शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

जैसलमेर आदिम संस्कृति का इतिहास गौरवमयी-षाले मोहम्मद

जैसलमेर आदिम संस्कृति का इतिहास  गौरवमयी-षाले मोहम्मद



      जैसलमेर, 09 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात् एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने विष्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासियों ने हमारी आदिम सभ्यता एवं संस्कृति को जीवित रखा है तथा उनका इतिहास गौरवमयी रहा है।


अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विष्व आदिवासी दिवस पर जिला भील विकास समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहें थें। कार्यक्रम में विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री भी उपस्थित थी। इस मौके पर मोहम्मद ने कहा कि हमारे प्रदेश के आदिवासी भाईयों ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही अपनी मूल संस्कृति को संरक्षित रखने में महती भूमिका निभाई है। आज वेे हर क्षेत्र में अपनी क्षमता और योग्यता का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही उनकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के महत्व को समझते हुए इस दिन ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है। आदिवासी क्षेत्र में माही और जाखम जैसी बड़ी सिंचाई परियोजनाएं हमारी पूर्व की सरकारों की देन है, जिससे आदिवासी किसानों के जीवन में खुशहाली आई है।

 श्री मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए हमारी पिछली सरकार के समय डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम जैसी महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया था। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर आदिवासी भाई अपनी भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने का संकल्प लें ताकि वे देश एवं प्रदेश के विकास में और अधिक सक्रिय भागीदारी निभा सकें।                                ----000---

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी आज से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी आज से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे


बाड़मेर, 09 अगस्त। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपनी दो दिवसीय जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ आम जन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की सुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर 10.45 बजे चौहटन पहुंचेगे तथा जन सभा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चौधरी 11 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद के समीप भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा जन सभा को सम्बोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम बाडमेर रहेगा।
-0-

जेसलमेर खेलो में जेसलमेर सिरमौर बने इसके लिए पूरा योगदान रहेगा। साले मोहम्मद*

जेसलमेर खेलो में जेसलमेर सिरमौर बने इसके लिए पूरा योगदान रहेगा। साले मोहम्मद*

*जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नए सत्र का शुभारंभ किया केबिनेट मंत्री ने*


जेसलमेर जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नए सत्र का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ अल्प संख्यक एवम जन अभाव अभियोग मंत्री साले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य विधायक रूपराम धनदे की अध्यक्षता,प्रधान अमरदीन फकीर,कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशौक तंवर,यू आई टी के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी,पी एस राजावत,टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा,फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,कैमल पोलो के पी पी मिश्रा,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,बाबूलाल सोनी,कोजाराम,देवकीनन्दन शर्मा,डॉ हितेश चौधरी, अमित व्यास सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।

मुख्य अतिथि साले मोहम्मद का अकेडमी के खिलाड़ियों में पुरज़ोर भव्य स्वागत किया।।साले मोहम्मद ने प्रत्येक खिलाड़ी से आत्मीय परिचय किया।।बास्केटबॉल अकादमी द्वारा अतिथियों का साफा पहना,शॉल ओढ़ा ,स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि आज खिलाड़ियों के बीच आकर गौरव का अनुभव हो रहा है।।जिस अकेडमी की आधारशिला स्वर्ण और रजत पदकों से रखी हो वहां अतिथि के रूप में जाना सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर जिला खेलो के मामले में काफी सक्रिय है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर के खिलाड़ियों को आधिनिक सुविधाएं मैदान में मिले उनके पूरे प्रयास रहेंगे।।उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए आप जो भी हमसे सहयोग मांगेंगे उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बास्केट के साथ अन्य खेलों के विकास भी समानांतर करने के प्रयास होंगे।उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राधट्रीय टीमो में खेल रहे है इससे ज्यादा गौरव क्या होगा।।उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से मिल कर जेसलमेर के लिए कुछ खास कराएंगे।।इस अवसर पर विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि बास्केट अकादमी को चौदह सालों से सींच रहे है जिसका परिणाम है कि हमारे जितने स्वर्णपदक कोई सपने में नही सोच सकता।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के विकास को वो हमेशा समर्पित रहे है आगे भी रहेंगे।उन्होंने अकेडमी निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर और प्रशिक्षक खेल अधिकारी राकेश विश्नोई की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी मेहनत से खिलाड़ियों ने ऊंचाइयां छुई है।उन्होंने कहा कि जिले में हैंडबॉल अकादमी के प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था इस बार तो नही हुआ मगर आशा है अगले सत्र में जेसलमेर को हैंडबॉल अकेडमी मिल जाएगी।अकेडमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि अकेडमी में इस बार जेसलमेर के दो छात्रों का चयन हुआ।।उन्होंने बास्केट अकादमी के अब तक कि सफलताओं और नई प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर,यू आई टी पूर्व व्हेयरमें उम्मेद सिंह तंवर,ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत मे आभार  व्यक्त करते हुए कहा कि जूनियर चेम्पियनशिप में अकेडमी की टीम लगातार पांच सालों से स्वर्ण पदक लाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया।।कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि जेसलमेर के गांवो में नरेगा योजना के तहत स्टेडियम निर्माण कराए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण खिलाड़ियों को सुविधा मिले।।इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ फोटो शेसन करवाये।।

बुधवार, 7 अगस्त 2019

Article 370: इमरान खान ने आज फिर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, भारत-पाक के बीच चरम पर तनाव

Article 370: इमरान खान ने आज फिर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, भारत-पाक के बीच चरम पर तनाव
Article 370: इमरान खान ने आज फिर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, भारत-पाक के बीच चरम पर तनाव


अनुच्छेद-370(Article 370) पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अनुच्छेद-370 को खत्म करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। इस मुद्दे पर अपनी संसद में पूरी तरह घिर चुके पीएम इमरान खान इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक और बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में भारत के फैसले को लेकर बातचीत संभव है। पाकिस्तान मीडिया जियो न्यूज ने इस ख़बर की पुष्टि की है। भारत के आर्टिकल 370 पर लिए गए फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के इस कदम का मुकाबला करने के लिए सभी संभावित विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।पाकिस्तान के अगले कदम पर भारत की पैनी नजर बनी हुई है।

'भारत ने और पुलवामा जैसे हमलों को न्योता दिया'
इससे पहले पाकिस्तान में भारत के आंतरिक मामले को लेकर संयुक्त सत्र बुलाया गया। इस दौरान पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने भारत के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। इमरान खान ने कहा कि वो भारत के इस कदम का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे। इमरान खान ने यहां तक कह दिया कि भारत के इस कदम से कश्मीर में हालात और खराब होंगे। भारत के इस फैसले से इमरान खान इतने आग बबूला हो उठे कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि अनुच्छेद-370 से छेड़छाड़ करके पुलवामा जैसे और हमलों को न्यौता दिया है। इमरान खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर पर हुए युद्ध का पूरी दुनिया के लिए गंभीर परिणाम होंगे।

हम इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे। हालांकि, इस दौरान उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने कह दिया कि भारत के इस कदम से कश्मीर में हालात और खराब होंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ करके भारत ने और पुलवामा जैसे हमलो को न्योता दे दिया है।

भारत पर हमले की बात कर रहा पाकिस्तान
भारत के फैसले से पाकिस्तान पूरी तरह हिल गया है। पाकिस्तान की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि वह अब भारत पर हमले की बात करने लगा हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भारत पर हमले की बात कह रहे हैं। पाकिस्तानी पीएम के साथ उनका विपक्ष भी बौखलाहट में है।विपक्ष के नेताओं से इमरान खान ने पूछा कि विपक्ष के नेता क्या चाहते हैं? क्या मुझे पाकिस्तानी सेना को भारत पर हमले का आदेश दे देना चाहिए? इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान किस कदर बौखला गए है।

PAK की 'परमाणु' पर गीदड़भभकी
भारत के अनुच्छेद-370(Article 370) को रद करने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने इसकी कड़ी निंदा की इस कदम को अवैध, एकतरफा कदम बताया है। भारत को प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान इमरान खान ने कहा कि इस कदम से दो परमाणु संपन्न देशों के बीच  संबंध और खराब होंगे।

पाकिस्तानी सेना में खलबली
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 से हटाए जाने के फैसले से पाकिस्तानी संसद ही नहीं बल्कि पाकिस्तान सेना भी बौखला उठी है। एक तरफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली और सीनेट में इसको लेकर हंगामेदार बहस हुई तो दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सभी कमांडरों के साथ एक बैठक की। पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा ने इस बैठक में भारत को धमकी देते हुए कहा कि कश्मीरियों की मदद के लिए उनकी सेना किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

सीकर फायरिंग के मामले में पकड़े आरोपी से पूछताछ में खुला छह साल पुरानी हत्या का मामला

सीकर फायरिंग के मामले में पकड़े आरोपी से पूछताछ में खुला छह साल पुरानी हत्या का मामला
फायरिंग के मामले में पकड़े आरोपी से पूछताछ में खुला छह साल पुरानी हत्या का मामला

राजस्थान के सीकर में पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक आरोपी को पकड़ा तो पूछताछ में उसने छह साल पहले एक लड़की की हत्या का मामला उजागर कर दिया। इस लड़की के मिलने की उम्मीद इसके माता-पिता भी छोड़ चुके थे। पुलिस ने अपनी ओर से केस दर्ज कर जांच शुरू की और न सिर्फ हत्या के आरोपी को पकड़ा, बल्कि जिस खेत में लड़की का शव गाड़ा गया था, वहां से उसका शव भी बरामद किया जो कंकाल में बदल गया था।

जयपुर रेंज आईजी एस सेंगथिर ने बताया कि कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर पर हुई फायरिंग के मामले में सीकर के रानोली थाने में हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया था। ओमप्रकाश से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने एक और बड़ी वारदात का खुलासा किया।

ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके एक साथी बिशन जाट ने मिलकर 6 साल पहले एक लड़की की हत्या की थी और उसका शव बिशन के खेत में ही गाड़ दिया था। बाद में पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला कि बिशन का सीकर शहर की रहने वाली मोनिका से प्रेम-प्रसंग था, मोनिका का तलाक हो चुका था और वह बिशन के साथ रहने की जिद करने लगी थी। उससे पीछा छुड़ाने के लिए बिशन अपने साथी ओमप्रकाश के साथ उसे लेकर रीगंस आया और यहां उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिल कर उसका शव बिशन के ही खेत में गाड़ दिया। छह साल तक इस मामले के बारे में किसी को पता नहीं चला।

मोनिका के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जब वह नहीं मिली तो वो भी उम्मीद छोड़ चुके थे। इधर पुलिस ने ओमप्रकाश से मिली जानकरी के आधार पर खुद की ओर से केस दर्ज किया और मंगलवार शाम आरोपी बिशन जाट को पकड़ लिया। बिशन के बताए स्थान से पुलिस मोनिका के शव को खेत में से निकलवाया जो कंकाल मे बदल चुका था। आरोपी ओमप्रकाश पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। 

लाहौर जा रही Samjhauta Express से फेंके हेरोइन के पैकेट, उठाने आए दो लोग GRP को देख भागे

लाहौर जा रही Samjhauta Express से फेंके हेरोइन के पैकेट, उठाने आए दो लोग GRP को देख भागे
लाहौर जा रही Samjhauta Express से फेंके हेरोइन के पैकेट, उठाने आए दो लोग GRP को देख भागे

अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय अटारी बार्डर से वाघा के लिए रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड वाले डिब्बे से सोमवार शाम एक बैग फेंका गया, जिसमें हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए। जीआरपी के मुताबिक दोपहर करीब 3.20 पर अटारी स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस वाघा के लिए रवाना हुई। कुछ समय बाद ही भारतीय क्षेत्र में ट्रेन के पास गार्ड के डिब्बे में सवार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बैग नीचे फेंक दिया।

जीआरपी के मुताबिक उसी समय दो अन्य लोग वहां पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की। पास में ही पशु चरा रह एक गांववासी ने उन्हें ऐसा करने से रोका। उन अज्ञात लोगों ने पहले गांववासी को पैसों का लालच दिया, लेकिन गांववासी के इंकार करने पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इसी बीच गांववासी ने पास ही स्थित जीआरपी की पोस्ट पर तैनात एक कर्मचारी को ऊंची आवाज देकर बुलाया तो दोनों भाग गए। जब बैग को खोला गया तो इसके अंदर से तीन पैकेट बरामद हुए, जिसकी तुरंत सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी।

देर शाम जीआरपी की टुकड़ी सहित अन्य खुफिया एजेंसियां इसकी जांच में जुट गईं। अटारी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

भाजपा मुख्‍यालय ले जाया जा रहा सुषमा का पार्थीव शरीर

 भाजपा मुख्‍यालय ले जाया जा रहा सुषमा का पार्थीव शरीर



View image on Twitter
पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। सुषमा स्वराज के निधन से हर कोई दुखी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब विचारधारा और भाजपा के हितों का मामला होता था तो वह कभी समझौता नहीं करती थीं। इस बीच हरियाणा और दिल्‍ली की सरकारों ने पूर्व विदेश मंत्री के सम्‍मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणाएं की है। 

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हुई नई सुबह: आज से नहीं रहेगा राज्य का ध्वज व अलग संविधान

 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हुई नई सुबह: आज से नहीं रहेगा राज्य का ध्वज व अलग संविधान

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हुई नई सुबह: आज से नहीं रहेगा राज्य का ध्वज व अलग संविधान
बुधवार की सुबह जब जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लोग अपने घरों के किवाड़ खोलें तो उनके लिए सबकुछ बदल चुका था। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बन गये। एकीकृत जम्मू कश्मीर व लद्दाख के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पद भी उपराज्यपाल में बदल गया। उनकी सलाहकार परिषद भी समाप्त हो गई। राज्य का ध्वज भी नहीं रहेगा और राज्य का संविधान भी प्रभावी नहीं होगा। यह दोनों इतिहास का हिस्सा बन गए। यकीनन, इससे स्थानीय सियासत का रुख भी बदला हुआ नजर आया।

संसद के दोनों सदनों ने राज्य को अलग संविधान और अलग निशान प्रदान करने वाले राष्ट्रीय संविधान के सभी प्रावधानों को समाप्त करने पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। जम्मू व कश्मीर प्रांत को एक साथ रखते हुए इसे भी केंद्र शासित राज्य बनाया गया है। संसद के दोनों सदनों की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव अब अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजे गए हैं और उनके हस्ताक्षरों के बाद यह प्रस्ताव लागू हो जाएंगे। जम्मू कश्मीर अब एक पूर्ण राज्य नहीं होगा।

बुधवार को जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित राज्य बन गया। लद्दाख का जम्मू कश्मीर से संवैधानिक, प्रशासनिक संबंध भी समाप्त हो गया। वह एक अलग केंद्र शासित राज्य के रूप में भारत के नक्शे पर उभरेगा। लद्दाख के लिए एक अलग उपराज्यपाल होगा। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में भी उपराज्यपाल होगा। जम्मू कश्मीर का लाल रंग का ध्वज जिसमें एक हल, धान की फलियां और तीन डंडे हैं, वह भी नागरिक सचिवालय समेत सभी संवैधानिक संस्थानों से उतर गए। सिर्फ राष्ट्रध्वज ही रहेगा। राज्य के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक फिलहाल राज्य में बने रहेंगे, लेकिन राज्यपाल का पद उपराज्यपाल में बदल जाएगा। उनके पास जम्मू कश्मीर के अलावा केंद्र शासित लद्दाख के उप राज्यपाल की जिम्मेदारी भी अगले आदेश तक बनी रहेगी।

एकीकृत जम्मू कश्मीर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सलाहकार परिषद भी बुधवार को समाप्त हो जाएगी। उनके मौजूदा सलाहकारों को दोबारा जम्मू कश्मीर में सलाहकार बनाया जाएगा या नहीं, यह अभी तय नहीं है। अलबत्ता, नए सलाहकारों की नियुक्ति भी बुधवार को शुरू हो जाएगी।

आइएएस और आइपीएस कैडर में भी बदलाव होगा :

केंद्र शासित जम्मू कश्मीर और लद्दाख में नए प्रशासनिक बदलाव और नई व्यवस्था में कौन कहां जाएगा, कौन से नियम नए होंगे, इस सिलसिले में नयी अधिसूचनाओं का दौर भी बुधवार को शुरू हो जाएगा। कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नयी व्यवस्था में स्थिति क्या होगी, इसे नए सिरे से परिभाषित करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। राज्य में तैनात आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के कैडर में भी बदलाव होगा और वह अब केंद्र शासित राज्य कैडर सेवा में जा सकते हैं।

स्कूली पाठयक्रम में भी बदलाव होगा :

दोनों केंद्र शासित राज्यों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में स्कूली पाठयक्रम में भी बदलाव होगा। अब पुस्तकों में जम्मू कश्मीर एक राज्य नहीं बल्कि केंद्र शासित राज्य के रूप में शामिल किया जाएगा। लद्दाख उसका हिस्सा नहीं, एक अलग केंद्र शासित राज्य के रूप में किताबों में शामिल किया जाएगा।

सियासत का नया दौर शुरू होगा :

केंद्र शासित जम्मू कश्मीर और केंद्र शासित लद्दाख में नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स कांफ्रेंस, एलयूटीएफ जैसे क्षेत्रीय दलों की सियासत का नया दौर शुरू होगा। नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कांफ्रेंस जैसे संगठन लद्दाख में किस एजेंडे के साथ आगे बढ़ेंगे या खुद को जोजिला दर्रे तक सीमित रखेंगे, इसका भी संकेत मिलेगा। 

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

बाड़मेर चोरी के झूठे आरोप व पूर्व सीआई की धमकी से परेशान होकर कर रहा हूं आत्महत्या(जैसा सुसाइड नोट में लिखा)

 बाड़मेर चोरी के झूठे आरोप व पूर्व सीआई की धमकी से परेशान होकर कर रहा हूं आत्महत्या(जैसा सुसाइड नोट में लिखा) 

 बालोतरा निकटवर्ती कीटनोद में एक युवक ने जाल के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया कि उसके पड़ौस के घर में चोरी हो गई थी, जिसे लेकर उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं पूर्व सीआई भंवरलाल देवासी के नाम से उसे फोन पर धमकिया दी जा रही हैं। इन सब से तंग आ गया हूं, ये लोग मुझे जीने नहीं देंगे।

पुलिस के अनुसार मांगूसिंह निवासी कीटनोद तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर ने रिपोर्ट दी कि उनके बड़े भाई हीरसिंह गोदपुत्र मंगल सिंह परिवार सहित दिपडी नाडी कीटनोद में रहता था। उनके पड़ौस में विरमाराम देवासी के घर में किसी ने चोरी कर ली थी, जिसका पड़ौसी उसके भाई हीरसिंह पर आरोप लगाने लगे। हीरसिंह के मोबाइल फोन पर भंवरलाल सीआई के नाम से धमकी भरे फोन आते थे। वहीं पड़ोसी भूराराम, जगता रबारी भी लगातार उसके भाई को चोरी के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इनके अलावा कालूसिंह निवासी कीटनोद एवं हडमाना कलबी भी उसके भाई को विरमा के घर हुई चोरी के संबंध में लगातार धमका रहे थे, जिससे उसका भाई काफी परेशान हो गया था। उसके भाई ने अपनी प|ी को बताया था कि दीपा, जगता, भूरा, कालूसिंह, विरमा एवं हड़माना, विरमा के घर हुई चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे डरा-धमका रहे हैं। ये लोग मुझे जीने नहीं देगे। ऐसी ही बात मेरे भाई ने 2 अगस्त को दिन में 10 बजे हमारे रिश्तेदार सुजान सिंह को भी बताई थी कि गांव के लोग एवं पड़ोस मेरे पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं।


  मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस अधिकारी ने कहा; कॉल डिटेल चेक करा लें, मैंने कभी कोई कॉल किया ही नहीं

मृतक के भाई ने मांगूसिंह बताया कि 3 अगस्त को सुबह 10 बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई हीरसिंह ने भाखरी के पास निंबाराम के खेत में जाल के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर फांसी लगा ली है। इस पर वह और छोटा भाई भीखसिंह मौके पर गए और देखा तो हीरसिंह फंदे पर झूल रहा था। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और हीरसिंह के शव को नीचे उतारा कर कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में कई लोगों द्वारा परेशान करने व धमकी देने वालों के नाम लिखे हैं, जिनके कारण हीरसिंह ने फांसी लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर खेताराम को सौंपी है।

बाड़मेर पहली चोरी से बढ़ा हौसला, एक साल में बना डकैत, 50 लाख की 6 वारदातें, 7वीं में पकड़ा

बाड़मेर पहली चोरी से बढ़ा हौसला, एक साल में बना डकैत, 50 लाख की 6 वारदातें, 7वीं में पकड़ा


पुलिस की नाकामी से एक आरोपी शराब चुराने के बाद पकड़ में नहीं आया और हिमाकत बढ़ने पर एक साल में डकैत तक बन गया। एक साल पहले एक शराब दुकान से नकदी व शराब की चोरी कर पहली वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सबूतों के अभाव में आरोपी को पकड़ नहीं पाई। इससे हौंसला ऐसा बढ़ा कि अब गैंग बना कर एक व्यापारी के घर में घुस बंदूक के दम पर डकैती को अंजाम दे दिया, जबकि चौहटन के जिस इलाके का है, वहां सबसे ज्यादा पांच लूट, चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। इन छह वारदातो में चालाकी से सबूत तक नहीं छोड़े, पुलिस की सब तरह की कोशिशें नाकाम रहीं। 6 वारदातों में 50 लाख रुपए तक लूट के बाद हौसला बढ़ा कि अब वह पकड़ में नहीं आएगा। 8-10 सदस्यों के साथ गैंग बना चौखला में एक व्यापारी के घर में डाका डाला। नागाणा थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया कि चौखला में व्यापारी रतनलाल पुत्र सुरताराम जैन निवासी दानासर के घर में घुसकर 8-10 डकैतों ने फायरिंग कर 2.10 लाख रुपए नकद, सोने के गहने लूट लिए थे। बदमाशों ने व्यापारी की कनपटी पर बंदूक रख कर डकैती को अंजाम दिया था। एक माह से पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन सुराग नहीं था, आखिरकार मामले में सफलता मिल गई। अब तक छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें छठे आरोपी मनफूल पुत्र उमाराम जाट निवासी कृष्ण का तला तालसर थाना सेड़वा को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व हरिराम, राजूराम, किशोरकुमार, खरताराम व तेजाराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट में पेश कर पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।

जीरा चोरी, शराब ठेके व दुकान लूट वारदातें, गिरोह हत्थे चढ़ने के बाद नागाणा पुलिस पहुंची मुख्य आरोपी तक

चौहटन इलाके और गुड़ामालानी में लूट, चोरी की 50 लाख रुपए से ज्यादा की वारदातों को अंजाम देने वाले जिस आरोपी को चौहटन, बिजराड़, रामसर और आरजीटी पुलिस को आरोपी नहीं ढूंढ पाई। उसी ने एक माह पूर्व चौखला में बंदूक से फायर कर व्यापारी के यहां डकैती डाली। गिरोह के लोग पकड़े गए और उनसे पूछताछ के बाद नागणा थानाधिकारी बलदेवराम मय पुलिस टीम मुख्य आरोपी तक पहुंच पाई। आरोपी मनफूल पुत्र उमाराम ने पकड़ में आने के बाद पांच थाना क्षेत्र की सात बड़ी वारदातों का खुलासा किया। चौंकाने वाली बात यह है कि अप्रैल, 2018 में बिसारणिया में शराब ठेके से नकदी व शराब लूट को अंजाम दिया। यह लूट महज 30-40 हजार रुपए की ही थी। इसके बाद अप्रैल 2018 में ही चौहटन के एक शोरूम से 2 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। जुलाई, 2018 में चौहटन कस्बे से एटीएम को ही चोरी कर ले गया। बिजराड़ के बिंजासर में शराब ठेके पर भी लूट की। सितंबर, 2018 में मालपुरा नोखड़ा में एक व्यापारी के घर से 17 लाख रुपए लूटे। अक्टूबर, 2018 में अदरीम का तला चौहटन में व्यापारी के घर जीरा चोरी कर ले गया। मई, 2019 में रामसर थाना के हाथमा में एक दुकान से 20 लाख रुपए लूट कर भाग गया। जून, 2019 में चौखला गांव में बंदूक से फायर कर एक व्यापारी को लूट लिया। इस 7वीं वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस पकड़ में आया है। 

श्रीगंगानगर / पत्नी की हत्या के जुर्म में जमानत पर बाहर आया था युवक, देर रात युवती को लेकर भागा तो परिजनों ने मार डाला

श्रीगंगानगर / पत्नी की हत्या के जुर्म में जमानत पर बाहर आया था युवक, देर रात युवती को लेकर भागा तो परिजनों ने मार डाला
relatives killed a man late night in love affair case in sriganganagar rajasthan

श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ कस्बे में प्रेम-प्रसंग से गुस्साए युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक को मंगलवार तड़के पकड़कर घर में बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने युवक की लाश को एक टैंपो में डालकर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर मृतक कृष्णलाल के पिता काशीराम बावरी ने सिटी पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया है।


पुलिस ने बताया कि मृतक कृष्णलाल बावरी (40) रंगमहल हाल ढाणी 35 पीबीएन का रहने वाला था। कृष्णलाल का मानकसर स्थित भाट बस्ती निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार रात को कृष्णलाल युवती को घर से भगाकर ले गया। रात भर साथ रहा। इसके बाद मंगलवार तड़के वापस लड़की को छोड़ने उसके घर गया।

तब भाट बस्ती में मौजूद महावीर बावरी, मदनलाल, शंकरलाल, कालूराम व अन्य लोगों ने कृष्णलाल को धरदबोचा। उसे घर में बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। इससे कृष्णलाल की मौत हो गई। तब आरोपियों ने एक टैंपो में  कृष्णलाल की लाश को पटका और उसकी ढाणी के पास छोड़कर फरार हो गए।

पिछले साल पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गया था मृतक

वारदात का पता चलने पर सूरतगढ़ डीएसपी विद्याप्रकाश व सिटी थानाप्रभारी निकेत पारीक मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। डीएसपी विद्याप्रकाश के मुताबिक पड़ताल में सामने आया कि कृष्णलाल ने पिछले साल अपने घर में लाठी व ईंट से पीट-पीटकर पत्नी मंजू की हत्या कर दी थी।

इस संबंध में 26 अगस्त 2018 को कृष्णलाल की बेटी ने उसके खिलाफ मां की हत्या का केस दर्ज करवाया था। जिसमें कृष्णलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिनों पहले ही वह जमानत पर आया था। इसके बाद वह 22 जुलाई 2019 की रात को युवती को उसके घर से लेकर भाग गया। इससे परिजनों ने उसे मार डाला।

जैसलमेर स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता / जवानाें के भांगड़ा व खुखरी डांस के साथ रूसी बैंड ने जमाया रंग


जैसलमेर स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता / जवानाें के भांगड़ा व खुखरी डांस के साथ रूसी बैंड ने जमाया रंग






पहली बार भारत में हो रहा आयोजन, मेजबानी के साथ हमारे सैनिक भी दिखाएंगे देशभक्ति और जांबाजी का जज्बा

मद्रास रेजीमेंट द्वारा मार्शल आर्ट कलारिपयट्टू व सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के सैनिकों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जैसलमेर   देश का सबसे बड़ा मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर सोमवार को आर्मी के इंटरनेशनल गेम्स की मेजबानी का साक्षी बन गया। यहां पर 5वीं आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का शौर्य पूर्ण आगाज हुआ। इसके साथ ही रूस की राजधानी मास्को में भी ये प्रतियोगिता शुरू हो गई।

जैसलमेर में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारत, रूस व चीन जैसी बड़ी सैन्य शक्तियां शिरकत कर रही हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जिम्बाबे, आर्मेनिया, बेलारूस की सेनाएं भाग ले रही हैं। ये गेम्स में एकदूसरे देशों से रण कौशल सीखेंगे तो भारत से जमीनी लड़ाई की महारत भी हासिल करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दक्षिणी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस आहूजा ने किया।

रूसी संघ के उप रक्षा मंत्री युनूस बेक इवकुरोवए ने ट्रॉफी प्रदान कर शुरुआत की। वहीं कोणार्क कोर के लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास सहित सभी देशों के रक्षा अटैची मौजूद थे। जैसलमेर व इसके पड़ोसी क्षेत्रों में 6 से 14 अगस्त तक 9 दिन तक आयोजित की जाएगी। लेफ्टिनेंट जनरल आहूजा ने कहा कि भारत के लिए इस तरह की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करना बहुत गर्व और सम्मान की बात है।

हर दिन साहसिक मुकाबलों के साथ एकदूसरे से युद्ध कौशल सीखेंगे जवान

6 अगस्त : स्टेज 1, घुसपैठ और एंबुश एक्सरसाइज, हेलिकॉप्टर माउंटिंग ड्रिल, नाइट नेविगेशन और एंबुश एक्सरसाइज
7 अगस्त : स्टेज 2, स्काउट स्पेशलिस्ट कोर्स, बीएमपी (टैंक जैसा छोटा वाहन) में दुश्मन के इलाके में घुसना
8 अगस्त : स्काउट स्पेशलिस्ट कोर्स, पानी में तैरते हुए दुश्मन के इलाके में पहुंच कर आक्रमण करना
9 अगस्त : स्टेज 3, बाधाएं पार करते हुए दुश्मन के घर में घुसना
10 अगस्त : स्टेज 3, छोटे हथियारों से दुश्मन पर फायरिंग कर बढ़ लेना
16 अगस्त तक चलेंगी प्रतियोगिताएं

सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन 16 अगस्त को किया जाएगा। यह 5वां इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर्स कॉम्पिटिशन है। इससे पहले सभी चार प्रतियोगिताओं का आयोजन रूस में किया गया था। पिछली बार रूस के नोवोसिबिर्स्क में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें रूस की टीम ने जीत हासिल का विजेता का खिताब अपने नाम किया था।

भारत व चीन के बीच समन्वय बढ़ेगा
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पहली बार राजस्थान में आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में शिरकत करने को लेकर सामरिक व रणनीतिक तौर पर खतरे के सवाल पर सेना की दक्षिणी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल आहूजा ने कहा कि यह बहुत बड़ा आयोजन है। यह एक प्लेटफार्म एक दूसरे से ट्रेनिंग, सांस्कृतिक आदान प्रदान व कौशल सीखने का है। साथ ही प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी होगी। वह हमारी ट्रेनिंग का सम्मान है। इसलिए चीन भी भाग ले रहा है। यह मौका है दोनों देशों को जानने का। इससे भारत व चीन में समन्वय भी बढ़ेगा।

राजस्थान / खेत से 13 साल के किशोर काे दबोच कर ले गया तेंदुआ; ग्रामीणों के पीछा करने पर छोड़ा, मौत

राजस्थान / खेत से 13 साल के किशोर काे दबोच कर ले गया तेंदुआ; ग्रामीणों के पीछा करने पर छोड़ा, मौत
Teenage death in leopard attack

टीडी (उदयपुर). गिर्वा तहसील के चणावदा गांव में साेमवार शाम काे खेत में काम कर रहे किशाेर काे तेंदुआ गले से दबाेच कर पहाड़ी की ओर ले गया। लाेगाें ने पीछा किया ताे  500 मीटर दूर शव छाेड़कर तेंदुआ भाग गया। 15 दिन के अंदर तेंदुए के हमले से दूसरी माैत हाेने पर लाेगाें ने आक्राेश जताया और शव नहीं उठाया।

सोमवार शाम काे चणावदा निवासी श्यामलाल (13) पुत्र नारायण स्कूल से आने के बाद घर के पीछे खेत में काम करने गया था। शाम 5 बजे अचानक पहाड़ी की ओर से तेंदुआ आया और श्यामलाल के गले पर हमला किया। गले से दबाेचकर उसे जंगल की तरफ ले जाने लगा। आस-पास के खेत में काम कर रहे लाेग बच्चे काे तेंदुए के जबड़े में देखकर उसके पीछे भागे। 500 मीटर दूर तेदुंआ शव छाेड़कर जंगल की ओर भाग गया।

सोने से जगमगाएगा सोमनाथ मंदिर, 1250 कलशों पर मढ़ा जाएगा सोना

  सोने से जगमगाएगा सोमनाथ मंदिर, 1250 कलशों पर मढ़ा जाएगा सोना

मंदिर के सभी कलशों पर परत चढ़ाने में 10 किलो सोना लगेगा 

वेरावल (गुजरात). देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं। इनमें सबसे पहले है सोमनाथ। अत्यंत वैभवशाली होने के कारण इतिहास में कई बार यह मंदिर तोड़ा गया और इसे फिर बनाया गया। सोमनाथ ट्रस्ट ने पिछले दिनों मंदिर के 1250 कलशों को सोने से मढ़ने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में ट्रस्ट के पास 325 श्रद्धालु पहुंचे और अपना नाम दर्ज करवाया। कहा- 'बताइए इस काम में कितना सोना लगेगा। हम देने को तैयार हैं।'


10 किलो सोना लगेगा
अनुमान है कि सभी कलशाें को सोने की परत से मढ़ने में करीब 10 किलो सोना लगेगा। अभी ट्रस्ट के पास कुल 36 किग्रा सोना उपलब्ध है। दरअसल, सोमनाथ ट्रस्ट ने इस काम के लिए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की थी। छोटे-मध्यम और बड़े कलश के लिए क्रमश: 1.11, 1.21 लाख और 1.51 लाख रुपए का दान स्वीकार किया जा रहा है। ट्रस्ट के न्यासी पीके लहरी ने बताया कि 'ज्योर्तिलिंगधाम के शिखर के सभी कलश पर स्वर्ण परत चढ़ाने की योजना बनाई है। ट्रस्ट की अपील के बाद पखवाड़े भर में कई दान दाता सहयोग के लिए आगे आए हैं। अभी जितने सोने की जरूरत थी, वह पूरी हो गई है। इसलिए हमें विश्वास है कि हम बहुत जल्द ही काम शुरू कर देंगे।


एक साल में काम पूरा हो जाएगा
एक साल में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। एक निजी एजेंसी को इस कार्य का ऑर्डर दे दिया गया है।' शिखर में लगभग 1250 कलश हैं। इनमें 80 बड़े कलश हैं। एक कलश औसतन 3 किलोग्राम वजन का है। अगले एक साल में सभी कलश स्वर्ण परत से जगमगा उठेंगे। पिछले 70 सालों में मंदिर के शिखर पर मौसम के कारण जो प्रभाव पड़ रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए भी जरूरी काम किया जा रहा है।


ट्रस्ट के पास अभी 36 किग्रा सोना
सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह और इसकी दीवारों पर सोने की परत पहले ही चढ़ाई जा चुकी है। ट्रस्ट के पास अभी 36 किलोग्राम सोना रिजर्व में रखा हुआ है। गर्भ गृह को सोने की परत से मढ़ने की योजना का पता चलने पर गुजरात के श्रद्धालु दिलीप लखी ने साल भर पहले 110 किलोग्राम सोना दान में दिया था।

शनिवार, 3 अगस्त 2019

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्‍त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्‍त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्‍त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व
हरियाली तीज का पर्व हिन्‍दू धर्म को मानने वाली महिलाओं के लिए बेहद खास है. तीज (Teej) पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन-भर व्रत-उपवास रखती हैं. यही नहीं अच्‍छे पति की कामना के लिए अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं. मान्‍यता है कि हरियाली तीज (Hariyali Teej 2019) का व्रत रखने से विवाहित स्त्रियों के पति की उम्र लंबी होती है, जबकि अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवन साथी मिलता है. हरियाली तीज का त्‍योहार मुख्‍य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में मनाया जाता है.
हरियाली तीज और नाग पंचमी, अगस्त के पहले हफ्ते में मनाए जाएंगे ये दो खास पर्व

हरियाली तीज कब है
हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज सावन महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक यह त्‍योहार हर साल जुलाई या अगस्‍त महीने में आता है. इस बार हरियाली तीज 3 अगस्‍त को मनाई जाएगी.


हरियाली तीज की तिथि और शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज की तिथि: 03 अगस्‍त 2019
हरियाली तीज की तिथि आरंभ: 03 अगस्‍त 2019 की सुबह 07 बजकर 06 मिनट से.
हरियाली तीज की तिथि समाप्‍त: 04 अगस्‍त 2019 की सुबह 03 बजकर 36 मिनट तक.

हरियाली तीज का महत्‍व
हरियाली तीज को 'छोटी तीज' और 'श्रावण तीज' के नाम से भी जाना जाता है. सावन में पड़ने वाली यह तीज सुहागिन स्त्रियों के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है. हिन्‍दू धर्म की मान्‍यताओं के अनुसार यह त्‍योहार पति के प्रति पत्‍नी के समर्पण का प्रतीक है. मान्‍यता है कि इस दिन गौरी-शंकर की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सुहागिनों के पति दीर्घायु होते हैं और लड़कियों को मनचाहा वर मिल जाता है. आपको बता दें कि सुहागिन महिलाओं के बीच तीज पर्व का खास महत्‍व है. मान्‍यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्‍त करने के लिए पूरे तन-मन से करीब 108 सालों तक घोर तपस्‍या की. पार्वती के तप से प्रसन्‍न होकर शिव ने उन्‍हें पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार कर लिया. तीज पर्व पार्वती को समर्पित है, जिन्‍हें 'तीज माता' कहा जाता है.

सड़क पर नहीं अब छतों पर अदा की जाएगी नमाज, अलीगढ़ के मुफ्ती ने दिए आदेश

कैसे मनाते हैं हरियाली तीज?
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर व्रत-उपवास करती हैं. साथ ही इस दिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करती हैं, जिनमें हरी साड़ी और हरी चूड़‍ियों का विशेष महत्‍व है. दिन-भर स्त्रियां तीज के गीत गाती हैं और नाचती हैं. हरियाली तीज पर झूला झूलने का भी विधान हैं. स्त्रियां अपनी सहेलियों के साथ झूला झूलती हैं. कई जगह पति के साथ झूला झूलने की भी परंपरा है. शाम के समय भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन के बाद चंद्रमा की पूजा की जाती है. इस दिन सुहागिन स्त्रियों को श्रृंगार का सामान भेंट किया जाता है. खासकर घर के बड़े-बुजुर्ग या सास-ससुर बहू को श्रृंगार दान देते हैं. हरियाली तीज के दिन खान-पान पर भी विशेष ज़ोर दिया जाता है. हालांकि इस दिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन फिर भी बिना मिठाइयों के त्‍योहार कैसा? तीज के मौके पर विशेष रूप से घेवर, जलेबी और मालपुए बनाए जाते हैं. रात के समय खाने में पूरी, खीर, हल्‍वा, रायता, सब्‍जी और पुलाव बनाया जाता है.

हरियाली तीज के लिए जरूरी पूजा और श्रृंगार सामग्री
हरियाली तीज के दिन व्रत रखा जाता है और पूजा के लिए कुछ जरूरी सामान की आवश्‍यकता होती है. पूजा के लिए काले रंग की गीली मिट्टी, पीले रंग का कपड़ा, बेल पत्र, जनेऊ, धूप-अगरबत्ती, कपूर, श्रीफल, कलश, अबीर, चंदन, तेल, घी,दही, शहद दूध और पंचामृत चाहिए . वहीं, इस दिन पार्वती जी का श्रृंगार किया जाता है और इसके लिए चूड़‍ियां, आल्‍ता, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, कंघी, शीशा, काजल, कुमकुम, सुहाग पूड़ा और श्रृंगार की अन्‍य चीजों की जरूरत होती है.

हरियाली तीज की पूजा विधि
- सुबह उठकर स्‍नान करने के बाद मन में व्रत का संकल्‍प लें.
- सबसे पहले घर के मंदिर में काली मिट्टी से भगवान शिव शंकर, माता पार्वती और गणेश की मूर्ति बनाएं.
- अब इन मूर्तियों को तिलक लगाएं और फल-फूल अर्पित करें.
- फिर माता पार्वती को एक-एक कर सुहाग की सामग्री अर्पित करें.
- इसके बाद भगवान शिव को बेल पत्र और पीला वस्‍त्र चढ़ाएं.
- तीज की कथा पढ़ने या सुनने के बाद आरती करें.
- अगले दिन सुबह माता पार्वती को सिंदूर अर्पित कर भोग चढ़ाएं.
- प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रत का पारण करें.

हरियाली तीज की व्रत कथा
हरियाली तीज की व्रत कथा इस प्रकार है: शिवजी कहते हैं, 'हे पार्वती! बहुत समय पहले तुमने हिमालय पर मुझे वर के रूप में पाने के लिए घोर तप किया था. इस दौरान तुमने अन्न-जल त्याग कर सूखे पत्ते चबाकर दिन व्यतीत किया था. मौसम की परवाह किए बिना तुमने निरंतर तप किया. तुम्हारी इस स्थिति को देखकर तुम्हारे पिता बहुत दुःखी और नाराज़ थे. ऐसी स्थिति में नारदजी तुम्हारे घर पधारे.

जब तुम्हारे पिता ने उनसे आगमन का कारण पूछा तो नारदजी बोले- 'हे गिरिराज! मैं भगवान् विष्णु के भेजने पर यहां आया हूं. आपकी कन्या की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर वह उससे विवाह करना चाहते हैं. इस बारे में मैं आपकी राय जानना चाहता हूं.' नारदजी की बात सुनकर पर्वतराज अति प्रसन्नता के साथ बोले- हे नारदजी! यदि स्वयं भगवान विष्णु मेरी कन्या से विवाह करना चाहते हैं तो इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. मैं इस विवाह के लिए तैयार हूं.'

शिवजी पार्वती जी से कहते हैं, 'तुम्हारे पिता की स्वीकृति पाकर नारदजी, विष्णुजी के पास गए और यह शुभ समाचार सुनाया. लेकिन जब तुम्हें इस विवाह के बारे में पता चला तो तुम्हें बहुत दुख हुआ. तुम मुझे यानी कैलाशपति शिव को मन से अपना पति मान चुकी थी.

तुमने अपने व्याकुल मन की बात अपनी सहेली को बताई. तुम्हारी सहेली ने सुझाव दिया कि वह तुम्हें एक घनघोर वन में ले जाकर छुपा देगी और वहां रहकर तुम शिवजी को प्राप्त करने की साधना करना. इसके बाद तुम्हारे पिता तुम्हें घर में न पाकर बड़े चिंतित और दुःखी हुए. वह सोचने लगे कि यदि विष्णुजी बारात लेकर आ गए और तुम घर पर ना मिली तो क्या होगा? उन्होंने तुम्हारी खोज में धरती-पाताल एक करवा दिए लेकिन तुम ना मिली.

तुम वन में एक गुफा के भीतर मेरी आराधना में लीन थी. श्रावण तृतीय शुक्ल को तुमने रेत से एक शिवलिंग का निर्माण कर मेरी आराधना कि जिससे प्रसन्न होकर मैंने तुम्हारी मनोकामना पूर्ण की. इसके बाद तुमने अपने पिता से कहा, 'पिताजी! मैंने अपने जीवन का लंबा समय भगवान शिव की तपस्या में बिताया है और भगवान शिव ने मेरी तपस्या से प्रसन्न होकर मुझे स्वीकार भी कर लिया है. अब मैं आपके साथ एक ही शर्त पर चलूंगी कि आप मेरा विवाह भगवान शिव के साथ ही करेंगे.' पर्वत राज ने तुम्हारी इच्छा स्वीकार कर ली और तुम्हें घर वापस ले गए. कुछ समय बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ हमारा विवाह किया.'

भगवान् शिव ने इसके बाद बताया, 'हे पार्वती! श्रावण शुक्ल तृतीया को तुमने मेरी आराधना करके जो व्रत किया था, उसी के परिणाम स्वरूप हम दोनों का विवाह संभव हो सका. इस व्रत का महत्‍व यह है कि मैं इस व्रत को पूर्ण निष्ठा से करने वाली प्रत्येक स्त्री को मन वांछित फल देता हूं.'

भगवान शिव ने पार्वती जी से कहा कि इस व्रत को जो भी स्त्री पूर्ण श्रद्धा से करेंगी उसे तुम्हारी तरह अचल सुहाग प्राप्त होगा.