मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

जैसलमेर। राजकीय आवासों में अवैध रूप से रह रहे कार्मिकों के खिलाफ होगी सख़्त कार्यवाही

जैसलमेर। राजकीय आवासों में अवैध रूप से रह रहे

कार्मिकों के खिलाफ होगी सख़्त कार्यवाही



जैसलमेर, 23 अक्टूबर । जिला कलक्टर ओम कसेरा द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर प्रत्येक आवास निरीक्षण के दौरान राजकीय आवासों में अवैध रूप से रह रहे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अन्य व्यक्तियों को अवैध रूप से किराये पर देने/स्थानान्तरण/सेवानिवृति वाले राज्य अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ राजकीय आवास नियम 1958 में किये गये प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने के लिए ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों को सात दिवस का नोटिस जारी कर निर्देष दिये है कि वे नियत अवधि में राजकीय आवासों को रिक्त कर पानी एवं बिजली की डी.सी. सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये है।

जिला कलक्टर कसेरा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए बताया कि नोटिस की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ राजकीय आवास आवंटन अधिनियम 1958 के अन्तर्गत उल्लेखित विभिन्न प्रावधानों/धाराओं के अनुसार निष्कासन ;म्अपबजपवदद्ध की कार्यवाही की जायेगी। कमेटी द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार जिले में वर्तमान मे लगभग 36 राजकीय आवासों में अवैध रूप से अधिकारी/कर्मचारी निवास कर रहे है।

----000----

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती शताब्दी समारोह के संबंध में

जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्ययोजना तैयार कर

भिजवाने के जारी किए निर्देष

जैसलमेर ,23 अक्टूबर। मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर से प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना में जिला कलक्टर ओम कसेरा ने जिले के विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया कि वे राज्य सरकार के प्रदत्त निर्देषों के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जयंती समारोह को वर्ष पर्यन्त जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने के संबंध में विगत 12 अक्टूबर को सुसम्पन्न हुई बैठक के दौरान प्रदत्त निर्देषों के अनुरुप उन्हें भिजवाए गए पत्र में निर्धारित प्रपत्र अतिषीघ्र कार्ययोजना तैयार कर जिला कार्यालय में भिजवाने के लिए कहा गया था। जो अभी तक नहीं भिजवाई गयी है, यह एक लापरवाही एवं षिथिलता का द्योतक है।

जिला कलक्टर ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस दिषा में अविलम्ब अपेक्षित कार्यवाही कर वांछित कार्ययोजना निर्धारित प्रपत्र में यथाषीध्र तैयार कर जिला कार्यालय जैसलमेर की ई-मेल आई.डी.हमदमेमबण्ब्वससरेउ/हउंपसण्बवउ ( साॅफ्ट काॅपी में ) पर आज ही आवश्यक रुप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।

                                 --000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें