मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

जैसलमेर *अवैध बंजरी खनन परिवहन करते 6 टैक्ट्रर मय ट्रोली के जब्त एवं 06 आरोपी गिरफतार

जैसलमेर *अवैध बंजरी खनन परिवहन करते 6 टैक्ट्रर मय ट्रोली के जब्त एवं 06 आरोपी गिरफतार*


        जिला जैसलमेर में अवैधरूप से चल रहे बजरी खनन पर रोकथाम हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जैसलमेर जगदीशचन्द्र शर्मा के आदेशानुसारए अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर  जयनारायण मीणा एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना सदर जैसलमेर की विशेष टीम थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों मय हैड कानि शैलारामए कानि0 जसवन्तसिंहए कानि पपूरामए  कानि पाबूरामए कानि विजयए कानि मायारामए महिला कानि श्रीमति शारदाए चालक रामलाल मय खनिज विभाग जैसलमेर के गौरव मीणा मय टीम के बरमसर रोड एवं सम रोड पर नाकाबन्दी कर अवैध बंजरी खनन से भरे टै्रक्टर न0  त्श्र15त्।9509ए त्श्र15त्।1645ए त्श्र15त्।3642ए त्श्र15त्।7450ए त्श्र15त्।3340ए त्श्र15त्।3166 कुल 06 ट्रैक्टर जब्त कर टै्रक्टर चालक जेलूराम पुत्र जावराराम उम्र 20 साल निवासी रूपसीए हयात खां पुत्र बली खां निवासी छत्रैलए दलपतनाथ पुत्र सुमारनाथ निवासी काहलाए सुरेश कुमार पुत्र कुचाराम निवासी रूपसीए महेशाराम पुत्र अमराराम निवासी रूपसीए चुनाराम पुत्र गोरखानाथ निवासी रूपसी को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सभी प्रकरण खनिज विभाग के अधिकारी श्री गौरव कुमार मीणा द्वारा दर्ज करवाये गयेा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें