मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

*चूरू झण्डी मंडी के चिह्नों पर दांव लगाकर जुआ खेलते 12 को धरा, 42800 रूपये जब्त*

*चूरू झण्डी मंडी के चिह्नों पर दांव लगाकर जुआ खेलते 12 को धरा, 42800 रूपये जब्त*


दिनांक 22.10.2018 केा जरिये मुखबीर इतला मिली की जायका होटल कस्बा सरदारषहर मे झण्डी मण्डी के  चिन्हो पर दावं लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर वक्त 10.54 पी.एम पर श्री हुकमचन्द उ.नि पुलिस थाना सरदारशहर व श्री सुखवीरसिंह हैड कानि, श्री कुलदीप कानि, श्री मनिष कानि, श्री कृष्ण कुमार कानि जायका हेाटल पहुचें। जायका हाॅटल के ऊपरी मंजील पर बने कमरा को चैक किया गया तो काफी लेाग बैठे मिले।                  जिनके बीच मे एक तिरपाल बिछा हुआ था जिस पर ताज, ईटपान, चिड़ी हुकम, झण्डी के चिन्ह अकित किये हुवे है प्रत्येक चिन्ह पर रूपये रखे हुए थे। 1. दिनेष पुत्र राधेष्याम जाति सेानी उम्र 39 साल निवासी वार्ड न 34 सरदारशहर  2.रफिक पुत्र यासीन जाति तेली उम्र 26 साल निवासी वार्ड न 39 सरदारशहर, 3. आनन्दकुमार पुत्र सुषिल जाति सेानी उम्र 41 साल निवासी वार्ड न 16 सरदारशहर, 4.श्रवण पुत्र सीताराम जाति खाती उम्र 42 साल निवासी वार्ड न 1 सरदारशहर, 5. मोहम्मद इमरान पुत्र महबुब जाति दमामी उम्र 29 साल निवासी वार्ड न 39 सरदारशहर, 6. शैतानसिंह पुत्र डालुसिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी वार्ड न 10 सरदारशहर, 7. सीताराम पुत्र बुधाराम जाति जांगिड़ उम्र 50 साल निवासी वार्ड न 4 सरदारशहर, 8. आरीफ  पुत्र शोकतषाह जाति काजी उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 2 सरदारशहर, 9. झाबरमल पुत्र हनुमानमल जाति सेानी उम्र 55 साल निवासी वार्ड न 2 सरदारशहर 10. गणेश पुत्र भंवरलाल मीणा वार्ड न 01 सरदारशहर होना बताया व होटल मे झण्डी मण्डी खिलाने मे होटल संचालक की प्रत्येक दाव पर 10 प्रतिषत हिस्सा राशि होनी बताई। इससे पहले दो व्यक्ति भाग गये थे जिनको श्री कृष्ण कानि ने दौडकर पीछा किया और दस्तयाब कर लिया। जिनके गिरने से चोटे आई है।  जिनमें से प्रथम 10. महावीर पुत्र भ्ंावरलाल जाति प्रजापत उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 39 सरदारशहर दूसरा 11. राजू पुत्र प्रमेष्वरलाल जाति सैनी उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं 5 सरदारशहर को गिरफ्तार कर कुल 42800/- रूपये जब्त किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें