रविवार, 23 जून 2019

बाड़मेर वरना कार में अवैध शराब व बीयर से भरे 19 कार्टन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर  वरना कार में अवैध शराब व बीयर से भरे 19 कार्टन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध जारी धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता के टीम द्वारा दिनांक 22.06.2019 को सरहद बाछड़ाउ में नाकाबंदी कर अवैध बीयर व शराब से भरी अमतदं कार सहित 03 मुलजिमान को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं।

              प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता के जिला हाजा के टाॅप 10 वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार बाड़मेर की तरफ रवानासुदा वांछित अपराधी दीपाराम को दस्तयाब कर लेकर अन्य वांछित अपराधियों की तलाष करता हुआ दुगेरों का तला नेषनल हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से एक संदिग्ध  अमतदं कार नंबर त्श्र02ळठ4692 बाड़मेर से बाछड़ाउ धोरीमन्ना की तरफ तेजगति से निकली। जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पीछा कर पुलिस चैकी बाछड़ाउ के आगे नाकाबंदी करवाकर दस्तयाब करवाकर उक्त अमतदं कार में सवार तीन मुलजिमान को मय शराब के पव्वों, अध्धों व बोतलों से भरे 19 कार्टून के बरामद कर मुलजिमान 1.हेमाराम पुत्र चैखाराम जाति जाट, निवासी मलाणियों की ढाणी, जाखड़ांे की ढाणी पुलिस थाना बाड़मेर सदर 2. हुकमाराम पुत्र श्री नैंनाराम जाति जाट, निवासी सगरणीयों का तला, सनावड़ा पुलिस थाना बाड़मेर सदर व 3. कौषलाराम पुत्र श्री हरखाराम जाति जाट, निवासी धैलाणियों का तला सांजटा पुलिस थाना सिणधरी की गिरफ्तारी की गई। तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा हैं।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-

1. श्री प्रदीप डांगा उनि0 थानाधिकारी  2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854

3. श्री पूनमचंद कानि 863 4. श्री वीरमखां कानि 473 5. श्री लाभूराम कानि 526 6. श्री देराजराम कानि 1469

7. श्री छगनलाल कानि 1168 8. श्री महावीर कुमार कानि 1506 9. श्री सताराम कानि 1503 10. श्री जबराराम कानि 29





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें