सोमवार, 2 दिसंबर 2019

बा़ड़मेर मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में एक साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता

  बा़ड़मेर  मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में एक साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता

              बा़ड़मेर  षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बा़ड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.11.18 को ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा एक दस चक्का ट्रक नम्बर जीजे 18ए जेड 0558 को दस्यताब कर ट्रक की बाडी में एक गुप्त केबीन में छुपाकर रखे गये 20 कट्टो में भरे 351 किलो डोडा पोस्त बरामद किया जाकर मौके पर मुलजिम किषोर उर्फ केसाराम को गिरफ्तार किया गया तथा मुलजिम जेठाराम पुत्र बाकाराम जाति जाट निवासी आकली अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया था जिस सम्बन्घ में पुलिस थाना ग्रामीण पर प्रकरण संख्या 129/2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर मुलजिम की तलाष जारी थी।
                पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार जिले मे वांछित अपराधियो की धडपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के निरन्तर मे श्री खीमसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री विजयसिह चारण वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निकटतम सुपरविजन व पर्यवेक्षण मे श्री दीपसिह चैहान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर फरार अभियुक्तगण की तलाष की गई। विषेश टीम द्वारा निरन्तर प्रयास करते हुए सूत्र सूचना के आधार पर प्रकरण मे फरार अभियुक्त जेठाराम को थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता की सहायता से दस्तयाब कर आज दिनांक 02.12.2019 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तार सुदा मुलजिम से पुछताछ जारी है।
                  उक्त प्रकरण मे दो आरोपीयो को पुर्व मे गिरफ्तार कर जैल भिजवाया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें