सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

प्रिय मम्मी-पापा अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति आपके वात्सल्य को व्यक्त करें, इस अपील के संकल्प पत्रा को अभिभावकों से भरवायेंगे विद्यार्थी कलेक्टर शुचि त्यागी का नवाचार

प्रिय मम्मी-पापा अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति आपके वात्सल्य को व्यक्त करें, इस अपील के संकल्प पत्रा को अभिभावकों से भरवायेंगे विद्यार्थी
कलेक्टर शुचि त्यागी  का नवाचार

भीलवाड़ा / विधानसभा आम चुनाव-2018 में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में संचालित समस्त निजीध्राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं द्वारा अभिभावकों से संकल्प पत्रा भरवाये जायेंगे। इस संकल्प पत्रा में लिखा है कि ’’ प्रिय मम्मी-पापा, मैं जानता/जानती हूं कि आप मुझे अत्यधिक स्नेह करते हैं, अतः मेरे उज्जवल भविष्य के लिए कृपया अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेरे प्रति अपने वात्सल्य को व्यक्त करें’’। संकल्प  पत्रा के प्रारंभ में छात्रा-छात्राओं द्वारा अभिभावकों के प्रति इस बात का आभार प्रकट किया गया है कि उन्होंने उन्हें शिक्षित करने का सुअवसर प्रदान किया जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
संकल्प पत्रा में परिवार के ऐसे कुल सदस्यों की संख्या बतानी है जो वोटर के रुप में पंजीकृत है। इसी के साथ पंजिकृत सदस्यों का नाम, एपिक नंबर व हस्ताक्षर संकल्प पत्रा में भरे जायेंगे। संकल्प पत्र के उपरी हिस्से में विद्यार्थी के हस्ताक्षर एवं उसका नाम लिखा जायेगा। इसी प्रकार मतदाता पंजीकरण के संबध में आवश्यक टेलीफोन नंबर, पोर्टल, एप एवं एसएमएस से जानकारी प्राप्त करने के तरीके को भी संकल्प पत्र में दर्शाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने  एक आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त निजीध्राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों से संकल्प पत्रा भरवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मुख्यालय भीलवाडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें