बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

बाड़मेर *सरहद पर खुशियों की बहार, मानवेन्द्र के काँग्रेज़ जॉइन पर अल्पसंख्य वर्ग ने मनाया जश्न*


बाड़मेर *सरहद पर खुशियों की बहार, मानवेन्द्र के काँग्रेज़ जॉइन पर अल्पसंख्य वर्ग ने मनाया जश्न*

बाड़मेर।
मानवेन्द्रसिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।अल्पसंख्यक वर्ग के लोग जश्न में डूबे।।सरहद के अल्पसंख्यक जसवंत सिंह परिवार से लम्बे अरसे से जुड़े है।इस परिवार पर उनका विश्वास अब भी कायम है मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस जॉइन करने पर सरहद के हर गांव में 36 कौम  जश्न मना रही है।।लोग उत्साहित है।।जसवंत परिवार के साथ उनके सुख दुख में साझीदार रहे मतदाताओं को नई आस जगी है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें