सोमवार, 2 दिसंबर 2019

बाड़मेर स्टर्लिग एण्ड विलसन प्राईवेट लिमिटेड के बेस कैम्प पर हमले के तीन और आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर  स्टर्लिग एण्ड विलसन प्राईवेट लिमिटेड के बेस कैम्प पर हमले के तीन और आरोपी गिरफ्तार
             

    बाड़मेर को स्टर्लिग एण्ड विलसन प्राईवेट लिमिटेड के भाग्यम बोथिया स्थित बेस कैम्प पर हमलावर बनकर करीब 5-6 वाहनो मे सवार होकर बैस कैम्प मे प्रवेष कर वहा पर रखी मषीनरी व फर्निचर वगेरा मे तोड़फोड़ व आगजनी करने की घटना के सम्बध मे थाना बाड़मेर ग्रामीण मे दर्ज प्रकरण मे फरार मुलजिमान की तलाष हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमान शरद चैधरी के निर्देषानुसार श्रीमान खीवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्रीमान विजयसिह चारण वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निकटतम सुपरविजन व पर्यवेक्षण मे दीपसिह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व मे थाना बाड़मेर ग्रामीण व जिला स्पेषल टीम की तकनीकी सहायता से थाना स्तर पर गठित टीम श्री पुखराज कानि 406, भवराराम कानि 977, रेवन्तसिह कानि 1435 की मुखबीरी व प्रयासो से कल दिनांक 01.12.2019 को मुलजिम ईसराराम उर्फ ईष्वर पुत्र चैखाराम जाति जाट निवासी चैखला , जुजाराम पुत्र आसुराम जाति जाट निवासी मन्दिर वाला धनाउ पुलिस थाना चैहटन व आज दिनांक 02.12.2019 को मुलजिम प्रकाष कुमार पुत्र जोगाराम जाति जाट निवासी कालानाडा झाक को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेष कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है, गिरफ्तार सुदा हर तीनो  आरोपीयान से गहनता से पुछताछ की जा रही है तथा अन्य फरार आरोपीयान की तलाष की जा रही है।
         नोटः- उक्त हमले के अभी तक कुल 14 आरोपीयो को गिरफ्तार किया जा चुका है पुर्व मे गिरफ्तार सभी ग्यारह आरोपी अभी तक न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहे हैै।
मुख्य आरोपी पर 2500 रूपये का नकद ईनाम घोषित
             उक्त भाडखा प्रकरण में वांछित मुख्य आरोपी भोमाराम पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी जसोतोणियो की ढाणी भाडखा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के संबंध में श्री शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के संबंध में कोई भी सूचना/ जानकारी हो तो पुलिस को तुरन्त अवगत करावें, जिसका नाम पता गोपनीय रखा जावेगा। सही सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2500 रूपये का नकद ईनाम प्रदान किया जावे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें