सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैसलमेर सम ड्यून्स पर अवैध रिसोर्टों का सर्वे होगा ,आई जी घुमरिया

जैसलमेर  सम ड्यून्स पर अवैध रिसोर्टों का सर्वे होगा ,आई जी घुमरिया 


जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया की जैसलमेर के अहम तुरिस प्लेस सम ड्यून्स पर अवैध रूप से लगे रिसोर्टों की जाँच होगी,नियमानुसार प्रशासनिक स्वीकृत के बगैर खुले रिसोर्ट पर कार्यवाही होगी ,उन्होंने बताया की सम अंतराष्ट्रीय सरहद पर स्थित होने के कारन अत्यंत संवेदनशील हैं ,ऐसे में बिना प्रशानिक स्वीकृति और नियमो की अवहेलना कर खोले गए रिसरतो पर उचित कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ जिला अंतराष्ट्रीय रडार पर आ गया हे ऐसे में जिले की कानून व्यवस्था बेहतर हो इसके प्रयास किये जायेंगे ,आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो उनके साथ कोई दुर्व्यवहार  ऐसे निर्देश स्थानीय पुलिस अधिकारियो को दिए गए हैं ,उन्होंने बताया पर्यटन सीजन के दौरान छोटी घटना अंतराष्ट्रीय स्तर पर आ जाती हे ऐसे में हमे पुख्ता इंतज़ाम करने होंगे ,घुमरिया जैसलमेर पुलिस के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण में आये हुए हैं ,सोमवार को पुलिस अधिकारियो के साथ अपराध बैठक के बाद खबरनवीसों से रूबरू हो रहे थे ,उन्होंने पर्यटन  सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उच्च स्तरीय प्रयासों  पर जोर ङफते हुए बताया की जोधपुर से जैसलमेर ,बारमेर जैसलमेर मुख्य मार्गो पर पचास पचास किलोमीटर की दुरी पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित होगी जो वाहन चालकों को सुरक्षित और नियमो के तहत वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया की हम पुरे प्रयास करेंगे की सड़क हादसों पर अंकुश लगे इसके लिए आम जन को भी जागरूक रहना होगा ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में पुलिस विभाग का कार्य पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग के निर्देशन में बेहतर हो रहा हे इसके बावजूद हमे सत्रक रह क्र अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास करने होंगे।कोई भी अपराधी पुलिस से बच नहीं सकता   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें