रविवार, 23 जून 2019

बाड़मेर के जसोल में पाण्डाल हादसा मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त को जांच के निर्देश दिए मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि

बाड़मेर के जसोल में पाण्डाल हादसा

मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त को जांच के निर्देश दिए

मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि


जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा के दौरान आंधी-बारिश से पाण्डाल गिरने से हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जोधपुर के संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. कोठारी को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
श्री गहलोत ने इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबन्धन एवं चिकित्सा अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों एवं उपचार के लिए उचित निर्देश दिए। उन्होंने हादसे के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश प्रदान किए हैं। हादसे में घायलों को भी अधिकतम 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
श्री गहलोत ने इस दुर्घटना के मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है।
मुख्यमंत्री ने रविवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ हुई आपात बैठक में जसोल में हुए हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत देने और निःशुल्क उपचार के लिए जोधपुर संभागीय मुख्यालय से अतिरिक्त चिकित्सा टीमों, नर्सिंग स्टाफ, दवाईयांें की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पुलिस, प्रशासनिक सहायता एवं आपदा प्रबन्धन व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।
श्री गहलोत के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए संभागीय आयुक्त जोधपुर श्री बी.एल. कोठारी और पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज श्री सचिन मित्तल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें