गुरुवार, 7 मई 2020

बाड़मेर होम क्वांरटीन व्यक्तियो के बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, मुकदमा दर्ज कर दोनो व्यक्तियो को सरकारी क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

   बाड़मेर    होम क्वांरटीन व्यक्तियो के बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, 
   मुकदमा दर्ज कर दोनो व्यक्तियो को सरकारी क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

      बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज दिनांक 07.05.2020 को उपखण्ड अधिकारी सिवाना द्वारा जरिये ईमेल बताया गया कि उम्मेदाराम पुत्र छोगाराम चैधरी निवासी सरवड़ी चारणान जो दिनांक 01.05.20 को सुरत गुजरात से सरवडी चारणान आया था जिन्हे दिनांक 05.05.20 को होम क्वांरटीन मे भेजा गया था तथा 14 दिवस तक होम क्वांरटीन रहने का लिखित बंध पत्र भरवाया गया था। होम क्वांरटीन व्यक्ति उम्मेदाराम की प्रतिभुति जमानत श्री हंजारीमल पुत्र बगताराम द्वारा दी गई थी, मगर आईटी सैल द्वारा प्राप्त ईतलानुसार उक्त व्यक्ति द्वारा बार बार होम क्वांरटीन नियमो का उल्लघन किया गया जिस पर उक्त उम्मेदाराम व हंजारीमल द्वारा इस भंयकर महामारी के समय होम क्वांरटीन मे नही रहकर बार बार बाहर घुमकर महामारी को फेलाने का प्रयास कर अपराधिक कृत्य किया गया जिस पर इस सबंध मे उम्मेदाराम व हंजारीमल के विरूद्व मुकदमा नम्बर 71 दिनांक 07.05.2020 धारा 188,269,270 भादस मे दर्ज किया जाकर थानाधिकारी समदड़ी प्रदीप डांगा मय जाब्ता के तहसीलदार समदडी के साथ मे मोका पर ग्राम सरवड़ी चारणान जाकर उक्त उम्मेदाराम व हंजारीमल को सरकारी क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया।
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें तथा उनके पड़ोसियो से अपील की जाती है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वांरटीन किये गये है वह अगर नियमो की अवहेलना करते है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना पर अवष्य दे ताकि उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जा सके।

-------------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें