गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

*जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ियो का किया स्वागत*

*जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ियो का किया स्वागत*

*अकादमी के खिलाड़ियों को एन.बी.ए. खेलने के लिये किया प्रोत्साहित जिला कलेक्टर ओमप्रकाष कसेरा ने*


*प्रतियोगिता में भारत के सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी का खिताब अकादमी के राजवीर सिंह के नाम*

राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के अन्तराश्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी नें राश्ट्रीय यूथ बास्केटबाॅल प्रतियोगिता उदयपुर में राजस्थान टीम के कप्तान रहते हुए प्रतियोगिता में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन कर राजस्थान टीम को 11 वर्श बाद स्वर्ण पदक दिलानें पर भारतीय बास्केटबाॅल संघ नें भारत का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी घोशित किया, इनके साथ अकादमी के दो प्रतिभावान खिलाड़ी नितेष बाॅगड़वा व महावीर बंजारा भी षामिल थे। राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक का राश्ट्रीय ट्रोफी व मेडल के साथ जैसलमेर पहुचने पर जिला कलक्टर ओमप्रकाष कसेरा नें प्रषिक्षक व खिलाड़ियों को पुनः नियुक्त खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के साथ अपने कार्यालय में आमन्त्रित कर माला पहनाकर मुह मीठा करवाकर स्वागत किया एवं खिलाड़ियों को अपनी और से बधाई देते हुए कामना की, कि अकादमी के खिलाड़ी आने वाले समय में एन.बी.ए. में खेले। प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई से प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ज्ञात रहे राजस्थान टीम का प्रषिक्षण षिविर 01 से 15 अगस्त 2018 तक इन्दिरा स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित किया गया था। 15 अगस्त को प्रषिक्षण षिविर के समापन समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर कसेरा नें राश्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर राजस्थान टीम के खिलाड़ियों व प्रषिक्षक को ब्रान्डेड बास्केटबाॅल षूज व ट्रेक षूट देनें की घोशणा की थी। जिसे जैसलमेर पहुचनें पर खिलाड़ियों से किया गया वादा षिघ्र ही पूरा करनें की बात कही।
       जिला कलक्टर कसेरा नें अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा स्कूली राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्श आयु वर्ग बाड़मेर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं 17 वर्श में राजवीर सिंह भाटी व 19 वर्श में षिवम धाभाई को राज्य का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी घोशित किया गया व 14 वर्श आयु वर्ग सवाई माधोपुर में रजत पदक जीतने पर अकादमी के खिलाड़ियों व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को अपनी और से षुभ कामनाए देते हुए कहा कि आगे भी यह सिलषिला जारी रखे और अपनी और से अकादमी के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा।

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। जमकर खनके डांडिया, गरबे के रंग में रंगे लोग

बाड़मेर। जमकर खनके डांडिया, गरबे के रंग में रंगे लोग

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर। शहरभर में इस बार गरबा महोत्सव की घूम मची हुई है । लोगो जमकर डंडियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आनंद ले रहे है । वही स्थानीय पुराना जाटावास में आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में देर रात तक गरबों की धुन पर युवक-युवतियों के साथ बच्चे भी मस्ती में झूम रहे हैं।



जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित हो रहे भव्य गरबा महोत्सव के होमअष्टमी दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ भी माँ अम्बे की आरती के साथ हुआ।


इस मौके पर प्रथम दौर में नन्हों-मुन्हों ने गरबा नृत्य किया। बाद में युवक-युवतियां ने गरबा की धुनों पर देर रात तक जमकर कदम चलाये।



डांडिया के साथ नृत्य का आनंद लिया।गरबा महोत्सव को देखने के लिए पंडाल में सैकड़ो लोगो मौजूद रहे। गरबो का संचालन ओमसिंह कर रहे है ।


इस दौरान राहुलसिंह , विशालसिंह राजू सिंह राहुलसिंह , महिपालसिह , हिम्मतसिंह , सवाईसिंह, वीरपाल सिंह सहित कई युवाओ कार्यक्रम में व्यवस्थाए संभाल रहे है। 

*बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धि कुमारी का तोड़ हो सकता है ओबीसी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह सांखला*


*बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धि कुमारी का तोड़ हो सकता है ओबीसी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह सांखला*



*बीकानेर बीकानेर राजघराने की सदस्य सिद्धि कुमारी लगातार दो बार बीकानेर पूर्व से विधायक बन  राजनीति का केंद्र बनी है। कांग्रेस आने वाले चुनाव में सिद्धि कुमारी का तोड़ खोज रहे है।।कई उम्मीदवारों की तलाश के बाद इस सीट के जातीय समीकरण तोड़ने वाला शख्स नजर नही आया।।हाल ही में कांग्रेस के सच्चे सिपाही बीस साल से कांग्रेस के विभिन पदों पर आसीन गजेंद्र सिंह सांखला का नाम चर्चा में आया है। गजेंद्र सिंह सांखला बीकानेर का जाना पहचाना चेहरा है जो बीस साल से अधिक समय से कांग्रेस के साथ जुड़ा है।  बीकानेर पूर्व में करीब पच्चीस हजार रावणा राजपूत मतदाता  है जो परंपरागत रूप से कांग्रेस से जुड़ा है।।सांखला इनका प्रतिनिधित्व करते है।।कांग्रेस द्वारा ओबीसी को इस बार टिकट देने के निर्णय के पढचत गजेंद्र सिंह सांखला ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है।।सिद्धि कुमारी हाई प्रोफाइल विधायक होने के चलते आम मतदाताओं की पहुंच से दूर है यही उनके प्रति क्षेत्र में बड़ी नाराजगी की वजह बनी है। सिद्धि कुमारी इस बार भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है।।कांग्रेस गत दो चुनाव में प्रत्यासी बदल कर देख लिए मगर उन्हें सफलता नही मिली।।2008 में कांग्रेस ने सिद्धि कुमारी के सामने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए तनवीर मालावत को उतारा मगर वो चुनाव हार गए। 2013 में यहां से भाजपा के प्रत्यासी पैनल में स्थापित नाम गोपाल गहलोत को कांग्रेस में लाकर चुनाव लड़ाया मगर ये भी 24 हजार से अधिक मतों से हर गए। इस बार सिद्धि कुमारी का तोड़ कांग्रेस के पास ओबीसी दावेदार के रूप में गजेंद्र सिंह सांखला है। सांखला को मैदान में उतार कांग्रेस अपने से दूर जा रहे ओबीसी वर्ग को जोड़ने के साथ पूरे प्रदेश में रावण राजपूत समाज को अपने साथ जोड़ने का संदेश दे सकते है।।सचिन पायलट ने रावणा राजपूत समाज को टिकट देने का फैसला लिया था उसके अनुसार बीकानेर पूर्व में गजेंद्र सिंह सशक्त होकर उभरे है। गजेंद्र सिंह उच्च शिक्षित और आर्थिक रूप से संबल प्राप्त है।।1991 से कांग्रेस के साथ सक्रिय रूप से जुड़े है।।सांखला कांग्रेस संगठन में जिला प्रवक्ता संभाग प्रवक्ता की जिम्मेदारी वहन कर चुके है। संगठन में सचिव,सयुंक्त सचिव पद पर अपनी सेवाए दे चुके है वर्तम्मान में सांखला जिला उपाध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।।सांखला रावणा राजपूत सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और कार्यरत है।।सांखला की समाज मे अच्छी पकड़ है।।समाज के राजड़थ्सन में छह फीसदी कुल मत है।जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। गजेंद्र सिंह सांखला सिद्धि कुमारी को हराने के लिए कांग्रेस के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकते हैं।।

बिग ब्रेकिंग *बाड़मेर जल्द राहुल गांधी सरहद पर गरजेंगे*

बिग ब्रेकिंग

*बाड़मेर जल्द राहुल गांधी  सरहद पर गरजेंगे*

*दिल्ली मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहन करने के बाद राहुल गांधी के बाड़मेर दौरे की तैयारियां शुरू हो गई।।मानवेन्द्र सिंह ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाड़मेर दौरे को लेकर तारीख तय की जा रही है।।दौरा तय होने के बाद सभा होगी जिसमें स्वाभिमान सेना कांग्रेस में शामिल होंगे।।

इधर सूत्रानुसार राहुल गांधी की सभा सरहदी गांव में रखी जायेगी।।शिव और चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बीच बड़ी पंचायत में सभा रखी जा सकती है हालांकि अभी स्थान और तारीख तय नही है।मगर अपुष्ट जानकारी अनुसार सरहद पर ही राहुल गरजेंगे।।

*भाजपा पन्द्रह सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतरेगी*


*भाजपा पन्द्रह सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतरेगी*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*


*रणकपुर में पार्टी प्रत्यासियो के नामो के मंथन के बाद जो स्थतिया भाजपा के सामने आई उससे भाजपा चिंतित नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रणकपुर का अनुभव पार्टी के लिए सकारात्मक नही कहा जा सकता।।इस शिविर के दौरान कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ कुछ नेता नाराज हो गए।।कार्यकर्ताओ को उम्मीदवारों के नाम के पैनल का अधिकार देने से कार्यकर्ताओ ने बरिष्ट नामो को पैनल में आने ही नही दिए इस स्थति से नाराजगी बढ़ सकती है।।भाजपा ने कार्यकर्ताओं में यह संदेश देने के लिए यह शिविर रखा था कि इस बार टिकट कार्यकर्ताओ की मर्जी से दी जाएगी।।मगर 138 सीट के लिए सम्पन्न इस प्रक्रिया  कार्यकर्ताओ ने कई दिग्गजों के नामो की पर्चियां ही नही डाली।।तो कई कार्यकर्ताओ में अपनी प्राथमिकता ही बदल दी जिसके चलते वरिष्ठ नेताओं के नाम पैनल में ही नही आये।।बाड़मेर जेसलमेर में कुछ नेता वंचित  रह गए तो नाराज हो गए साफ बोल दिया कि आगे अब हम कभी टिकट नही मांगेंगे।।खैर इस स्थति  में भाजपा राज्य के 15 सांसदों को विधानसभा में उत्तरबडमेज कंट्रोल के लिए माथा पचव्ही में लगी है।।सूत्रों ने बताया कि कई सांसद विधानसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक भी नही है।।मगर भाजपा चाहतों है सांसदों के उतरने से सीट में इजाफा होगा।।

देखे फोटो*मानवेन्द्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ,हरीश चौधरी रहे साथ

देखे फोटो*मानवेन्द्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ,हरीश चौधरी रहे साथ







मानवेन्द्र सिंह की बहुप्रतीक्षित कांग्रेस जॉइनिंग आज ही गई।कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की उपस्थित में मानवेन्द्र सिंह को राहुल गांधी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।।उनके साथ चित्रा सिंह,भाई भूपेंद्र सिंह थे।।सचिन पायलट,अशोक गहलोत,विवेक बंसल,भँवर जितेंद्र सिंह,हरीश चौधरी समेत कई नेता साथ थे।

बाड़मेर *सरहद पर खुशियों की बहार, मानवेन्द्र के काँग्रेज़ जॉइन पर अल्पसंख्य वर्ग ने मनाया जश्न*


बाड़मेर *सरहद पर खुशियों की बहार, मानवेन्द्र के काँग्रेज़ जॉइन पर अल्पसंख्य वर्ग ने मनाया जश्न*

बाड़मेर।
मानवेन्द्रसिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।अल्पसंख्यक वर्ग के लोग जश्न में डूबे।।सरहद के अल्पसंख्यक जसवंत सिंह परिवार से लम्बे अरसे से जुड़े है।इस परिवार पर उनका विश्वास अब भी कायम है मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस जॉइन करने पर सरहद के हर गांव में 36 कौम  जश्न मना रही है।।लोग उत्साहित है।।जसवंत परिवार के साथ उनके सुख दुख में साझीदार रहे मतदाताओं को नई आस जगी है।।

मारवाड़ में बीजेपी को झटका: जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र ने थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी के घर पर ली सदस्यता

मारवाड़ में बीजेपी को झटका: जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र ने थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी के घर पर ली सदस्यता



बीजेपी के संस्थापकों में से एक जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ और उसी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मानवेंद्र ने पिछले महीने बीजेपी छोड़ी थी। वे 2013 में राजस्थान में बीजेपी के विधायक चुने गए थे।




वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ अधिकारिक रूप से बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने बुधवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके घर पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता ले ली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानवेंद्र सिंह, पत्नी चित्रा सिंह को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। 




इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, रघु शर्मा, जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।


मानवेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह राहुल गांधी के दिल्ली स्थिति आवास से मुलाकात कर निकले थे। मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनका पार्टी में स्वागत किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट में अपने साथ मानवेंद्र सिंह के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर भी साझा की है।



राजस्थान विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों ने भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि इससे मारवाड़ में भाजपा का राजनीतिक समीकरण बिगड़ेगा। मालूम हो कि बाड़मेर और जैसलमेर में जसोला परिवार काफी प्रभाव रखता है। इन इलाकों में राजपूत के साथ ही सिंधी और मुस्लिम भी जसोल परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं।






बड़ी खबर :- अब मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस के साथ ,राहुल गांधी ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर सदस्य्ता ग्रहण करवाई

बड़ी खबर :- अब मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस के साथ ,राहुल गांधी ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर सदस्य्ता ग्रहण करवाई


भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और कद्दावर नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ पहुंचे।। मानवेंद्र ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और 12.30 बजे वे दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली इससे पहले भाजपा से अलग होकर मानवेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया। मानवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मारवाड़ के अब तक के राजनीतिक समीकरण भी गड़बड़ा गए।। मानवेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने दी जानकारी अशोक गहलोत, सचिन पायलट,अविनाश पांडे, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, विवेक बंसल रहे मौजूद।।

बाड़मेर और जैसलमेर की जनता में जसोल परिवार काफी प्रभाव रखता है. इन इलाकों के राजपूत तो जसोल परिवार के साथ हैं ही साथ में सिंधी और मुस्लिम भी जसोल परिवार के करीबी माने जाते हैं। बाड़मेर जिले की शिव और चोहटन विधानसभा में सिंधी, मुस्लिम और राजपूत जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। जैसलमेर और पोकरण में भी राजपूत, सिंधी और मुस्लिम जीत में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं।


भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और कद्दावर नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ पहुंचे।। मानवेंद्र ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और 12.30 बजे वे दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली इससे पहले भाजपा से अलग होकर मानवेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया। मानवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मारवाड़ के अब तक के राजनीतिक समीकरण भी गड़बड़ा गए।।*मानवेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने दी जानकारी अशोक गहलोत, सचिन पायलट,अविनाश पांडे,भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, विवेक बंसल रहे मौजूद।।

बाड़मेर और जैसलमेर की जनता में जसोल परिवार काफी प्रभाव रखता है. इन इलाकों के राजपूत तो जसोल परिवार के साथ हैं ही साथ में सिंधी और मुस्लिम भी जसोल परिवार के करीबी माने जाते हैं। बाड़मेर जिले की शिव और चोहटन विधानसभा में सिंधी, मुस्लिम और राजपूत जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। जैसलमेर और पोकरण में भी राजपूत, सिंधी और मुस्लिम जीत में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं।

दिल्ली। कांग्रेस जॉइन करने से पहले देवी अनुष्ठान करते मानवेन्द्र सिंह*

*दिल्ली। कांग्रेस जॉइन करने से पहले देवी अनुष्ठान करते मानवेन्द्र सिंह*


*मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस जॉइन से पहले दिल्ली स्थित उनके आवास पर पिछले आठ दिनों से नवरात्रा का दैवीय अनुष्ठान चल रहा।।आज पूर्णाहुति के पढ़कर सपरिवार कांग्रेस में शामिल होने के लिए राहुल गांधी के आवास पर जाएंगे।

जैसलमेर के शक्तिपीठ;देगराय माता मंदिर* *जनसैलाब उमड़ता है देगराय माता मंदिर में,जन जन की आस्था जुड़ी है*

*जैसलमेर के शक्तिपीठ;देगराय माता मंदिर*

*जनसैलाब उमड़ता है देगराय माता मंदिर में,जन जन की आस्था जुड़ी है*

*जैसलमेर जेसलमेर रियासत काल से शक्तिपीठों के प्रति जन जन कि आस्था का केंद्र रहे हैं।।बाड़मेर न्यूज ट्रैक पाठकों तक इन शक्तिपीठ की विस्तृत जानकारी पहुंचाने का प्रयास है।।इस शक्तिपीठ की सीरीज आपको केसी लगी जरूर बताएं।

*जैसलमेर  रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर ,पर्यावरण सरंक्षण का अनूठा केंद्र*
 *विशाल श्रृंखला है माता जी की ओरण की*

राजस्थान का विविध रंगी लोक जीवन अपने वैविध्य के सौंदर्य से किसी का भी मन मोह सकता है और जब जीवन के हर क्षेत्र में रंगों का वैविध्य हो तो भला आस्था का क्षेत्र अछूता कैसे रह सकता है. शायद इसीलिए राजस्थान में अनेक लोक देवताओं और लोक देवियों की अमूल्य उपस्थिति जन-जीवन से अभिन्न जुड़ाव रखती है

एक जागृत शक्ति-पुंज है - देगराय . देगराय आवड़ माता का ही एक रूप है कहते हैं जब सिंध के शासक उमर सूमरा ने आवड़ माता से विवाह का प्रस्ताव रखा तो देवी ने उसका वध करके जैसलमेर की ओर प्रस्थान किया उस शक्ति पुंज ने एक स्थान पर भैंसे के सिर को देग बनाकर उसमे अपनी चुनरी रंगी तब से उनका एक नाम देगराय भी हुआ. भाटी राजवंश पर आवड़ माता की विशेष कृपा रही और भाटी राजवंश के ही जैसलमेर से बाड़मेर जाने के रास्ते में ही देवीकोट से कुछ दूरी पर है देगराय का प्रकृति के सानिध्य में बसा एक खूबसूरत सा मंदिर। किसी भी स्थान के लोक देवी-देवता इसलिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अपने दौर के वो नायक हैं जिन्होंने जनमानस के लिए संघर्ष किया और शुभ की स्थापना का साहस दिखाया आप पूरे भारत में कहीं भी चले जाइए लोक देवता हर जगह होंगे और साथ ही होंगी बुराई के विरुद्ध उनके संघर्ष की अनेक कहानियां . कालांतर में जनमानस उन्हें देवी-देवता बनाकर पूजता भी इसीलिए है क्योंकि वो भी सदैव शुभ और सत्य की सत्ता का आग्रही है. दूसरी बात जो बेहद महत्वपूर्ण है वो है लोक देवी-देवताओं का प्रकृति से अमिट जुड़ाव अधिकांश लोक देवी-देवताओं का किसी वृक्ष से जोड़ा जाना भी शायद जन-जन में प्रकृति से जुड़ाव की भावना का संचार करने का कोई भारतीय विचार ही रहा होगा. देगराय के मंदिर में मुझे सबसे अधिक आकर्षित किया वहां की शांति ने. साथ ही मंदिर के पीछे एक झील हें .सामने ही औरण में देगाराय माता का निज मूल मंदिर हें ,

आज मारवाड़ में कांग्रेस को कई सालों बाद राजपूत लीडरशिप मिलेगी* *मानवेन्द्र सिंह के जॉइन करते बदल जाएंगे समीकरण*

*
आज मारवाड़ में कांग्रेस को कई सालों बाद राजपूत लीडरशिप मिलेगी*

*मानवेन्द्र सिंह के जॉइन करते बदल जाएंगे समीकरण*

बाड़मेर मारवाड़ की राजनीति में आज दिग्गज नेता मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस जॉइन करते मारवाड़ के राजनैतिक समीकरण न केवल बदलेंगे बल्कि अरसे बाद मारवाड़ को कांग्रेस में राजपूत लीडरशिप मिलेगी।।अब तक जो राजनीतिक समीकरणों के कयास लगाए जा रहे थे वो भी ध्वस्त होंगे ।मानवेन्द्र सिंह के आने से कांग्रेस में राजपूत ,ओबीसी ,मुस्लिम को एक नया नेता और नेतृत्व मिल जाएगा।।अब तक मारवाड़ में कांग्रेस का नेतृत्व जाट नेताओं के पास ही था।।जोधपुर के खेत सिंह राठौड़,नरेंद्र सिंह भाटी के बाद कांग्रेस में राजपूत लीडरशिप की आई रिक्तता मानवेन्द्र सिंह के आने से भर जाएगी।।मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस प्रवेश उनकी छवि के अनुरूप है।।कांग्रेस आलाकमान के न्योते के बाद उनके निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे तो उनकेवसम्मान में कांग्रेस के दिग्गज नेता साथ रहेंगे।साथ जसवंत सिंह परिवार भी उपस्थित रहेगा।।मानवेन्द्र सिंह के प्रवेश से मारवाड़ के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों में उम्मीद की नई किरण जगी है।।सूत्रों ने बताया कि मारवाड़ की टिकट अब मानवेन्द्र सिंह के सलाह मशवरे के बाद तय होगी।।

दुनियाभर में यूट्यूब ठप, नहीं चल रहे वीडियो


दुनियाभर में यूट्यूब ठप, नहीं चल रहे वीडियो


इंटरनेट यूजर्स की नींद बुधवार को यूट्यूब डाउन की खबर के साथ खुली. दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया है. डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे हैं. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा है।



वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे हैं. वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail नज़र आ रहे हैं।



इस संबंध में कंपनी ट्वीट किया है कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी।डाउन होते ही ट्वीटर पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया.


बाड़मेर। गरबा महोत्सव की धूम, गुजराती धुन पर खूब खनके डांडिया

बाड़मेर। गरबा महोत्सव की धूम, गुजराती धुन पर खूब खनके डांडिया


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को शहर में अगल अगल स्थानों पर गरबा महोत्सव की धूम रही। पारम्परिक ड्रेसों से सजीधजीं महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चों ने जमकर डांडिया व गरबारास किया।



स्थानीय कल्याणपूरा मार्ग न 5 में अम्बर इवेंट ऑर्गनाइजेशन एवं लोकेश बंसल द्वारा आयोजित नवकार गुजराती गरबा नाईट 2018 महोत्सव के सातवें दिन युवानेता आजादसिंह राठौड़ , युवा उधमी जोगेंद्र सिंह चौहान, स्वरूप सिह , प्रवीण मालू , विजय सिंह तारातरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।


मुख्य अतिथियों ने गरबा पंडाल में बने मन्दिर में मां अंबे के दर्शन कर डांडिया महोत्सव का आनंद लिया । वही विशेष वेशभूषा वाले युवक युवतियों को पुरस्कृत कर प्रोसहित किया ।



इस दौरान भवेश बोथरा, विशाल चोपडा, उर्मिला जैन, रमेश पारख, प्रवीण मालू, मनीष वडेरा , कपिल बंसल, मनोज बंसल, जोगेश सराफ, अंकित सेठिया सहित कई लोग कार्यक्रम में व्यवस्थाए संभाल रहे है।

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

जैसलमेर यूरो किड्स स्कूल में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया बच्चों के साथ अभिभावकों ने दी प्रस्तुति

जैसलमेर यूरो किड्स स्कूल में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बच्चों के साथ अभिभावकों ने दी प्रस्तुति

जैसलमेरAनवरात्रि के अवसर पर आरकेएस पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित यूरो किड्स स्कूल में चार दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नृत्य तथा पारंपरिक वेशभूषा के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विद्यालय के संचालक पवन  सुदा  ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव में नवाचार करते हुए इस बार बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी इन कार्यक्रमों में सम्मिलित किया गया उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर शनिवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ मंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी वहीं रविवार 14 अक्टूबर को बच्चों ने अभिभावकों के साथ रैंप पर पारंपरिक वेशभूषा में शानदार प्रस्तुतिदी संचालक सुदा  ने बताया कि सोमवार 15 अक्टूबर को बेस्ट कपल डांडिया कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया वहीं मंगलवार 16 अक्टूबर को बेस्ट कपल पारंपरिक वेशभूषा कंपटीशन का आयोजन किया गया तथा महोत्सव के चारों दिन मां दुर्गा की आराधना करते हुए डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के दौरानजिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा जिला प्रमुख अंजना तने राम मेघवाल नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्रीरुपाराम धनदेव अमृतलाल सुदा  उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह समाजसेवी श्रीमतीजतनो देवी धनदे श्रीमती प्रेमलता चौहान के साथ कई गणमान्य नागरिक वह भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे कार्यक्रमों का शानदार व जोशीला संचालन रजत पोल जी व्यास एवं स्कूल के अध्यापिका द्वारा किया गया