मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

जैसलमेर मतदान शपथ का मुख्य समारोह अखे पोल में, रम्मत शैली में संगीतमय नुक्कड़ नाटक भी होगा

जैसलमेर मतदान शपथ का मुख्य समारोह अखे पोल में,

रम्मत शैली में संगीतमय नुक्कड़ नाटक भी होगा

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में शत् प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने एवं मतदाता जागरूकता के लिए जिले में नवाचार के रूप में मतदाता जागरूकता शपथ समारोह का आयोजन सोनार किले की तलहटी में स्थित अखे पोल के प्रांगण में 24 अक्टूबर, को प्रातः 11.00 बजे किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता के तहत् 40 गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 में शत् प्रतिषत मतदान व मतदाता जागरूकता का सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी के साथ जिले नवाचार के रूप में एक लाख मतदाताओं के द्वारा मतदान किये जाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली जाएगी। शपथ का आयोजन प्रत्येक राजकीय कार्यालयों में किया जायेगा एवं प्रत्येक कर्मचारी द्वारा मतदान की शपथ ली जायेगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह अखे पोल के प्रांगण में किया जाएगा जहां लगभग पांच सौ युवा मतदाता मतदान की शपथ लेंगे। इस समारोह में जिला अधिकारी भी भाग लेंगे। इस समारोह में कृष्ण कम्पनी तेज मण्डली रमत कला संस्थान जैसलमेर के कलाकारों द्वारा स्थानीय शैली के लोक नाट्य रम्मत की राग-रागिनियों पर आधारित संगीतमय नुक्कड़ नाटक मंचित किया जायेगा। जिला कलक्टर द्वारा जैसलमेर के समस्त मतदाताओं से निवेदन किया गया है कि इस मुख्य समारोह में उपस्थित होकर आगामी चुनाव में षत-प्रतिषत मतदान करने व करवाने हेतु षपथ लें।

----000----

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

अखे पोल बनेगी साक्षी, आज होगी ऐतिहासिक शपथ

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वर्णनगरी स्थित अखे प्रोल ऐतिहासिक मतदान की शपथ की साक्षी बनेगी। यहां आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे हजारों लोग अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि बुधवार 24 अक्टूबर को जिले भर में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत गांव से लेकर शहर तक सभी स्थानों पर प्रातः 11 बजे मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी। उन्हांेने जिले के सभी राजकीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने सभी कार्मिको को सभी स्तरों पर इस शपथ में शामिल होने के लिए पाबंद करें। उन्होंने बुधवार प्रातः होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए भी अलग अलग अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाएं सुपुर्द कर कार्यक्रम को भव्य बनाने के निर्देष दिए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कानून व याताायात व्यवस्था के लिए, आयुक्त नगर परिषद को कार्यक्रम स्थल पर पानी, माईक व टेन्ट व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व डाईट, आईटी आई व पोलेटेक्निक काॅलेजो के संस्था प्रधानों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रषिक्षणार्थियों को भिजवाने को निर्देष दिए है। इसके अलावा पर्यटन अधिकारी को कार्यक्रम में स्वीप ब्रांड एम्बेसेडर को उपस्थित रखने तथा जिला मुख्यालय के दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यो को कार्यक्रम में केम्पस एम्बेसेडर को शपथ कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देष दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक रंगोली बनाने के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान को हिदायत दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने निर्देष दिए कि स्वीप की सभी गतिविधियों के सुचारू संचालन के साथ-साथ 24 अक्टूबर को वृहद गतिविधि के अन्तर्गत मेगा आयोजन किया जाये जिसमें कम से कम एक लाख लोगों की भागीदारी हो अथवा वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गवाह बन सकें। उन्हांेने इस दिन प्रातः 11 बजे गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी स्थानों पर एक साथ आयोजन करने के निर्देष दिए। इसमें जिले के सभी स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रांे, अटल सेवा केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों, सरकारी भवनों में मतदान की शपथ दिलाई जायें। साथ ही सभी जगह इस समय कार्यरत नरेगा श्रमिकों, स्वंयसेवी संस्थाआंे तथा विभिन्न क्लबों व संगठनों में भी यह आयोजन किया जायें ताकि अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिष्चित हो सकें। शपथ के पष्चात सामूहिक छायाचित्र आदि के जरिये मतदान की गतिविधियां भी आयोजित की जाये।

----000----

राष्ट्रीय एकता दिवस

के संबंध में बैठक आज

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिले में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में बुधवार को 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म शताब्दी 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण को  जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी समारोह को लेकर बैठक का आयोजन रखा गया है। इस बैठक में भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार के सभी विभागों तथा स्वंय सेवी संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेगें।

----000----

विधानसभा आम चुनाव- 2018

मतदान अधिकारियों का प्रथम

प्रषिक्षण 12 व 13 नवम्बर को

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव , 2018 के लिए जिला स्तर पर होने वाले प्रषिक्षणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए एक आदेष जारी कर कलैण्डर जारी कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कसेरा द्वारा जारी आदेष के अनुसार 25 अक्टूबर, गुरुवार का कलेक्टर परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. सभागार में प्रातः11 बजे जिला स्तर पर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्ेनर का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार 26 अक्टूबर ,षुक्रवार को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक डी.आर.डी.ए. सभागार में ईवीएम मास्टर टे्नर एवं तैयारकर्ता स्टाफ का प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 12 नवम्बर से 13 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण तथा 14 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रषिक्षण जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में प्रषिक्षण रखा गया है।

आदेषानुसार 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक ई.वी.एम प्रोपर्टी स्टाॅफ का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्येक विधानसभा से प्रतिभागी का प्रषिक्षण रखा गया है। साथ ही 17 नवम्बर को प्रातः 10 बजे ट्रेनिंग टू पाॅलिटिकल पार्टीज आॅन ईईएम ईष्यूज का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त विधानसभा के प्रतिभागी का प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे केन्डीडेट्स के एजेण्ट्स का प्रत्येक विधानसभा के प्रतिभागी का डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे स्टाॅफ डेपुटेड एट फेसीलिटिषन सेन्टर का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है तथा 27 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से 6 बजे तक समस्त विधानसभा पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रषिक्षण जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में रखा गया है।

आदेषानुसार 29 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक समस्त विधानसभा के मतदान अधिकारियों व तृतीय का द्वितीय प्रषिक्षण जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में रखा गया है। साथ ही 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे तक समस्त विधानसभा के स्टाॅफ डेपुटेड एट डिस्पेच सेन्टर का डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 1 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे माईक्रो आॅब्जरवर्स का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है और 2 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे विडियो/डिजिटल कैमरा/वेबकास्टिंग प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है।

आदेष के अनुसार 3 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे विधानसभा जैसलमेर के समस्त बी.एल.ओ स्टाॅफ (हेल्प डेस्क) तथा अपरान्ह् 3 बजे विधानसभा पोकरण के बी.एल.ओ स्टाॅफ (हेल्प डेस्क) का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 4 दिसम्बर को स्टाॅफ डेपुटेड एट रिसिप्ट सेन्टर का प्रषिक्षण प्रातः 10 बजे डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार 5 दिसम्बर को समस्त मतदान दलों का प्रषिक्षण कार्यक्रम (रवानगी स्थल पर) प्रातः 9 बजे एस.बी.के.महाविद्यालय जैसलमेर में रखा गया है। इसी प्रकार 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे मतगणना कर्मियो एवं मतगणना पर्यवेक्षकों का प्रषिक्षण कार्यक्रम डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है तथा 4 जनवरी 2019 को प्रातः 10 बजे केण्डीडेट्स एजेण्ट्स का प्रषिक्षण डी.आर.डी.ए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रषिक्षण रखा गया है।        ----000----

मलेरिया नियंत्रण को लेकर काढा पिलाया

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर ओम कसेरा के निर्देषानुसार मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत बान्धेवा व ग्राम पंचायत रामदेवरा में आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढा पिलाया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बान्धेवा में डाॅ.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने गठित टीम को पुरूष 1200 व महिला 255 तथा ग्राम पंचायत रामदेवरा में सूरजमल कम्पाउण्डर द्वारा पुरूष 114 व महिला 62 को आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढा पिलाया व मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें