मंगलवार, 6 अगस्त 2019

बाड़मेर पहली चोरी से बढ़ा हौसला, एक साल में बना डकैत, 50 लाख की 6 वारदातें, 7वीं में पकड़ा

बाड़मेर पहली चोरी से बढ़ा हौसला, एक साल में बना डकैत, 50 लाख की 6 वारदातें, 7वीं में पकड़ा


पुलिस की नाकामी से एक आरोपी शराब चुराने के बाद पकड़ में नहीं आया और हिमाकत बढ़ने पर एक साल में डकैत तक बन गया। एक साल पहले एक शराब दुकान से नकदी व शराब की चोरी कर पहली वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सबूतों के अभाव में आरोपी को पकड़ नहीं पाई। इससे हौंसला ऐसा बढ़ा कि अब गैंग बना कर एक व्यापारी के घर में घुस बंदूक के दम पर डकैती को अंजाम दे दिया, जबकि चौहटन के जिस इलाके का है, वहां सबसे ज्यादा पांच लूट, चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। इन छह वारदातो में चालाकी से सबूत तक नहीं छोड़े, पुलिस की सब तरह की कोशिशें नाकाम रहीं। 6 वारदातों में 50 लाख रुपए तक लूट के बाद हौसला बढ़ा कि अब वह पकड़ में नहीं आएगा। 8-10 सदस्यों के साथ गैंग बना चौखला में एक व्यापारी के घर में डाका डाला। नागाणा थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया कि चौखला में व्यापारी रतनलाल पुत्र सुरताराम जैन निवासी दानासर के घर में घुसकर 8-10 डकैतों ने फायरिंग कर 2.10 लाख रुपए नकद, सोने के गहने लूट लिए थे। बदमाशों ने व्यापारी की कनपटी पर बंदूक रख कर डकैती को अंजाम दिया था। एक माह से पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन सुराग नहीं था, आखिरकार मामले में सफलता मिल गई। अब तक छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें छठे आरोपी मनफूल पुत्र उमाराम जाट निवासी कृष्ण का तला तालसर थाना सेड़वा को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व हरिराम, राजूराम, किशोरकुमार, खरताराम व तेजाराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट में पेश कर पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।

जीरा चोरी, शराब ठेके व दुकान लूट वारदातें, गिरोह हत्थे चढ़ने के बाद नागाणा पुलिस पहुंची मुख्य आरोपी तक

चौहटन इलाके और गुड़ामालानी में लूट, चोरी की 50 लाख रुपए से ज्यादा की वारदातों को अंजाम देने वाले जिस आरोपी को चौहटन, बिजराड़, रामसर और आरजीटी पुलिस को आरोपी नहीं ढूंढ पाई। उसी ने एक माह पूर्व चौखला में बंदूक से फायर कर व्यापारी के यहां डकैती डाली। गिरोह के लोग पकड़े गए और उनसे पूछताछ के बाद नागणा थानाधिकारी बलदेवराम मय पुलिस टीम मुख्य आरोपी तक पहुंच पाई। आरोपी मनफूल पुत्र उमाराम ने पकड़ में आने के बाद पांच थाना क्षेत्र की सात बड़ी वारदातों का खुलासा किया। चौंकाने वाली बात यह है कि अप्रैल, 2018 में बिसारणिया में शराब ठेके से नकदी व शराब लूट को अंजाम दिया। यह लूट महज 30-40 हजार रुपए की ही थी। इसके बाद अप्रैल 2018 में ही चौहटन के एक शोरूम से 2 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। जुलाई, 2018 में चौहटन कस्बे से एटीएम को ही चोरी कर ले गया। बिजराड़ के बिंजासर में शराब ठेके पर भी लूट की। सितंबर, 2018 में मालपुरा नोखड़ा में एक व्यापारी के घर से 17 लाख रुपए लूटे। अक्टूबर, 2018 में अदरीम का तला चौहटन में व्यापारी के घर जीरा चोरी कर ले गया। मई, 2019 में रामसर थाना के हाथमा में एक दुकान से 20 लाख रुपए लूट कर भाग गया। जून, 2019 में चौखला गांव में बंदूक से फायर कर एक व्यापारी को लूट लिया। इस 7वीं वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस पकड़ में आया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें