*जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के जैसलमेर। नेतृत्व में जिला पुलिस बड़ी कार्यवाहियाँ*
*मूर्ति तोडने वालों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड़ की बड़ी कार्यवाही*
*आबादी फतेहगढ मे स्थित पाबुजी के मन्दिर की मूर्ति को तोडने वालों किया पर्दाफाश*
*धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने वाले 04 आरोपियों किया गिरफ्तार*
ज्ञात रहे कि सांगड थाना क्षैत्र के कस्बा फतेहगढ आबादी क्षैत्र मे स्थित पाबुजी के मन्दिर मे स्थापित मुर्ति को तोडना व धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने का प्रकरण दर्ज हुआ। जिस संबंध में उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ घेवरसिंह के नेतृत्व में सउनि कुशलसिह, हैड कानि. हुकमसिंह, कानि. रामलाल, किशोर कुमार, सोहनलाल, सुरेशदान महिला कानि परमेष्वरी टीम गठित की गई।
टीम द्वारा द्वारा सतत प्रयासो के बाद कडी मेहनत करते हुए मूर्ति तोडने वालों का पता लगाकर वाछित अपराधी देवीलाल पुत्र श्रीजेठाराम, बांकाराम पुत्र धन्नाराम, सालुराम पुत्र पोकरराम सर्वे जातियान जाट निवासीया नभीयासर पुलिस थाना सागड जिला जैसलमेर व रामचन्द उर्फ रायचंदराम पुत्र श्री आईदान राम जाति जाट निवासी लोरडीसर पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को आज दिनांक 22.10.2018 को गिरफतारी किया गया। जिन्हे कल दिनांक 23.10.2018 को श्री मान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के समक्ष कल पेश किया जावेगा।
*लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*
*जसैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*
*आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपके गिरफतार*
ज्ञात रहे कि जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 21.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा रेल्वे स्टेशन के बाहर से पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए आभनखाॅ उर्फ इब्राहीम पुत्र राजेखाॅ जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी छत्रैल दक्षिण पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं नरेन्द्र पुत्र सवाईलाल भार्गव उम्र 23 साल निवासी सूली डुगरी जैसलमेर को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।
*पुलिस थाना सांगड द्वारा विण्डमिल कम्पनी में तार की केबल चोरी करने वाले का 01 सदस्य गिरफतार*
पुलिस थाना सांगड के गाॅव अमरपुरा व केहर फकीर की ढाणी में जुन 2018 में इन्रकाॅन विण्ड वल्र्ड कम्पनी के विण्ड से ताम्बे की केबल चोरी करने का प्रकरण पुलिस थान सांगड में दर्ज था। उक्त प्रकरण में मंे वांछितों की गिरफतार हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देश में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व में विशेष टीम हैड कानि. तनेरावसिंह, हुकमसिंह व कानि. रामलाल, किशोर कुमार, सोहनलाल, सुरेशदान महिला कानि. परमेश्वरी द्वारा सतत प्रयास करते हुए वांछित अपराधी आरबखाॅ पुत्र खेतेखाॅ निवासी बिकेरी छोड पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को गिरफतार किया गया। जो कि पुलिस थाना सांगड का हिस्ट्रीशीट है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें