बाड़मेर ,मोटरसाईकिल सवार दो युवकों से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद--
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि में अवैध मादक पदार्थाें के तस्करों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री देवाराम चैधरी वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री हरचंदराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस टीम द्वारा सरहद बूल में मोटरसाईकिल पर जाते हुए स्मैक सप्लायर भजनलाल व रमेष कुमार को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़कर उनके कब्जा से 20 ग्राम अवैध स्मैक (माॅर्फिन) बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।
01. टीम द्वारा किये गये प्रयासः- आज दिनांक 07.05.2020 को श्री हरचन्दराम नि0पु0 थानाधिकारी धोरीमना मय जाब्ता द्वारा मामूरा मुखबिरान से संपर्क कर मादक पदार्थो के सम्बंध में भरसक प्रयास किये। इस दौरान सरहद बूल में बूल फांटा से बूल गांव की तरफ जाने वाली सडक पर एक मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो आरजे नंबर 04 एसजी 2942 पर सवार होकर जा रहे दो संदिग्ध शख्सान को रूकवाकर नाम पता पूछकर नियमानुसार तलाषी लेने पर मोटरसाईकिल सवार दो युवकों भजनलाल व रमेष कुमार के कब्जा से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की जाकर पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई। प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान श्री सुरेन्द्रसिह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार मुलजिमानो से गहन पूछताछ के दौरान मुलजिमान द्वारा अवैध स्मैक रामधन पुत्र भाखराराम विष्नोई निवासी कोजा से खरीद कर लाना बताया है।
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि में अवैध मादक पदार्थाें के तस्करों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री देवाराम चैधरी वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री हरचंदराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस टीम द्वारा सरहद बूल में मोटरसाईकिल पर जाते हुए स्मैक सप्लायर भजनलाल व रमेष कुमार को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़कर उनके कब्जा से 20 ग्राम अवैध स्मैक (माॅर्फिन) बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।
01. टीम द्वारा किये गये प्रयासः- आज दिनांक 07.05.2020 को श्री हरचन्दराम नि0पु0 थानाधिकारी धोरीमना मय जाब्ता द्वारा मामूरा मुखबिरान से संपर्क कर मादक पदार्थो के सम्बंध में भरसक प्रयास किये। इस दौरान सरहद बूल में बूल फांटा से बूल गांव की तरफ जाने वाली सडक पर एक मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो आरजे नंबर 04 एसजी 2942 पर सवार होकर जा रहे दो संदिग्ध शख्सान को रूकवाकर नाम पता पूछकर नियमानुसार तलाषी लेने पर मोटरसाईकिल सवार दो युवकों भजनलाल व रमेष कुमार के कब्जा से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की जाकर पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई। प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान श्री सुरेन्द्रसिह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार मुलजिमानो से गहन पूछताछ के दौरान मुलजिमान द्वारा अवैध स्मैक रामधन पुत्र भाखराराम विष्नोई निवासी कोजा से खरीद कर लाना बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें