बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

साफा दिवस राजस्थान आज भी कायम साफे की शान राजस्‍थान में ,समृद्धसंस्कृति और परंपरा का प्रतीक है साफा

साफा दिवस राजस्थान 
आज भी कायम साफे की शान राजस्‍थान में ,समृद्धसंस्कृति और परंपरा का प्रतीक है साफा


: राजस्थान की समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाज आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में खोते जा रहे हैं। आधुनिकता और पाश्चात्य सभ्यता के साथ आये बदलाव ने परम्परागत रीति-रिवाजों को न केवल बदलकर रख दिया, अपितु राजस्थान की समृद्ध संस्कृति अपना आकार खोती जा रही हैं।

रोजमर्रा की भागदौड़ और पहियों पर घूमती वातानुकूलित जिन्दगी के बीच समारोह के दौरान साफा उपलब्ध नहीं होने अथवा इस ओर किसी का ध्यान आकृष्‍ट नहीं होने पर ऐसे मौके पर इसका प्रबन्ध नहीं हो पाता है। चुनिन्दा स्थानों से साफा लाने की जहमत कोई नहीं करता, लेकिन साफे का स्थान बरकरार है। इस स्थान को बदला नहीं जा सकता। दुनिया के कानून, संविधान तो बदले जा सकते हैं। मगर ‘साफे’ का स्थान नहीं बदला जा सकता। इसका महत्व इसी कारण बरकरार हैं। विभिन्न समारोहों में अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत करने की परम्परा है। 

‘साफा’ राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा हैं। लेकिन, राजपूती आन-बान-शान का प्रतीक साफा अब सिरों से सरकता जा रहा है। युवा पीढ़ी आधुनिक होकर ‘साफे’ का महत्व समझ नहीं पा रही है। इसके विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ‘पाग-पगड़ी-साफे’ को इज्जत और ओहदे का प्रतीक माना जाता है। साफे को आदमी के ओहदे व खानदान से जोड़कर देखा जाता हैं। साफा पहन कर बड़े-बुजुर्ग अपने आपको सम्पूर्ण व्यक्तित्व का मालिक समझते हैं। ‘साफा’ व्यक्ति के समाज का प्रतीक माना जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग समाज में अलग-अलग तरह के साफे पहने जाते हैं। साफे से व्यक्ति की जाति व समाज का स्वतः पता चल जाता हैं। 

‘पगड़ी’ आदमी के व्यक्तित्व की निशानी समझी जाती है। ‘पगड़ी’ की खातिर आदमी स्वयं बरबाद हो जाता है, मगर उस पर आंच नहीं आने देता। ‘साफा’ ग्रामीण क्षेत्रों में सदा ही बांधा जाता है। खुशी और गम के अवसरों पर भी ‘साफे’ का रंग व आकार बदल जाता हैं। खुशी के समय रंगीन साफे पहने जाते हैं। जैसे शादी-विवाह, सगाई या अन्य उत्सवों, त्यौहारों पर विभिन्न रंगो के साफे पहने जाते हैं। मगर, गम के अवसर पर खाकी अथवा सफेद रंग के साफे पहने जाते हैं, ये शोक का प्रतीक होते हैं। हालांकि, मुस्लिम समाज (सिन्धी) में सफेद साफे शौक से पहने जाते हैं। सिन्धी मुसलमान सफेद ‘पाग’ का ही प्रयोग करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी मनमुटाव, लडाई-झगडों का निपटारा ‘साफा’ पहनकर किया जाता है। जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के कई गांवो में आज भी अनजान व्यक्ति अथवा मेहमानों को ‘नंगे’ सिर आने की इजाजत नहीं हैं। राजपूत बहुल गांवों में साफे का अत्यधिक महत्व है। इन गांवो में सामंतशाहों के आगे अनुसूचित जाति, जनजाति (मेघवाल, भील आदि) के लोग साफा नहीं पहनते, अपितु सिर पर तेमल (लूंगी) अथवा टवाल बांधते हैं। इनके द्वारा सिर पर पगड़ी न बांधने का मुख्य कारण ‘ठाकुरों या सामन्त’ के बराबरी न करना है। विवाह, सगाई अथवा अन्य समारोह में साफे के प्रति परम्पराओं में तेजी से गिरावट आई है। अभिजात्य परिवारों में साफा आज भी ‘स्टेटस सिम्बल’ बना हुआ हैं। अभिजात्य वर्ग में साफे के प्रति मोह बढ़ता जा रहा है। शादी विवाह या अन्य समारोह में ‘साफे’ के प्रति छोटे-बड़ों का लगाव आसानी से देखा जा सकता है।

हाथों से बांधने वाले ‘साफे’ का जवाब नहीं होता। हाथों से साफे को बांधना एक हुनर व कला है। इस कला को जिंदा रखने वाले कुछ लोग ही बचे हैं। आजकल चुनरी के साफों का अधिक प्रचलन है। लहरियां साफा भी प्रचलन में है। मलमल, जरी, तोता, परी कलर के साफे भी पसन्द किए जा रहे हैं। जोधपुरी साफा पहनना युवा पसन्द करते हैं, जबकि बड़े-बुजुर्ग जैसलमेरी साफा, जो गोल होता है, पहनना पसन्द करते हैं। केसरिया रंग का गोल साफा पहनने का प्रचलन अधिका हैं। बहरहाल, साफे का महत्व आज भी कायम हैं।

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

भारतीय जनता पार्टी दो समानांतर संगठन से दुविधा में,अब मुख्य संगठन को मिली जिम्मेदारी,वसुंधरा राजे फिर आहत*

*भारतीय जनता पार्टी दो समानांतर संगठन से दुविधा में,अब मुख्य संगठन को मिली जिम्मेदारी,वसुंधरा राजे फिर आहत*

*लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई अब लोगो की जुबान पर आ गई तो आलाकमान को भी अब दो समानांतर संगठन स्पस्ट नजर आनेवलगे तो डोर भाजपा के मुख्य संगठन के विश्वासपात्रों को सौंप दी।।जिससे वसुंधरा राजे आहत हैं।

लम्बे समय से वसुंधरा राजे और भाजपा अपने अपने समानांतर संगठन के जरिये चुनावी गतिविधियां चला रहे थे।वसुंधरा राजे अपने विश्वास पात्र अशोक परनामी,राजेन्द्र राठौड़,यूनुस खान आदि के साथ तो मदनलाल सैनी ,ओमप्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल अमित मोदी की टीम में थे। रणकपुर में रायशुमारी के नाम पर जो खेल वसुंधरा राजे ने रचा उससे अमित शाह खफा बताये जा रहे।रणकपुर में प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी की पूरी उपेक्षा की गई। कार्यकर्ताओ और नेताओं के साथ भेदभाव की खबरे अमित शाह तक पहुंची तो उन्होंने रायशुमारी के लिए अलग अलग जॉन बना ओमप्रकाश ममथुर को कमान सौंप दी।।वसुंधरा राजे के बाड़मेर जोधपुर दौरे में व्यस्त होने के बावजूद ओमप्रकाश माथुर टीम ने जयपुर में उम्मीदवारों से रायसुमारी जारी रखी।यानी वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति में रायसुमारी करवा ली। दो समानांतर संगठन चलने की वजह से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता असमंज की स्थति में थे।आखिर किसके हुकुम माने। अपने क्षेत्र की दावेदारियों आखिर किस गट के नेताओ को दे।कसुंधर राजे गुट को या मदनलाल सैनी गुट को। अब विभिन क्षेत्रो के वसुंधरा राजे द्वारा दरकिनार किये भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को फील्ड में भेजा गया है जिताऊ उम्मीदवार की रायसुमारी के लिए।।ये वरिष्ठ नेता पांच साल ठाले बेठे थे एकाएक माथुर और गजेंद्र सिंह ने ऐसे नेताओं को सक्रिय कर वसुंधरा राजे पर नकेल कसने की कवायद शुरू की है।पार्टी की बुरी स्थति को भांप लिया।कई स्थानों पर पार्टी को अपेक्षानुरूप दावेदार नही मिल रहे। टिकट चयन के अंतिम दौर में अमित शाह वीटो का इस्तेमाल कर सर्वाधिकार अपने गुट के विश्वनीय नेताओ को कमान सौंपी है।ये सभी कभी न कभी वसुंधरा राजे के विरोधी रहे।।वसुंधराराजे की हिटलिस्ट में रहे।।इन तमाम बातों से भाजपा को कितना फायदा होगा यह भविष्य के गर्भ में है मगर एक बार फिर वसुंधरा राजे को अमित शाह ने देर से सही आहत जरूर किया।।केंद्र संगठन से अविनाश पांडे और प्रकाश जावड़ेकर भी काफी सक्रिय दिख रहे है।

बाड़मेर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी का बाड़मेर ने किया नया कीर्तिमान स्थापित

बाड़मेर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी का बाड़मेर ने किया नया कीर्तिमान स्थापित


बाड़मेर। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत मंगलवार को मतदाता जागरूकता को समर्पित गेम शो के जरिये लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी का नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया।


देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी ( 900 वर्ग फीट ) का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्ल्युएसएसओ इकाई के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह राजपुरोहित के नाम है आज उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1600 वर्ग फीट की साँप सीढ़ी के साथ मतदाता जागरूकता को समर्पित गेम शो के जरिये लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी का नया रिकॉर्ड दर्ज करवा नया कीर्तिमान स्थापित किया ।


जिला मुख्यालय पर मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ महिला महाविद्यालय में देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी के तौर पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने वाले इस  कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद मदन नकाते मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।


इस कार्यक्रम में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर समानित किया गया । इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य , छात्रसंघ परामर्शदाता हुकमा राम सुथार , सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी , सहित कई लोगो मौजूद रहे ।


मतदान नियमो की अनदेखी करने पर..

स्वीप साँप सीढ़ी में मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाना, मतदान के दिन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करना , सही उम्मीदवार को मतदान,भेदभाव मुक्त मतदान , योग्य युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करना, बुज़ुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना और सहयोग करना, मतदान में गड़बड़ी की आशंका पर कण्ट्रोल रूम, सी विजिल एप पर  सूचना पर, प्रगति की सीढ़ियां होगी। वहीं इस गेम शो में मतदाता सूची के प्रति लापरवाही , मतदान के प्रति उदासीनता,लोभ लालच में मतदान, भेदभाव पूर्ण मतदान , दबाव में मतदान,भ्रामक प्रचार,अफवाह फैलाने और दबाव में मतदान करने पर साँप काटेगा। साँप सीढ़ी के इस गेम के जरिये सहजता से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया ।

बाङमेर "मेड इन बाङमेर दिखेगा राजस्थान हेरिटेज वीक के फैशन शो में बाङमेर मालाणी पट्टू ओर कशीदाकारी आयेगें नये अवतार में

बाङमेर

"मेड इन बाङमेर दिखेगा राजस्थान हेरिटेज वीक के फैशन शो में

बाङमेर मालाणी पट्टू ओर कशीदाकारी आयेगें नये अवतार में "

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान  'मेड इन बाङमेर' राजस्थान हेरिटेज वीक के लिए डिग्गी पैलेस,जयपुर में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में सम्मिलित  हुई ।

संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने बाङमेर के खूबसूरत कलेक्शन पर विभिन्न मिडीया जगत के पत्रकारों को बाङमेर  की कलात्मक खूबियों से रूबरू करवाया। इस दौरान सैम्पल तोर पर मोडल्स ने प्रेस के लिए रैम्प वाॅक भी किया।
प्रसाद बिङप्पा के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस शो में 24 से 26 अक्टूबर तक बाङमेर के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट पर विशेष शो आयोजित होने जा रहे हैं ।

बाङमेर के मालाणी पट्टू को इस बार फैशन के नये रंग में लाने के लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान ने मशहूर डिजाइनर रोहित कामरा के साथ, साऊथ सिल्क में मनीष सक्सेना  ओर पवित्रा मुदया के साथ, एप्लीक वर्क में निलोफर खान मंगलिया व यूएसए की डिजाइनर एलमंडा के साथ काम किया ही है साथ ही संस्थान का खुद का एप्लीक साङी ओर मेन्स वीयर्स का कलेक्शन फैशन शो के रैम्प पर आ रहा है ।

संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि बाङमेर के गांवो की कलात्मक कला नये जमाने के आधुनिक रंग में लाने के लिए संस्थान इस फैशन शो में बाङमेर के दस्तकारों ओर बुनकरों के लिये अंतराष्ट्रीय डिज़ाइनरों के साथ नये यंग डिजाइनर को भी साथ ला रही हैं ।
इस कार्यक्रम में बीबी रसैल सहित देश विदेश के नामी डिजाइनर ओर कला क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के साथ बाङमेर से महिला दस्तकार चूनी देवी, खातू देवी, सुगणी देवी, पूरी देवी, दस्तकार गणेश बोसिया, मोहनलाल, दमाराम, नेशनल एवार्डी राणामल खत्री, पिताम्बर खत्री, सवाई खत्री, खेमराज माहेश्वरी विशेष तोर पर बाङमेर फैशन शो के लिए संस्थान का होंसला बढ़ाने के लिये उपस्थित रहे।

*विधानसभा, चुनाव, के मध्यनजर पुलिस, अद्र्व सैनिक बल द्वारा सदर बाड़मेर थाना क्षैत्र में किया फ्लैग मार्च*

*बाड़मेरलम्बे समय से फरार 2 वांछित अपराधी गिरफ्तार करने मंे सफलता*


                बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में वंाछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनंाक 23.10.18 को पुलिस थाना बालेातरा द्वारा कोर्ट केस नम्बर 350/10 न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्बर 2 पाली में स्थाई वारंटी अमरूदीन उर्फ रजाक पुत्र सुलेमान जाति मोयला मुसलमान निवासी बालोतरा व प्रकरण संख्या 38/16 धारा 379, 411 भादंस पुलिस थाना बालेातरा में मफरूर वेनाराम पुत्र मदाराम विष्नोई निवासी धवा थाना झंवर को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।

*अवैध शराब जब्त करने में सफलता*
              श्री लूम्भाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद सेतराउ में मुलजिम सगताराम पुत्र भूराराम भील निवासी सेतराउ के कब्जा से 6 बोतल अग्रेजी व 48 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण  दर्ज किया गया।


*विधानसभा, चुनाव, के मध्यनजर पुलिस, अद्र्व सैनिक बल द्वारा सदर बाड़मेर थाना क्षैत्र में किया फ्लैग मार्च*
                     आगामी विधानसभा, चुनाव, 2018 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार आज दिनांक 23.10.18 को पुलिस थाना सदर के हल्का क्षैत्र रावतसर, रामनगर, बलदेवनगर से बीएनसी होटल तक पुलिस व अद्र्व सैनिक बल की टुकडी द्वारा श्री सीताराम खोजा नि.पु. थानाधिकारी सदर बाड़मेर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में बीएसएफ के अधिकारी व जवानो के साथ श्री चुन्नीलाल उ.नि. थाना सदर मय थाना के जाब्ते के साथ शामिल हुए।

*चूरू झण्डी मंडी के चिह्नों पर दांव लगाकर जुआ खेलते 12 को धरा, 42800 रूपये जब्त*

*चूरू झण्डी मंडी के चिह्नों पर दांव लगाकर जुआ खेलते 12 को धरा, 42800 रूपये जब्त*


दिनांक 22.10.2018 केा जरिये मुखबीर इतला मिली की जायका होटल कस्बा सरदारषहर मे झण्डी मण्डी के  चिन्हो पर दावं लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर वक्त 10.54 पी.एम पर श्री हुकमचन्द उ.नि पुलिस थाना सरदारशहर व श्री सुखवीरसिंह हैड कानि, श्री कुलदीप कानि, श्री मनिष कानि, श्री कृष्ण कुमार कानि जायका हेाटल पहुचें। जायका हाॅटल के ऊपरी मंजील पर बने कमरा को चैक किया गया तो काफी लेाग बैठे मिले।                  जिनके बीच मे एक तिरपाल बिछा हुआ था जिस पर ताज, ईटपान, चिड़ी हुकम, झण्डी के चिन्ह अकित किये हुवे है प्रत्येक चिन्ह पर रूपये रखे हुए थे। 1. दिनेष पुत्र राधेष्याम जाति सेानी उम्र 39 साल निवासी वार्ड न 34 सरदारशहर  2.रफिक पुत्र यासीन जाति तेली उम्र 26 साल निवासी वार्ड न 39 सरदारशहर, 3. आनन्दकुमार पुत्र सुषिल जाति सेानी उम्र 41 साल निवासी वार्ड न 16 सरदारशहर, 4.श्रवण पुत्र सीताराम जाति खाती उम्र 42 साल निवासी वार्ड न 1 सरदारशहर, 5. मोहम्मद इमरान पुत्र महबुब जाति दमामी उम्र 29 साल निवासी वार्ड न 39 सरदारशहर, 6. शैतानसिंह पुत्र डालुसिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी वार्ड न 10 सरदारशहर, 7. सीताराम पुत्र बुधाराम जाति जांगिड़ उम्र 50 साल निवासी वार्ड न 4 सरदारशहर, 8. आरीफ  पुत्र शोकतषाह जाति काजी उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 2 सरदारशहर, 9. झाबरमल पुत्र हनुमानमल जाति सेानी उम्र 55 साल निवासी वार्ड न 2 सरदारशहर 10. गणेश पुत्र भंवरलाल मीणा वार्ड न 01 सरदारशहर होना बताया व होटल मे झण्डी मण्डी खिलाने मे होटल संचालक की प्रत्येक दाव पर 10 प्रतिषत हिस्सा राशि होनी बताई। इससे पहले दो व्यक्ति भाग गये थे जिनको श्री कृष्ण कानि ने दौडकर पीछा किया और दस्तयाब कर लिया। जिनके गिरने से चोटे आई है।  जिनमें से प्रथम 10. महावीर पुत्र भ्ंावरलाल जाति प्रजापत उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 39 सरदारशहर दूसरा 11. राजू पुत्र प्रमेष्वरलाल जाति सैनी उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं 5 सरदारशहर को गिरफ्तार कर कुल 42800/- रूपये जब्त किये गये।

जैसलमेर मतदान शपथ का मुख्य समारोह अखे पोल में, रम्मत शैली में संगीतमय नुक्कड़ नाटक भी होगा

जैसलमेर मतदान शपथ का मुख्य समारोह अखे पोल में,

रम्मत शैली में संगीतमय नुक्कड़ नाटक भी होगा

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में शत् प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने एवं मतदाता जागरूकता के लिए जिले में नवाचार के रूप में मतदाता जागरूकता शपथ समारोह का आयोजन सोनार किले की तलहटी में स्थित अखे पोल के प्रांगण में 24 अक्टूबर, को प्रातः 11.00 बजे किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता के तहत् 40 गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 में शत् प्रतिषत मतदान व मतदाता जागरूकता का सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी के साथ जिले नवाचार के रूप में एक लाख मतदाताओं के द्वारा मतदान किये जाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली जाएगी। शपथ का आयोजन प्रत्येक राजकीय कार्यालयों में किया जायेगा एवं प्रत्येक कर्मचारी द्वारा मतदान की शपथ ली जायेगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह अखे पोल के प्रांगण में किया जाएगा जहां लगभग पांच सौ युवा मतदाता मतदान की शपथ लेंगे। इस समारोह में जिला अधिकारी भी भाग लेंगे। इस समारोह में कृष्ण कम्पनी तेज मण्डली रमत कला संस्थान जैसलमेर के कलाकारों द्वारा स्थानीय शैली के लोक नाट्य रम्मत की राग-रागिनियों पर आधारित संगीतमय नुक्कड़ नाटक मंचित किया जायेगा। जिला कलक्टर द्वारा जैसलमेर के समस्त मतदाताओं से निवेदन किया गया है कि इस मुख्य समारोह में उपस्थित होकर आगामी चुनाव में षत-प्रतिषत मतदान करने व करवाने हेतु षपथ लें।

----000----

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

अखे पोल बनेगी साक्षी, आज होगी ऐतिहासिक शपथ

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वर्णनगरी स्थित अखे प्रोल ऐतिहासिक मतदान की शपथ की साक्षी बनेगी। यहां आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे हजारों लोग अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि बुधवार 24 अक्टूबर को जिले भर में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत गांव से लेकर शहर तक सभी स्थानों पर प्रातः 11 बजे मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी। उन्हांेने जिले के सभी राजकीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने सभी कार्मिको को सभी स्तरों पर इस शपथ में शामिल होने के लिए पाबंद करें। उन्होंने बुधवार प्रातः होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए भी अलग अलग अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाएं सुपुर्द कर कार्यक्रम को भव्य बनाने के निर्देष दिए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कानून व याताायात व्यवस्था के लिए, आयुक्त नगर परिषद को कार्यक्रम स्थल पर पानी, माईक व टेन्ट व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व डाईट, आईटी आई व पोलेटेक्निक काॅलेजो के संस्था प्रधानों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रषिक्षणार्थियों को भिजवाने को निर्देष दिए है। इसके अलावा पर्यटन अधिकारी को कार्यक्रम में स्वीप ब्रांड एम्बेसेडर को उपस्थित रखने तथा जिला मुख्यालय के दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यो को कार्यक्रम में केम्पस एम्बेसेडर को शपथ कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देष दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक रंगोली बनाने के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान को हिदायत दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने निर्देष दिए कि स्वीप की सभी गतिविधियों के सुचारू संचालन के साथ-साथ 24 अक्टूबर को वृहद गतिविधि के अन्तर्गत मेगा आयोजन किया जाये जिसमें कम से कम एक लाख लोगों की भागीदारी हो अथवा वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गवाह बन सकें। उन्हांेने इस दिन प्रातः 11 बजे गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी स्थानों पर एक साथ आयोजन करने के निर्देष दिए। इसमें जिले के सभी स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रांे, अटल सेवा केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों, सरकारी भवनों में मतदान की शपथ दिलाई जायें। साथ ही सभी जगह इस समय कार्यरत नरेगा श्रमिकों, स्वंयसेवी संस्थाआंे तथा विभिन्न क्लबों व संगठनों में भी यह आयोजन किया जायें ताकि अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिष्चित हो सकें। शपथ के पष्चात सामूहिक छायाचित्र आदि के जरिये मतदान की गतिविधियां भी आयोजित की जाये।

----000----

राष्ट्रीय एकता दिवस

के संबंध में बैठक आज

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिले में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में बुधवार को 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म शताब्दी 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण को  जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी समारोह को लेकर बैठक का आयोजन रखा गया है। इस बैठक में भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार के सभी विभागों तथा स्वंय सेवी संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेगें।

----000----

विधानसभा आम चुनाव- 2018

मतदान अधिकारियों का प्रथम

प्रषिक्षण 12 व 13 नवम्बर को

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव , 2018 के लिए जिला स्तर पर होने वाले प्रषिक्षणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए एक आदेष जारी कर कलैण्डर जारी कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कसेरा द्वारा जारी आदेष के अनुसार 25 अक्टूबर, गुरुवार का कलेक्टर परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. सभागार में प्रातः11 बजे जिला स्तर पर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्ेनर का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार 26 अक्टूबर ,षुक्रवार को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक डी.आर.डी.ए. सभागार में ईवीएम मास्टर टे्नर एवं तैयारकर्ता स्टाफ का प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 12 नवम्बर से 13 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण तथा 14 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रषिक्षण जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में प्रषिक्षण रखा गया है।

आदेषानुसार 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक ई.वी.एम प्रोपर्टी स्टाॅफ का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्येक विधानसभा से प्रतिभागी का प्रषिक्षण रखा गया है। साथ ही 17 नवम्बर को प्रातः 10 बजे ट्रेनिंग टू पाॅलिटिकल पार्टीज आॅन ईईएम ईष्यूज का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त विधानसभा के प्रतिभागी का प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे केन्डीडेट्स के एजेण्ट्स का प्रत्येक विधानसभा के प्रतिभागी का डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे स्टाॅफ डेपुटेड एट फेसीलिटिषन सेन्टर का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है तथा 27 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से 6 बजे तक समस्त विधानसभा पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रषिक्षण जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में रखा गया है।

आदेषानुसार 29 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक समस्त विधानसभा के मतदान अधिकारियों व तृतीय का द्वितीय प्रषिक्षण जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में रखा गया है। साथ ही 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे तक समस्त विधानसभा के स्टाॅफ डेपुटेड एट डिस्पेच सेन्टर का डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 1 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे माईक्रो आॅब्जरवर्स का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है और 2 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे विडियो/डिजिटल कैमरा/वेबकास्टिंग प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है।

आदेष के अनुसार 3 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे विधानसभा जैसलमेर के समस्त बी.एल.ओ स्टाॅफ (हेल्प डेस्क) तथा अपरान्ह् 3 बजे विधानसभा पोकरण के बी.एल.ओ स्टाॅफ (हेल्प डेस्क) का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 4 दिसम्बर को स्टाॅफ डेपुटेड एट रिसिप्ट सेन्टर का प्रषिक्षण प्रातः 10 बजे डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 5 दिसम्बर को समस्त मतदान दलों का प्रषिक्षण कार्यक्रम (रवानगी स्थल पर) प्रातः 9 बजे एस.बी.के.महाविद्यालय जैसलमेर में रखा गया है। इसी प्रकार 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे मतगणना कर्मियो एवं मतगणना पर्यवेक्षकों का प्रषिक्षण कार्यक्रम डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है तथा 4 जनवरी 2019 को प्रातः 10 बजे केण्डीडेट्स एजेण्ट्स का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है।        ----000----

मलेरिया नियंत्रण को लेकर काढा पिलाया

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर ओम कसेरा के निर्देषानुसार मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत बान्धेवा व ग्राम पंचायत रामदेवरा में आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढा पिलाया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बान्धेवा में डाॅ.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने गठित टीम को पुरूष 1200 व महिला 255 तथा ग्राम पंचायत रामदेवरा में सूरजमल कम्पाउण्डर द्वारा पुरूष 114 व महिला 62 को आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढा पिलाया व मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी।

जैसलमेर *अवैध बंजरी खनन परिवहन करते 6 टैक्ट्रर मय ट्रोली के जब्त एवं 06 आरोपी गिरफतार

जैसलमेर *अवैध बंजरी खनन परिवहन करते 6 टैक्ट्रर मय ट्रोली के जब्त एवं 06 आरोपी गिरफतार*


        जिला जैसलमेर में अवैधरूप से चल रहे बजरी खनन पर रोकथाम हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जैसलमेर जगदीशचन्द्र शर्मा के आदेशानुसारए अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर  जयनारायण मीणा एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना सदर जैसलमेर की विशेष टीम थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों मय हैड कानि शैलारामए कानि0 जसवन्तसिंहए कानि पपूरामए  कानि पाबूरामए कानि विजयए कानि मायारामए महिला कानि श्रीमति शारदाए चालक रामलाल मय खनिज विभाग जैसलमेर के गौरव मीणा मय टीम के बरमसर रोड एवं सम रोड पर नाकाबन्दी कर अवैध बंजरी खनन से भरे टै्रक्टर न0  त्श्र15त्।9509ए त्श्र15त्।1645ए त्श्र15त्।3642ए त्श्र15त्।7450ए त्श्र15त्।3340ए त्श्र15त्।3166 कुल 06 ट्रैक्टर जब्त कर टै्रक्टर चालक जेलूराम पुत्र जावराराम उम्र 20 साल निवासी रूपसीए हयात खां पुत्र बली खां निवासी छत्रैलए दलपतनाथ पुत्र सुमारनाथ निवासी काहलाए सुरेश कुमार पुत्र कुचाराम निवासी रूपसीए महेशाराम पुत्र अमराराम निवासी रूपसीए चुनाराम पुत्र गोरखानाथ निवासी रूपसी को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सभी प्रकरण खनिज विभाग के अधिकारी श्री गौरव कुमार मीणा द्वारा दर्ज करवाये गयेा

जैसलमेर। राजकीय आवासों में अवैध रूप से रह रहे कार्मिकों के खिलाफ होगी सख़्त कार्यवाही

जैसलमेर। राजकीय आवासों में अवैध रूप से रह रहे

कार्मिकों के खिलाफ होगी सख़्त कार्यवाही



जैसलमेर, 23 अक्टूबर । जिला कलक्टर ओम कसेरा द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर प्रत्येक आवास निरीक्षण के दौरान राजकीय आवासों में अवैध रूप से रह रहे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अन्य व्यक्तियों को अवैध रूप से किराये पर देने/स्थानान्तरण/सेवानिवृति वाले राज्य अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ राजकीय आवास नियम 1958 में किये गये प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने के लिए ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों को सात दिवस का नोटिस जारी कर निर्देष दिये है कि वे नियत अवधि में राजकीय आवासों को रिक्त कर पानी एवं बिजली की डी.सी. सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये है।

जिला कलक्टर कसेरा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए बताया कि नोटिस की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ राजकीय आवास आवंटन अधिनियम 1958 के अन्तर्गत उल्लेखित विभिन्न प्रावधानों/धाराओं के अनुसार निष्कासन ;म्अपबजपवदद्ध की कार्यवाही की जायेगी। कमेटी द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार जिले में वर्तमान मे लगभग 36 राजकीय आवासों में अवैध रूप से अधिकारी/कर्मचारी निवास कर रहे है।

----000----

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती शताब्दी समारोह के संबंध में

जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्ययोजना तैयार कर

भिजवाने के जारी किए निर्देष

जैसलमेर ,23 अक्टूबर। मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर से प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना में जिला कलक्टर ओम कसेरा ने जिले के विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया कि वे राज्य सरकार के प्रदत्त निर्देषों के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जयंती समारोह को वर्ष पर्यन्त जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने के संबंध में विगत 12 अक्टूबर को सुसम्पन्न हुई बैठक के दौरान प्रदत्त निर्देषों के अनुरुप उन्हें भिजवाए गए पत्र में निर्धारित प्रपत्र अतिषीघ्र कार्ययोजना तैयार कर जिला कार्यालय में भिजवाने के लिए कहा गया था। जो अभी तक नहीं भिजवाई गयी है, यह एक लापरवाही एवं षिथिलता का द्योतक है।

जिला कलक्टर ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस दिषा में अविलम्ब अपेक्षित कार्यवाही कर वांछित कार्ययोजना निर्धारित प्रपत्र में यथाषीध्र तैयार कर जिला कार्यालय जैसलमेर की ई-मेल आई.डी.हमदमेमबण्ब्वससरेउ/हउंपसण्बवउ ( साॅफ्ट काॅपी में ) पर आज ही आवश्यक रुप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।

                                 --000--

बाड़मेर गोस्वामी समेज के खिलाफ अशोभनीय टिपणी,- एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अशोभनीय टिप्पणी पर भड़का भगवाधारी गोस्वामी समाज
- गंगागिरी मठ में बैठक कर निकाली भगवा वाहन रैली
- जिला निर्वाचन अधिकारी को वीडियो सीडी के साथ सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर गोस्वामी समेज के खिलाफ अशोभनीय टिपणी,- एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग



बाड़मेर 23 अक्टूबर 2018
गोस्वामी संत, संन्यासी, गृहस्थ व नागा समाज के संबंध में एससी-एसटी एकता मंच अध्यक्ष उदाराम मेघवाल द्वारा अपनी ओर से आयोजित बैठक में अषोभनीय षब्दों का इस्तेमाल कर दिए गए उद्बोधन से आक्रोषित गोस्वामी समाज की बैठक मंगलवार को श्री गंगागिरी मठ में आयोजित हुई। बैठक में गोस्वामी समाज की ओर से मंच अध्यक्ष की अषोभनीय टिप्पणी के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए गोस्वामी समाज बाड़मेर षहर अध्यक्ष खेतगिरी ने विधानसभा चुनाव आचार संहिता के बीच समाज, जाति व धर्मों में वैमनस्य फैलाने की मानसिकता रखने वाले नेताओं का चुनावी समर में बहिश्कार करने का आह्वान किया। लक्ष्मणपुरी नोखड़ा ने जिला प्रषासन से विधिसम्मत कार्यवाही की मांग की। अषोक भारती ने सबक सिखाने के साथ भविश्य में भगवाधारी समाज के खिलाफ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही। कैलाषगिरी ने आवष्यकता पड़ने पर बाड़मेर सहित देषभर में आंदोलन की चेतावनी दी। हेम पर्बत बोथिया ने जरूरत पड़ने पर गृहस्थ समाज के साथ गोस्वामी, संन्यासी व नागा समाज को भी मैदान में उतरने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
भगवा वाहन रैली में झलका आक्रोष:
बैठक के पश्चात गंगागिरी मठ से भगवा वाहन रैली निकाली गई। रैली तनसिंह सर्किल, पांचबत्ती चैराहा, विवेकानंद सर्किल होती हुई कलक्ट्रेट पहुंची। जहां बाड़मेर अध्यक्ष खेतगिरी व लक्ष्मणपुरी नोखड़ा की अगुवाई में गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी षिवप्रसाद मदन नकाते से मुलाकात कर ज्ञापन के साथ वीडिया सीडी सौंपकर विधि परीक्षण कर षांत आबोहवा व सामाजिक समरसता के प्रतीक बाड़मेर जिले में जाति-धर्म को अपमानित कर वैमनस्य फैलाने व जिले की सामाजिक समरसता को खंडित करने वाले एससी-एसटी एकता मंच अध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो सीडी को देखकर षीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
गृहस्थों के साथ जरूरत पड़ने पर उतरेगा संन्यासी व नागा समाज:
वहीं गोस्वामी समाज ने कार्यवाही नहीं होने पर गृहस्थ समाज के साथ संत, संन्यासी व नागा समाज के सड़कों पर उतरकर बाड़मेर सहित देषभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान अषोक भारती, कैलाषगिरी, गोपालगिरी, अनिल गिरी, हेम पर्वत बोथिया, नेमपुरी, संतोश पर्वत, हीरापुरी, नरेंद्र पर्वत, जैसलमेर से सतीष गिरी, श्रवण गिरी, प्रभुभारती, दौलतपुरी, चेतनपुरी, भगवानपुरी, मगा पर्वत, विरध पर्वत, अषोक गिरी, रेखा गिरी, सवाईगिरी, माणकपुरी, बाबूगिरी, मगागिरी, जबरपुरी, हमीरगिरी, अजयनाथ, चमनगिरी, रामपुरी, गणेष पर्वत, आसुगिरी आरंग सहित बड़ी संख्या में पारम्परिक भगवा वेषभूशा में गोस्वामी समाज के गणमान्य नागरिक व युवा षक्ति उपस्थित रही

*बाड़मेर जेसलमेर भारतीय जनता पार्टी के पिटारे से निकले उम्मीदवार,तीन नए चेहरों के साथ*

*बाड़मेर जेसलमेर भारतीय जनता पार्टी के पिटारे से निकले उम्मीदवार,तीन नए चेहरों के साथ*

*बाड़मेर दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी पिटारा लगभग खोल दिया।इस पिटारे से तीन नए चेहरे निकले है तो बाकी जगह पुराने चेहरों को ही तहजीर दी है।।सूत्रानुसार भाजपा में टिकट का मंथन लगभग पूरा हो गया।अधिकृत प्रत्यासियो की घोषणा दीपावली के असपास होगी ।मगर जितने की संभावना वाले प्रत्यासियो को चुनाव प्रचार में उतरकर अपना काम शुरू करने के संकेत दे दिए है। हमने जिन दावेदारों पर चर्चा की लगभग वही दावेदार सामने आए है। बाड़मेर विधान सभा से पूर्व मंत्री दिग्गज जाट नेता स्व गंगाराम चौधरी की पोती यू आई टी चेयरप्रसन डॉ प्रियंका चौधरी की जगह सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को बाड़मेर से लड़ाने का मांनस बनाया है तो चौहटन से वर्तमान विधायक तरुण कागा की टिकट काट आदूराम मेघवाल को मैदान में उतार रहे है। आदूराम पूर्व में सिवाना से चुनाव लड़े थे बुरी तरह हार गए थे ।।शिव विधानसभा क्षेत्र से दो नामो पर गहन चर्चा के बाद खुमान सिंह सोढा को मैदान में उतारने के संकेत है। सोढा की पैरवी संगठन प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ और सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की थी।दूसरे नाम की चर्चा ओबीसी के दावेदार धन सिंह मौसेरी की चर्चा भी हुई।।इधर गुड़ामालानी में वर्तमान विधायक लादूराम विश्नोई और पचपदरा में अमराराम चौधरी को ही आज़माने का तय हुआ।।सिवाना विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हमीर सिंह भायल का मुख्यमंत्री के कदमो में झुखन भी टिकट नही बचा सका। यहां से भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी राजपुरोहित को उतारने के संकेत दिए गए है।।इसी तरह जैसलमेर से शिव के पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत को मैदान में उतारने का मानस भाजपा ने बनाया है। तो बायतु से वर्तमान विधायक कैलाश चौधरी मैदान में उतरेंगे।।।उम्मीदवारों का टोटा और प्रभावी उम्मीदवार न होने के कारण अमराराम चौधरी और लादूराम विश्नोई की टिकट बच गई।।खैर अभी इसे अंतिम सूची नही मन जा सकता जब तक अधिकृत सूची न आ जाये। अलबत्ता इन प्रत्यासियो को संकेत दे दिए गए हैं।

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

*जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के जैसलमेर। नेतृत्व में जिला पुलिस बड़ी कार्यवाहियाँ* *मूर्ति तोडने वालों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड़ की बड़ी कार्यवाही*


*जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के जैसलमेर। नेतृत्व में जिला पुलिस बड़ी कार्यवाहियाँ*

*मूर्ति तोडने वालों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड़ की बड़ी कार्यवाही*

*आबादी फतेहगढ मे स्थित पाबुजी के मन्दिर की मूर्ति को तोडने वालों किया पर्दाफाश*

*धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने वाले 04 आरोपियों किया गिरफ्तार*
    ज्ञात रहे कि सांगड थाना क्षैत्र के कस्बा फतेहगढ आबादी क्षैत्र मे स्थित पाबुजी के मन्दिर मे स्थापित मुर्ति को तोडना व धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने का प्रकरण दर्ज हुआ। जिस संबंध में उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।
     जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ घेवरसिंह के नेतृत्व में सउनि कुशलसिह, हैड कानि. हुकमसिंह, कानि. रामलाल, किशोर कुमार, सोहनलाल, सुरेशदान महिला कानि परमेष्वरी टीम गठित की गई।
    टीम द्वारा द्वारा सतत प्रयासो के बाद कडी मेहनत करते हुए मूर्ति तोडने वालों का पता लगाकर वाछित अपराधी देवीलाल पुत्र श्रीजेठाराम, बांकाराम पुत्र  धन्नाराम, सालुराम पुत्र पोकरराम सर्वे जातियान जाट निवासीया नभीयासर पुलिस थाना सागड जिला जैसलमेर व रामचन्द उर्फ रायचंदराम पुत्र श्री आईदान राम जाति जाट निवासी लोरडीसर पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को आज दिनांक 22.10.2018 को गिरफतारी किया गया। जिन्हे कल दिनांक 23.10.2018 को श्री मान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के समक्ष कल पेश किया जावेगा।

*लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*जसैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपके गिरफतार*
            ज्ञात रहे कि जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 21.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा रेल्वे स्टेशन के बाहर से पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए आभनखाॅ उर्फ इब्राहीम पुत्र राजेखाॅ जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी छत्रैल दक्षिण पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं नरेन्द्र पुत्र सवाईलाल भार्गव उम्र 23 साल निवासी सूली डुगरी जैसलमेर को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

*पुलिस थाना सांगड द्वारा विण्डमिल कम्पनी में तार की केबल चोरी करने वाले का 01 सदस्य गिरफतार*

    पुलिस थाना सांगड के गाॅव अमरपुरा व केहर फकीर की ढाणी में जुन 2018 में इन्रकाॅन विण्ड वल्र्ड कम्पनी के विण्ड से ताम्बे की केबल चोरी करने का प्रकरण पुलिस थान सांगड में दर्ज था। उक्त प्रकरण में मंे वांछितों की गिरफतार हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देश में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व में विशेष टीम हैड कानि. तनेरावसिंह, हुकमसिंह व कानि. रामलाल, किशोर कुमार, सोहनलाल, सुरेशदान महिला कानि. परमेश्वरी द्वारा सतत प्रयास करते हुए वांछित अपराधी आरबखाॅ पुत्र खेतेखाॅ निवासी बिकेरी छोड पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को गिरफतार किया गया। जो कि पुलिस थाना सांगड का हिस्ट्रीशीट है।

प्रिय मम्मी-पापा अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति आपके वात्सल्य को व्यक्त करें, इस अपील के संकल्प पत्रा को अभिभावकों से भरवायेंगे विद्यार्थी कलेक्टर शुचि त्यागी का नवाचार

प्रिय मम्मी-पापा अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति आपके वात्सल्य को व्यक्त करें, इस अपील के संकल्प पत्रा को अभिभावकों से भरवायेंगे विद्यार्थी
कलेक्टर शुचि त्यागी  का नवाचार

भीलवाड़ा / विधानसभा आम चुनाव-2018 में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में संचालित समस्त निजीध्राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं द्वारा अभिभावकों से संकल्प पत्रा भरवाये जायेंगे। इस संकल्प पत्रा में लिखा है कि ’’ प्रिय मम्मी-पापा, मैं जानता/जानती हूं कि आप मुझे अत्यधिक स्नेह करते हैं, अतः मेरे उज्जवल भविष्य के लिए कृपया अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति अपने वात्सल्य को व्यक्त करें’’। संकल्प  पत्रा के प्रारंभ में छात्रा-छात्राओं द्वारा अभिभावकों के प्रति इस बात का आभार प्रकट किया गया है कि उन्होंने उन्हें शिक्षित करने का सुअवसर प्रदान किया जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
संकल्प पत्रा में परिवार के ऐसे कुल सदस्यों की संख्या बतानी है जो वोटर के रुप में पंजीकृत है। इसी के साथ पंजिकृत सदस्यों का नाम, एपिक नंबर व हस्ताक्षर संकल्प पत्रा में भरे जायेंगे। संकल्प पत्र के उपरी हिस्से में विद्यार्थी के हस्ताक्षर एवं उसका नाम लिखा जायेगा। इसी प्रकार मतदाता पंजीकरण के संबध में आवश्यक टेलीफोन नंबर, पोर्टल, एप एवं एसएमएस से जानकारी प्राप्त करने के तरीके को भी संकल्प पत्र में दर्शाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने  एक आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त निजीध्राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों से संकल्प पत्रा भरवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मुख्यालय भीलवाडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

भाजपा की सभी सीटों पर रायशुमारी हुई पूरी दीपावली के बाद होगी सूची जारी

*भाजपा की सभी सीटों पर रायशुमारी हुई पूरी दीपावली के बाद होगी सूची जारी                               

जयपुर / भाजपा में 200 सीटों पर रायशुमारी का काम सोमवार को पूरा हो गया। रणकपुर में 102 और जयपुर में 98 सीटों पर रायशुमारी हुई। अब कोर कमेटी में रायशुमारी में आए नामों पर चर्चा करने के बाद तीन—तीन नामों के पैनल दिल्ली भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि तीस अक्टूबर तक यह नाम दिल्ली भेज दिए जाएंगे।सोमवार को जयपुर शहर जयपुर देहात और सीकर जिले की सीटों के लिए रायशुमारी हुई। 27 सीटों के लिए हुई रायशुमारी के दौरान छह से ज्यादा विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। रायशुमारी के बाद कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच लम्बी बातचीत भी हुई।
राठौड ने कहा गहलोत अखबारों में छाने के लिए देते हैं बयान,ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मीडिया से कहा कि अशोक गहलोत का किसान विरोध चेहरा सामने आ चुका है। वे किसानों के बिजली के बिल माफ करने, कर्जा माफ करने पर सवाल उठा रहे हैं। आत्महत्या की बात कर वे किसान का अपमान कर रहे हैं। सच तो यह है कि सचिन पायलट उनको साथ नहीं रखते। इसलिए अखबारों में बयान देकर छाए रहने की कोशिश करते हैं।                 
राठौड ने कहा कि रायशुमारी पूरी हो चुकी है। संभवत दीपावली के बाद भाजपा की पहली सूची जारी हो जाएगी।

जैसलमेर। दक्षिणी आर्मी कमाडर द्वारा कोणार्क दौरा

जैसलमेर। दक्षिणी आर्मी कमाडर द्वारा कोणार्क दौरा



लेफ्टिनेन्ट जनरल एस के सैनी अतिविशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल,  जनरल आॅफिसर कंमाडिग - ईन - चीफ, दक्षिणी कमान ने 22 और 23 अक्ठूबर को कोणार्क कोर का दौरा किया ।
कोणार्क केार के अपने पहले दौरे पर आर्मी कमंाडर को लेफ्टिनेन्ट जनरल आर के जग्गा अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल आॅफिसर कंमाडिग ने कोणार्क कोर की सैन्य तैयारियों के बारे में अवगत कराया । यात्रा के हिस्से के रूप में, आर्मी कमांडर ने अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैंनिकों से बातचीत की ।
जैसलमेर में लेफ्टिनेन्ट जनरल एस के सैनी ने जाट रजिमेन्ट की मुल्तान बटालियन के मांउट सतोपंय अभियान को ध्वाजंाकित किया । इस अवसर पर बोलते हुए, आर्मी कमांडर ने मेजर उज्जवल गुप्ता की अगुवाई में एक आॅफिसर, तीन जूनियर कमीशन आॅफिसर और बारह सैनातियाॅ की अभियान टीम की दृढता की सराहना की । अभियान टीम ने इस परवतारोहण अभियान के द्वौरान 7075 मीटर ऊॅंची चोटी पर सफलता पुर्वक चढाई की । मांउट सतोपन्त गंगोत्री रेंज की दुसरी सबसे ऊॅंची चोटी है। ं