सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

जैसलमेर। दक्षिणी आर्मी कमाडर द्वारा कोणार्क दौरा

जैसलमेर। दक्षिणी आर्मी कमाडर द्वारा कोणार्क दौरा



लेफ्टिनेन्ट जनरल एस के सैनी अतिविशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल,  जनरल आॅफिसर कंमाडिग - ईन - चीफ, दक्षिणी कमान ने 22 और 23 अक्ठूबर को कोणार्क कोर का दौरा किया ।
कोणार्क केार के अपने पहले दौरे पर आर्मी कमंाडर को लेफ्टिनेन्ट जनरल आर के जग्गा अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल आॅफिसर कंमाडिग ने कोणार्क कोर की सैन्य तैयारियों के बारे में अवगत कराया । यात्रा के हिस्से के रूप में, आर्मी कमांडर ने अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैंनिकों से बातचीत की ।
जैसलमेर में लेफ्टिनेन्ट जनरल एस के सैनी ने जाट रजिमेन्ट की मुल्तान बटालियन के मांउट सतोपंय अभियान को ध्वाजंाकित किया । इस अवसर पर बोलते हुए, आर्मी कमांडर ने मेजर उज्जवल गुप्ता की अगुवाई में एक आॅफिसर, तीन जूनियर कमीशन आॅफिसर और बारह सैनातियाॅ की अभियान टीम की दृढता की सराहना की । अभियान टीम ने इस परवतारोहण अभियान के द्वौरान 7075 मीटर ऊॅंची चोटी पर सफलता पुर्वक चढाई की । मांउट सतोपन्त गंगोत्री रेंज की दुसरी सबसे ऊॅंची चोटी है। ं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें