रविवार, 1 दिसंबर 2019

बाड़मेर चोर गिरोह का खुलासा: पहले रैकी फिर मास्टर चाबी से तोड़ते थे लॉक, आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

बाड़मेर चोर गिरोह का खुलासा: पहले रैकी फिर मास्टर चाबी से तोड़ते थे लॉक, आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद
Barmer News - rajasthan news thief gang disclosed first racky then breaks with master key accused arrested 7 bikes recovered

बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर सात बाइक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाड़मेर शहर व अन्य कस्बों से बाइक चोरी करना कबूल किया है। गिरोह से जुड़े सदस्य पहले रैकी करते और बाद में मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बाइक चोर गिरोह में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है।

एसपी शरद चौधरी ने शहर में हो रही बाइक चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एएसपी खींवसिंह भाटी व डीएसपी विजयसिंह चारण को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर कोतवाली थानाधिकारी रामप्रतापसिंह के नेतृत्व में एसआई महेश कुमार, कांस्टेबल भरतकुमार, मोहनलाल विश्नोई, मोहनलाल राजपुरोहित, नरपत कुमार मय टीम का गठन किया गया। टीम ने बाइक चोरी से जुड़े प्रकरणों में तथ्य जुटाए और संदेह के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस थाना आरजीटी में उदाणियों की ढाणी से आरोपी राजूराम उर्फ कालिया पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी गोलिया को गिरफ्तार किया। सख्ताई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाड़मेर शहर व अन्य जगहों से बाइकें चोरी करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक अलग-अलग स्थानों से बरामद की। वारदात का खुलासा करने में कांस्टेबल हरदान, मोहनलाल विश्नोई व भरत कुमार की विशेष भूमिका रही।

बाड़मेर. आरोपी के कब्जे से बरामद की गई बाइकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें