रविवार, 1 दिसंबर 2019

सामूहिक हत्याकांड / एक ही परिवार के 6 लोगों की नृशंस हत्या

सामूहिक हत्याकांड / एक ही परिवार के 6 लोगों की नृशंस हत्या

एक परिवार के 6 सदस्यों की नृशंस हत्या
दाहोद. रात संजेली से 5 किलोमीटर दूर स्थित तरकड़ा महुड़ी गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई। यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि हत्या के आरोपी ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। आरोपी का नाम विक्रम चुन्नीलाल पलास बताया गया है। हत्या किस कारण से की गई, इसका पता नहीं चल पाया है।


परिवार सो रहा था, तब हुई हत्या
हत्या तब की गई, जब पलास परिवार रात में सो रहा था। सभी के गले पर तेज हथियार से प्रहार किया गया। 5 लोगों के शव घर में और एक शव खेत से बरामद किया गया। परिवार का मुखिया 40 वर्षीय भरत भाई पलास मजदूरी करता था। इस दिशा में पुलिस ने सघन पूछताछ शुरू कर दी है। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं- भरत भाई कड़कियाभाई पलास (40), समीबेन भरतभाई (40), दीपिका भरतभाई (12), हेमराज (10) , दीपेश (8) और रवि (6)


पुलिस सीएम के कार्यक्रम में व्यस्त थी
जब इस सनसनीखेज घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तब पूरा पुलिस बल झालोद में आए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कार्यक्रम में व्यस्त था। जैसे ही इस सामूहिक हत्याकांड की जानकारी मिली, तो हड़कम्प मच गया। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो लाश के पास जमे खून से यह अंदाजा हो गया कि हत्या 20 से 22 घंटे पहले की गई है।


आरोपी ने ट्रेन से कटकर दी जान
मोरबी के रफाणेश्वर फाटक से शुक्रवार की सुबह वांकेनेर मोरबी डेमू ट्रेन गुजर रही थी, तब एक युवक ने ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से मिले दस्तावेज से पता चला कि उसका नाम विक्रम चुन्नीलाल पलास है। इसके अलावा उसके पास एसटी की एक टिकट और एक चिट्ठी भी मिली है। पुलिस का अनुमान है कि यह हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है।

गुजरात / बेटे की शादी में परिवार ने 90 लाख के नोट उड़ाए, गोशालाओं को दान दी जाएगी राशि

गुजरात / बेटे की शादी में परिवार ने 90 लाख के नोट उड़ाए, गोशालाओं को दान दी जाएगी राशि
The family flew 90 lakh notes at the son's wedding, donations will be given to the cowsheds

जामनगर. जामनगर में हुई एक शादी में परिवार ने 90 लाख रुपए के नोट दूल्हे पर उड़ा डाले। इसे लेकर यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार को शादी का वीडियो सामने आया है। यहां के चेला गांव में जडेजा परिवार में शादी हुई।दूल्हा ऋषिराज जडेजा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदाकर गांव कुनड ले गया। बड़े भाई यशपाल ने एक करोड़ की कार तोहफे में दी। परिवार के मुताबिक, शादी में उड़ाई गई राशि पांच गांव की गोशालाओं को दान दी जाएगी।

फतेहाबाद / घर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने रेड कर 6 महिलाओं और 4 पुरुषों को पकड़ा

फतेहाबाद / घर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने रेड कर 6 महिलाओं और 4 पुरुषों को पकड़ा
रेड में पकड़ी गई महिलाएं।

फतेहाबाद. रतिया में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शुक्रवार रात को एक घर में रेड कर 6 महिलाओं और 4 पुरुषों को पकड़ा है। पकड़ी गई महिलाएं आसाम, पश्चिम बंगाल और पंजाब की बताई जा रही हैं। पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर लिया है।


डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फतेहाबाद रोड पर नहर के पास बने एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस रेड में यहां 6 महिलाएं और 4 पुरुष मिले। पुलिस ने सभी पर वेश्यावृति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बाड़मेर चोर गिरोह का खुलासा: पहले रैकी फिर मास्टर चाबी से तोड़ते थे लॉक, आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

बाड़मेर चोर गिरोह का खुलासा: पहले रैकी फिर मास्टर चाबी से तोड़ते थे लॉक, आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद
Barmer News - rajasthan news thief gang disclosed first racky then breaks with master key accused arrested 7 bikes recovered

बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर सात बाइक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाड़मेर शहर व अन्य कस्बों से बाइक चोरी करना कबूल किया है। गिरोह से जुड़े सदस्य पहले रैकी करते और बाद में मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बाइक चोर गिरोह में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है।

एसपी शरद चौधरी ने शहर में हो रही बाइक चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एएसपी खींवसिंह भाटी व डीएसपी विजयसिंह चारण को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर कोतवाली थानाधिकारी रामप्रतापसिंह के नेतृत्व में एसआई महेश कुमार, कांस्टेबल भरतकुमार, मोहनलाल विश्नोई, मोहनलाल राजपुरोहित, नरपत कुमार मय टीम का गठन किया गया। टीम ने बाइक चोरी से जुड़े प्रकरणों में तथ्य जुटाए और संदेह के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस थाना आरजीटी में उदाणियों की ढाणी से आरोपी राजूराम उर्फ कालिया पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी गोलिया को गिरफ्तार किया। सख्ताई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाड़मेर शहर व अन्य जगहों से बाइकें चोरी करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक अलग-अलग स्थानों से बरामद की। वारदात का खुलासा करने में कांस्टेबल हरदान, मोहनलाल विश्नोई व भरत कुमार की विशेष भूमिका रही।

बाड़मेर. आरोपी के कब्जे से बरामद की गई बाइकें।

जैसलमेर अतिकर्मियो की जद में जैसलमेर की अरबो रुपयों की सरकारी जमीनों पर खुलेआम अतिक्रमण

जैसलमेर अतिकर्मियो की जद  में जैसलमेर की  अरबो रुपयों की सरकारी जमीनों पर खुलेआम अतिक्रमण 

जैसलमेर। पाकिस्तान सीमा से सटा खूबसूरत जिला जैसलमेर अतिक्रमणो के आगोश मे आकर सिकुड़ता जा रहा है। प्रशासन मौन है, भू-माफिया सक्रिय हैं और राजनीतिक संरक्षण हावी है। बेशकीमती जमीन पर गिद्धदृष्टि बनाए अतिक्रमियो की नापाक हरकतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इन्हे रोकने का साहस अभी तक प्रशासनिक तंत्र नहीं जुटा पाया है। समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। यही कारण है कि नियम व कायदो को ताक पर रखकर अतिक्रमण व अवैध कब्जो के लिए जैसलमेर पसंदीदा स्थली बनती जा रही है।एक एक व्यक्ति ने दस से पंद्रह अतिक्रमण कर रखे हैं। सरकारी कर्मचारियों के सर्वाधिक अतिक्रण किये हुए हैं , एयरफोर्स की प्रतिबंधित क्षेत्र के दायरे में  बड़ी जमीनों पर अतिक्रमण कर होटल,रेस्टोरेंट  ,बन  रहे हैं। राष्ट्रिय सुरक्षा  धत्ता बता रहे अतिक्रमी ,
 
कड़वा सच यह है कि चाहे कोई भी सरकार हो या कैसा भी बोर्ड हो, कोई कड़ा कदम उठाने को तैयार नहीं है। नेता, भू-माफिया और अधिकारी की मौजा ही मौजा है, लेकिन गरीब तबके का वह व्यक्ति सबसे ज्यादा परेशान है, जिसे रहने के लिए छोटा सा भूखंड भी नहीं मिल पा रहा है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि जैसलमेर मे आए दिन अवैध कब्जो व अतिक्रमणो के मामले सामने आ रहे हैं और कई बार झगड़े तक की नौबत आ रही है, लेकिन निराशाजनक यह है कि सब कुछ जानते हुए भी जिले के अधिकारी, नगरपरिषद व जनप्रतिनिधि आंखे मूंदे हुए हैं।

इसी का यह नतीजा है कि करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जों का सिलसिला सतत रूप से चलता ही जा रहा है। शहर की जमीन पर भू-माफियो व अतिक्रमियो की काली नजर से आम आदमी मायूस है। ये अतिक्रमण व अवैध कब्जे ही हंै, जिनके कारण जैसलमेर की विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त सुंदरता प्रभावित हो रही है। रसूखदार व प्रभावी अतिक्रमियों के अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभी तक प्रशासनिक तंत्र ने साहस नहीं दिखाया है। केवल कागजों में चेतावनी देने की कार्यवाही हो रही है। जहां देखो वहां अतिक्रमणों की बाढ़ आई हुई है। अतिक्रमणों में नगरपरिषद के कुछ लोगो के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

कच्ची बस्तियो मे आलीशान इमारते
कच्ची बस्ती का नाम लेते ही झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकान, समूह मे खेलते अधनंगे बच्चे, एक छोटे से आशियाने मे समूह मे रहते लोग व आधारभूत सुविधाओ का टोटा.. कुछ ऎसी ही तस्वीर दिमाग मे बनती है। ऎसे मे यदि जैसलमेर मे कच्ची बस्तियो मे जाकर देखें तो ऑलीशान इमारतो को देखने के बाद यह समझा जा सकता है कि माजरा आखिर क्या है? जैसलमेर की कच्ची बस्तियों में गिनती के ही कच्चे मकान हैं। गरीबों को दिए गए 900 रूपयों के भूखण्डो पर आलीशान इमारतें, दुकानें व होटल बन गए हैं।

न तो कोई इन्हे रोकने वाला है और न ही नगर परिषद कोई एतराज कर रही है। गफूर भट्टा व बबर मगरा कच्ची बस्तियो को वर्ष 2002 मे समाप्त कर उन्हे क्रमश: शास्त्री व नेहरू कॉलोनी के रूप मे मान्यता दी गई थी। 15 अगस्त 1998 तक के काबिज लोगो को 20 गुणा 45 के भूखंड आवंटित किए गए थे। इन दो कॉलोनियो की नगर नियोजक की ओर से निर्मित नक्शो के आधार पर बसावट की गई थी, लेकिन उसके बाद वर्ष 2004 मे इसी कॉलोनी मे नए सर्वे कराए गए । इसी दुबारा सर्वे के कारण अतिक्रमण बढे और लोगो को गलत-सलत करने का मौका मिला।

बढ़ने लगीं कच्ची बस्तियां
जैसलमेर मे कच्ची बस्तियो मे मकान के लिए अनुदान देने संबंधी योजनाओ के बाद तो इन बस्तियो मे अवैध कब्जो का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पहले जहां शहर मे छह कच्ची बस्तियां थीं, वहीं इनकी संख्या वर्तमान मे बढ़कर 13 तक पहुंच गई है। एक सर्वे मे नाम जुड़ने के बाद कुछ लोगो ने और कब्जा कर लिया और अगले सर्वे मे नाम जुड़ाने की कवायद शुरू कर दी। ऎसे मे यह समस्या दिन-ब-दिन लाइलाज बीमारी के रूप मे सामने आ रही है।

यहां भी हिमाकत

भू-माफियो की गोचर, ओरण, पड़त भूमि व वन विभाग के क्षेत्र पर काली नजरें गड़ चुकी हैं। गांव में मवेशी चराने वाले ग्वालो के साथ भू-माफिया आए दिन मारपीट करते रहते हंैं।
भू-माफियो की ओर से कहीं भी खाली जमीन, गोचर ओरण या फिर पड़त भूमि दिखते ही वहां अवैध काश्त कर फसल बुवाई कार्य शुरू कर दिया जाता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्गो पर बसे गांवों में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हो रहे हंै तथा अतिक्रमी बेखौफ होकर यहां दुकान व मकान निर्माण करवा रहे हैं। यही नहीं दिनोंदिन बढ रहे भू-माफिया जगह-जगह सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करवाकर उन्हें बेचने का गोरखधंधा कर रहे हैं।मूलसागर ,अमर सागर ,सम ,कनोई ,दामोदरा ,डाबला ,सहित जोधपुर रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा हैं

भूमाफियों ने अतिक्रमण कर जमीनों को बेचने का व्यवसाय बना रखा हैं, इस गोरखधंधे में इन भूमाफियों ने लाखों रूपए के वारे न्यारे कर दिए। बरसाती नदियों के साथ चारों तरफ हुए अतिक्रमणो के कारण कई बार बाढ़ के हालात पैदा हो जाते हैं।

खाली पड़ी ओरण भूमि पर एक के बाद एक अतिक्रमण इसलिए हो गए, क्योंकि अतिक्रमण के दौरान स्थानीय प्रशासन ने कभी भी कड़ी कार्रवाई नहीं की।

करोड़ों रूपए की सैकड़ों बीघा जमीन पर भू-माफियाओं की ओर से अवैध निर्माण करवाकर, पत्थर डालकर तथा राजस्व, ओरण, गोचर आदि भूमि पर अवैध काश्त कर अतिक्रमण किया जा रहा है। - 

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी 

बाड़मेर पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ने १५ मार्च के बाद बंद की जा रही मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर आगे आये उन्होंने रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर मालाणी एक्सप्रेस का संचालन बाड़मेर से यथावत रखने की मांग की हैं ,मानवेन्द्र सिंह ने लिखा हे की छबीस लाख की आबादी वाले बाड़मेर के लिए बाड़मेर जयपुर और बाड़मेर दिल्ली का रेल मार्ग ही आमजन के लिए उपलब्ध हैं ,बाड़मेर रेलमार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर के साथ साथ एयरफोर्स ,आर्मी ,बी एस एफ क्षेत्र भी आते हैं तथा बाड़मेर तेल गैस खोज एवं उत्पादन का देश का सबसे बड़ा क्षेत्र हे शीघ्र रिफायनरी स्थापित हो रही हैं जिसमे देश के विभिन क्षेत्रो के कार्य कर रहे हैं ,इनके लिए  एकमात्र साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,साथ ही बाड़मेर से प्रतिदिन हज़ारो लोग ,सरकारी कर्मचारी इसी साधन का उपयोग करते हे बाड़मेर के सेकड़ो विद्यार्थी अन्य शहरो जयपुर दिल्ली में अध्ययनरत हे उनके लिए सुगम आवागमन का साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,   समय सारिणी जनता के हिट में नहीं हैं जयपुर जाने वाले यात्री को रात्रि एक बजे जयपुर छोड़ेगी जो सुविधाजनक नहीं हैं उन्होंने पुरजोर मांग की हैं की मालाणी एक्सप्रेस का संचालन जनहित में यथावत रखा जाए साथ ही मंडोर एक्सप्रेस की समय सारिणी सुविधाजनक की जाए ,मानवेन्द्र सिंह मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने के लिए शीघ्र रेलमंत्री पियूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे ,

बाडमेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला,पीड़ित के पिता ने बोर्ड से मेडिकल की मांग की*

बाडमेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला,पीड़ित के पिता ने बोर्ड से मेडिकल की मांग की*

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता पक्ष को प्राथमिकी की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई*
rape के लिए इमेज परिणाम
*बाडमेर जिले के धोरीमन्ना के एक विद्यालय में एक बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस थाना धोरीमना द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने तथा मेडिकल नहीं करने का मामला सामने आने पर बाडमेर न्यूज़ ट्रैक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी से इस मामले में कार्यवाही की बात की जिस पर भाटी ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस थाना धोरीमन्ना को प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिलिपी पीड़ित पक्ष को उपलब्ध कराने तथा मेडिकल जाँच के निर्देश दिए।जिस पर पीड़िता का मेडिकल मेल डॉ द्वारा कराया गया जबकि दुष्कर्म मामले में महिला चिकित्सक होना आवश्यक है साथ ही मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया जाना नियमो में है।पीड़ित के परिजन बुधवार को दिन पर बी सी एम ओ कार्यालय धोरीमना में मेडीकल बोर्ड से करवाने की मांग करते रहे।साथ पुलिस से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।।धोरीमना पुलिस का दुष्कर्म मामले में ढीला रवैया चर्चा का बिषय बना हुआ है।।

जैसलमेर उष्ट्र विकास योजना में जमकर करोड़ो का फर्जीवाड़ा,एक ही अधिकारी ने सत्यापन और भुगतान कर दिया

जैसलमेर  उष्ट्र विकास योजना में जमकर करोड़ो का फर्जीवाड़ा,एक ही अधिकारी ने सत्यापन और भुगतान कर दिया

जैसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर के पशु पालन विभाग में सरहदी जिले में ऊँठ सरंक्षण के लिए संचालित उष्ट्र विकास योजना में करोड़ो रूपये की हेराफेरी का मामला सामने आया।जिस पर जिला कलेक्टर के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमिटी बिताई गई है जो आवेदनों की भौतिक सत्यता की जांच करेगी।

जानकारी के अनुसार पिछले तीन सालों से जिले में उष्ट्र विकास योजना संचालित की जा रही है।इस योजना के तहत ऊंटनी के नवजात बच्चे के सरंक्षण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दस हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते है। इस योजना में अब तक कोई ढाई करोड़ से तीन करोड़ तक का भुगतान किया जा चुका है।।इस योजना में सनसनी खेज खुलासा हुआ है कि जिले में जितने ऊँठ नहीं उससे अधिक का भुगतान अधिकारी की मिलीभगत से किया गया ।सूत्रानुसार एक ही ऊँठ के बच्चे के अलग अलग ऐंगल से फोटोग्राफ लिए गए।एक ही पशुपालक को एक ऊँठ के स्थान पर दस या अधिक ऊँठ दिखाकर फर्जी भुगतान किया गया।सबसे बड़ा फर्जी वाडा ऊँठ के लगने वाले टैग में किया गया।।एक टैग को दस बार इस्तेमाल किया गया।यहां तक कि दस्तावेज देखने और टैग पर कागज़ चिपका कर नम्बर बदलने के मामले भी सामने आए। इतना ही नही एक ही अधिकारी ने दस्तावेजों का सत्यापन किया उसी अधिकाती ने भुगतान स्वीकृत कर लिया। हमीरा ग्राम पंचायत में पशुधन सहायक द्वारा गांव में जितने ऊँठ नहीं उससे कही गुना अधिक दस्तावेजों के सत्यापन करवा लाखो रुपये का फर्जी भुगतान किया गया।।आश्चर्यजनक बात है कि तीन सालों से योजना में फर्जीवाड़ा चल रहा है किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया।इस बार जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मामले की गंभीरता देखते हुए अब तक आये अनुदान के दस्तावेजों की भौतिक सत्यता जांचने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है जो दस्तावेजों की जांच करेगी।आखिर ऊँटो की जिले में जनसंख्या से अधिक अनुदान भुगतान कैसे हो गया।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि उष्ट्र विकास योजना में अनियमितताओं की जानकारी मिलने पर अनुदान के लिए पशुपालकों द्वारा जमा कराए और उनके सत्यापन संबंधित दस्तावेजों की जांच तीन सदस्यीय कमिटी से करने के निर्देश उप निदेशक पशु पालन को दिए है ।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने आदेश संख्या 10386 के तहत तीन सदस्यीय डॉ अनिल कुमार,डॉ संजीव भोंसले,और डॉ रंजीत सिंह की अगुवाई में उष्ट्र विकास योजना के दस्तावेजों में की गई अनियमितताओं और फर्जी भुगतान की जांच करेगी।

बुधवार, 27 नवंबर 2019

जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही , 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्‍कर गिरफ्तार

 जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही , 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्‍कर गिरफ्तार

पुलिस थाना लाठी द्वारा 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्‍कर गिरफ्तार
बाजार किमत करिबन 3 लाख रूपये
तस्‍कर डाल डाल पुलिस पात.पात पुलिस से बचने के लिए बार.बार बस की बदली फिर भी पकडा गया
सम्‍पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में

                जैसलमेर   जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसारए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में जिले में अवैध अफीम एवं डोडा पोस्‍त की तस्‍करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी के नेत़त्‍व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 किलो अवैध अफिम दुध बरामद कर 01 तस्‍कर मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्‍नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा उनि कपूराराम को सुपूर्द की गई ा
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
  ज्ञात रहे कि दिनांक 26ण्11ण्2019 को जरिये खास मुखबिर ईतला मिली कि एक व्‍यक्‍ति भादरिया फान्‍टा एनएच 11 पर पीठ पर बैग लटकाये हुए जैसलमेर जाने की फिराक खड़ा है। जिसके पास अवैध अफिम हो सकता है। ईतला की तस्‍दीक हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय टीम हैड कानिण् अर्जुनराम व कानि बुद्घारामए श्‍याम लाल जरिये सरकारी जीप चालक मनोहरसिंह  के मौका पर पहुचे तो एक व्‍यक्‍ति जिसको पीठ पर लटकाये बैग के बारे पुछा तो हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे हिदायत देकर रोककर नियमानुसार पीठ पर लटकाये बैग की तलाशी लेने पर प्‍लास्‍टिक के दो अलग अलग डिब्‍बों में प्‍लास्‍टिक की थेलियों में अवैध अफिम का दूध मिला जिसपर गहनता से पुछताछ की गई तो अपना नाम मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्‍नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर बताया ा तस्‍कर मनीष को अफिम के बारे पुछा तो कोई वैध लाईसेन्‍स नही होना बताने पर उसके कब्‍जा से अवैध 02 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा

पुछताछ में उगले कई राजए पुलिस से बचने के लिए बस बदल करके करता था सफर
वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के नेत़त्‍व में जिला पुलिस की विशेष टीम थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय हैड कानिय मुकेश बीरा व कानिय दिनेश चारणए कंवराजसिंह एवं भीमरावसिंह द्वार तस्‍कर मनीष से गहन पुछताछ की गई तो उनसे बताया कि वह यह काम करिबन 02 साल से कर रहा है तथा जैसलमेर शहर में अलग अलग लोगो को बैचता है तथा इस अफिम को घेवरराम पुत्र चेनाराम जाति बिश्नोई निवासी कंवरजी की खेजड़ी औसिया जिला जोधपुर से खरीद कर जैसलमेर शहर में नशेड़ियों को बेचने हेतु लेकर जा रहा था। पुलिस से बचने के लिये हर बार बस व साधन बदलता रहता हूॅ। जिससे पुलिस की पकड मे न आ सकू।


जैसलमेर वाहन चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर वाहन चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

पुलिस थाना सांगड द्वारा वाहन बोलेरो के पर गोल्ड को दस्तयाब कर वारदात को अंजाम देने वाले 02 चोर गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष बैरवा व वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन मे जिला व अन्य जिलो मे वाहन चोरी गैग पर अंकुष लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 वाहन बोलेरो केम्पर गोल्ड व 02 आरोपी नरेष पुत्र दुर्गाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मोखावा पुलिस थाना गुडामालाणी जिला बाडमेर व मनोहरसिह पुत्र गजेसिह जाति सोढा राजपुत उम्र 16 साल निवासी राणी गांव पुलिस थाना सदर बाडमेर को दस्तयाब किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
 दिनांक 27.11.2019 को पुलिस थाना बासनी जिला जोधपुर कमिष्नरेट के हल्का क्षेत्र से आज सुबह 04 बजे बोलेरो के पर गोल्ड गाडी चोरी अज्ञात चोरो द्वारा की जाने से दस्तयाबी के प्रयास मे फतेहगढ से साकडा व देवीकोट से सांकडा जाने वाली सड़को पर अलग-अगल टीमो थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड  करणसिह निपु  मय जाब्ता प्रवीणकुमार, प्रदीप कुमार, सोहनलाल, मोतीसिह, गजेन्द्रसिह, मय सरकारीजीप व दूसरी टीम हैड कानि. हिम्मताराम, आदाराम व कानि. रामलाल, प्रागाराम, नरपतसिह , महेन्द्रसिह, रेवताराम, मोहनलाल, हरचदराम द्वारा अलग-अलग जगह नाकाबदी कर जोधपुर की तरफ से आने वाले वाहनो के लिये की गयी तो वक्त करीबन 08 एएम पर साकडा की तरफ से एक बोलेरो केम्पर गोल्ड आती हुई दिखाई दी जो पुलिस नाकाबदी को देखकर गाडी वापसी मोडकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया तो उक्त चोर वाहन को कच्चे रास्ते मे भगाकर सरहद कोडियासर मे रेत के धोरो मे वाहन को लावारिस हालात मे छोडकर पैदल भाग गये जिनका पुलिस टीम द्वारा करीबन 12 किमी तक पैदल दौडकर झाड़ियो मे छुपे हुए उक्त दोनो चोरो को दस्तयाब कर थाना पर लेकर आये और बाद पुछताछ अन्य कई जगहो पर वाहन को चोरी करने का खुलासा किया तथा उक्त दस्तयाब सुदा वाहन व चोरो के बारे मे पुलिस थाना बासनी जोधपुर केा सुचित किया जावेगा।

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के ग्राम्यांचलों में की जन सुनवाई, ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,  अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के ग्राम्यांचलों में की जन सुनवाई,

ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 27 नवम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के दूरदराज के ग्रामीण और नहरी क्षेत्रों का दौरा कर जन समस्याएं सुनी तथा ग्रामीणों को विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेने का आह्वान किया।

केबिनेट मंत्री ने सत्याया, सेवड़ा, भारेवाला, जीरो आरडी, 7 एम.के.डी. में मेघवालों की ढाणी, रोहिड़ो वाला, सतारू फांटा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सेवड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय को पक्की सड़क से जोड़े जाने की मांग की। इस पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मार्च के बाद गे्रवल सड़क को डामर सड़क में परिवर्तित करवा देने का आश्वासन दिया।

टिड्डी नियंत्रण के कारगर उपाय करें

ग्रामीण अंचलों में लोगों ने टिड्डियों के प्रकोप के बारे में जानकारी दी और टिड्डी नियंत्रण के कारगर उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही टिड्डियों से हुए फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए आग्रह किया।  इस पर शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस बारे में सर्वे कराकर समुचित मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी गतिविधियों को अमल में लाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए ठोस एवं कारगर असरकारक कार्यवाही की जाए।

किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान

इस दौरान किसानों में नहरों में पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पर शाले मोहम्मद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की तमाम प्रकार की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के लिए हर स्तर पर सार्थक एवं ठोस प्रयास करें तथा प्राथमिकता से निस्तारण कर प्रभावित किसानों को राहत का अहसास कराएं।

ग्रामीण विकास की जरूरतों पर फोकस

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से समूहों से चर्चा कर उनकी सभी प्रकार की समस्याएं सुनने के साथ ही ग्रामीण विकास के लिए जरूरी संसाधनों एवं सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं और यह सरकारी प्राथमिकताओं में शुमार है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का ग्रामीण क्षेत्रों में  लोगों ने सर्वत्र दिल खोलकर स्वागत किया और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं तथा विकास की जरूरतों के बारे में अवगत कराया।

जैसाण के लोक कलाकार मैक्सिकों में मचाएंगे अपनी प्रस्तुतियों की धूम,

जैसाण के लोक कलाकार मैक्सिकों में मचाएंगे अपनी प्रस्तुतियों की धूम,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया कलाकारों का स्वागत,

कहा - लोक संगीत प्रोत्साहन के लिए समर्पित प्रयासों में आगे आएं

जैसलमेर, 27 नवम्बर/जैसलमेर के गुणसार लोक संगीत संस्थान के संस्थापक बक्स खाँ के प्रयासों से संस्थान के विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 11 लोक कलाकारों का दल आईसीसीआर के माध्यम से आगामी दिनों में बक्स खां के संयोजन में मैक्सिकों में नामी कलाकारों के साथ इण्डिया-मैक्सिको फेस्टिवल में मशहूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से धूम मचाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के जाने-माने लोक कलाकारों के इस दल ने बक्स खां के नेतृत्व में बुधवार को जैसलमेर से मैक्सिको के लिए प्रस्थान किया। इसमें गुणसार ग्रुप के कलाकार सतार खां लंगा, हबीब खां लंगा, समन्दर खां लंगा, फिरोज खान, मुसताक खां, चानण खां बईया, खेता खां बधड़ा, किरण कुमारी उदयपुरा, मीरा डालु तेरातालीकरदा उदयपुर, चन्दा कालबेलिया बाप जोधपुर के लोक कलाकार शामिल हैं।

       मैक्सिको रवाना होने से पूर्व जैसलमेर जिला कलक्ट्री में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर नमित मेहता एवं भामाशाह पर्यटन व्यवसायी वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने सभी कलाकारों का माला पहना कर स्वागत किया और सभी लोक कलाकारों को शुभकामनाएं दी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने लोक संगीत के विकास एवं विस्तार तथा इसे देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए सभी लोक कलाकारों, परंपरागत लोक संगीत से जुड़े समुदायों तथा लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए समर्पित संस्थाओं के सार्थक प्रयासों की सराहना की और कहा कि इनकी बदौलत लोक संस्कृति का गढ़ जैसलमेर पूरी दुनिया में खास वैश्विक पहचान रखता है।

जिला कलक्टर विश्वास व्यक्त किया कि लोक कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से फेस्टिवल को ऊँचाइयां प्रदान करते हुए विश्व भर में जैसलमेर और अपने देश को गौरवान्वित करेंगे। जिला कलक्टर ने लोक संगीत के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए भामाशाह वीरेन्द्रसिंह (जयपुर) के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अन्य लोगों को भी लोक कलाओं के प्रोत्साहन तथा लोक कलाकारों के विकास के लिए आगे आना चाहिए।

भामाशाह वीरेन्द्रसिंह की ओर गुणसार लोक संगीत संस्थान को संगीत प्रशिक्षण के लिए एक हारमोनियम और चार ढोलक संस्थान अध्यक्ष  बक्स खां को भेंट किए। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान अध्यक्ष बक्स खां ने लोक कलाकारों के स्वागत-सम्मान के लिए जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया।

---000---

फोटो - जिला कलक्टर नमित मेहता इण्डिया-मैक्सिको फेस्टिवल में जाने वाले ख्यातिप्राप्त कलाकारों का परिचय प्राप्त करते हुए।

बाडमेर नकबजनी की बडी वारदात का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर   नकबजनी की बडी वारदात का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार
         
       बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19-20.09.2019 की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा बाडमेर शहर के इन्द्रा काॅलोनी बाडमेर में स्थित श्री सतार खां के घर अज्ञात आरोपीयो द्वारा गहने व रूपये किमतन 6 लाख रूपये के चुराकर ले जाने की वारदात का कोतवाली बाडमेर पुलिस द्वारा पर्दाफास कर एक आरोपी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
             जिले में चोरी की बढती वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाड़मेर के निर्देषन में उक्त घटना का खुलासा करने हेतु निर्देष दिये गये थे जिस पर थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी श्री दुर्ग सिंह हैड कानि 491 मय जाब्ता श्री करण सिंह कानि 765, श्री रतन सिंह कानि 1401, श्री अर्जुन सिंह कानि 1205, श्री मोहनलाल कानि 319 की टीम का गठन किया जाकर लगातार खुलासे बाबत लगातार प्रयास किये गये व आसूचना संकलन किया जाने पर दौराने पतारसी आज दिनांक 26.11.19 को टीम सदस्य श्री रतन सिंह कानि 1401 को प्राप्त आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना में लिप्त एक आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूत निवासी जसाई को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने स्वयं व एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को प्रकरण संख्या 446 दिनांक 21.09.19 जुर्म धारा 457, 380 भादसं में गिरफतार किया जाकर पूछताछ एवम बरामदगी प्रयास के साथ ही अन्य सरीक आरोपी की तलाष पतारसी जारी है। उक्त घटना के खुलासे व आरोपी की दस्तयाबी में थाना कोतवाली के कानि. श्री रतन सिंह कानि. 1401 की मुख्य भुमिका रही है।

जानलेवा हमले के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

              प्रकरण संख्या 550 दिनांक 25.11.19 जुर्म धारा 323, 427, 308 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में दर्ज प्रकरण जिसमें ससुर को बोलरो वाहन से टक्कर मारकर जानलेवा हमले के फरार आरोपी दामाद रावताराम पुत्र लुणाराम जाति ढाढी निवासी आदर्ष चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर को श्री मगन खान सउनि मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.11.19 को गिरफतार किया जाकर घटना प्रयुक्त वाहन बोलेरो नम्बर आर जे 39 यूए 0023 को जब्त किया जाकर पुछताछ जारी है । 

जैसलमेर,शैक्षिक विकास के लिए भरसक प्रयास जारी - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,शैक्षिक विकास के लिए भरसक प्रयास जारी - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का किया दौरा

जैसलमेर, 26 नवम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि सरकार ग्रामीण अंचलों में शिक्षा-दीक्षा के जरिए नई पीढ़ी के भविष्य को सवारने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और ग्रामीणों को चाहिए कि वे इनका पूरा-पूरा लाभ लेते हुए नई पीढ़ी को सुनहरा भविष्य प्रदान करने में मददगार सिद्ध हाें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के सम पंचायत समिति क्षेत्र के मांगलियावास, छत्रेल आदि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए यह आह्वान किया।

केबिनेट मंत्री ने मांगलियावास राजकीय माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, विद्यालय प्रबंधन और शैक्षिक विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों से चर्चा की और विद्यालय विकास के विभिन्न आयामों के बारे में व्यापक जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों ने माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की और बताया कि यहां अल्पसंख्यक समुदाय की काफी संख्या में लड़कियों को आगे की शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है और उन्हें बहुत दिक्कतें आती हैं।

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस दिशामें राज्य सरकार के स्तर पर बातचीत करेंगे और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का यथोचित प्रयास किया जाएगा। यहीं पर ग्रामीणों ने पानी के कनेक्शन दिए जाने की मांग की।

कैबिनेट ने छत्रैल गांव में भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया और अपनी बात रखी।

बी राय फुटबॉल ट्रॉफी के लिए जेसलमेर फुटबॉल संघ के ख़िलाड़ि अमित का चयन*

बी राय फुटबॉल ट्रॉफी के लिए जेसलमेर फुटबॉल संघ के ख़िलाड़ि अमित का चयन*

*जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर टीम के खिलाड़ी अमित कुमार का चयन राजस्थान फुटबॉल टीम में बी राय फुटबॉल राष्ट्रीय ट्राफी में भाग लेने वाली टीम में हुआ है।।

फुटबॉल संघ के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर टीम के खिलाड़ी अमित कुमार पुत्र सुभाष चंद का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता बी राय ट्रॉफी में भाग लेने वाली राजस्थान फुटबाल टीम में हुआ। अमित  कुमार राज्य फुटबॉल टीम के उदयपुर झावर माइंस में उदयपुर फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने रवाना हो गए।।जैसलमेर जिले से पहली बार फुटबॉल खिलाड़ी अमित का चयन होने पर संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,रवि भाटिया,मुकेश गज्जा,संजय चुरा,राजू देवपाल,देवी सिंह चौहान,महेंद्र कुमार भाटी,लवजीत गहलोत,मनोहर सिंह कुंडा,जालम सिंह पी टी आई सहित सभी सदस्यो से उनके चयन पर खुशी जताई।अमित कुमार का जोरदार अभिनन्दन किया गया।