बाडमेर 25 हजार प्रवासी संक्रमित राज्यो से आये,जांच में कंजूसी टेंशन बढ़ा सकती है।*
*राजस्थान में सबसे कम सेम्पल बाडमेर से ,प्रतापगढ़,जालोर जैसे जिले सेम्पल भेजने में बाडमेर से आगे*
*बाडमेर पूरा देश कोरोना संक्रमण से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहा है।।वही सीमावर्ती बाडमेर जिले में स्वास्थ्य विभाग करोना संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कंजूसी बरत रहा है।।जिले में संक्रमित राज्यो से करीब 25 हजार प्रवासी प्रवेश कर चुके है मगर इन प्रवासियों के जांच के नमूने लेने की बजाय मात्र होम कवारेंटन कर अपने फर्ज की इति श्री स्वास्थ्य विभाग ने कर ली।।आश्चर्यजनक है कि जिला कलेक्टर ने भी इस तरफ गौर नहीं किया।।जबकि कुछ रोज गुजरात महाराष्ट्र से पहुंचे प्रवासियों में तीन व्यक्ति पॉजिटिव आ चुके है।।इनके पॉजिटिव होने का पता इनके इलाज कराने गुजरात और जोधपुर जाने पर हुई जांच में खुलासा हुआ।जबकि बाडमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगो की न स्क्रीनिंग की गई न ही इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए।।25 हजार प्रवासी अधिकृत परमिशन से आये है जबकि बहुत से प्रवासी चोरी छिपे अपने गांवो तक पहुंच चुके है।।ऐसे मामलों में भी संक्रमण फैलाव को आशंका बनी हुई है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही है कि चेक पोस्टों पर प्रवासियों के प्रवेश के साथ होंम आईसोलेसन के निर्देश दे दिए जाते है।संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कौताही बरती जा रही है।जिसका विपरीत असर आने वाले दिनों में बाडमेर में देखने को मिलेगा।।अब तक बाडमेर से मात्र 434 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए।।जबकि बाडमेर से अपेक्षाकृत कम आबादी वाले जेसलमेर से 2404,जालोर से 641,पाली से 978,प्रतापगढ़ से 567 नमूने जांच के लिए भेजे।।जबकि बाडमेर से बेहद कम नमूने जांच के लिए भेजने के पीछे कोई कारण नही दिखता।।जबकि 25 हजार से अधिक लोग संक्रमित राज्यो गुजरात और महाराष्ट्र से जिले में आ चुके है।इनके प्रवेश के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया।।बाडमेर में अब तक जयपुर, जोधपुर और गुजरात से एक एक और महाराष्ट्र से दो कोरोना पॉजिटिव आ चुके है।इसके बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संदिग्धो के नमूनों की जांच में कौताही बरत रहे जबकि अब कोरोना की जांच बाडमेर मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में हो रही है।।
इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कम सेम्पलिंग को लेकर बताया कि अब तक जिले में 679 नमूने जांच के लिए भेजे गए है।।सरकार के निर्देशानुसार ही सेम्पल कम ज्यादा लिए जाते है।।जो टारगेट दिए है उसी अनुरूप सेम्पलिंग हो रही है।।रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के जांच के नमूने लिए है।।जिले में करोना पॉजिटव केस के हिसाब से नमूने लेने होते है।।जिले में केस कम है।।कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से भी नमूने लिए है।।पॉजिटव केसों के ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर भी सेम्पलिंग हुई है।।अब तो जो नमूने लिए है उनमें नब्बे फीसदी प्रवासियों के है।।
*राजस्थान में सबसे कम सेम्पल बाडमेर से ,प्रतापगढ़,जालोर जैसे जिले सेम्पल भेजने में बाडमेर से आगे*
*बाडमेर पूरा देश कोरोना संक्रमण से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहा है।।वही सीमावर्ती बाडमेर जिले में स्वास्थ्य विभाग करोना संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कंजूसी बरत रहा है।।जिले में संक्रमित राज्यो से करीब 25 हजार प्रवासी प्रवेश कर चुके है मगर इन प्रवासियों के जांच के नमूने लेने की बजाय मात्र होम कवारेंटन कर अपने फर्ज की इति श्री स्वास्थ्य विभाग ने कर ली।।आश्चर्यजनक है कि जिला कलेक्टर ने भी इस तरफ गौर नहीं किया।।जबकि कुछ रोज गुजरात महाराष्ट्र से पहुंचे प्रवासियों में तीन व्यक्ति पॉजिटिव आ चुके है।।इनके पॉजिटिव होने का पता इनके इलाज कराने गुजरात और जोधपुर जाने पर हुई जांच में खुलासा हुआ।जबकि बाडमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगो की न स्क्रीनिंग की गई न ही इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए।।25 हजार प्रवासी अधिकृत परमिशन से आये है जबकि बहुत से प्रवासी चोरी छिपे अपने गांवो तक पहुंच चुके है।।ऐसे मामलों में भी संक्रमण फैलाव को आशंका बनी हुई है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही है कि चेक पोस्टों पर प्रवासियों के प्रवेश के साथ होंम आईसोलेसन के निर्देश दे दिए जाते है।संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कौताही बरती जा रही है।जिसका विपरीत असर आने वाले दिनों में बाडमेर में देखने को मिलेगा।।अब तक बाडमेर से मात्र 434 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए।।जबकि बाडमेर से अपेक्षाकृत कम आबादी वाले जेसलमेर से 2404,जालोर से 641,पाली से 978,प्रतापगढ़ से 567 नमूने जांच के लिए भेजे।।जबकि बाडमेर से बेहद कम नमूने जांच के लिए भेजने के पीछे कोई कारण नही दिखता।।जबकि 25 हजार से अधिक लोग संक्रमित राज्यो गुजरात और महाराष्ट्र से जिले में आ चुके है।इनके प्रवेश के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया।।बाडमेर में अब तक जयपुर, जोधपुर और गुजरात से एक एक और महाराष्ट्र से दो कोरोना पॉजिटिव आ चुके है।इसके बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संदिग्धो के नमूनों की जांच में कौताही बरत रहे जबकि अब कोरोना की जांच बाडमेर मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में हो रही है।।
इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कम सेम्पलिंग को लेकर बताया कि अब तक जिले में 679 नमूने जांच के लिए भेजे गए है।।सरकार के निर्देशानुसार ही सेम्पल कम ज्यादा लिए जाते है।।जो टारगेट दिए है उसी अनुरूप सेम्पलिंग हो रही है।।रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के जांच के नमूने लिए है।।जिले में करोना पॉजिटव केस के हिसाब से नमूने लेने होते है।।जिले में केस कम है।।कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से भी नमूने लिए है।।पॉजिटव केसों के ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर भी सेम्पलिंग हुई है।।अब तो जो नमूने लिए है उनमें नब्बे फीसदी प्रवासियों के है।।