गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

*जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ियो का किया स्वागत*

*जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ियो का किया स्वागत*

*अकादमी के खिलाड़ियों को एन.बी.ए. खेलने के लिये किया प्रोत्साहित जिला कलेक्टर ओमप्रकाष कसेरा ने*


*प्रतियोगिता में भारत के सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी का खिताब अकादमी के राजवीर सिंह के नाम*

राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के अन्तराश्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी नें राश्ट्रीय यूथ बास्केटबाॅल प्रतियोगिता उदयपुर में राजस्थान टीम के कप्तान रहते हुए प्रतियोगिता में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन कर राजस्थान टीम को 11 वर्श बाद स्वर्ण पदक दिलानें पर भारतीय बास्केटबाॅल संघ नें भारत का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी घोशित किया, इनके साथ अकादमी के दो प्रतिभावान खिलाड़ी नितेष बाॅगड़वा व महावीर बंजारा भी षामिल थे। राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक का राश्ट्रीय ट्रोफी व मेडल के साथ जैसलमेर पहुचने पर जिला कलक्टर ओमप्रकाष कसेरा नें प्रषिक्षक व खिलाड़ियों को पुनः नियुक्त खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के साथ अपने कार्यालय में आमन्त्रित कर माला पहनाकर मुह मीठा करवाकर स्वागत किया एवं खिलाड़ियों को अपनी और से बधाई देते हुए कामना की, कि अकादमी के खिलाड़ी आने वाले समय में एन.बी.ए. में खेले। प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई से प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ज्ञात रहे राजस्थान टीम का प्रषिक्षण षिविर 01 से 15 अगस्त 2018 तक इन्दिरा स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित किया गया था। 15 अगस्त को प्रषिक्षण षिविर के समापन समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर कसेरा नें राश्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर राजस्थान टीम के खिलाड़ियों व प्रषिक्षक को ब्रान्डेड बास्केटबाॅल षूज व ट्रेक षूट देनें की घोशणा की थी। जिसे जैसलमेर पहुचनें पर खिलाड़ियों से किया गया वादा षिघ्र ही पूरा करनें की बात कही।
       जिला कलक्टर कसेरा नें अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा स्कूली राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्श आयु वर्ग बाड़मेर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं 17 वर्श में राजवीर सिंह भाटी व 19 वर्श में षिवम धाभाई को राज्य का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी घोशित किया गया व 14 वर्श आयु वर्ग सवाई माधोपुर में रजत पदक जीतने पर अकादमी के खिलाड़ियों व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को अपनी और से षुभ कामनाए देते हुए कहा कि आगे भी यह सिलषिला जारी रखे और अपनी और से अकादमी के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें