बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस की कार्यवाही टाॅप-10 मंे शामिल अपराधी व अवैध शराब जब्त करनेे में सफलता
बाड़मेर जिले का टाॅप-10 में शामिल 3000 रूपये का ईनाम अपराधी दीपाराम को गिरफ्तार करने में सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषी डोगरा डूडी के निर्देषानुसार जिले के प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विेषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता के टीम द्वारा दिनांक 22.06.2019 को मुखबीर की सूचना पर जिले के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल अपराधी दीपाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट, निवासी पालियाली पुलिस थाना गुड़ामालानी को गिरफ़तार किया गया। मुलजिम दीपाराम पुलिस थाना गुड़ामालानी के प्रकरण संख्या 236/15 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आम्र्स एक्ट एवं 332,353,307,420,467,468 भादंसं में वर्ष 2015 से फरार चल रहा हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु 3000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसे कल दिनांक 22.06.201़9 को थानाधिकारी धोरीमन्ना मय टीम द्वारा बाड़मेर में रिलायंस पेट्रोल पंप व बालाजी होटल के बीच घेरकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. प्रदीप डांगा उनि0 थानाधिकारी 2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854
4. श्री वीरमखां कानि 473 5. श्री पूनमचंद कानि 863 6. श्री देराजराम कानि 1469 7. श्री जबराराम कानि 29
8. श्री महावीर कुमार कानि 1506 9. श्री छगनलाल कानि 1168
बाड़मेर जिले का टाॅप-10 में शामिल 3000 रूपये का ईनाम अपराधी दीपाराम को गिरफ्तार करने में सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषी डोगरा डूडी के निर्देषानुसार जिले के प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विेषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता के टीम द्वारा दिनांक 22.06.2019 को मुखबीर की सूचना पर जिले के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल अपराधी दीपाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट, निवासी पालियाली पुलिस थाना गुड़ामालानी को गिरफ़तार किया गया। मुलजिम दीपाराम पुलिस थाना गुड़ामालानी के प्रकरण संख्या 236/15 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आम्र्स एक्ट एवं 332,353,307,420,467,468 भादंसं में वर्ष 2015 से फरार चल रहा हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु 3000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसे कल दिनांक 22.06.201़9 को थानाधिकारी धोरीमन्ना मय टीम द्वारा बाड़मेर में रिलायंस पेट्रोल पंप व बालाजी होटल के बीच घेरकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. प्रदीप डांगा उनि0 थानाधिकारी 2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854
4. श्री वीरमखां कानि 473 5. श्री पूनमचंद कानि 863 6. श्री देराजराम कानि 1469 7. श्री जबराराम कानि 29
8. श्री महावीर कुमार कानि 1506 9. श्री छगनलाल कानि 1168
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें