रामदेवरा बम ब्लास्ट में मारे गए तीनो युवको के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द
सेना ने तीनो के खिलाफ दिया परिवाद
जैसलमेर बुधवार रात्रि को रामदेवरा थाना अंतर्गत मावा गांव के नजदीक आर्मी इलाका में बम फटने से मारे गए तीनो युवको के शवों का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया,चूँकि ब्लास्ट में तीनो के चीथड़े उड़ गए थे , तीनों मेघवाल जाति के टेकरा गांव के मेगा पुत्र अर्जुनराम व दो और निवासी चारे का ट्रैक्टर भर कर निकल रहे थे,इन्हे स्क्रेप दिखा तो आर्मी एरिया में स्क्रेप एकत्रित करने लग गए ,इस स्क्रेप में एक बम नुमा वास्तु भी थी जिसे इन्होने छेड़छाड़ कर दी जिससे बम फट गया तीनो के चीथड़े उड़ गए ,मौके पर रात को रामदेवरा थाना अधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते पहुंच कर मृतिका के परिजनों को सुचना दे दी थी ,आज सुबह तीनो का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए ,इधर आर्मी द्वारा रामदेवरा थाने में इन तीनो के खिलाफ फायरिंग रेंज में अनधिकृत प्रवेश का परिवाद पेश किया जिसे दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी ,
फोटो मौके पर तीनो के शव
-----------------------------------------------------
सेना ने तीनो के खिलाफ दिया परिवाद
जैसलमेर बुधवार रात्रि को रामदेवरा थाना अंतर्गत मावा गांव के नजदीक आर्मी इलाका में बम फटने से मारे गए तीनो युवको के शवों का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया,चूँकि ब्लास्ट में तीनो के चीथड़े उड़ गए थे , तीनों मेघवाल जाति के टेकरा गांव के मेगा पुत्र अर्जुनराम व दो और निवासी चारे का ट्रैक्टर भर कर निकल रहे थे,इन्हे स्क्रेप दिखा तो आर्मी एरिया में स्क्रेप एकत्रित करने लग गए ,इस स्क्रेप में एक बम नुमा वास्तु भी थी जिसे इन्होने छेड़छाड़ कर दी जिससे बम फट गया तीनो के चीथड़े उड़ गए ,मौके पर रात को रामदेवरा थाना अधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते पहुंच कर मृतिका के परिजनों को सुचना दे दी थी ,आज सुबह तीनो का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए ,इधर आर्मी द्वारा रामदेवरा थाने में इन तीनो के खिलाफ फायरिंग रेंज में अनधिकृत प्रवेश का परिवाद पेश किया जिसे दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी ,
फोटो मौके पर तीनो के शव
-----------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें