शनिवार, 25 जुलाई 2020

बाड़मेर बी एस एफ़ के नो जवानो सहित 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आये

बाड़मेर बी एस एफ़ के नो जवानो सहित 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आये  

बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर जिले में शनिवार को फिर  में कोरोना बम फूटा ,जिले में 39 कोरोना पॉजिटिव  सामने आये जिनमे जालीपा स्थित बी एस एफ के नो जवान भी शामिल हैं ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने जानकारी देते हुए बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 75 पेंडिंग सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से 39 की रिपोर्ट  पोजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं 36 सैंपल नेगेटिव पाए गए है।
इनमे से 09 जालीपा, 01 बैरियो का वास, 01 विशाला,  01 धोरीमन्ना, 07 हमीर पूरा, 01 जैन न्याती नोहरा के पास, 01 जैसलमेर रोड़, 01 जटियो का पुराना वास, 01 कवास, 01 कैलाश सरोवर होटल स्टेशन रोड़, 02 कल्याण पूरा, 01 कन्नोड पॉवर हाउस, 01 गांधी चौक थाना , 01 नागाणा, 01 लक्ष्मी पूरा, 04 महावीर नगर, 01 चार नम्बर स्कूल के पास, 01 थाना बायतु, 01 राय कॉलोनी, 01 राम नगर, 01 उत्तरलाई का व्यक्ति है।

------------------------------------------ 



जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में धरना एवं विरोध प्रदर्शन व जिलाकलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में धरना एवं विरोध प्रदर्शन व जिलाकलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।


जैसलमेर :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान की भावनाओं के विपरीत लोकतंत्र की हत्या कर, राजस्थान की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयासों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार आज प्रदेशभर में जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। आज 25 जुलाई को जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया तथा जिलाकलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, पूर्व विधायक मुलतानाराम बारूपाल, पूर्व सभापति अशोक तंवर, उपसभापति खीम सिंह, युवा अध्यक्ष पिराणे खां, पूर्व UIT अध्यक्ष उम्मेद सिंह, महिला जिलाअध्यक्ष प्रेमलता चौहान, राधेश्याम कल्ला, पार्षद लीलाधर दैया, पवन सुदा, दुर्गेश आचार्य, डॉ.गोर्वधन भील, प्रकाश कुमार, चंदनाराम, सुमार खां, विकास कुमार व्यास, सेवादल के खट्टन खां तथा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

------------------------------------

जैसलमेर युवक की संदिग्ध मौत ,पोस्टमार्टम के बाद सौंपा परिजनों को

जैसलमेर युवक की संदिग्ध मौत ,पोस्टमार्टम के बाद सौंपा परिजनों को 
जैसलमेर  मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के  बिरमा काणोद गांव में गंगानगर जिले के निवासी शंकर लाल भील( 30 साल) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला , उसके द्वारा कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ,पुलिस को सुचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस मौके पे पहुँच उनके परिजनों को गंगानगर इत्तला की ,मृतक के परिजन गंगानगर शनिवार सुबह मोहनगढ़ पहुंचे ,परिजन  शव को ले जाने की तैयारियां कर रहे थे कि कुछ अन्य रिश्तेदारों ने मामले की जांच को लेकर शव उठाने से किया इनकार, पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर व कोतवाल बलवन्ता राम व मोहनगढ़ पुलिस मौके पर परिजनों से समझाईस की ,मामले की जाँच के प्रति आश्वस्त करने के बाद पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया ,पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला हैं,शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप पैतृक स्थान भिजवा दिया ,पुलिस मामले की विस्तृत जाँच  की जाएगी





बाड़मेर 82 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 16500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 82 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 16500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई


                  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 63 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 12600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 1400 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

                 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3919 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,01,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।



शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

LIVE: पायलट गुट को राहत, स्पीकर के नोटिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टे लगाया

LIVE: पायलट गुट को राहत, स्पीकर के नोटिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टे लगाया
पायलट गुट के भविष्य पर फैसला आज
सचिन पायलट गुट को राजस्थान की हाईकोर्ट से राहत मिली है. विधानसभा स्पीकर के द्वारा दिए गए नोटिस पर अभी स्टे लगा दिया गया है, यानी विधानसभा स्पीकर विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे पाएंगे. हालांकि, अन्य मामलों को लेकर अभी भी हाईकोर्ट में सुनवाई रहेगी. आगे की सुनवाई में इस मामले के कानून पर चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान HC ने स्पीकर के एक्शन लेने पर स्टे लगाया.

बड़े अपडेट्स:

11.26 AM: राजस्थान हाईकोर्ट से पायलट गुट को एक बार फिर राहत मिली है. हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के उस नोटिस पर स्टे लगा दिया है, जिसमें बागी विधायकों पर अयोग्य करार होने का खतरा बरकरार था. हालांकि, अभी ये अंतिम फैसला नहीं है.

11.20 AM: हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई शुरू हो गई है. सभी पक्ष की ओर से लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ चुके हैं. केंद्र को पक्षकार बनाने वाली याचिका को अदालत ने सही करार दिया है.

11.07 AM: राजस्थान स्पीकर की ओर से याचिका दायर की गई है कि सचिन पायलट गुट ने केंद्र को पक्षकार बनाने की जो अपील की है, वो गलत है. ऐसे में इस अपील को खारिज कर देना चाहिए.

10.46 AM: राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. अब केंद्र सरकार भी इसमें पक्षकार है, ऐसे में केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से कानूनी पक्ष रखा जा रहा है.

10.40 AM: राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट के विधायक पृथ्वीराज मीणा की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की बात कही गई थी.

10.07 AM: अब से कुछ देर में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट को आज अपना फैसला सुनाना है.

09.00 AM: सचिन पायलट गुट की याचिका पर अब से कुछ देर में फैसला सुनाया जाएगा. फैसले पर नजर इसलिए भी हैं क्योंकि पायलट गुट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र को पक्षकार बनाने को कहा है, यानी अगर इसे स्वीकारा जाता है तो तुषार मेहता या वेणुगोपाल अदालत में पेश हो सकते हैं. ऐसे में इस मामले के लंबा खिंचने की भी उम्मीद है.

क्या होगा पायलट गुट का भविष्य?

पार्टी में ही बागी रुख अपनाने वाले सचिन पायलट और उनके साथियों ने स्पीकर का नोटिस मिलने के बाद अदालत का रुख किया था. विधायक दल की बैठक में शामिल ना होने पर कांग्रेस ने स्पीकर से शिकायत की, फिर स्पीकर ने नोटिस दिया. इस मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित किया, साथ ही स्पीकर को कोई एक्शन ना लेने को कहा. अब इसी पर आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाया जाएगा.

झारखंड क्‍वारंटाइन में मौज-मस्‍ती, 3 तब्‍लीगी महिलाएं गर्भवती, जांच से पहले एडिशनल कलक्टर का तबादला

क्‍वारंटाइन में मौज-मस्‍ती, 3 तब्‍लीगी महिलाएं गर्भवती, जांच से पहले एडिशनल कलक्टर का तबादला
क्‍वारंटाइन में मौज-मस्‍ती, 3 तब्‍लीगी महिलाएं गर्भवती, जांच से पहले एडिशनल कलक्टर का तबादला
झारखंड में क्‍वारंटाइन सेंटर में मौज-मस्‍ती को लेकर बवाल बढ़ा है। सरकार की नाक के नीचे राजधानी रांची के खेलगांव क्‍वारंटाइन सेंटर में 3 तब्‍लीगी महिलाओं के गर्भवती होने के मामला गरमा गया है। इस पर सियासत भी तेज हो गई है। इस मामले की जांच के आदेश के बाद सभी संबंधित संस्‍थान यथा बिरसा मुंडा जेल, जिला प्रशासन, रांची पुलिस और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग इस मामले में अपनी गर्दन बचाने में लगे हैं।

तब्‍लीगी जमात की 3 महिलाओं के गर्भवती पाए जाने के बाद पूरे मामले से हुक्‍मरान अपनी भूमिका से पल्ला झाड़ने की कोशिश में जुट गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे राज्‍य के इस बेहद गंभीर मामले में गुरुवार को तब नया माेड़ आ गया, जब पूरे मामले की जांच शुरू होने के पहले ही रांची जिला प्रशासन की ओर से जिम्‍मेवार बनाए गए एडिशनल कलक्‍टर का अचानक तबादला कर दिया गया। हालांकि रांची के उपायुक्‍त ने नए अफसर की तैनाती के साथ ही जांच कराने का दम भर रहे हैं।राजधानी रांची के खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में तब्लीगी जमात की तीन महिलाओं के गर्भवती होने के मामले की जांच का जिम्मा रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को रांची के एडिशनल कलक्टर (अपर समाहर्ता) को दिया था। जांच शुरू भी नहीं हुई थी कि एडिशनल कलक्टर का तबादला हो गया। और अब जांच कब शुरू होगी अभी यह कहना भी मुश्किल है।

बहरहाल रांची से जांच पदाधिकारी, एडिशनल कलेक्टर सतेंद्र कुमार का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन किसी को इस पद का प्रभार नहीं दिया गया है। जबकि रांची के उपायुक्त का कहना है कि जैसे ही एडिशनल कलक्टर की नियुक्ति हो जाएगी और वे पदभार ग्रहण कर लेंगे, क्‍वारंटाइन सेंटर में तब्‍लीगी जमात की 3 महिलाओं के गर्भवती होने के मामले की जांच शुरू हो जाएगी। जाहिर तौर पर प्रशासन के रवैये से समझा जा सकता है कि वह मामले की जांच के प्रति कितनी गंभीर है। सब पता लगा रहे कब हुईं गर्भवती

मामले की जांच अभी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन सभी संबंधित पक्ष अपनी भूमिका को लेकर सतर्क हो गए हैं। रांची स्थित खेल गांव का क्वारंटाइन सेंटर रांची जिला प्रशासन, रांची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित हो रहा था। अब तीनों महिलाओं के गर्भवती होने की तिथि का पता लगाने में जुटे हैं ताकि अपनी भूमिका से पल्ला झाड़ सकें। तब्लीगी जमात की महिलाएं 30 मार्च को हिंदपीढ़ी से उठाकर खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेजी गई थीं

पायलट गुट की याचिका पर केंद्र सरकार भी पक्षकार, HC ने स्वीकारी अर्जी

  पायलट गुट की याचिका पर केंद्र सरकार भी पक्षकार, HC ने स्वीकारी अर्जी
Rajasthan Politics News: पायलट गुट की याचिका पर केंद्र सरकार भी पक्षकार, HC ने स्वीकारी अर्जी
राजस्थान में पिछले 14 दिन से चल रहे सियासी संकट का आज फाइनल है। स्पीकर की तरफ से कांग्रेस के बागी 19 विधायकों को जारी नोटिस के खिलाफ पायलट खेमे की याचिका पर हाई कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुनाएगा। इस बीच, सचिन पायलट गुट की अर्जी को हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। मामले में केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाने का आग्रह किया गया था।

पायलट गुल की तरफ से हाई कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा था कि है कि याचिकाकर्ता ने संविधान की दसवीं अनुसूची के पैरा-2-ए की संवैधानिकता को चुनौती दी है, इसलिए केंद्र सरकार को इसमें पार्टी बनाया जाए। स्पीकर की ओर से सचिन पायलट सहित 19 बागी विधायकों को जारी नोटिस की वैधानिकता को लेकर पायलट खेमा हाईकोर्ट पहुंचा था। 21 जुलाई को कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए विधानसभा स्पीकर से 24 जुलाई तक अयोग्यता कार्यवाही न करने का निर्देश दिया था।

राजस्थान के सियासी संघषर्ष में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा। जोशी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सचिन पायलट और 18 अन्य बागी कांग्रेस विधायकों के मामले में हाई कोर्ट के फैसला सुनाने पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। हालांकि यह जरूर कहा कि हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। अदालत सोमवार को इस मामले में विस्तृत सुनवाई करेगी।


'वेट एंड वॉच' की भूमिका में भाजपा

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम में राजस्थान भाजपा 'वेट एंड वॉच' की भूमिका में है। पार्टी के नेता बैठकें तो कर रहे हैं लेकिन सबको कोर्ट के फैसले और विधानसभा सत्र का ही इंतजार है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जब तक कोर्ट का फैसला और विधानसभा सत्र की बात स्पष्ट नहीं होती, तब तक सब कुछ अनिश्चित है। पार्टी इस मामले में आलाकमान के निर्देशों पर भी निर्भर है। वहां से मिले निर्देशों के बाद ही पार्टी आगे बढ़ेगी। विधायक दल की बैठक के बारे में भी अभी कुछ तय नहीं है।

अगर परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री: सतीश पुनिया

अगर परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री: सतीश पुनिया
Rajasthan Political Crisis: अगर परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री: सतीश पुनिया
जयपुर, राज्य ब्यूरो। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि यदि परिस्थितियां बनीं तो सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने पायलट को राष्ट्रीय नेता बताते हुए कहा कि कांग्रेस को भाजपा पर आरोप लगाने के बजाए अपना घर संभालना चाहिए। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में पूनिया कहा कि सचिन पायलट पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री थे। वह पिछले छह वर्ष से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी थे। ऐसे में भाजपा पर उन्हें संरक्षण देने का आरोप क्यों लगाया जा रहा है।वास्तव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद अपनी पार्टी के गुजरात और मध्यप्रदेश के विधायकों को संरक्षण दे रहे थे, जो यहां आकर होटलों में रूके हुए थे। अब पायलट के पास दूसरे राज्यों में समर्थक क्यों नहीं हो सकते। वह राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, जिनके पास लोगों का अच्छा समर्थन है। पूनिया ने कहा कि परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कोई लक्ष्य रखकर इतना बड़ा कदम उठाया है। हालांकि अभी मामला अदालत में है और अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पहले उन्हें तय करना है कि उन्हें क्या कदम उठना है। उसके बाद ही हम अपना निर्णय करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट है कि गहलोत सरकार गिरने की स्थिति में आ गई है।

भाजपा की स्थितियों पर है पैनी नजर

पूनिया ने कहा कि हमारी पार्टी सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि कांग्रेस के बाद हमारी सबसे ज्यादा सीटें हैं। पूनिया ने कहा कि यदि सरकार के पास बहुमत होता तो वह विधायकों को एक सााह से होटल में नहीं लेकर बैठी होती। पहले उन्होंने 109 विधायक होने का दावा किया था, जबकि 19 विधायक हरियाणा में थे। इन्हें राज्यसभा चुनाव में 125 विधायकों का समर्थन प्राप्त था, जबकि 19 बागी हो गए हैं और तीन निर्दलीय भी समर्थन नहीं दे रहे हैं।

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*झालावाड़ झालावाड़ पुलिस ने गुरुवार को आयरन लेडी पुलिस कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और भवानीमंडी उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में 2 किलोग्राम 400 ग्राम अफीम और 400 ग्राम स्मैक की खेफ तस्करी करते हुए बरामद करने में सफलता हासिल की।।सिंद्धु ने बताया कि भवानीमंडी में दोपहर को जुल्मी तिराहा पर नाकेबंदी के दौरान गिरिराज मदान पुत्र मनोहरलाल मदान 48 वर्ष और शरीफ खान पुत्र कल्लू खान पठान मुसलमान उम्र 44 को कार में रोक तलाशी के दौरान बरामदगी की गई।बरामद मादक नशीले पदार्थो की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत पचास लाख रुपये आंकी गई।।अभियुक्तों ने अवेफह मादक पदार्थ डिक्की की फाटक के अंदर की साइड में लगे कवर को हटाकर उसमें रखे थे।पुलिस की तत्परता से बरामदगी की गई।।*

नागौर की निराली पहलः- गांवों में चलेगा ’’रास्ता खोलो अभियान’’ आसान होगी गांव-ढ़ाणी और खेतों की राह


नागौर की निराली पहलः- गांवों में चलेगा ’’रास्ता खोलो अभियान’’

आसान होगी गांव-ढ़ाणी और खेतों की राह

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नवाचार के तहत जारी किए दिशा-निर्देश

नागौर, 23 जुलाई। देष की खुषहाली का रास्ता खेतों की हरियाली से होकर गुजरता है, इन्हीं रास्तों पर अब धरतीपुत्र कहे जाने वाले किसानों की राह सरकार आसान कर देगी तो वह दुआ तो देंगे ही, साथ ही बिना किसी चिंता के उन्नत कृषि की ओर अपना पूरा ध्यान देंगे। जी हां, नागौर जिले में किसानों के लिए गांव-ढाणी और खेतों की ओर जाने वाली राह आसान करने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नवाचार करते हुए रास्ता खोलो अभियान शुरू करने की कार्ययोजना लागू कर दी है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई एवं जिला भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में परिवाद प्राप्त हो रहे है तथा रास्तों को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किये जाते रहते हैं। रास्तों पर किये गये अतिक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आपस में वैमनस्य, गुटबाजी एवं लड़ाई-झगड़े होते रहते है, जिससे ग्रामीणजन का आपस में सामंजस्य नहीं रहता हैं तथा ग्राम का सर्वांगीण विकास भी नहंी हो पाता है। ऐसे प्रकरणों में निरन्तर बढोतरी होने से आमजन को न्यायालय के चक्कर लगाने एवं जन-धन की हानि होने के साथ-साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसलिए जिला प्रषासन नागौर ने रास्तें सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु ’’रास्ता खोलो अभियान’’ चलाये जाने का निर्णय लिया है।

इस अभियान के तहत आम रास्तों, गोचर भूमि पर अतिक्रमण को हटाने, बंद किए जा चुके खातेदारी रास्तों को खुलवाने, राजस्व अभिलेख में दर्ज रास्ते, काष्तकारों की कृषि जोत के विभाजन करने से पूर्व रास्तों का प्रावधान करने, आम रास्ते निकालने, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, राजकीय भूमि पर से सार्वजनिक रास्ता निकालने तथा खातेदार किसान को उसकी जोत यानी खेत तक पहुंने के लिए राजकीय चारागाह भमि में से होकर रास्ता देने तथा खातेदारी भूमि में से होकर नवीन रास्ते निकालने और विद्यमान रास्ते को चैड़ा करने संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

पुलिस हर कदम पर प्रशासन के साथ

अभियान की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला पुलिए अधीक्षक डाॅ. श्वेता धनकड़ ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणा क्षेत्रों में रास्ते संबंधी विवादों का निस्तारण तथा अतिक्रमण दूर करने के लिए चलाए जाने वाले ’’रास्ता खोलो अभियान’’ में पुलिस अपनी पूरी सहभागिता देगी। इसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व डीडवाना सहित समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर नियुक्त उप अधीक्षक अभियान में स्थानीय प्रशासन को पुलिस जाप्ता करवाने की व्यवस्था करवाएंगे। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार भी मौजूद थे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर रहेंगे नोडल अधिकारी

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ’’रास्ता खोलो अभियान’’ के लिए समग्र रूप से अति. जिला कलक्टर नागौर मनोज कुमार को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं अति.जिला कलक्टर डीडवाना प्रभातीलाल जाट अपने क्षेत्र में प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी होगें। वहीं उपखण्ड क्षेत्रों में रास्ते संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए रास्ता खोलो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को उनके क्षेत्र का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अभियान के दौरान यदि कोई कानून व्यवस्था का प्रकरण सामने आए तो अति. जिला कलक्टर नागौर व डीडवाना सम्बन्धित अति.जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करेगें। राज्य तथा संभाग व जिला तथा उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों तथा अभ्यावेदनों को एक रजिस्टर में दर्ज कर किया जायेगा।
एसडीओ करेंगे साप्ताहिक समीक्षा, पहली कार्रवाई  31 जुलाई से

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार ’’रास्ता खोलो अभियान’’ के तहत उपखण्ड अधिकारी सप्ताह में एक बार तहसीलदार, थानाधिकारी, विकास अधिकारी के साथ बैठक कर रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा करेगें तथा आसानी से खुलने वाले रास्तों का चिन्हीकरण कर सप्ताह में कम से कम तीन रास्तों की समस्या का समाधान करेगें। इस प्रकार के अभियान की सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियांे को जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देष दिए गए हैं। ‘‘राजस्व शाखा‘‘ द्वारा उपखण्ड वार पंजिका का संधारण किया जाएगा। उक्त पंजिका में नियमित रूप रास्ते की समस्याओं का अंकन किया जाकर अपडेट रखा जाएगा।
उपखण्ड अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में स्थित रास्तों की समस्याओं का चिन्हीकरण कर दिनांक 27.7.2020 तक एक सूची तैयार कर मय कार्ययोजना के ‘‘राजस्व अनुभाग‘‘ में दिनांक 28.7.2020 तक आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करेगें। इस अभियान के अन्र्तगत पहली कार्रवाई दिनांक 31.7.2020 (षुक्रवार) से प्रारम्भ की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने व रास्ता खुलवाने हेतु राजस्व अधिकारियों व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। यदि किन्ही कारणों से शुक्रवार को कार्यवाही संभव नही हो तो आगामी दिवस यानि शनिवार को अनिवार्य रूप से की जाएगी।


आमजन से सहयोग की अपील

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गोचर भूमि तथा खेतों, गांव-ढाणियों की जाने वाले रास्तों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए शुरू किए जाने वाले   ’’रास्ता खोलो अभियान’’ अभियान में आमजन से सहयोग की अपील की है। डाॅ.सोनी ने कहा है कि नागौर एक कृषि प्रधान जिला है, यहां के किसान व ग्रामीण अपनी प्रगतिशील सोच के लिए जाने जाते  है, आशा है खेतों  व ढाणियों को सुगम बनाने तथा अतिक्रमण हटाने के लिए इस अभियान में जिले के ग्रामवासी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलेगा। जिला प्रशासन को भरोसा है कि यह अभियान सफल रहेगा और पूरे राज्य में इस लोककल्याणकारी कार्य के लिए नागौर वासी सराहना के पात्र बनेंगे।


अत्याचार पीड़ित व्यक्ति, आश्रित और साक्षियों से यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता को लेकर मांगे आवेदन

नागौर, 23 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना यथासंषोधित नियम 2016 के नियम-11 के अन्र्तगत अत्याचार से पीडित व्यक्ति, उसके आश्रित तथा साक्षियों को उनके आवास स्थान से अधिनियम अन्र्तगत दर्ज प्रकरण के अन्वेषण या सुनवाई या विचारण के स्थान तक का यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्तें के नियमानुसार भुगतान किया जाता है।
इसके लिए अत्याचार से पीडित व्यक्ति, उसके आश्रित तथा साक्षियों को अन्वेषण या सुनवाई या विचारण के स्थान पर सम्बन्धित अधिकारी से यात्रा एवं दैनिक भत्ता दावा प्रपत्र प्राप्त कर निम्नांकित अधिकृत अधिकारीयों जैसे लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, न्याय शाखा प्रभारी अधिकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध सहायक, उपखण्ड अधिकारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, वृत्ताधिकारी, पुलिस उपअधीक्षक, थानाधिकारी से उपस्थिति प्रमाण-पत्र जारी करवा कर उपस्थिति प्रमाण-पत्र का प्रारूप सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त करें। इसके पश्चत निर्धारित प्रारूप में क्लेम प्रार्थना पत्र मय उपस्थिति प्रमाण-पत्र कार्यालय सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नागौर में जमा करवाएं। निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र जमा कराने पर पीडित/आश्रित/साक्षी नियमानुसार यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्तें का लाभ प्राप्त कर सकते है।



भवन एवं संनिर्माण श्रमिक पंजीयन कराएं, लें विभिन्न योजनाओं का लाभ

नागौर, 23 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके लिए जरूरी है बस उन्हें इसके रूप में श्रम विभाग में अपना आॅनलाइन पंजीयन करवाना।
नागौर के सहायक श्रम आयुक्त गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान जयपुर की ओर से ऐसे निर्माण श्रमिक जिसने पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो तथा उसकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो तो वे  हिताधिकारी के रूप में पंजीयन कराने के पात्र हैं। संबंधित निर्माण श्रमिक के लिए पंजीयन की कार्यवाही ई मित्र पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।  निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन कराकर निम्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के लिए शिक्षा व कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना, निर्माण समिति जीवन में भविष्य सुरक्षा योजना, शुभ शक्ति योजना सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, सिलिकोसिस पीड़ित आदि कार्यों हेतु सहायता योजना संचालित की जा रही है।

अलवर अवैध धारदार हथियार सहित एक आरोपी गिरफतार

 अलवर   अवैध धारदार हथियार सहित एक आरोपी गिरफतार





अलवर  महानिरीक्षक जयपुर रेंन्ज जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवरए श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध अलवर व श्री दीपक शर्मा वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना रामगढ के ईचार्ज श्री सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही का विवरण . दिनांक 22ण्07ण्2020 को टीम द्वारा ईलाका थाना अन्‍तर्गत मुलजिम फजरू पुत्र जैकम जाति मेव उम्र 55 साल निवासी निवाली पुलिस थाना रामगढ जिला अलवर के द्वारा अपने कब्‍जे में धारदार हथियार छुरा रखना बिना परमिट व लाईन्‍स के जिस पर आरोपी को गिरफतार कर धारा 4ध्25 आर्म्‍स एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।

   -------------------------------------------------

चोरी की मोटर सहित आरोपी गिरफतार

अलवर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवरए श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध अलवर व श्री दीपक शर्मा वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना रामगढ के ईचार्ज श्री सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाही का विवरण . दिनांक 21ण्07ण्2020 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की गई दिनांक 18ण्07ण्2020 रात्रि 7 बजे प्रार्थी अपनी उक्त दुकान बन्द की दूसरे दिन देखा तो समरसेबल व अन्‍य सामान प्रकाशसिंह ऊर्फ भूरी के द्वारा चोरी करना बताया आदि पर धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर मुलजिम की तलाश हेतु टीम द्वारा ईलाका थाना अन्‍तर्गत आरोपी प्रकाश सिंह ऊर्फ भूरीसिंह पुत्र बग्‍गा सिंह जाति रायसिख उम्र 26 साल निवासी अशोक कॉलोनी रामगढ को गिरफतार कर प्रकरण हाजा का माल मसरूका समरसेबल को बरामद किया गया।

                     -----------------------------------------------------------------------------

मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफतार

        अलवर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान  अपराधियों की धरपकड  हेतु श्री शिवलाल बैरवा अति.  पुलिस  अधीक्षक  मुख्यालय अलवर  एवं  श्री  दीपक  कुमार  सीओ  दक्षिण  शहर  जिला  अलवर  के  निर्देशन  में  पुलिस  थाना  उद्योग नगर  के  थानाधिकारी  श्री  शिवराम  सिंह  के  नेतृत्व  में  विशेष  टीम का गठन किया गया।
घटना  एवं  कार्यवाही  का  संक्षिप्त  विवरणः-   दिनाक  3.06.2020  को  परिवादी  श्री  आस  मोहम्मदर  उर्फ  बबलू  पुत्र  समसू  खान जाति फकीर मुसलमान उम्र 39 साल निवासी साहडोली थाना उधोग नगर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की  पेश  की  कि  दिनांक  30.05.2020  की  रात  1.30  बजे  लगभग  की  बात  रोबिन  पुत्र  बन्दर,  आरिफ  पुत्र  शेरू  खान  निवासी  पटपड बास  साहडोली  यह  दोनो  मेरे  कमरे  मे  रखे  एक  मोबाईल  वीवो एक्स15  व  त्.ब्.  त्श्र02त्म्4161  टैक्टर  व  पहचान  पत्र    व ओवरलोड टैक्सी पर्ची व छः हजार रूपये नगद चोरी कर ले गया।  आदि पर मु0नं0 170/2020 धारा 380 आईपीसी में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

        दौराने अनुसंधान बयानत गवाहन लिये गये घटनास्थल का नजरी निरीक्षक कर नक्शा मौका कसीद किया गया माल मुलजिमान  की  पतरसी  की  गई  तथा  मुखबिर  खास  मामूर  किये  गये।  दिनांक  22.07.2020 को  मुखिबर  खास  ने  सूचना  दी  कि लोहिया  का  तिबारा  स्टैंड  पर  पहुंचा  तो  दो  शख्स  पुलिस  को  बावर्दी  देखकर  खिसकने  लगे  जिनको  टीम ने घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रोबिन पुत्र बंदर जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ठेंगी का बास  तन  साहडोली  थाना  उद्योगनगर  जिला  अलवर  होना  बताया  तथा  दूसरे  ने  अपना  नाम  आरिफ  पुत्र  शेरू  खां  जाति  जोगी  मेव उम्र  21  साल  निवासी  पटपड  बास  तन  साहडोली  थाना  उद्योगनगर  जिला  अलवर  होना  बताया। बदमाशान को गिरफतार किया गया तथा चुराया गया मौबाईल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया। बदमाशान से अनुसंधान जारी है।



अलवर सैनिको के नाम से व्स्ग् व फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

अलवर सैनिको के नाम से व्स्ग् व फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

आॅन लाईन फ्राॅड में प्रयुक्त 4 एन्ड्राॅय मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड व स्फिट डिजायर गाडी सहित ठगी की राशि 16 हजार 500 रूपये नगद बरामद
(माह जुलाई में डिकाॅय आॅपरेशन के द्वारा दूसरी बडी कार्यवाही)


अलवर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एस. सेंगाथिर, तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर एंव श्री शिवलाल बैरवा अति0पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशानुसार तथा श्री दीपक कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त (दक्षिण) शहर अलवर के निर्देशन में थाना क्षेत्र में बढती हुये साईबर अपराधों पर व्स्ग् ज्ंजंसन की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस थाना रामगढ के ईंचार्ज सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

घटनाक्रम एंव की गई कार्यवाहीरू.   दिनांक 22.07.2020 को आईसी थाना सज्जन के निर्देशानुसार कानि. सतंराम 2421 द्वारा बोगस ग्राहक बनकर आॅएलक्स व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर वाहनों की एड डालकर आॅन लाईन धोखाधडी करने वाले गिरोह से बोगस ग्राहक बनकर बाईक खरीदने के बाहने सम्पर्क किया । तथा निर्देशानुसार दिनांक 23.07.2020 को संदिग्ध आॅन लाईन ठगी गिरोह से सम्पर्क कर बतौर बोगस ग्राहक बाईक खरीदने के लिये 2700 रूपये आरोपी के गूगल पे अंकाउंटस में ट्रान्सफर किये तथा इसी दौरान साईक्लोन अलवर से तकनीकी सहयोग लिया जाकर अभियुक्तगण (1)-(1)- आसिफ पुत्र श्री हमीद खंा जाति मेव उम्र 21 साल निवासी निचला मेव मौहल्ला गुलपाडा पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर राज0 व (2)- इरसाद पुत्र श्री रमजान जाति मेव उम्र  19 साल निवासी निचला मेव मौहल्ला गुलपाडा पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर राज0 को गिरफतार किया जाकर ठगी की राशि 16 हजार 500 रूपये नगद व 4 एन्ड्राॅयड मोबाईल फोन, 1 एटीएम कार्ड व स्फिट डिजायर गाडी बरामद किये गये ।

तरीका वारदातः-        अभियुक्तगण सबसे पहले हम स्वयं को आर्मी मैन बताकर फर्जी सिम से आॅएलक्स व फेसबुक पर फेंक एकाउन्ट बनाकर प्रोफाईल पर भारतीय आर्मी में वर्दी की फोटो लगाकर किसी भी गाडी टू-व्हीलर या फोरव्हीलर का सस्ते दामों पर एड डालते हैं तत्पश्चात ग्राहक के सम्पर्क करने पर अन्य वाटसप नंबरों से चैट करते हैं चैट करने पर गाडी की कीमत फाइनल होने पर ट्रान्सपोर्ट चार्ज, कागज तैयार करने खर्चा, आदि बाहने से ग्राहक से पेटीएम या फोन पे या गूगल पे अकाउन्टस में पैसे डलवा लेते हैं तथा कुछ ग्राहकों से आधे पैसे डिलेवरी से पहले भी डलवा लेते हैं । तत्पश्चात ग्राहक का नम्बर ब्लाॅक कर देतें हैं । गूगल पे अकाउन्टस से साथी के अकाउन्टस में पैसे डालकर एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं । दौराने पूछताछ सामने आया कि अभियुक्तगण के गांव गुलपाडा एवं आस-पास के ईलाके के काफी लोग इस तरह से आॅन लाईन फ्राॅड करते हैं । उपरोक्त अभियुक्तगण भी काफी दिनों से आॅनलाईन फा्रॅड का काम कर रहें हैं एंव आॅन लाईन फ्राॅड करके लाखों रूपये कमा चुके हैं । अभियुक्तगण उपरोक्त फ्राॅड की राशि से लग्जरी जीवन जीते हैं । पूछताछ से सामने आया कि डिजायर गाडी व एन्ड्राॅयड मोबाईल फोन फ्राॅड के रूपयों से खरीदे हुये हैं । 


-----------------------------------------------------

बाड़मेर, मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक पहुंचेगा कोरोना जागरूकता का संदेश

बाड़मेर,  मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक पहुंचेगा कोरोना जागरूकता का संदेश  
-
बाड़मेर मंे कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान की अभिनव पहल।

बाड़मेर,23 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचेगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को इसकी विधिवत शुरूआत की। उन्हांेने जागरूकता अभियान के तहत इस तरह की अभिनव पहल के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमको कोरोना बचाव संबंधित एडवायजरी की पालना करनी होगी। इसके लिए आमजन को प्रेरित करना होगा। उन्हांेने बताया कि जिला प्र शा सन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए गए है। उन्हांेने कोरोना से निपटने के लिए आमजन से मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं सो श ल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की। उन्हांेने मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक कोरोना संबंधित जागरूकता का संदे श   पहुंचाने के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल के प्रयासांे की सराहना की। इससे पहले जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने मिठाई के पैकेट पर लगे स्टीकर्स का अवलोकन करने के साथ जन जागरूकता अभियान की विधिवत शुरूआत की। उन्हांेने एक स्टीकर अपनी टेबल पर चस्पा करने के साथ कार्यालयांे मंे भी इसको लगाने के निर्दे श   दिए। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि आगामी दिनांे मंे इस तरह के स्टीकर गैस सिलंेडर पर लगाए जाएंगे। ताकि अधिकाधिक घरांे तक कोरोना जागरूकता का संदे श   पहुंच सके। इस दौरान जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल ने उनके प्रतिष्ठान मंे सो श  ल डिस्टेंस के लिए स्थाई बेरिकेटिंग एवं पैरांे से संचालित होने वाले सेनेटाइजर तथा अब तक के जागरूकता प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नागरिकों से घरों में रहने, मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की अपील की है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण गर्व का विषय, मोदी सरकार ने किया पीढ़ियों का सपना पूरा : कैलाश चौधरी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण गर्व का विषय, मोदी सरकार ने किया पीढ़ियों का सपना पूरा : कैलाश चौधरी

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल के भीतर दो महत्वपूर्ण काम करके 5 अगस्त के दिन को बनाया ऐतिहासिक

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त को अयोध्या में बहुप्रतीक्षित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन को ऐतिहासिक बताया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण भारत के गौरव की मिसाल बनेगा। भगवान राम भारत की सभ्यता और अस्मिता के प्रतीक हैं। यहां पर बनाया जाने वाला भव्य मंदिर हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक पहचान, सम्मान और पुरुषार्थ का प्रतीक बनेगा। भूमि पूजन में राजस्थान के श्री गोविंददेवजी, श्रीनाथजी एवं हल्दीघाटी सहित अनेक प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों की माटी का प्रयोग किया जाएगा, जो भी हम सभी के लिए गौरव का विषय है।

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में पिछले 6 साल से शासन कर रही नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता से किए गए वादों को निभाने का काम करना शुरू कर दिया है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी जैसे कड़े कदम उठाए, वहीं व्यापार के दौरान कई जगह टैक्स लगने वाले टैक्स प्रक्रिया को खत्म कर जीएसटी को लागू किया। श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त के दिन को ऐतिहासिक महत्व प्रदान किया है। केंद्र सरकार ने इसी दिन 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया। वहीं देश के लोगों की अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का भी भूमि पूजन होना है।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सत्ता में दोबारा लौटते ही मोदी सरकार ने एक-एक कर सभी घोषणाओं को पूरा करने का काम शुरू कर दिया। चाहे वह ट्रिपल तलाक का मामला हो, एनआरसी या फिर सीएए का। नरेंद्र मोदी सरकार ने घोषणा पत्र में जिन बातों का उल्लेख किया गया था, उसे अब पूरा होते देखा जा सकता है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल के भीतर देश के लिए दो ऐसे महत्वपूर्ण काम किए है, जिसके पूरा होने का सपना भारत के लोग वर्षों से देख रहे थे।

जैसलमेर पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 01 गिरफ्तार,भादरिया मंदिर के पास प्रसाद की आड़ में बेचता था अवैध शराब

 जैसलमेर    पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 01 गिरफ्तार,भादरिया मंदिर के पास प्रसाद की आड़ में बेचता था अवैध शराब

         जैसलमेर   जिला पुलिस अधीक्षक श्री अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी पोकरण मोटाराम के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.07.2020 वक्त 01.30 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश  को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि भादरिया मन्दिर के आगे मातेश्वरी प्रसाद भण्डार में हुकमसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपूत निवासी सोलंकिया तला पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर मन्दिर पर दर्शन के लिये बाहर से आने वाले श्रदालुओं को अवैध बीयर व शराब बेच रहा है। मुखबीर सूचना अनुसार भादरिया मन्दिर पहुंच श्री मातेश्वरी प्रसाद भण्डार भादरिया की तलाशी ली गई तो दुकान के अन्दर फ्रीज में KINGFISHER STRONG PREMIUM BEER की 6 बोतलें, KINGFISHER STRONG PREMIUM BEER बीयर की 11 बोतलें, Officer Choice CLASSIC WHISKY 180 ML के 7 पव्वे तथा Royal Classic Whisky 180 ML के 9 पव्वे मिले। जिन्हे जब्त किया जाकर दुकानदार हुकमसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपूत निवासी सोलंकिया तला पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर को गिरफतार किया जाकर राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना लाठी में दर्ज कर उक्त अवैध शराब लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।