शुक्रवार, 21 जून 2019

*जैसलमेर मुलाना में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की मौत* *तीनो की एक साथ गमगीन माहौल में अंत्येष्टि,घरों में चूल्हे नही जले*

 *जैसलमेर मुलाना में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की मौत,तीनो की एक साथ गमगीन माहौल में अंत्येष्टि,घरों में चूल्हे नही जले*

*जेसलमेर शुक्रवार दोपहर को मुलाना के पास सड़क हादसे में हजूरी समाज के एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।एक साथ तीन मौतों से पूरा गांव और समाज मे शोक की लहर फेल गई।।शुक्रवार शाम मृतकों भगवान सिंह,हुकुम सिंह और श्रीमती तिलोकि देवी के अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा तो जेसलमेर शहर से हजूरी समाज के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए। गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार गांव के शमसान घाट पर किया।।गांव में सन्नाटा पसरा था हर आंख में इस भीषण हादसे को लेकर आंसू थे। गांव में किसी घर मे चूल्हा नही जला। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। उल्लेखनीय है गाय को बचाने के चक्कर मे घटित इस हादसे में हुकुम सिंह पुत्र मिश्री सिंह और उनकी पत्नी तिलोकि देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र भगवान सिंह की जवाहर अस्पताल लाते वक़्त मौत हो गई।इस हादसे में घायल पांच में से दो को जोधपुर रेफर किया गया था। सभी घायलों की स्थति खतरे से बाहर है।।

अनूठा मामला जैसलमेर पानी का दुरुपयोग करने पर 17 परिवारों पर नगर परिषद ने ठोका जुर्माना* *पानी व्यर्थ भानेपर जुर्माने का पहला अनूठा मामला*

 अनूठा मामलाजैसलमेर पानी का दुरुपयोग करने पर 17 परिवारों पर नगर परिषद ने ठोका जुर्माना*

*पानी व्यर्थ भानेपर जुर्माने का पहला अनूठा मामला*



*जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा अधिकारोयो को पेयजल आपूर्ति और पानी के दुरुपयोग को रोकने के संख्त निर्देशों के बाद रोचक और अनूठी पहल नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर ने की। सम्भवतः यह बाडमेर जेसलमेर का पहला मामला है जब नगर परिषद ने पेयजल आपूर्ति के दौरान पानी का दुरुपयोग करने वाले सत्रह परिवारों के मुखियो पर एक एक हजार रुपये का जुर्माना ठोका ।साथ ही हिदायत दी कि अगली बार ऐसा होता पाया गया तो जल सम्बन्ध विच्छेद करने के साथपुनः कनेक्शन पर एक हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा।जेसलमेर प्रशासन की पेयजल का दुरुपयोग रोकने की यह पहल न केवल अनूठी है बल्कि इसके डर से लोग खुद को जागरूक भी रखेंगे ।



योग दिवस के मौके पर सबसे दिलचस्प तस्वीर आर्मी डॉग यूनिट से आई।

योग दिवस के मौके पर सबसे दिलचस्प तस्वीर आर्मी डॉग यूनिट से आई।













सीमा सुरक्षा बल की डॉग स्कवॉड ने अपने ट्रेनरस् के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा किया। ये नजारा बेहद ही अद्भूत था कि किस तरीके से कुत्ते अनुशासित होकर योग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आर्मी की डॉग यूनिट की योग करती हुई तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं। सेना के साथ-साथ आईटीबीपी के डॉग यूनिट और घुड़सवार दस्ते ने भी हरियाणा के पंचकूला योग में हिस्सा लिया। योग दिवस मनाने में सेना के जवान भी पीछे नहीं रहे।उत्तरी लद्दाख में भारत-तिब्बत बॉर्डर के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया।वहीं हिमाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने 14000 मीटर ऊंचाई पर -10 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग किया। अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में पुलिस जवानों ने भी दिगारु नदी में खड़े होकर योग किया। 

जैसलमेर,इस बार भी रहा ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ थीम पर योग कार्यक्रम

 जैसलमेर,जिले में योग दिवस का शानदार आयोजन, लोगों ने किया योग

जैसलमेर,इस बार भी रहा ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ थीम पर योग कार्यक्रम

जैसलमेर, 21 जून। जिले में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रातःकाल में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम हुआ जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेकर स्वस्थ जीवन के लिए योग किया। जिला स्तर से लेकर ब्लाॅक एवं पंचायत स्तर तक आयोजित सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। स्वर्णनगरी जैसलमेर में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस की थीम इस बार भी ’’ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ’’ थीम पर रही।

जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें  अतिथियों ने धनवंतरी की तस्वीर पर द्वीप प्रज्जवलन किया। इसके पष्चात जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, उप सभापति रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण (एडीजे) शरद तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी अजय, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकों के साथ ही महिलाओं ने सामूहिक योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों ने योगाभ्यास के विभिन्न आसन एवं प्राणयाम किए।

योेग दिवस पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने अपनी और से सभी को बधाई देते हुऐ कहा कि योग हजारों वर्षों से भारतीय जन के षारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का दृढ़ आधार रहा है। यह स्वस्थ जीवन षैली का भी प्रतीक है।हमें पूरी तरह स्वस्थ व तनाव मुक्त रहना हैै तो योग को दिनचर्या में षामिल करना होगा। उन्होनें कहा कि योग विष्व को भारत की अनुपम देन है। हजारों वर्ष पुरानी यह परम्परा स्वास्थ्य के लिए अतिआवष्यक है योग जैसी सषक्त व्यायाम प़द्धति के कारण ही भारत के लोग पूरी तरह स्वस्थ एवं सषक्त रहते आए है। वर्तमान जीवन षैली एवं कामकाज से उपज रहे तनाव के इस दौर में षारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना आवष्यक है।

जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य मंच पर मिस मूमल 2019 ज्योति सुथार के साथ ही योग प्रषिक्षक रेणुका वैष्णव, शोभा पंवार तथा नीचे के मंच पर मिस मूमल 2018 वर्षा पंवार के साथ ही प्रमिला पंवार, प्राची शर्मा ने भी योग प्रोटोंकोट का बेहतरीन ढंग से योग के बारे में अभ्यास करवाया। इस अवसर पर डाॅ. अषोक पंवार ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाॅल के तहत कार्यक्रम का सफल संचालन कर योग क्रियाओं एवं आसनांे की विस्तार से जानकारी दी।

योगाभ्यास की षुरूआत ऊॅ के उच्चारण एवं कटिचालक आसन एवं प्रार्थना से हुई। इसके पष्चात् षिथिलीकरण के विभिन्न अभ्यास करवाए गए। योगाचार्यों ने षहरवासियों को खडे़ होकर किए जाने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धचक्रासन का अभ्यास करवाकर इनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी। इसके बाद बैठ कर किए जाने वाले भद्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, षषकासन एवं वक्रासन का अभ्यास कराया गया। पेट के बल लेट कर किए जाने वाले भुजंगासन, षलभासन व मकरासन तथा पीठ के बल लेट कर किए जाने वाले सेतुबन्धासन, पवनमुक्तासन एवं षवासन का अभ्यास भी कराया। बाद में योग का संकल्प लेकर षंाति पाठ के साथ योगाभ्यास का समापन हुआ।

       योग दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.के.बारूपाल, उप निदेषक आयुर्वेद डाॅ.गजेन्द्र शर्मा, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ.लक्ष्मणसिंह, खेल अधिकारी राकेष विष्नोई के साथ ही समाजसेवी सुजानसिंह हड्डा, हिम्मताराम चैधरी, चन्द्रप्रकाष शारदा, कंवराजसिंह चैहान, औंकार राम ओड के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी योग दिवस पर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। 

       विष्व योग दिवस पर जिले के उपखण्ड, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं समारोहपूर्वक मनाया गया तथा यहा पर भी योग षिक्षको ने योग प्रेमियो को योग के विभिन्न आसन कराये एवं योग से होने वाले लाभो की जानकारी दी । इस दिवस पर ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम के तहत सांकडा ब्लाॅक का पोकरण में, जैसलमेर ब्लाॅक का मोहनगढ में एवं सम ब्लाॅक का फतेहगढ में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित हुए एवं इनमें भी अच्छी संख्या में लोगों ने प्रातःकाल समय पर योगाभ्यास किया।
A
       कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एवं पूर्व मरूश्री विजय बल्लाणी ने किया वहीं लांयस क्लब द्वारा शीतल छाछ की व्यवस्था की गई एवं गायत्री परिवार द्वारा तुलसी के पौधे वितरण किए गए।

---000---

 जैसलमेर,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के दिए निर्देष

जिला कलकटर ने पीएम किसान पोर्टल (एसएमएफ) पर किसानों के आॅनलाईन आवेदन करावंे

जैसलमेर, 21 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, भणियाणा, फतेहगढ, प्रबंध निदेषक केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर, सम एवं सांकडा तथा उप निदेषक कृषि विस्तार को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय योजना ‘‘ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ‘‘ के तहत जिले के पात्र किसानों के आवेदन पत्र शीघ्र ही पीएम किसान पोर्टल (एसएमएफ) में आॅनलाईन करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य को गंभीरता से कराने के निर्देष दिए एवं यह भी हिदायत दी कि इसमें एक भी पात्र किसान आॅनलाईन आवेदन करने से वंचित नहीं रहंे।

जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि राज्य स्तर पर संचालित पीएम किसान पोर्टल (एसएमएफ) पर अभी तक मात्र 8 हजार 720 कृषक परिवारों के आवेदन प्राप्त हुए है, जबकि जिले में आवेदन के लक्षित किसानों की संख्या 1 लाख 50 हजार है। उन्होंने इस संबंध में इन सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त कृषक परिवारों का पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक, पीएसीएस व एलएपीएस के माध्यम से ई-मित्र द्वारा आगामी 7 दिवसों में पंजीकरण करावें। इसके साथ ही प्रतिदिन किए गए कार्य की निगरानी सुनिष्चित करें एवं इस लक्ष्य को 30 जून तक अनिवार्य रूप से अर्जित करें।

----000----

जिले में संभावित बाढ एवं अतिवृष्टि को ध्यान में रखते

 हुए खाद्यान्न एवं तेल आरक्षित रखने के आदेष

       जैसलमेर, 21 जून। जिला कलक्टर (रसद) नमित मेहता ने आदेष जारी कर जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए जिले के समस्त नियंत्रित खाद्यान्न थोक एवं खुदरा विके्र्रता प्राधिकार पत्र धारियों और पेट्रोल पंप अनुज्ञापत्र धारियों को निर्धारित मात्रा में आवष्यक वस्तुए जैसे गेंहू, केरोसीन, पेट्रोल-डीजल, गैस रिफील को डेढ स्टाॅक के अलावा आरक्षित रखने के निर्देष प्रदान किए है।

       जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार नियंत्रित खाद्यान्न थोक विक्रेता को डेढ स्टाॅक के अलावा 50 क्विंटल गेहूं, केरोसीन थोक विक्रेता को 1 हजार लीटर केरोसीन, पेट्रोल पंप धारक को 1 हजार लीटर पेट्रोल व 2 हजार लीटर डीजल, एलपीजी गैस वितरक को 20 गैस सिलेण्डर तथा उचित मूल्य दुकानदार को 50 लीटर केरोसीन आरक्षित रखना है। आरक्षित मात्रा में रखी गई सामग्री जिला रसद अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रर्वतन अधिकारी व निरीक्षक द्वारा परमिट जारी कर वितरण की जायेगी। यह आदेष तुरन्त प्रभाव से लागू होगा तथा 30 सितम्बर 2019 अथवा आगामी आदेष तक प्रभावी रहेगा। इन आदेषांे की अवहेलना करने पर आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

---- 

बाड़मेर,शहर से सरहद तक योग का उत्साह, योग को आत्मसात करने का संदेश

बाड़मेर,शहर से सरहद तक योग का उत्साह, योग को आत्मसात करने का संदेश
-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित हुआ मुख्य समारोह।


बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से सरहद तक योग का उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे सैकड़ांे लोगांे ने शिरकत कर योगाभ्यास किया। इस दौरान बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर एवं वाहिनी मुख्यालयांे तथा सीमा चौकियांे पर अधिकारियांे, जवानांे एवं उनके परिजनांे ने योगाभ्यास कर आमजन को जीवन मंे योग को अपनाकर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य एवं हनुमान डउकिया ने सैकड़ांे लोगांे को योगाभ्यास करवाया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त पवन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, मेडिकल कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ एन.डी.सोनी, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक लाला राम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता हरिकृष्ण, एनसीसी अधिकारी डॉ आदर्श किशोर, सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी, डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य समारोह के दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा.रणवीर राजपुरोहित ने आमजन को योग को आत्मसात करने एवं समाज तथा विश्व में शांति एवं सौहार्द के प्रसार करने का संकल्प दिलाया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से आमजन प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए।
सीमा प्रहरियांे ने योगाभ्यास से दिया स्वस्थ्य रहने का संदेशः पश्चिमी सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सेक्टर एवं वाहिनी मुख्यालय के साथ सीमा चौकियांे पर योगाभ्यास करके आमजन को स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपनाने का संदेश दिया। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं 50 वीं वाहिनी परिसर मंे उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह के निर्देशन में अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि प्रति दिन योगाभ्यास करके हम स्वयं को निरोगी बना सकते है। उन्हांेने कहा कि पूरे विश्व मंे योग के महत्व को समझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्हांेने मौजूदा भाग दौड़ की जिन्दगी मंे योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सबको नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी। इस दौरान कमाडेंट नरेश चतुर्वेद्वी, डिप्टी कमांडेंट एन.के.तिवारी समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। पश्चिमी सरहद पर स्थित सीमा चौकियों पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने योगाभ्यास कर आमजन को जीवन को योग में अपनाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
142 वाहिनी मंे आयोजित हुआ योगाभ्यासः पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे 142 वाहिनी परिसर मंे योगाभ्यास किया गया। इसमें वाहिनी के अधिकारियों एवं जवान शामिल हुए। इस दौरान कमांडेंट कुलवंत कुमार ने योगाभ्यास के फायदांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से सामंजस्य एवं शांति प्राप्त की जा सकती है। उन्हांेने कहा कि योगाभ्यास प्रार्थना के मनोभाव के साथ करना चाहिए। ऐसा करने से अधिकाधिक लाभ होगा। इस दौरान मंगलाचरण , सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासान, वृक्षासन, चक्रासन, अर्ध चक्रासन, वज्रासन, वक्रासन, कपालभाति, प्राणायाम, अनुलोम विलोम एवं ओम का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर ने विभिन्न योगासनों के लाभ एवं हानि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मंे उपस्थित कार्मिकों ने योग और शांति पाठ के साथ शांति एवं भाईचारे के साथ सबकी खुशहाली के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया का संकल्प लिया। इधर, बाड़मेर जिले में उपखंड, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर योग दिवस का आयोजन हुआ।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासनः जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए।



राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को तोहफा,हवाई जहाज से विदेष जाएंगे तीर्थ यात्री ,यात्रा के लिये आवेदन 5 जुलाई से आरंभ

 राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को तोहफा,हवाई जहाज से विदेष जाएंगे तीर्थ यात्री ,यात्रा के लिये आवेदन 5 जुलाई से आरंभ 

झालावाड़ 21 जून। राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विदेष भी जा सकेगे। हवाई मार्ग से वरिष्ठ नागरिक नेपाल के काठमाडू, पषुपतिनाथ की निःषुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेगे। बुधवार को पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विष्वेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय पारित किये गये। इस वर्ष 5 हजार यात्री हवाई जहाज से एवं 5 हजार यात्री रेल से तीर्थ यात्रा पर जायेगे। देवस्थान मंत्री की पहल पर रेल यात्रा में 2 और हवाई यात्रा में 3 नये सर्किट जोडे गये है।

यात्रा के लिये आवेदन 5 जुलाई से शुरू होगे। आवेदन देवस्थान के पोर्टल पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेगे।

हवाई जहाज से कांठमाडू जायेगे तीर्थ यात्री

इस वर्ष हवाई यात्रा में 3 नये सर्किट जोडे़ गये है। नेपाल में पषुपतिनाथ-काठमांडू सर्किट में तीर्थ यात्रियों को काठमंाडू तक हवाई जहाज से एवं वहा से आगे पषुपतिनाथ तक बसों के माध्यम से ले जाया जायेगा। गंगासागर -दक्षिणेष्वर काली-वेलूर मठ-कोलकता सर्किट में यात्रियों को कोलकाता तक हवाई मार्ग से और वहा से आगे बस के माध्यम से ले जाया जायेगा। देहरादून- हरिद्वार-ऋषिकेष सर्किट में तीर्थ यात्रियों को देहरादून तक हवाई जहाज में एवं वहा से आगे बस के माध्यम से ले जाया जायेगा। गौरतलब है कि यह 3 नये सर्किट इस वर्ष योजना में शामिल किये गये है इससे पूर्व योजना में 6 सर्किट शामिल थे जिन्हे बढ़ाकर 9 कर दिया गया है।

रेल यात्रा में 2 नये सर्किट जोड़ेः-

वर्ष 2019 के लिये प्रस्तावित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में रेल यात्रा में 2 नये सर्किट जोड़े गये है। श्रीगोवर्धन-नंदगॉव-बरसाना-मथुरा-वृंदावन सर्किट एवं अजमेर (अजमेंर शरीफ) दिल्ली (शेख निजामुदद्ीन औलिया की दरगाह) एवं फतेहपुर सीकरी आगरा (षेेख सलीम चिष्ती की दरगाह) सर्किट को इस वर्ष योजना में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व रेल यात्रा में 6 सर्किट शामिल थे। जिन्हें बढ़ाकर 8 कर दिया गया है।

65 वर्ष के यात्री भी ले जा सकेगे सहायकः-

योजना के तहत रेल से जाने वाले 65 वर्ष या इससे अधिक के नागरिक भी अब अपने साथ सहायक ले जा सकेगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के यात्रियों को ही सहायक ले जाने की अनुमति थी। मुख्य यात्री के साथ रेल यात्रा में जाने वाले पुरूष सहायक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गई है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक भी योजना का लाभ उठा सकेगे। इससे पूर्व सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक योजना का  लाभ उठाने के लिये पात्र नहीं थे।

पत्रकारों के लिये 5-5 प्रतिषत सीटे आरक्षितः-

तीर्थ यात्रा योजना में हवाई एवं रेल मार्ग पर 5-5 प्रतिषत सीटे पत्रकारों के लिये आरक्षित की गई है। योजना का लाभ 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पत्रकार ले सकेगे।

व्हाटसअप ग्रुप से होगी मॉनिटरिंग-

यात्रा से जुडे़ सभी अधिकारी एवं यात्रियों के साथ गये हुये अधिकारी एवं कार्मिक व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जुडे़ रहेगे ताकि उनके बीच समन्वय बना रहे। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिये नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। संयुक्त शासन सचिव या सहायक शासन सचिव को इस नियन्त्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्ति किया जायेगा।

ग्रामीण इलाकों तक पहुंचे योजना की जानकारीः- विष्वेन्द्र सिंह

देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये है कि तीर्थ यात्रा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर हर जिले में प्रेस वार्ता आयोजित करवाई जाये। उन्होंने निर्देष दिये है कि योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों तक भी इसकी जानकारी पहुंचे।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णयः-

किन्ही परिस्थितियों में रेल एवं हवाई यात्रा के दौरान स्थान रिक्त रहने पर आवष्यकता अनुसार ऐसे इच्छुक पात्र व्यक्ति जिन्होंने आवेदन नहीं किया है लेकिन यात्रा के आवेदन के पात्र है, ऐसे व्यक्ति को रिक्त रही सीटों पर राज्य स्तरीय अनुमोदन उपरान्त भिजवाया जा सकेगा।

हवाई यात्रा के दौरान 40 यात्रियों पर 1 अनुरक्षक 40 से 80 यात्रियों के लिये 2 एवं 80 से ज्यादा वरिष्ठ यात्रियों के लिये 3 अनुरक्षक जायेगे।

इस दौरान प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा, आयुक्त कृष्ण कुणाल देवस्थान, पर्यटन एवं अन्य विभागों के आलाधिकारी उपस्थित रहे।

---00---

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना

60 वर्ष से अधिक के आयु के नागरिक होगें योजना के लिये पात्र

देवस्थान विभाग के पोर्टल पर दिये गये लिंक से करना होगा आवेदन

झालावाड़ 20 जून। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के लिये आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन देवस्थान विभाग के पोर्टल पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगे। आयुक्त देवस्थान कृष्ण कुणाल ने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र में अपनी पसंद के तीन तीर्थ स्थल वरीयता क्रम में अंकित करने होगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिये चयनित यात्रियों को हवाई एवं रेल सेवा के माध्यम से निःषुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाती है।

यह होगी पात्रता

योजना के अन्तर्गत आवेदन के लिये आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना एवं 60 वर्ष से अधिक आयु का होना जरूरी है। आवेदक आयकर दाता न हो और न ही आवेदक ने योजना का पूर्व में लाभ उठाया हो। आवेदक यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक बीमारी से ग्रसित न हो। ऐसे आवेदक जिन्होंने विगत वर्षो में इस योजना के लिये आवेदन तो किया है किन्तु उनका नंबर उक्त योजना में यात्रा के लिये चयन े नहीं हुआ है वे आवेदन करने के लिये पात्र होगे।

रेल यात्रा के लिये आवेदन करने वाला अपने साथ जीवनसाथी अथवा सहायक में से एक को ले जाने के लिये अनुमत होगा। लेकिन आवेदन करते समय ही आवेदक को अपने आवेदन में उसका नाम बताना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन देवस्थान विभाग के पोर्टल पर दिये गये लिंक के माध्यम से केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेगे। आवेदक व उसके साथ जाने वाले सहायक अथवा जीवनसाथी के पास आधार कार्ड/भामाषाह कार्ड आवष्यक रूप से होना चाहिए। आवेदन पत्र मंे आवेदक को अपनी पंसद के तीन तीर्थ स्थल वरीयता क्रम में अंकित करने होगे।

चयन की प्रक्रिया

यात्रियों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिये जिला वार कोटा निर्धारित किया जायेगा। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी (कम्प्यूटराईज्ड ड्रॉ ऑफ लॉट्स) द्वारा यात्रियों का चयन किया जायेगा। कोटे के 100 प्रतिषत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जायेगी। 

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करने उमड़ा शहर खेल संकुल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 
बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करने उमड़ा शहर
खेल संकुल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह 

झालावाड़ 21 जून। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में जिला स्तरीय योग समारोह में एक साथ हजारों लोगों ने सामूहिक योग प्रदर्शन किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया ने सभी को पांचवे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
योग समारोह में पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम, शीतली प्रणायाम भद्रासन, वज्रासन, शषांकासन, उत्तानमंडूकासन तथा हास्य योग आदि का भी अभ्यास किया गया। योग सत्र का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि ‘‘मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा। ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है। मैं कर्त्तव्य निर्वाह के प्रति, कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सोहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्प हूं।’’ इसके पश्चात् योगकर्ताओं ने शांति पाठ ‘‘ऊँ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कष्चिद्दुःखभाग्भवेत्, ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः। अर्थात् सब सुखी हों, सब नीरोग हांे, सब निरामय हांे, सबका मंगल हांे, कोई दुखी न हों’’ का वाचन किया।
योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह उपरान्त सभी के लिए औषधीय पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई, जिसमें आम पाचक, एलोवेरा जूस, खश गुलाब का शर्बत आदि की वितरण व्यवस्था भी थी। इस कार्य में कई संस्थानों ने योगदान दिया। इस दौरान द्वारकाधीश पंचगव्य रसायनशाला द्वारा पंचगव्य औषधी एवं पतंजलि चिकित्सालय एवं स्टोर द्वारा औषधियों के स्टॉल, चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा रक्त चाप एवं मधुमेह की जांच के साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण, आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की निःशुल्क परामर्श, उपचार तथा औषधी वितरण भी किया गया।
जिला मुख्यालय के समारोह में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, पीटीएस कमाण्डेंट ज्ञान प्रकाश नवल, उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, नगर परिषद् के सभापति मनीष शुक्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार वर्मा, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, उप निदेशक आयुर्वेद रवीन्द्र कुमार रावल, डीन उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज आई. बी. मोर्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, सीओ स्काउट चौथमल शर्मा, कृष्णमोहन देवड़ा सहित राज्य सेवा के अधिकारी और कर्मचारी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मण्डल, पाटीदार समाज, माहेष्वरी समाज, लॉयन्स क्लब झालावाड़  बांरा-झालावाड़ दुग्ध डेयरी, सहकारी झालरापाटन, गायत्री परिवार, बालाजी आर्थोपेडीक, ट्रोमा सेन्टर, समर्पण हॉस्पीटल, संजीवनी हॉस्पीटल रिसर्च सेंटर, सिविल डिफेन्स केडेट्स, स्काउट, गाईड्स, कोचिंग संस्थान, एनसीसी, सरकारी व निजी महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित पुलिस के जवानों एवं राज्य कर्मचारियों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक अश्विनी कुमार पाटीदार ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। नरेन्द्र दुबे व गोपाल कृष्ण दुबे ने योग समारोह का संचालन किया।
---00---
जिला कारागृह में आयोजित हुआ योग शिविर 
झालावाड़ 21 जून। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला कारागृह झालावाड में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड बीएल चंदेल के मुख्य आतिथ्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला कारागार झालावाड के अधीक्षक राजपाल सिंह ने की।
शिविर के मुख्य अतिथि बीएल चंदेल ने कहा कि स्वस्थ रहना जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। अतः योग को नित्य जीवन में हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए इसी क्रम में अधीक्षक राजपाल सिंह ने योग का महत्व बताते हुए बताया कि निरोगी रहना जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है और यह सभी सुखों का मूल है और उपस्थित सभी बंदी एवं स्टाफ को योग करने का संकल्प दिलवाया और कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता के लिए नित्य योग करें। जेल में 500 बंदी एवं स्टाफ ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म क्रियाएं, योगासन एवं प्राणायाम किया। योग दल प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप निर्मल एवं योग आचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य योगेश शर्मा रहे। उक्त शिविर में कारापाल विनीता सक्सेना, वरिष्ठ सहायक जगजीत सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
---00---
प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 24 जून से 12 जुलाई तक 
भव्य बालसभाओं को आयोजन 2 जुलाई को
झालावाड़ 21 जून। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश एवं विद्यार्थियों के ठहराव के साथ-साथ जनसमुदाय की विद्यालयों में भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का द्वितीय चरण 24 जून से 12 जुलाई तक मनाया जाएगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रवेशोत्सव के अन्तर्गत द्वितीय चरण में 2 जुलाई को समस्त राजकीय विद्यालयों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बालसभाओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी।
---00---

---00---
बुनकर सहकारी समितियों एवं संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित 
झालावाड़ 21 जून। जिले में बुनकर सहकारी समिति को पुर्नजीवित कर उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिलवाकर उनके करघों का आधुनिकीकरण कर क्रियाशील पंूजी एवं विपणन व्यवस्था सुदृढ़ कर उन्हें बुनकर संघ द्वारा क्रियाशील किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक संस्था एवं समिति जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकते हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि जिन समितियों द्वारा सूचना पहले दी जाएगी उन्हें वरीयता के आधार पर योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
---00---

जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ द्वारा षराब ठेके पर हमला करने वाले गिरफ्तार

 जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ द्वारा षराब ठेके पर हमला करने वाले गिरफ्तार


 जैसलमेर  पूनमसिह शराब ठेका बिजलीघर ने रात को थाना पर सूचना दी की 2-3 लोगों ने गाडी लेकर शराब को लेकर मेरे पर हमला कर दिया। मैने छत पर चढकर मेरी जान बचा रहा हूं मुझे मारेगे। मेरे से शराब मांग रहे थे मैने मना कर दिया वगैरह- वगैरह पर मुकदमा दर्ज किया गया। आज हरिसिह पुत्र दुर्जनसिह व लोकेन्द्रसिह पुत्र हुकमसिह राजपूत निवासी भोजराज की ढाणी को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त वाहन गेटवे नम्बर आरजे 15 सीए 1893 को बरामद किया गया। हरिसिह ने घटना के बाद गेटवे को 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से भगाई थी। रात के 1 बजे पुलिस के ड्राईवर सहदेव ने अकेले ने पीछा किया करीबन 3 किमी के बाद कच्चे रास्ते में चली गई। हरिसिह ने पूर्व में पानी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था व आरटीआई कार्यकर्ता बाबुराम चैहान पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें धारा 307 व एससी, एसटी एक्ट व 365 भादस दर्ज हुई है, इसके अलावा हरिसिह ने नहरी विभाग के सरकारी कर्मचारियों पर हमला भी किया था। जिसके खिलाफ भी मुकदमें दर्ज हुये। हरिसिह का रामगढ क्षेत्र में आंतक है, जिसके खिलाफ लोग मुकदमा करवाने से डरते है, हरिसिह को 327,336,323/504 भादस में गिरफ्तार किया गया है। 

चोरी हुआ मोटरसाइकिल 01 घंटा में बरामद


थाना रामगढ में अमरजीतसिह रायसिख ने सूचना रात को 10 बजे दी कि मोटरसाइकिल आरजे 13 सीए 6282 कोई कस्बा रामगढ में मेडिकल के सामने से चोरी कर ले गया। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ कांतासिंह ढिल्लांे के निर्देशन में तुरन्त कस्बा में चारो सडको पर नाकाबन्दी की गई। मजबुत नाकाबंदी की बदौलत चोर मोटरसाइकिल झाडियों में फैंक कर भाग गये। जिसको पुलिस कब्जा लेकर मुस्तगीस को सुपुर्द कि गई।









जैसलमेर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन जैसलमेर एवं थानों में जवानों द्वारा किया गया योगाभ्यास

 जैसलमेर  अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन जैसलमेर एवं थानों में जवानों द्वारा किया गया योगाभ्यास

जैसलमेर  अंतराष्ट्रीय योग दिवस होने के उपलक्ष पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशानुसार जिले की पुलिस लाईन एवं समस्त थानों में योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास के दौरान पुलिस लाईन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना, अरविंन्द चारण, निरीक्षक पुलिस, राजूराम आर.आई.पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस कर्मचारी शरीक हुऐ। इसके अलावा जिले के समस्त थानों में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थानों में योगाभ्यास किया गया।


जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

   जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

     जैसलमेर 21 जून। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राहत प्रबंधों की जानकारी ली और ग्रामीणजनों के धैर्यपूर्वक अभाव-अभियोग सुने।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने सर्वप्रथम ग्रामपंचायत रातड़िया के बागथल गांव तथा धौलासर का सघन दौरा किया। बागथल में ग्रामीणजनों ने विद्यालय में अध्यापक लगाने की सामुहिक मांग रखी तो इस संबंध में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने स्कूली बच्चों की महत्वाकांक्षी षिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यथाषीघ्र सरकार से तत्काल आवष्यक कार्यवाही करवाने को कहा एवं अध्यापक लगाने का विष्वास दिलाया।

        उन्होंने यहां राज्य सरकार द्वारा संचालित किए गये राहत प्रबंधनों की जानकारी ली तथा ग्रामीणजनों से चारा व पानी प्रबंध के बारे में पूछताछ की। इस पर ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की किल्लत तथा चारे की कमी की समस्या बताई। इस पर अल्पसंख्यक मन्त्री ने इस संबंध में उचित निराकरण करवाने का आष्वासन दिया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अकाल राहत प्रबंधन है एवं किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में चारे तथा पानी की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चारे की कमी से एक भी पषुधन को मरने नहीं दिया जाएगा तथा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन कर ग्रामीण क्षैत्रों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।

       उन्होंने कहा कि अकाल के हालात को लेकर सरकार चिंतित है एवं उचित प्रबंधन के लिये जिला कलक्टरों को निर्देष दिए गये है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षैत्रों में मांग के अनुरुप पर्याप्त संख्या में पषुषिविर और चारा डिपो स्वीकृत किए जाएगें।

       अल्पसंख्यक मन्त्री ने कहा कि रेगिस्तानी जिला जैसलमेर में लोग विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती से समस्याओं का सामना करते है, उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियाॅं अत्यंत चुनौतीपूर्ण है लेकिन सरकार आमजन के साथ खड़ी है एवं चारे -पानी के प्रबंध में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

     ग्रामपंचायत धौलासर का किया विधिव्त उद्घाटन

      अल्पसंख्यक मन्त्री शाले मोहम्मद ने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामपंचायत धौलासर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष , पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,प्रधान वहीदउल्ला मेहर ,उप प्रधान इन्द्रसिंह जोधा , विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नारायणलाल सुथार , प्रषिक्षण समन्वयक जिला परिषद कासमखान चानिया ,कांग्रेस ,कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष सांकड़ा चेतनराम मेघवाल ,रुपाराम लेघा बागथल ,षालूराम मेघवाल सरपंच ग्रामपंचायत धौलासर तथा चैथाराम भील ,ग्राम विकास अधिकारी ग्रामपंचायत धौलासर के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे

     जिला स्तरीय टास्कफोर्स कमेटी

की बैठक 28 जून शुक्रवार को

      जैसलमेर, 21 जून। जिले में प्रधानमंत्री रोजगगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्कफोर्स कमेटी की आगामी 28 जून , शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

       महाप्रबंधक ,जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर ने बताया कि इस बैठक के दौरान जैसलमेर जिले के सम्बन्धित जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर , राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जोधपुर तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग बीकानेर को आॅनलाईन ऋण आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। इसलिए संबंधित जिला अधिकारियों को बैठक में नियत तिथि को समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होने के लिये आग्रह किया गया है।

----000----

कोटा ,यह है साइको सीरियल किलर मोहन, महिला का पेट चीरकर उसमें भर दिए थे कपड़े


यह है साइको सीरियल किलर मोहन, महिला का पेट चीरकर उसमें भर दिए थे कपड़ेयह है साइको सीरियल किलर मोहन, महिला का पेट चीरकर उसमें भर दिए थे कपड़े
 यह है साइको सीरियल किलर मोहन सिंह उर्फ महावीर. यह मूलरूप से अजमेर के केकड़ी इलाके का रहने वाला है. कोटा में रहकर मजदूरी करने वाले इस साइको किलर की सॉफ्ट टारगेट होती थीं महिलाएं. यह पहले महिलाओं पर संबंध बनाने का दबाव बनाता था. विरोध करने पर बेरहमी से उसकी हत्याकर देता था. जब इस गिरफ्तार किया गया, तब तक यह चार महिलाओं की हत्या कर चुका था. गुरुवार को मोहन सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच कोटा की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

रेप करने में असफल रहने पर चीर दिया था महिला का पेट

मोहन सिंह ने हाल ही में कोटा में एक महिला से रेप का प्रयास किया था. सफल नहीं होने पर उसने महिला का बेदर्दी से पेट चीर दिया था. बाद में उसके पेट में कपड़े भरकर उसे तार से वापस सिल दिया था. महिला का शव करीब एक माह पहले कोटा के विज्ञान नगर पुलिस थाना इलाके में मिला था. पुलिस ने शव की पहचान करने के प्रयास किए, लेकिन तीन दिन तक शिनाख्त नहीं होने पर उसका दाह संस्कार करवा दिया गया था. बाद में महिला की शिनाख्त हुई थी. इसके बाद जांच में तेजी लाते हुए साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने कई राज उगले.


तीन महिलाओं की कर चुका था हत्या


साइको किलर मोहन इससे पहले तीन और महिलाओं की हत्या कर चुका है. हत्या की जाने वाली तीनों महिलाओं में से एक से रेप किया था और दो अन्य से रेप का प्रयास किया था. बाद में उनको भी मार डाला था. इस किलर ने उद्योगनगर थाना इलाके में 1997 में मां-बेटी की हत्या की बात भी कबूल की है. इसके साथ ही वर्ष 2003 में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा इलाके में एक महिला से रेप कर उसकी हत्या कर दी थी.

जेल से फरार चल रहा था

वर्ष 2003 में हुए रेप और मर्डर के मामले में इस साइको किलर को सजा हो गई थी, लेकिन वह जेल से फरार हो गया था. इस पर उसे फरार घोषित कर दिया गया. अब मोहन सिंह ए‍क बार फिर से पुलिस के शिकंजे में आया है.

चूरू विवाहिता के नहाते समय खींचे फोटो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

चूरू विवाहिता के नहाते समय खींचे फोटो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेपविवाहिता के नहाते समय खींचे फोटो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप
राजस्थान में महिलाओं और युवतियों के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रेप करने के मामले थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चूरू जिले में सामने आया है, जहां एक युवक ने विवाहिता के नहाते समय फोटो खींच लिए. बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप करता रहा.


छह माह तक किया देह-शोषण

जानकारी के अनुसार वारदात रतनगढ़ कस्बे की है. आरोप है कि वहां करीब छह माह पूर्व युवक प्रकाश शर्मा ने एक विवाहिता के नहाते हुए के फोटो खींच लिए. बाद में उसने विवाहिता को उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप किया. युवक ने फोटो को वायरल करने की धमकी देकर करीब छह माह तक विवाहिता का देहशोषण किया.


आखिरकार महिला ने हिम्मत दिखाई और पहुंची पुलिस थाने
अब तक लोकलाज से चुप बैठी रही पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत दिखाई और वह रतनगढ़ पुलिस थाने पहुंची. विवाहिता ने आरोपी प्रकाश शर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. प्रदेश में पूर्व में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है.

चित्तौड़गढ़ में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने

चित्तौड़गढ़ में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थानेचित्तौड़गढ़ में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने

चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर थाने में पुलिसकर्मी उस वक्त सकते में आ गए, जब एक बुजुर्ग शख्स ने उनको आकर कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उसकी लाश गांव में पड़ी है. सूचना पर पुलिस आनन-फानन में बुजुर्ग द्वारा बताए गए गांव में पहुंची तो वहां एक महिला का शव पड़ा था. पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर सूचना देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया.


रात करीब दस बजे बाद पहुंचा भूपालपुरा पुलिस थाने
भूपालसागर थाना इलाके के गुलाबपुरा निवासी बुजुर्ग हजारी जाट (65) ने गुरुवार रात को अपनी पत्नी टम्मुबाई की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद वह सीधा रात करीब दस बजे बाद भूपालपुरा पुलिस थाने पहुंचा. वहां उसने पुलिसकर्मियों को हत्या की जानकारी दी. इससे पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए. पुलिसकर्मी उसे लेकर तत्काल उसके बताए पते पर गुलाबपुरा गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.


दोनों में चल रहा था लंबे समय से विवाद

पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि हजारी ने पत्नी टम्मूबाई के सिर में लठ से वार किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पति और पत्नी दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा बताया जा रहा है. इसके चलते पति-पत्नी दोनों ही अलग-अलग रह रहे थे. दोनों के तीन पुत्र हैं. हजारीलाल खेत पर बने मकान पर रह रहा था. जबकि टम्मूबाई एक बेटे के पास रह रही थी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. वह मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर आईएएस से थानेदार ने बरामद किए चार लाख, एक लाख वापस देते हुए एसीबी ने पकड़ा

जोधपुर आईएएस से थानेदार ने बरामद किए चार लाख, एक लाख वापस देते हुए एसीबी ने पकड़ा

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार दोपहर रिश्वत के एक अनूठे मामले में एक थानाधिकारी को दबोच लिया। पकड़े गए एक आरोपी से बरामद चार लाख में से एक लाख रुपए वापस करते हुए एसीबी ने थानाधिकारी को पकड़ लिया। शहर में कुछ दिन पूर्व पकड़े गए एक फर्जी आईएएस अधिकारी के घर से बरामद चार लाख रुपए रातानाड़ा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने अपने पास रख लिए थे। फर्जी आईएएस अधिकारी के पैसे वापस मांगने पर थानाधिकारी दो लाख रुपए ही वापस करने पर सहमत हुआ। आज उसे एक लाख रुपए वापस करते हुए एसीबी ने पकड़ लिया।


जोधपुर शहर में कुछ दिन पूर्व कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाला एक फर्जी आईएएस अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ पकड़ा गया था। जांच के दौरान उसके पास से चार लाख रुपए भी रातनाडा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बरामद किए। चार लाख रुपए देख थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह का मन ललचा गया और उसने यह राशि अपने पास ही रख ली। फर्जी आईएएस अधिकारी मामले में पकड़े गए विक्रम सिंह राठौड़ ने अपने रुपए वापस मांगे तो भूपेन्द्र सिंह आनाकानी करने लगा। इस पर राठौड़ ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद राठौड़ ने फोन पर कई बार थानाधाकिरी से बात की। इसकी रिकॉडिंग एसीबी ने कर ली। कई दौर की बातचीत के पश्चात थानाधिकारी दो लाख रुपए ही वापस लौटाने पर सहमत हुआ। आज दोपहर उसने राठौड़ को रुपए वापस करने के लिए थाने में बुलाया और दो के बजाय एक लाख रुपए ही वापस किए। इस दौरान पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है।

बुधवार, 19 जून 2019

इंटरनेट पर मिला 62 करोड़ रुपये का ऑफर, लड़की ने बेस्ट फ्रेंड को उतार दिया मौत के घाट

इंटरनेट पर मिला 62 करोड़ रुपये का ऑफर, लड़की ने बेस्ट फ्रेंड को उतार दिया मौत के घाट
इंटरनेट पर मिला 62 करोड़ रुपये का ऑफर, लड़की ने बेस्ट फ्रेंड को उतार दिया मौत के घाट

अमेरिका में एक किशोरी को अपनी ही बेस्ट फ्रेंड के कत्ल की साजिश और इसे अंजाम देने के इल्जाम में पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि किशोरी को ऐसा करने के एवज में 90 लाख यूएस डॉलर (करीब 62.72 करोड़ रुपये) का ऑफर मिला थे. घटना के जांचकर्ताओं के अनुसार अलास्का की रहने वाला 18 वर्षीय डेनाली ब्रहमर की कुछ दिनों पहले ऑनलाइन टाइलर नाम के एक शख्स से जान-पहचान बढ़ी. बाद में उस शख्स ने खुद को बेहद धनी बताते हुए उसे 90 लाख यूएस डॉलर देने का वायदा किया, लेकिन इसके बदले में उसकी बेस्ट फ्रेंड की लाश की फोटो देखने को कहा.

असल में टाइलर एक फर्जी नाम था. इस नाम के पीछे इंडियाना निवासी 21 वर्षीय डेरिन शिल्मिलर था. अदालत के दस्तावेजों में यह बात जाहिर होती है कि दोनों ने अलास्का में किसी का रेप और हत्या करने की कई तरह की योजना बनाई थी. उस दौरान शिल्मिलर ने ब्रहमर को हत्या और रेप जैसे जघन्य अपराध के कई वीडियो और तस्वीरें भेजीं.



जब ब्रहमर इस अपराध को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई तो उसने इस काम में चार और लड़कों को शामिल किया. इसके बाद सबने मिलकर दो जून को 19 वर्षीय हॉफमैन की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो में महिला के सामने 'गंदा काम' करने लगा शख्स


नाबालिगों ने बेहद फिल्मी अंदाज में की हत्या
जानकारी के अनुसार यह हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई. पहले हत्यारी टीम बहला-फुसलाकर सिंथ‌िया को अपने साथ पहाड़ चढ़ने के लिए ले गई. उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधे, फिर उसके सिर में पीछे से गोली मारी और उसे नदी में फेंक दिया. उसका शव चार जून को मिला.


Ad

Sponsored by MGID
आईटी में काम करना चाहते हैं? इस राज्य में आयें

12 साल की बच्ची की तरह सोचती थी सिंथ‌िया
स्‍थानीय समाचार स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंथ‌िया के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र भले 19 साल थी लेकिन उसका दिमाग अभी उतना विकसित नहीं था. वह एकदम से 12 साल की बच्ची की तरह सोचती थी. पुलिस ने बताया कि ब्रहमर और 16 साल के केडेन मैकलंटोस ने सिंथ‌िया को बहला-फुसलाकर सूनसान जगह पर बुलाया था.

लगातार शिल्मिलर को भेज रहे थे फोटो और वीडियो
अधिकारियों ने बताया कि ब्रेह्मर ने इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शिल्मिलर को हॉफमैन की स्नैपचैट तस्वीरें और वीडियो भेजे.

छह के छह आरोपियों को कोर्ट ने ठहराया दोषी
बीते शुक्रवार ग्रैंड ज्यूरी ने सभी छह आरोपियों को प्रथम श्रेणी हत्या का दोषी ठहराया और इसके साथ ही संबंधित अन्य मामलों में भी इन्हें दोषी पाया गया.