रविवार, 23 जून 2019

जैसलमेरआई कृपा सैनिक अकेडमी का प्रतिभा सम्मान समारोह पूनम स्टेडियम में आयोजित* *होसलो और कड़ी मेहनत से ही सफलता सम्भव।।रूपाराम धनदे।।*

*जैसलमेरआई कृपा सैनिक अकेडमी का प्रतिभा सम्मान समारोह पूनम स्टेडियम में आयोजित*

*होसलो और कड़ी मेहनत से ही सफलता सम्भव।।रूपाराम धनदे।।*




जैसलमेर आई कृपा सैनिक अकेडमी जेसलमेर का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार प्रातः पूनम स्टेडियम में विधायक रूपाराम धनदे के मुख्य आतिथ्य,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशौक तँवर,सुजान सिंह हड्डा, नत्थू सिंह चौहान,जिला खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई,नखत सिंह भाटी,मांगीलाल सोलंकी,सवाई सिंह पिथला के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह में आसाराम सिंधी,नरेंद्र सिंह बेरिसियाल,चन्दन सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा,महिपाल सिंह डांगरी, नरपत सिंह राजगढ़,अशौक कुमार,कैप्टन अशौक शर्मा,प्रेम सिंह पारेवर,वीरेंद्र सिंह हमीरा,सवाई सिंह हमीरा,नरपत सिंह उगा,राजेन्द्र सिंह चौहान,मानव व्यास,देवी सिंह चौहान,चुन्नीलाल सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।।समारोह में अतिथियों द्वारा सैन्य गतिविधियों की तैयारियां कर रहे प्रतिभाशाली युवाओ को सम्मानित किया गया।।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर जैसे जिले में सैनिक अकेडमी संचालित करने बड़ी उपलब्धि है।इस अकेडमी से लगातार युवाओं का सेना में बड़ी संख्या में चयन होना खुशी और गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि सफलता अधिक पैसा खर्च करने से नही मिलती।उन्होंने कहा कि कम खर्च में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर बेहतरीन सफलता हासिल की जा सकती है।उन्होंने कहा कि अकेडमी के सहयोग के लिए वो सदैव तत्पर है।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जेसलमेर से युवा सेना में बड़ी संख्या में पहुंच रहे है यह गर्व की बात है।उन्होंने अकेडमी संचालकों के आभार जताते नए कहा कि कम सुविधाओ वाले जिले में कम खर्च में युवाओ को देश के लिए तैयार किया जा रहा है।।अशौक तँवर ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है युवाओ में हौसला हो।।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर युवाओ का देश की सेवार्थ सेना में जाना अच्छी शुरुआत है।।उन्होंने कहा कि वो अकेडमी के सहयोग के लिए सदैव तैयार रहेंगे ।समारोह को नत्थू सिंह चौहान,मानव व्यास,सवाई सिंह पिथला,कैप्टन अशौक शर्मा ने भी संबोधित किया।।इस अवसर पर राष्ट्रीय मैराथन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली जेसलमेर की बेटी प्राची शर्मा का भी सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली युवाओ का सम्मान किया गया।।कर्र्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने  शहीद पूनम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अकेडमी का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।।कर्र्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें