सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

भाजपा की सभी सीटों पर रायशुमारी हुई पूरी दीपावली के बाद होगी सूची जारी

*भाजपा की सभी सीटों पर रायशुमारी हुई पूरी दीपावली के बाद होगी सूची जारी                               

जयपुर / भाजपा में 200 सीटों पर रायशुमारी का काम सोमवार को पूरा हो गया। रणकपुर में 102 और जयपुर में 98 सीटों पर रायशुमारी हुई। अब कोर कमेटी में रायशुमारी में आए नामों पर चर्चा करने के बाद तीन—तीन नामों के पैनल दिल्ली भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि तीस अक्टूबर तक यह नाम दिल्ली भेज दिए जाएंगे।सोमवार को जयपुर शहर जयपुर देहात और सीकर जिले की सीटों के लिए रायशुमारी हुई। 27 सीटों के लिए हुई रायशुमारी के दौरान छह से ज्यादा विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। रायशुमारी के बाद कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच लम्बी बातचीत भी हुई।
राठौड ने कहा गहलोत अखबारों में छाने के लिए देते हैं बयान,ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मीडिया से कहा कि अशोक गहलोत का किसान विरोध चेहरा सामने आ चुका है। वे किसानों के बिजली के बिल माफ करने, कर्जा माफ करने पर सवाल उठा रहे हैं। आत्महत्या की बात कर वे किसान का अपमान कर रहे हैं। सच तो यह है कि सचिन पायलट उनको साथ नहीं रखते। इसलिए अखबारों में बयान देकर छाए रहने की कोशिश करते हैं।                 
राठौड ने कहा कि रायशुमारी पूरी हो चुकी है। संभवत दीपावली के बाद भाजपा की पहली सूची जारी हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें