पर पषु षिविर स्वीकृत किया जा सकेगा। पषुषिविर संचालन के लिये प्रस्ताव संबंधित तहसीलदार के माध्यम से प्राप्त किये जाएगें। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों से कहा कि वे पषु षिविरोें में लघु एवं सीमान्त किसानों के अतिरिक्त अन्य कृषकों तथा भूमिहीन पषु पालकों द्वारा छोड़े गये गोवंष कि लिये पषु षिविर खोलने के लिए आॅनलाईन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें ताकि इसमें स्वीकृति शीघ्र ही जारी की जा सकें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस विषेष पैकेज के तहत अन्य किसानों और भूमिहीन पषु पालकों के द्वारा छोड़े गये पषु षिविरों के माध्यम से होने से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

                                           ----000----

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज

       जैसलमेर 23 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार 24 जून को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीसूका डाॅ. बी.एल.मीना ने यह जानकारी दी।

                                          ----000----

                   

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन ,आज

जल संरक्षण के लिए तालाब एवं नाडियों में होगा श्रमदान

        जैसलमेर 23 जून। जिले में सभी ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण में प्रयास एवं सहयोग के लिए प्रधानमंत्री महोदय द्वारा सभी सरपंचों को पत्र प्रदान किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने बताया कि इसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 24 जून को प्रातः 8 बजे ग्रामसभाएॅं होगी। इसके बाद समीपवर्ती तालाबों/नाडियों में श्रमदान होगा व उनकी खुदाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायत/ब्लाॅक के सभी अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन भाग लेगें।

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इन ग्रामसभाओं के दौरान ग्रामपंचायत के सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री महोदय द्वारा जल सरंक्षण में प्रयास एवं सहयोग के लिए प्रेषित पत्र का मौजूदा ग्रामवासियों के सूमक्ष पठन किया जाएगा एवं उन्हें जल संरक्षण की आवष्यकता एवं महत्व के बारे अवगत कराया जाएगा एवं इसमें सहयोग तथा प्रयास के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामसभा में आगामी मानसून ़़ऋतु को देखते हुए व्यापक स्तर पर जन आंदोलन के रुप से जलसंरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा ताकि वर्षा जल की हर एक बून्द का संरक्षण किया जाकर उसका समुचित उपयोग किया जा सकें। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के उपायों में वर्षा जल के संरक्षण के लिये छोटे तालाबों का निर्माण एवं जीर्णोद्वार किया जाएगा। वहीं व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही भू-जल पुर्नभरण के लिये रेलियों के माध्यम स ेजल संरक्षण जागरुकता का आयोजन भी किया जाएगा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाॅं की जाएगी।

        जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरसागर की बतनाई नाडी पर

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार 24 जून को प्रातः 8 बजे आयोजित होने वाली ग्रामसभा व श्रमदान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्रामपंचायत अमरसागर के बतनाई नाडी पर श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधिगण ,जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहेगें एवं इस नाडी पर श्रमदान करेगें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से अनुरोध किया हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर वर्षाती जलसंरक्षण की मुहिम में अपनी सहभागिता दर्ज करावें।

                                          ---000---

विभागीय समावेशन तथा कौशल विकास की नीति आयोग की रैकिंग मेें जैसलमेर देशभर में प्रथम मुख्यमंत्री ने जैसलमेरवासियों और जिला प्रशासन को दी बधाई

 विभागीय  समावेशन तथा कौशल विकास की नीति आयोग की रैकिंग मेें जैसलमेर देशभर में प्रथम

मुख्यमंत्री ने जैसलमेरवासियों और जिला प्रशासन को दी बधाई
 


जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विŸाीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन के लिए देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जैसलमेर जिला प्रशासन तथा जैसलमेरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हंै। जैसलमेर को माह जनवरी-फरवरी 2019 की अवधि के दौरान विŸाीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों में उल्लेखनीय प्रगति के लिए नीति आयोग की रैंकिंग में यह उपलब्धि हासिल हुई है।
श्री गहलोत ने आशा व्यक्त की है कि इस सफलता पर जैसलमेर जिले को केन्द्र से मिलने वाली 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त ग्रांट का भी जिला कलक्टर और अन्य प्रभारी अधिकारी जिले के विकास में समुचित उपयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत ने जैसलमेर जिले की इस उपलब्धि की जानकारी मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता को पत्र लिखकर दी है। पत्र में उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी 2019 के दौरान जैसलमेर जिले के अधिकारियों ने लगातार प्रयासरत रहकर विŸाीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। इसके चलते जिले को देशभर में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इसके लिए जिला कलक्टर और सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने राज्य और प्रभारी अधिकारियों के सहयोग से जैसलमेर के विकास की आगामी कार्ययोजना तैयार कर उसे आयोग को भेजने को कहा है।
---

बाड़मेर वरना कार में अवैध शराब व बीयर से भरे 19 कार्टन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर  वरना कार में अवैध शराब व बीयर से भरे 19 कार्टन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध जारी धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता के टीम द्वारा दिनांक 22.06.2019 को सरहद बाछड़ाउ में नाकाबंदी कर अवैध बीयर व शराब से भरी अमतदं कार सहित 03 मुलजिमान को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं।

              प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता के जिला हाजा के टाॅप 10 वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार बाड़मेर की तरफ रवानासुदा वांछित अपराधी दीपाराम को दस्तयाब कर लेकर अन्य वांछित अपराधियों की तलाष करता हुआ दुगेरों का तला नेषनल हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से एक संदिग्ध  अमतदं कार नंबर त्श्र02ळठ4692 बाड़मेर से बाछड़ाउ धोरीमन्ना की तरफ तेजगति से निकली। जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पीछा कर पुलिस चैकी बाछड़ाउ के आगे नाकाबंदी करवाकर दस्तयाब करवाकर उक्त अमतदं कार में सवार तीन मुलजिमान को मय शराब के पव्वों, अध्धों व बोतलों से भरे 19 कार्टून के बरामद कर मुलजिमान 1.हेमाराम पुत्र चैखाराम जाति जाट, निवासी मलाणियों की ढाणी, जाखड़ांे की ढाणी पुलिस थाना बाड़मेर सदर 2. हुकमाराम पुत्र श्री नैंनाराम जाति जाट, निवासी सगरणीयों का तला, सनावड़ा पुलिस थाना बाड़मेर सदर व 3. कौषलाराम पुत्र श्री हरखाराम जाति जाट, निवासी धैलाणियों का तला सांजटा पुलिस थाना सिणधरी की गिरफ्तारी की गई। तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा हैं।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-

1. श्री प्रदीप डांगा उनि0 थानाधिकारी  2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854

3. श्री पूनमचंद कानि 863 4. श्री वीरमखां कानि 473 5. श्री लाभूराम कानि 526 6. श्री देराजराम कानि 1469

7. श्री छगनलाल कानि 1168 8. श्री महावीर कुमार कानि 1506 9. श्री सताराम कानि 1503 10. श्री जबराराम कानि 29





बाड़मेर जिले का टाॅप-10 में शामिल 3000 रूपये का ईनाम अपराधी दीपाराम को गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  धोरीमन्ना पुलिस की कार्यवाही टाॅप-10 मंे शामिल अपराधी व अवैध शराब जब्त करनेे में सफलता

बाड़मेर जिले का टाॅप-10 में शामिल 3000 रूपये का ईनाम अपराधी दीपाराम को गिरफ्तार करने में सफलता
         


   जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषी डोगरा डूडी के निर्देषानुसार जिले के प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विेषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता के टीम द्वारा दिनांक 22.06.2019 को मुखबीर की सूचना पर जिले के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल अपराधी दीपाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट, निवासी पालियाली पुलिस थाना गुड़ामालानी को गिरफ़तार किया गया। मुलजिम दीपाराम पुलिस थाना गुड़ामालानी के प्रकरण संख्या 236/15 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आम्र्स एक्ट एवं 332,353,307,420,467,468 भादंसं में वर्ष 2015 से फरार चल रहा हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु 3000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसे कल दिनांक 22.06.201़9 को थानाधिकारी धोरीमन्ना मय टीम द्वारा बाड़मेर में रिलायंस पेट्रोल पंप व बालाजी होटल के बीच घेरकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. प्रदीप डांगा उनि0 थानाधिकारी 2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854
4. श्री वीरमखां कानि 473  5. श्री पूनमचंद कानि 863 6. श्री देराजराम कानि 1469 7. श्री जबराराम कानि 29
8. श्री महावीर कुमार कानि 1506 9. श्री छगनलाल कानि 1168


बाडमेर। थार लिंक एक्सप्रेस से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद

बाडमेर।  थार लिंक एक्सप्रेस  से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद 



बाडमेर।  मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस  से पाकिस्तान से भारत आ रहे  पाक-नागरिक शब्बीर हुसैन से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला एक सोने का बिस्कुट बरामद किया हैं जिसका बाजार मूल्य 1,65,000/- रुपए  आंका गया। बरामद शुदा बिस्कुट को विभाग ने जब्त कर लिया तथा यात्री से 15,000/- रुपए की पेनल्टी भी वसूल की गई। इसी तरह दो अन्य पाक नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने दो दो सोने की चूड़ियां बरामद की हैं, जिन्हें उन यात्रियों से नियमानुसार
कस्टम ड्यूटी, जुर्माना लेकर ही छोड़ा जाएगा। इस प्रकार कुल चार चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम तथा कुल मूल्य 2,63,126/- हैं, पर लगभग 2 लाख रुपए की राशि वसूल की जाएगी।
कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार  असिस्टेंट कमिश्नर  एम एल शेरा के नेतृत्व में यह बरामदगी कस्टम अधीक्षक संजीव सिंघल एवं निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा की गई। 
इ धर, पाकिस्तान से आते वाले यात्रियों के भारत आते समय, सामान, सोने तथा विदेशी मुद्रा लाए जाने के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी चाहे जाने पर
  मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर  एम.एल.शेरा ने बताया कि थार एक्सप्रेस से भारत मे आने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों के सामान के अतिरिक्त 50,000/- रुपए मूल्य तक का अन्य सामान निःशुल्क ला सकता हैं, पाकिस्तानी नागरिक के लिए यह छूट सीमा 15,000/- रुपए की  हैं मगर  कोई भी यात्री अपने साथ प्रतिबंधित सामान अथवा सोना नही ला सकता हैं।
परन्तु पाकिस्तान में सोने के भाव तुलनात्मक रूप से कुछ कम होने के कारण थार एक्सप्रेस के यात्री लालच में आ जाते हैं और थोड़े से मुनाफे के चक्कर में अपना बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। कुछ यात्री तो पाकिस्तान में अपना सब कुछ बेचकर भारत मे रहने के उद्देश्य से आते हैं और साथ मे डॉलर के स्थान पर सोना लेकर आ जाते हैं जो कि कस्टम विभाग के नियमानुसार स्वीकार्य नही होने के कारण पकड़े जाते हैं और विभाग उनका सोना जब्त कर लेता हैं।
उन्हों ने पूछे जाने पर बताया कि सोने के स्थान पर ये यात्री डॉलर ला सकते हैं, जिन पर कोई प्रतिबंध नही हैं।