*जैसलमेर मुलाना में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की मौत,तीनो की एक साथ गमगीन माहौल में अंत्येष्टि,घरों में चूल्हे नही जले*
*जेसलमेर शुक्रवार दोपहर को मुलाना के पास सड़क हादसे में हजूरी समाज के एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।एक साथ तीन मौतों से पूरा गांव और समाज मे शोक की लहर फेल गई।।शुक्रवार शाम मृतकों भगवान सिंह,हुकुम सिंह और श्रीमती तिलोकि देवी के अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा तो जेसलमेर शहर से हजूरी समाज के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए। गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार गांव के शमसान घाट पर किया।।गांव में सन्नाटा पसरा था हर आंख में इस भीषण हादसे को लेकर आंसू थे। गांव में किसी घर मे चूल्हा नही जला। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। उल्लेखनीय है गाय को बचाने के चक्कर मे घटित इस हादसे में हुकुम सिंह पुत्र मिश्री सिंह और उनकी पत्नी तिलोकि देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र भगवान सिंह की जवाहर अस्पताल लाते वक़्त मौत हो गई।इस हादसे में घायल पांच में से दो को जोधपुर रेफर किया गया था। सभी घायलों की स्थति खतरे से बाहर है।।
*जेसलमेर शुक्रवार दोपहर को मुलाना के पास सड़क हादसे में हजूरी समाज के एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।एक साथ तीन मौतों से पूरा गांव और समाज मे शोक की लहर फेल गई।।शुक्रवार शाम मृतकों भगवान सिंह,हुकुम सिंह और श्रीमती तिलोकि देवी के अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा तो जेसलमेर शहर से हजूरी समाज के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए। गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार गांव के शमसान घाट पर किया।।गांव में सन्नाटा पसरा था हर आंख में इस भीषण हादसे को लेकर आंसू थे। गांव में किसी घर मे चूल्हा नही जला। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। उल्लेखनीय है गाय को बचाने के चक्कर मे घटित इस हादसे में हुकुम सिंह पुत्र मिश्री सिंह और उनकी पत्नी तिलोकि देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र भगवान सिंह की जवाहर अस्पताल लाते वक़्त मौत हो गई।इस हादसे में घायल पांच में से दो को जोधपुर रेफर किया गया था। सभी घायलों की स्थति खतरे से बाहर है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें