रविवार, 23 जून 2019

जैसलमेर राज्य सरकार ने विषेष पैकेज के तहत दी राहत जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसानों एवं भूमिहीन पषु पालकों के पषुओं का पषु षिविरों में होगा संरक्षण

जैसलमेर  राज्य सरकार ने विषेष पैकेज के तहत दी राहत

    जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसानों

      एवं भूमिहीन पषु पालकों के पषुओं का पषु षिविरों में होगा संरक्षण

     जैसलमेर 23 जून। राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित गांवों में विषेष पैकेज के तहत नौ जिलों में अभाव की स्थिति में लघु एवं सीमान्त कृषकों के अतिरिक्त अन्य कृषकों तथा भूमिहीन पषु पालकों द्वारा छोड़े गये पषुओं का पषु षिविरों में संरक्षण की स्वीकृति प्रदान की है, इसके लिए संबंधित जिला कलक्टर को पषु षिविर स्वीकृत किए जाने के लिए अधिकृत किया गया है।

        जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार अब ग्राम में कम से कम 100 गायें होने पर पषु षिविर स्वीकृत किया जा सकेगा। पषुषिविर संचालन के लिये प्रस्ताव संबंधित तहसीलदार के माध्यम से प्राप्त किये जाएगें। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों से कहा कि वे पषु षिविरोें में लघु एवं सीमान्त किसानों के अतिरिक्त अन्य कृषकों तथा भूमिहीन पषु पालकों द्वारा छोड़े गये गोवंष कि लिये पषु षिविर खोलने के लिए आॅनलाईन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें ताकि इसमें स्वीकृति शीघ्र ही जारी की जा सकें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस विषेष पैकेज के तहत अन्य किसानों और भूमिहीन पषु पालकों के द्वारा छोड़े गये पषु षिविरों के माध्यम से होने से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

                                           ----000----

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज

       जैसलमेर 23 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार 24 जून को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीसूका डाॅ. बी.एल.मीना ने यह जानकारी दी।

                                          ----000----

                   

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन ,आज

जल संरक्षण के लिए तालाब एवं नाडियों में होगा श्रमदान

        जैसलमेर 23 जून। जिले में सभी ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण में प्रयास एवं सहयोग के लिए प्रधानमंत्री महोदय द्वारा सभी सरपंचों को पत्र प्रदान किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने बताया कि इसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 24 जून को प्रातः 8 बजे ग्रामसभाएॅं होगी। इसके बाद समीपवर्ती तालाबों/नाडियों में श्रमदान होगा व उनकी खुदाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायत/ब्लाॅक के सभी अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन भाग लेगें।

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इन ग्रामसभाओं के दौरान ग्रामपंचायत के सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री महोदय द्वारा जल सरंक्षण में प्रयास एवं सहयोग के लिए प्रेषित पत्र का मौजूदा ग्रामवासियों के सूमक्ष पठन किया जाएगा एवं उन्हें जल संरक्षण की आवष्यकता एवं महत्व के बारे अवगत कराया जाएगा एवं इसमें सहयोग तथा प्रयास के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामसभा में आगामी मानसून ़़ऋतु को देखते हुए व्यापक स्तर पर जन आंदोलन के रुप से जलसंरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा ताकि वर्षा जल की हर एक बून्द का संरक्षण किया जाकर उसका समुचित उपयोग किया जा सकें। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के उपायों में वर्षा जल के संरक्षण के लिये छोटे तालाबों का निर्माण एवं जीर्णोद्वार किया जाएगा। वहीं व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही भू-जल पुर्नभरण के लिये रेलियों के माध्यम स ेजल संरक्षण जागरुकता का आयोजन भी किया जाएगा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाॅं की जाएगी।

        जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरसागर की बतनाई नाडी पर

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार 24 जून को प्रातः 8 बजे आयोजित होने वाली ग्रामसभा व श्रमदान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्रामपंचायत अमरसागर के बतनाई नाडी पर श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधिगण ,जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहेगें एवं इस नाडी पर श्रमदान करेगें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से अनुरोध किया हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर वर्षाती जलसंरक्षण की मुहिम में अपनी सहभागिता दर्ज करावें।

                                          ---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें