बुधवार, 4 दिसंबर 2019

जैसलमेर जिले के 04 सहायक उप निरीक्षक पुलिस हुए उप निरीक्षक पुलिस पद पर पदौन्‍नत

जैसलमेर जिले के 04 सहायक उप निरीक्षक पुलिस हुए उप निरीक्षक पुलिस पद पर पदौन्‍नत

जैसलमेर  जिला पुलिस में 04 सहायक उप निरीक्षक पुलिस केवलदास, मोहनसिंह, चनणाराम एवं मगाराम उप निरीक्षक पुलिस पुलिस के पद पर पदौन्नत होने के उपलक्ष पर जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू एवं जिला पुलिस की ओर बहुत-बहुत बधाई ओर उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इसी उपलक्ष पर आज दिनांक 04.12.2019 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा द्वारा चारों उप निरीक्षक पुलिस को अपने कार्यालय में पदौन्नत होने की बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
ज्ञात रहे कि 04 उप निरीक्षक पुलिस जोकि कानिस्टेबल के पद पर जिला पुलिस जैसलमेर में पदस्थापित हुए थे तथा लगातार कडी मेहनत एवं लगन से पहले कानिस्टेबल से हैड कानिस्टेबल, हैड कानिस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पुलिस ओर अब सहायक उप निरीक्षक पुलिस से उप निरीक्षक पुलिस पर पदौन्नत हुए है। जिन्हे नियमानुसार आगे अन्य जिलों में अपनी सेवा देनी होगी।

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा गॉव में स्थित विधालय की चोरी का पर्दाफाशए 01 गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा गॉव में स्थित विधालय की चोरी का पर्दाफाशए   01 गिरफतार
     

जैसलमेर अशोक कुमार पुत्र श्री पुरखाराम हाल निवासी पोकरण हाल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. माडवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि दिनांक 21.10.19 सोमवार को सुबह विद्यालय समय पर मय स्टांफ पहुचने पर पाया कि ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ है तथा अन्यं कक्षों (नं. 1,2,3) तथा लाइब्रेरी के ताले खुले हुए पाए गये जो ऑफिस से चाबी लेकर खोले गए। पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में आफिस, लाइब्रेरी तथा अन्य कक्षों में प्रवेश किया तथा सामान की जांच पर पाया कि निम्न सामान मोनीटर (सेमसंग) सीपीयू ( इनटेक्से) प्रिंटर (एचपीएम1136)यूपीएस( माइक्रोटेक)की बोर्ड ( लोजीटेक)माउस ( लोजीकल)छोटे स्पीककर ( आई दृबाल)कनेक्शरन केबल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। वगैरा पर पुलिस थाना भणियाणा में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया। 
        घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डांॅ. किरन कंग सिधु के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा निदेषन मे वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के नेतृत्व मे थानाधिकारी शकंरलाल उनि थाना भणियाणा कि निदेषानुसार प्रकरण हाजा मे अनुसधान अधिकारी हैड कानि कबीराराम, गोविन्दाराम मय कानि सत्यनारायण, अषोक कुमार, सुजानसिह, भगाराम डाईवर ओमप्रकाष की टीम गठित कर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे अज्ञात चोरो की तलाष करते हुवे दौराने अनुसधान माल मुल्जिम की तलाष करते हुवे दिनाक 03.12.19 को मुल रधुवीरसिह उर्फ रूगनाथसिह पुत्र मुकनसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी गोरलाई नाडी माडवा पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर विस्तृत पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार किया जाकर आज दिनाक 04.12.19 को श्रीमान एसीजेएम साहब कोर्ट पोकरण मे पेष कर 02 योम पीसी रिमाण्ड पर लिया गया।

जैसलमेर, भारतीय सेना का युद्ध अभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' संपन्न

जैसलमेर, भारतीय सेना का युद्ध अभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' संपन्न 


जैसलमेर, चार दिसम्बर  राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र में 28 नवम्बर से शुरू हुआ भारतीय सेना का अभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' बुधवार को संपन्न हो गया।दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने सोमवार-मंगलवार को अभ्यास की समीक्षा की। सुदर्शन चक्र क्राप के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र धिमरी ने उन्हें अभ्यास के बारे में जानकारी दी।

सेना के प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि अभ्यास में पश्चिमी मोर्चे पर सेना की संचालन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण अवधारणाओं को मान्य किया गया।एकीकृत अभ्यास में मशीनी बलों, पैदल सेना, तोपखाने और अन्य बल के गुणकों जैसे ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रणाली का उपयोग शामिल था।

उन्होंने कहा कि सेना के स्वदेशी सशस्त्र उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों रूद्र को भी पूरी तरह से एकीकृत तरीके से भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के साथ लगाया गया था।अभ्यास के दौरान रेडियो ट्रंक सिस्टम और उपग्रह आधारित संचार को भी प्रदर्शित किया गया।

लोंगेवाला विजय दिवस की 48वीं बरसी, 1971 का भारत-पाक युद्ध







लोंगेवाला विजय दिवस की 48वीं बरसी, 1971 का भारत-पाक युद्ध


चंदन सिंह भाटी

जैसलमेर भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में लड़ा गया युद्ध इतिहास बन चुका हे ,भारतीय सेना के अदम्य साहस और जांबाज़ी का प्रतिक लोंगोवाल विजय आज अपने 48 साल पुरे कर रहा हैं ,जैसलमेर का लोंगोवाल युद्ध गाथा का साक्षी बन आज पवित्र स्थान का रूप ले चूका हैं ,थार रेगिस्तान में लोंगेवाला की लड़ाई पांच और छह दिसंबर 1971 को लड़ी गयी थी। इस लड़ाई के दौरान 23 वीं पंजाब रेजीमेन्ट के 120 भारतीय सिपाहियों की एक टोली ने पाकिस्तानी सेना के दो से तीन हज़ार फौजियों के समूह को धूल चटा दी थी । भारतीय वायु सेना ने इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी।

1971 की भारत पाकिस्तान लड़ाई का मुख्य-फोकस था सीमा का पूर्वी हिस्सा । पश्चिमी हिस्से की निगरानी सिर्फ इसलिए की जा रही थी ताकि याहया खान के नेतृत्व में लड़ रही पाकिस्तानी सेना इस इलाक़े पर क़ब्ज़ा करके भारत-सरकार को पूर्वी सीमा पर समझौते के लिए मजबूर ना कर दे ।


पाकिस्तान के ब्रिगेडियर तारिक मीर ने अपनी योजना पर विश्वास प्रकट करते हुए कहा था--इंशाअल्लाह हम नाश्ता लोंगेवाला में करेंगे, दोपहर का खाना रामगढ़ में खाएंगे और रात का खाना जैसलमेर में होगा । यानी उनकी नजऱ में सारा खेल एक ही दिन में खत्म हो जाना था। 1971 में नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में भारतीय सेना ने पूर्वी पाकिस्तान के सिलहट जिले के अटग्राम में पाकिस्तानी सीमा पोस्टों और संचार-केंद्रों पर जोरदार हमला कर दिया था । मुक्ति वाहिनी ने भी इसी दौरान जेसूर पर हमला कर दिया था। पाकिस्तानी सरकार इन हमलों से घबरा गयी थी, क्योंकि ये तय हो चुका था कि पूर्वी पाकिस्तान अब सुरक्षित नहीं रहा। पाकिस्तान को बंटवारे से बचाने के लिए याहया ख़ान ने मो. अयूब ख़ान की रणनीति को आज़माया जिसके मुताबिक़ पूर्वी पाकिस्तान को बचाने की कुंजी थी पश्चिमी पाकिस्तान । उनकी कोशिश यही थी कि भारत के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा से ज्यादा इलाक़े को हड़प लिया जाये ताकि जब समझौते की नौबत आए तो भारत से पाकिस्तान के 'नाज़ुक-पूर्वी-हिस्से' को छुड़ावाया जा सके।


पाकिस्तान ने पंजाब और राजस्थान के इलाक़ों में अपने जासूस फैला रखे थे । उनकी योजना किशनगढ़ और रामगढ़ की ओर से राजस्थान में घुसपैठ करने की थी । पाकिस्तान के ब्रिगेडियर तारिक मीर ने अपनी योजना पर विश्वास प्रकट करते हुए कहा था--इंशाअल्लाह हम नाश्ता लोंगेवाला में करेंगे, दोपहर का खाना रामगढ़ में खाएंगे और रात का खाना जैसलमेर में होगा । यानी उनकी नजऱ में सारा खेल एक ही दिन में खत्म हो जाना था ।

उन दिनों लोंगेवाल पोस्ट पर तेईसवीं पंजाब रेजीमेन्ट तैनात थे जिसके मुखिया थेमेजर के एस चांदपुरी। बाक़ी बटालियन यहां से सत्रह किलोमीटर उत्तर-पूर्व में साधेवाल में तैनात थी। जैसे ही तीन दिसंबर को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत परहमला किया, मेजर चांदपुरी ने लेफ्टीनेन्ट धरम वीर के नेतृत्व में बीस फौजियों की टोली को बाउंड्री पिलर 638 की हिफ़ाज़त के लिए गश्त लगाने भेज दिया । ये पिलर भारत पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगा हुआ था । इसी गश्त ने पाकिस्तानी सेना की मौजूदगी को सबसे पहले पहचाना था।
उपकरण नहीं लगे थे इसलिए दिन का उजाला होने तक वायुसेना हमला नहीं कर सकती थी। बहरहाल दोपहर तक भारतीय हवाई हमले ने पाकिस्तानी सेना के चालीस टैंकों और सौ गाडिय़ों को तबाह कर दिया और उसकी कमर तोड़ दी ।

पांच दिसंबर की सुबह लेफ्टिनेन्ट धरमवीर को गश्त के दौरान सीमा पर घरघराहट की आवाज़ें सुनाई दीं । जल्दी ही इस बात की पुष्टि हो गयी कि पाकिस्तानी सेना अपने टैंकों के साथ लोंगेवाला पोस्ट की तरफ बढ़ रही है । फौरन मेजर चांदपुरी ने बटालियन के मुख्यालय से संपर्क करके हथियार और फौजियों की टोली को भेजने का निवेदन किया । इस समय तक लोंगेवाला पोस्ट पर ज्यादा हथियार नहीं थे । मुख्यालय से निर्देश मिला कि जब तक मुमकिन हो भारतीय फौजी डटे रहें, पाकिस्तानी सेना को आगे ना बढऩे दिया जाए । मदद भेजी जा रही है ।

लोंगेवाला पोस्ट पर पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टैंकों ने फायरिंग शुरू कर दी और सीमा सुरक्षा बल के पांच ऊंटों को मार गिराया । इस दौरान भारतीय फौजियों ने पाकिस्तान के साठ में से दो टैंकों को उड़ाने में कामयाबी हासिल कर ली । संख्या और हथियारों में पीछे होने के बावजूद भारतीय सिपाहियों ने हिम्मत नहीं हारी । सबेरा हो गया, लेकिन पाकिस्तानी सेना लोंगेवाल पोस्ट पर क़ब्ज़ा नहीं कर सकी । भारतीय वायुसेना के हॉकर हंटर एयरक्राफ्ट में उपकरण नहीं लगे थे इसलिए दिन का उजाला होने तक वायुसेना हमला नहीं कर सकती थी । बहरहाल दोपहर तक भारतीय हवाई हमले ने पाकिस्तानी सेना के चालीस टैंकों और सौ गाडिय़ों को तबाह कर दिया और उसकी कमर तोड़ दी । इस बीच थल-सेना की मदद भी आ पहुंची और पाकिस्?तान को यहां से पीछे हटना पड़ा।

तीन दिसंबर 1971 को जब पाकिस्तानी वायुसेना ने अमृतसर, अवंतीपुर, पठानकोट, उत्तरलई, अंबाला, आगरा, नल और जोधपुर पर हवाई हमले कर दिए थे । पाकिस्तानी सेना का फोकस था लोंगेवाला पोस्ट पर । वो भारतीय सरज़मीं का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा हड़प लेना चाहते थे । पांच दिसंबर की सुबह बेस कमान्डर को एक रेडियो-संदेश आया कि पाकिस्?तानी सेना टैंकों के साथ रामगढ़ की तरफ बढ़ रही है । जितनी जल्दी हो सके छानबीन की जाए । भारतीय वायुसेना के पहले दो हंटर विमानों ने जब उड़ान भरी तो लोंगेवाला पर पाकिस्तानी सेना का हमला जारी था, हालांकि वो बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं हासिल कर पाई थी । फ्लाईट लेफ्टिनेन्ट डी.के.दास और फ्लैग ऑफीसर आर.सी.गोसाईं अपने विमान को काफी कम ऊंचाई पर लेकर आए और पाकिस्तान के टैंकों पर निशाना साधा। अब लड़ाई भारतीय वायुसेना और पाकिस्तान तोपख़ाने के बीच थी । हमारे हवाई जांबाज़ पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त कर रहे थे । पर पाकिस्तानी सेना लोंगेवाल की ओर बढ़ती चली जा रही थी। एक के बाद एक भारतीय वायुसेना के विमान उड़ान भर रहे थे और हमले कर रहे थे । आखिरकार पांच और छह दिसंबर को लगातार हमले करने के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर ही दिया ।

लोंगेवाल की लड़ाई के अनुभव भारतीय वायुसेना के विंग कमान्डर कुक्के सुरेश ने भी लिखी है। कुल मिलाकर रामगढ़ जैसलमेर की यात्रा के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की लड़ाई के इस अध्याय की वो रोमांचक कहानियां सुनने मिलीं, जिनके बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता था। आपको बता दें कि इस लड़ाई के ठीक एक साल बाद अपन इस दुनिया में आए थे । बहरहाल इन इलाक़ों में जाना और इनके सामरिक महत्व को समझना अपने आप में एक रोमांचक अनुभव रहा।

बाड़मेर डोडा-पोस्त तस्करों की गाड़ियां नाकाबंदी तोड़ कर भागी

बाड़मेर   डोडा-पोस्त तस्करों की गाड़ियां नाकाबंदी तोड़ कर भागी 


बाड़मेर सिवाना इलाके से डोडा-पोस्त तस्करों की गाड़ियां नाकाबंदी तोड़ कर भाग गई। 8-10 थानों की पुलिस तस्करों का पीछा कर रही थी, लेकिन शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पीछा कर रही सिणधरी थाना पुलिस को भाणा मगरा के पास तस्करों की एस्कॉर्ट कार बरामद हुई, जबकि आरोपी फरार हो गए। इधर, बायतु थाना पुलिस ने एक संदिग्ध तस्कर को 151 में गिरफ्तार किया। पूरे मामले में देर रात तक पुलिस अलर्ट पर रही और तस्करों में तलाश में कई जगह दबिश दी।



सिवाना थाना क्षेत्र से मंगलवार पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्करों का पीछा करते हुए बालोतरा और सिणधरी पुलिस बायतु पहुंची। इस बीच पुलिस और तस्करों के वाहनों के बीच भिड़ंत भी हुई। इससे तस्करों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई। सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि एस्कॉर्ट में प्रयुक्त कार काे बरामद किया गया है। आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस की टीमें थाना क्षेत्र सहित कई इलाकों में दबिश दे रही है। इधर, बायतु पुलिस ने मोहनराम पुत्र हनुमानराम उर्फ हनुमानसिंह बेनीवालों की ढाणी नगोणी धतरवालों की ढाणी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।



मंगलवार को सिवाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी बाड़मेर की तरफ आ रही है, इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और आसपास के थानों की पुलिस को अलर्ट पर रखा, लेकिन तस्करों ने नाकाबंदी को तोड़ दिया। पुलिस के पीछा करने के दौरान एस्कॉर्ट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसे छोड़कर तस्कर भाग गए।

बाड़मेर विशाला में वृद्ध की हत्या की सनसनीखेज वारदात

बाड़मेर विशाला में वृद्ध की हत्या की  सनसनीखेज वारदात 



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के विशाला गांव में मंगलवार रात को धारदार हथियार से एक वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया,जानकारी के अनुसार विशाला गांव में परिवार से अलग रह रहे 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मंगलवार को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया हत्या की वजह चोरी के लिए करना सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पिछले काफी समय से परिवार से अलग रह रहे बुजुर्ग के हत्या की खबर सुनकर मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीण पुलिस थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि दुर्गाराम पुत्र गुणेशाराम सैन निवासी विशाला अपने परिवार से अगल रह रहा था। मंगलवार की शाम 8.30 बजे ग्रामीण थाना पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गाराम का किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग की हत्या कर दी है। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थिति का जायजा लिया। इस पर सामने आया कि बुजुर्ग दुर्गाराम पर चाकू से वार कर हत्या की गई है, लेकिन हत्या की वजह क्या है वह अब तक सामने नहीं आ रही है। प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि बुजुर्ग के कानों में पहनी मुरकी, हाथों से अंगुठियां गायब हैं। ऐसे में चोरी के लिए चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



सोमवार, 2 दिसंबर 2019

बाड़मेर स्टर्लिग एण्ड विलसन प्राईवेट लिमिटेड के बेस कैम्प पर हमले के तीन और आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर  स्टर्लिग एण्ड विलसन प्राईवेट लिमिटेड के बेस कैम्प पर हमले के तीन और आरोपी गिरफ्तार
             

    बाड़मेर को स्टर्लिग एण्ड विलसन प्राईवेट लिमिटेड के भाग्यम बोथिया स्थित बेस कैम्प पर हमलावर बनकर करीब 5-6 वाहनो मे सवार होकर बैस कैम्प मे प्रवेष कर वहा पर रखी मषीनरी व फर्निचर वगेरा मे तोड़फोड़ व आगजनी करने की घटना के सम्बध मे थाना बाड़मेर ग्रामीण मे दर्ज प्रकरण मे फरार मुलजिमान की तलाष हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमान शरद चैधरी के निर्देषानुसार श्रीमान खीवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्रीमान विजयसिह चारण वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निकटतम सुपरविजन व पर्यवेक्षण मे दीपसिह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व मे थाना बाड़मेर ग्रामीण व जिला स्पेषल टीम की तकनीकी सहायता से थाना स्तर पर गठित टीम श्री पुखराज कानि 406, भवराराम कानि 977, रेवन्तसिह कानि 1435 की मुखबीरी व प्रयासो से कल दिनांक 01.12.2019 को मुलजिम ईसराराम उर्फ ईष्वर पुत्र चैखाराम जाति जाट निवासी चैखला , जुजाराम पुत्र आसुराम जाति जाट निवासी मन्दिर वाला धनाउ पुलिस थाना चैहटन व आज दिनांक 02.12.2019 को मुलजिम प्रकाष कुमार पुत्र जोगाराम जाति जाट निवासी कालानाडा झाक को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेष कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है, गिरफ्तार सुदा हर तीनो  आरोपीयान से गहनता से पुछताछ की जा रही है तथा अन्य फरार आरोपीयान की तलाष की जा रही है।
         नोटः- उक्त हमले के अभी तक कुल 14 आरोपीयो को गिरफ्तार किया जा चुका है पुर्व मे गिरफ्तार सभी ग्यारह आरोपी अभी तक न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहे हैै।
मुख्य आरोपी पर 2500 रूपये का नकद ईनाम घोषित
             उक्त भाडखा प्रकरण में वांछित मुख्य आरोपी भोमाराम पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी जसोतोणियो की ढाणी भाडखा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के संबंध में श्री शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के संबंध में कोई भी सूचना/ जानकारी हो तो पुलिस को तुरन्त अवगत करावें, जिसका नाम पता गोपनीय रखा जावेगा। सही सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2500 रूपये का नकद ईनाम प्रदान किया जावे

बा़ड़मेर मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में एक साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता

  बा़ड़मेर  मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में एक साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता

              बा़ड़मेर  षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बा़ड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.11.18 को ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा एक दस चक्का ट्रक नम्बर जीजे 18ए जेड 0558 को दस्यताब कर ट्रक की बाडी में एक गुप्त केबीन में छुपाकर रखे गये 20 कट्टो में भरे 351 किलो डोडा पोस्त बरामद किया जाकर मौके पर मुलजिम किषोर उर्फ केसाराम को गिरफ्तार किया गया तथा मुलजिम जेठाराम पुत्र बाकाराम जाति जाट निवासी आकली अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया था जिस सम्बन्घ में पुलिस थाना ग्रामीण पर प्रकरण संख्या 129/2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर मुलजिम की तलाष जारी थी।
                पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार जिले मे वांछित अपराधियो की धडपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के निरन्तर मे श्री खीमसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री विजयसिह चारण वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निकटतम सुपरविजन व पर्यवेक्षण मे श्री दीपसिह चैहान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर फरार अभियुक्तगण की तलाष की गई। विषेश टीम द्वारा निरन्तर प्रयास करते हुए सूत्र सूचना के आधार पर प्रकरण मे फरार अभियुक्त जेठाराम को थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता की सहायता से दस्तयाब कर आज दिनांक 02.12.2019 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तार सुदा मुलजिम से पुछताछ जारी है।
                  उक्त प्रकरण मे दो आरोपीयो को पुर्व मे गिरफ्तार कर जैल भिजवाया जा चुका है।

हवासिंह घुमरियाए भापुसे महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्‍यवस्‍था र द्वारा जिला जैसलमेर का वार्षिक निरीक्षण

 हवासिंह घुमरियाए भापुसे महानिरीक्षक पुलिस  कानून एवं व्‍यवस्‍था  र द्वारा जिला जैसलमेर का वार्षिक निरीक्षण

अपराध गोष्ठी का आयोजनए जिले पुलिस के समस्त आला अधिकारी एवं थानाधिकारी हुए शरीक

वृत कार्यालय जैसलजमेर एवं पुलिस थाना सदर का किया वार्षिक निरीक्षणए दिये निेर्देश




जिला स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ करने हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार जिलों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है। उसी क्रम में आज सोमवर को हवासिंह घुमरिया, आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, राजस्थान, जयपुर जिला जैसलमेर के वार्षिक निरीक्षण हेतु जैसलमेर पधारे।

वार्षिक निरीक्षण के प्रथम चरण मे आज दिनंाक 02.12.2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर पहॅूचने पर श्रीमान्जी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। जिसके बाद श्रीमान्जी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं का विजिट किया गया तथा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई तथा पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन जिले के बारे में प्रस्तुतिकरण किया गया। इस दौरान श्रीमान्जी द्वारा विभिन्न पहलुओं के बारे में विचारविमर्श किया गया तथा जिले की पैन्डेसी को मुख्यालय के मापदण्ड के अनुसार लाने, वांछित अपराधियों की गिरफतारी करने, वाहन दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने, दुर्घटनाओं पर रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही, इसके साथ-साथ थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनके द्वारा दी जाने वाली परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही गई। साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु ज्यादा से ज्यादा साईबर के बारे में जानकारी प्राप्त करने की बात कही।

अपराध गोष्ठी के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, उप अधीक्षक पुलिस, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ मुकेश चावडा, शहर कोतवाल जैसलमेर किशनसिंह एवं जिले के समस्त थानाधिकारी, प्रभारी डीएसबी उनि आवडदान, अपराध शाखा से नारायणसिंह सउनि शरीक रहे।

वृत कार्यालय जैसलजमेर एवं पुलिस थाना सदर का किया वार्षिक निरीक्षणए दिये निेर्देश

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के निरीक्षण के बाद श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, राजस्थान, जयपुर द्वारा पुलिस थाना सदर पहॅूच कर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना के हल्का क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा थाना पर किये जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा थाना में संधारित रेकर्ड की जाॅच की तथा थाने पर पदस्थापित स्टाॅफ से जानकारी प्राप्त की। पुलिस प्राथमिकता की अक्षरतः पालना करने के निेर्देश दिये गये। सम्पूर्ण थाना, मालखाना, मैस, रेकर्ड रूम का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिये गये।

थाना के निरीक्षण के बाद वृत कार्यालय जैसलमेर पहॅूच, वृत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। समस्त रेकर्ड को चैक किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू एवं अति. पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा एवं प्रभारी पुलिस थाना सदर सउनि खुशालचंद उपस्थित रहे।

बाड़मेर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत अवाप्त जमीनों के मुआवजे को लेकर अनिश्चित कालीन धरना

बाड़मेर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत  अवाप्त जमीनों के  मुआवजे को लेकर अनिश्चित कालीन धरना 


बाड़मेर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जमीनों की अवाप्ति का मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान लंबबंद हो गए हैं ,किसानो ने मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू क्र दिया भारत माला प्रोजेक्ट के तहत पंजाब के अमृतसर से लगाकर राजस्थान के हनुमानगढ़ बीकानेर नागौर जोधपुर बाड़मेर जालौर जिलों से होते हुए गुजरात राज्य के जामनगर तक नए बनने वाले एक्सप्रेस हाईवे 757 k के निर्माण हेतु आवाप्त की जाने वाली भूमि के मुआवजा के संबंध में जो कि डीएलसी रेट का 3 गुना अधिकतम दिया जा रहा है जबकि भूमि अवाप्ति अधिनियम 2013 के तहत यह नियम है कि कोई भी हाईवे 2 राज्यों या उससे अधिक राज्यों को जोड़ता है तो उसमें मुआवजे की राशि केंद्रीय सरकार द्वारा तय की जाती है जबकि इस हाइवे में राजस्थान में अधिग्रहित की जा रही जमीन की राशि राजस्थान सरकार द्वारा तय की गई है जो यहां की कम डीएलसी रेट के कारण किसानों को 40 45 हजार से लगाकर 60 ₹65000 के बीच में प्रति बीघा के हिसाब से दी जा रही है जिसके विरोध स्वरूप दिनांक 29 नवंबर 2019 से बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर डाक बंगले के आगे इस अवाप्ति से प्रभावित किसान ब्लॉक सिवाना पचपदरा सिणधरी के किसानों द्वारा  अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसके दौरान प्रतिदिन एसडीएम के मार्फत ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री जी को दिए जा रहे हैं लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई किसानों की नहीं हो रही है  

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का किया दौरा,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का किया दौरा,

भणियाणा पंचायत समिति व नई ग्राम पंचायतों के लिए केबिनेट मंत्री का किया अभिनन्दन,

ग्रामीणों का उत्थान व ग्राम्य विकास सरकार की प्राथमिकता में - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 02 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोेग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीणों का उत्थान तथा समग्र ग्राम्य विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है और इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर बहुआयामी सार्थक एवं ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिले के फलसूण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम्यांचलों का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणाेंं से चर्चा करते हुए यह बात कही।

भणियाणा को पंचायत समिति बनवाने तथा फलसूण्ड क्षेत्र में नई ग्राम पंचायतों के बनने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का अभिनंदन किया और इसके लिए आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कहा कि केबिनेट मंत्री की पहल पर बनी इन नवीन संस्थाओं से ग्रामीण विकास और पंचायतीराज क्षेत्र और अधिक मजबूत होगा तथा ग्रामीणों को विकास के नए आयाम प्राप्त होंगे।

ग्राम्य विकास में नहीं आएगी कोई कमी

अपने अभिनंदन के उत्तर में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुख-सुविधाओं के विकास एवं विस्तार, संसाधनों में बढ़ोतरी तथा ग्रामीणों के उन्नयन के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से अनथक प्रयासों में जुटी हुई है और ग्राम्य विकास के मामले में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

सँवारें अपनी तकदीर और गांव की तस्वीर

उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न सामुदायिक विकास एवं वैयक्तिक लाभ की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वे पूरी जागरुकता के साथ इनका फायदा लेने के लिए आगे आएं और अपनी तकदीर तथा क्षेत्र की तस्वीर सँवारने में भागीदारी निभाएं।

ग्रामीणों ने दिल खोलकर किया स्वागत

शाले मोहम्मद ने कहा कि हाल के समय में गांवों के विकास के लिए सरकार कई नवीन संकल्पों के साथ समर्पित भाव से जुटी हुई है और जन विश्वास तथा आकांक्षाओं पर खरे उतरने के लिए बेहतर प्रयासों में जुटी हुई है। ग्राम्यांचलों में दौरे में सभी स्थानों पर ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री का दिल खोलकर स्वागत किया।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, समाधान का आश्वासन दिया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीण विकास की गतिविधियों का अवलोकन किया तथा विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा और इसके साथ ही ग्रामीण विकास की नवीन गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

---000---

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक , अधिकारियों को दिए खास निर्देश,

जैसलमेर,  जिला कलक्टर नमित मेहता ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक ,

अधिकारियों को दिए खास निर्देश,

शिकायतों व समस्याओं संबंधित लम्बित मामलों का जल्द करें निर्णायक निस्तारण

जैसलमेर, 2 दिसम्बर/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की और त्वरित कार्य सम्पादन को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस को लेकर विभागीय गतिविधियों पर संक्षिप्त नोट तैयार कर जल्द से जल्द जिला कलक्ट्री में प्रस्तुत करने, सम्पर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों में लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निर्णायक निस्तारण, निस्तारित शिकायतों/समस्याओं की सेंपल चेकिंग करने,  बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराने तथा शेष कार्यों को पूर्ण करने, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीस्तर पर जन सुनवाई में सामने आए प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने आदि के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने लम्बित प्रकरणों और बजट घोषणाओं तथा जिले की समसामयिक स्थितियों एवं ज्वलन्त मुद्दों के बारे में विभागवार चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि लम्बित मामलों के निस्तारण की गति तेज करें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल, उपायुक्त(उप निवेशन) देवाराम सुथार, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इन सभी ने अपने-अपने विभाग की प्रगति, गतिविधियों और उपलब्धियों पर जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री मंगलवार को लेंगे बैठक

बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला 3 दिसम्बर, मंगलवार को शाम 4.30 बजे कलक्ट्री सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

---000---

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को,

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को,

उप सभापति एवं पार्षदगण का स्वागत कार्यक्रम,

केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं शाले मोहम्मद की मौजूदगी मेंं होगा समारोह

जैसलमेर, 02 दिसम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण तथा उप सभापति एवं पार्षदगण का स्वागत समारोह 3 दिसम्बर, मंगलवार को अपराह्न 3 बजे नगर परिषद कार्यालय में आयोजित होगा।

समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता प्रभारी मंत्री, जल संसाधन मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेेंगे। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, प्रधान अमरदीन फकीर तथा गोविन्द भार्गव विशिष्ट अतिथि होंगे।

जैसलमेर सम ड्यून्स पर अवैध रिसोर्टों का सर्वे होगा ,आई जी घुमरिया

जैसलमेर  सम ड्यून्स पर अवैध रिसोर्टों का सर्वे होगा ,आई जी घुमरिया 


जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया की जैसलमेर के अहम तुरिस प्लेस सम ड्यून्स पर अवैध रूप से लगे रिसोर्टों की जाँच होगी,नियमानुसार प्रशासनिक स्वीकृत के बगैर खुले रिसोर्ट पर कार्यवाही होगी ,उन्होंने बताया की सम अंतराष्ट्रीय सरहद पर स्थित होने के कारन अत्यंत संवेदनशील हैं ,ऐसे में बिना प्रशानिक स्वीकृति और नियमो की अवहेलना कर खोले गए रिसरतो पर उचित कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ जिला अंतराष्ट्रीय रडार पर आ गया हे ऐसे में जिले की कानून व्यवस्था बेहतर हो इसके प्रयास किये जायेंगे ,आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो उनके साथ कोई दुर्व्यवहार  ऐसे निर्देश स्थानीय पुलिस अधिकारियो को दिए गए हैं ,उन्होंने बताया पर्यटन सीजन के दौरान छोटी घटना अंतराष्ट्रीय स्तर पर आ जाती हे ऐसे में हमे पुख्ता इंतज़ाम करने होंगे ,घुमरिया जैसलमेर पुलिस के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण में आये हुए हैं ,सोमवार को पुलिस अधिकारियो के साथ अपराध बैठक के बाद खबरनवीसों से रूबरू हो रहे थे ,उन्होंने पर्यटन  सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उच्च स्तरीय प्रयासों  पर जोर ङफते हुए बताया की जोधपुर से जैसलमेर ,बारमेर जैसलमेर मुख्य मार्गो पर पचास पचास किलोमीटर की दुरी पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित होगी जो वाहन चालकों को सुरक्षित और नियमो के तहत वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया की हम पुरे प्रयास करेंगे की सड़क हादसों पर अंकुश लगे इसके लिए आम जन को भी जागरूक रहना होगा ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में पुलिस विभाग का कार्य पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग के निर्देशन में बेहतर हो रहा हे इसके बावजूद हमे सत्रक रह क्र अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास करने होंगे।कोई भी अपराधी पुलिस से बच नहीं सकता   

जैसलमेर बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओ पर शिकायत पेटिकाएं लगाने की मांग

 जैसलमेर बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओ पर शिकायत पेटिकाएं लगाने की मांग 

 बालिकाओ की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन 


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमारियाँ और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु को दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाओ पर अंकुश के लिए तीन सूत्री मानगो का ज्ञापन दिया,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,जीतेन्द्र सिंह भाटी ,,प्रदीप गौड़ ,पर्वत सिंह भाटी सहित कई सदस्यों ने ज्ञापन सुपुर्द किया ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की देश और प्रदेश में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओ से हम सब विचलित हैं ,हमारा जैसलमेर शहर शांति और अम्न वाला स्थान हैं ,कानून ,सुरक्षा की दृष्टि से भी हम बेहतर हैं,जैसलमेर में ऐसी घटनाओ की पुनरावृति न हो इसके लिए सुझाव हे की जैसलमेर जिले की सभी बालिका शिक्षण संस्थाओं पर पुलिस विभाग शिकायत पेटिकाएं रखे ताकि यदि किसी बालिका के साथ कोई अप्रिय घटना हो और वो लोक लाज के कारन घर पर किसी को न कह सके तो शिकायत पेटिका के माध्यम से अपनी बात आप तक पहुंचा सके ,इस शिकायत पेटिका को प्रतिदिन सम्बंधित थाना अधिकारी खोले ऐसी व्यवस्था की जाये ताकि जैसलमेर की बालिकाएं सुरक्षित रहे,साथ  विभाग को  शिक्षण संस्थाओ में गुड टच बेड टच की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये इसके लिए ग्रुप  पुलिस विभाग का सहयोग करने के लिए तैयार हैं ,साथ ही बालिका शिक्षण संस्थाओ के आगे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते   हुए पुलिस कर्मी नियुक्त  जाए ,ताकि बालिकाओ के साथ कोई अनहोनी न हो।सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस गस्त बढ़ाई  जाये।   किसी दुर्घटना होने का इंतज़ार करने की  बजाय पुलिस विभाग पूर्व में ही  बालिकाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करे तो हमारी बेटियों का आत्म विश्वास बना रहेगा ,पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने ग्रुप के सार्थक प्रयास की सरहना करते हुए तीनो मानगो पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही ,